eNam Yojana Online Registration Kaise Kare – ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना क्या है

eNam Yojana in Hindi : ई-नाम योजना यानि राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना को देश के किसानों की सुविधा के लिये लागू किया गया था। यह एक ऐसी योजना है, जो Online मोड में किसानों को बड़ा बाजार उपलब्‍ध कराती है।

eNam Yojana को देश की मोदी सरकार ने लागू किया है। इस‍ योजना को लांच करने का मुख्‍य उद्देश्य देश भर के किसानों की आय में बढ़ोत्‍तरी करके 2 गुनी करना है। ई-नाम यानि राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना (eNam) एक प्रकार की ऑनलाइन मंडी है।

eNam Yojana Online Registration Kaise Kare full Details in Hindi

जिस पर कोई भी किसान अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा कर अपनी फसल को मनमाफिक दाम पर दूसरे राज्‍यों में आसानी से बेंच सकता है।

शुरूआत में जब राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना को लांच किया गया था। तब इस योजना को लेकर लोगों के मन में संदेह था कि यह योजना आगे चल कर सफल होगी भी या नहीं। लेकिन खुशी की बात यह है कि देश के किसानों eNam Yojana को हाथों हाथ लेकर इसे पूरी तरह सफल बना दिया।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अब तक ई-नाम योजना के तहत देश भर के पौने 2 करोड़ से अधिक किसान लाभ उठा चुके हैं।

Contents show

eNam Yojana की सफलता का कारण क्‍या है? Enam Portal 2024 in Hindi

eNam Scheme Success Story in Hindi 2024 : जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि अब तक भारत में राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना का लाभ पौने 2 करोड़ से अधिक किसान उठा चुके हैं। इस योजना में पंजीकरण कराने के बाद किसानों की आमदनी 2 गुनी होना शुरू हो जाने से अन्‍य किसानों ने भी इससे जुड़ने की दिशा में बड़ी पहल की है।

सन 2017 में ई-नाम योजना की शुरूआत हुई थी, तब इससे जुड़ने वाले किसानों की संख्‍या मात्र 17,000 थी। लेकिन देखते ही देखते इससे जुड़ने वाले किसानों की आमदनी में बढ़ोत्‍तरी होना शुरू हो गयी। आमदनी में बढ़ोत्‍तरी से प्रभावित होकर देश भर के किसानों ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया और आज वह पारंपरिक कृषि मंडियों की अपेक्षा कहीं अधिक लाभ कमा रहे हैं।

योजना ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना
किसने शुरू किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लाभार्थी पुरे देश किसान
प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://enam.gov.in/web/

eNam Yojana Portal क्‍या है?

What is eNam Yojana Portal in Hindi : ई-नाम पोर्टल को भारत में पारंपरिक मंडियों के विकल्‍प के रूप में देखा जा रहा है। National Agriculture Market एक इलेक्ट्रिानिक कृषि पोर्टल है। जिसके जरिये देश भर के किसानों को एक स्‍थान पर ही जोड़ा जाता है।

eNam Yojana Portal के जरिये किसानों को अपने कृषि उत्‍पाद बेंचने के लिये राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक बड़ा बाजार मिलता है तथा अपने उत्‍पादों को बेहतर मूल्‍य पर बेंचने का अवसर भी।

इस पोर्टल को लांच करने के पीछे मोदी सरकार की मंशा किसानों की आमदनी सन 2024 तक 2 गुनी या उससे भी अधिक करने की है।

अब तक ई-नाम पोर्टल पर देश भर की 585 से अधिक मंडियों को जोड़ा जा चुका है। साथ ही इस पोर्टल के लाभ से प्रभावित होकर देश भर के किसान भी अपना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन इस पोर्टल पर करा रहे हैं।

Also Read :

eNam Yojana 2024 के मुख्‍य लाभ क्‍या हैं?

  • ई-नाम पोर्टल समानांतर बाजार नहीं है। बल्कि यह पूरे देश में मौजूद आधारभूत संरचना वाली मंडियों का एक ऑनलाइन राष्‍ट्रीय नेटवर्क है।
  • ई-नाम पोर्टल के जरिये व्‍यापारी तथा किसान मंडियों के ऑनलाइन नेटवर्क के जरिये एक दूसरे से संपर्क स्‍थापित होने में सफल होते हैं।
  • यह एक ऐसा ऑनलाइन प्‍लेटफार्म है, जिस पर कृषि उपज को ऑनलाइन मोड में ही एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में खरीदा बेंचा जा सकता है, वह भी अच्‍छी और आकर्षक कीमत पर।
  • ई-नाम पोर्टल आपको कृषि मूल्‍य को पारदर्शी तरीके से किसानों के सामने रखता है। इस पोर्टल के जरिये किसान देश भर की मंडियों के भाव आसानी से देख सकते हैं।
  • इस पोर्टल पर बड़ी तादात में खरीदार तथा विक्रेता दोनों ही दिखाई पड़ते हैं।
  • इस पोर्टल के जरिये खरीद फरोख्‍त के बाद बहुत तेज गति से पेमेंट मिलता है। जिससे किसानों को पैसा मिलने का इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  • मंडियों से देश के अलग अलग राज्‍य में कृषि उत्‍पादों का व्‍यापार करने के लिये एकाधिक लाइसेंस जरूरी होते हैं, ऐसे में eNam Yojana के अंतर्गत संचालित होने वाले राष्‍ट्रीय कृषि पोर्टल की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है।
  • ई-नाम पोर्टल पर पंजीकृत किसान तथा व्‍यापारी जिला स्‍तर तथा राज्‍य स्‍तर पर लगने वाले बैरियरों से छुटकारा पा जाते हैं।
  • ई-नाम योजना पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसने बिचौलियों की भूमिका लगभग समाप्‍त कर दी है। अब किसान तथा व्‍यापारी ऑनलाइन पोर्टल पर ही सीधे कृषि उत्‍पादों की खरीद बिक्री कर सकते हैं।
  • मध्‍यस्‍थों की भूमिका खत्‍म होने से कृषि उपज को अनावश्‍यक मूल्‍य वृद्धि से भी छुटकारा मिल गया है।
  • इस पोर्टल पर जौ, ज्‍वार, सरसों, सोयाबीन, हरी मटर, आलू, प्‍याज जैसे कृषि उत्‍पादों की खरीद बिक्री सबसे पहले 8 राज्‍यों की 21 मंडियों के द्धारा की गयी थी।

eNam किसान योजना के उद्देश्य

  • ई-नाम पोर्टल पर पंजीकृत व्‍यापारी का लाइसेंस जिस राज्‍य में बना होगा वह समूचे राज्‍य में प्रभावी रहेगा।
  • कृषि मंडियों में होने वाले सामान्‍य व्‍यापर के लिये 90 उपज को चयनित किया गया है।
  • eNam पोर्टल 2024 का मुख्‍य उद्देश्य किसानों की उपज का अच्‍छा मूल्‍य न मिलने की चिंता से मुक्ति दिलाना है।
  • चूंकि इस पोर्टल पर देश भर की मंडिया एक स्‍थान पर उपलब्‍ध है, ऐसे में किसान उस मंडी में अपनी उपज को बेंच सकता है, जिस मंडी में उसे अधिक मूल्‍य मिल रहा है।
  • किसानों को बिचौलियों तथा आढतियों से पूरी तरह मुक्ति दिलाना है।
  • इस पोर्टल पर 2700 कृषि उपज मंडिया तथा 4 हजार उप बाजार मौजूद हैं। ऐसे में पुरानी व्‍यवस्‍था में एक राज्‍य की 2 मंडियों में व्‍यापार होता था। लेकिन ई-नाम योजना के आने के बाद एक राज्‍य की मंडी दूसरे किसी राज्‍य की मंडी के साथ व्‍यापार कर सकती है।

ई-नाम योजना पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये कितना शुल्‍क देना पड़ता है?

eNam पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिये किसी भी प्रकार का शुल्‍क देय नहीं है। राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना में रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह Free है।

Documents Required for eNam Yojana – कृषि बाजार योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • भारत सरकार के द्धारा जारी कोई भी पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • ब्‍लैंक चेक
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • स्‍वयं की ईमेल आईडी

ई-नाम मंडी में पंजीकरण कैसे करायें?

यदि आप ई-नाम मंडी में अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, तो आपको नजदीकी eNam Mandi में जाना होगा। जब आप ई-नाम मंडी में रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये जायें तो आपके पास पर्याप्‍त जरूरी दस्‍तावेज साथ में होना बेहद जरूरी हैं।

ई-नाम योजना के मुख्‍य भाग कौन कौन से हैं?

  • 1 – किसान
  • 2 – व्‍यापारी
  • 3 – खरीदार

eNam का संचालन किस एजेंसी के द्धारा किया जाता है

eNam Portal एक इंटरनेट आधारित प्‍लेटफार्म है। इस पोर्टल का संचालन कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के द्धारा किया जाता है। इस पोर्टल पर जो Software प्रयोग में लिया जाता है, उसके प्रशिक्षण तथा रखरखाव का खर्च भी कृषि मंत्रालय के द्धारा ही वहन किया जाता है।

eNam Yojana Porgramme के लिये कहां संपर्क करें

यदि आप किसान हैं और आप ई-नाम योजना प्रोग्राम के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आप लघु किसान कृषि व्‍यवसाय संगठन, नईदिल्‍ली से संपर्क करके जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • लघु किसान कृषि व्‍यवसाय संगठन, नईदिल्‍ली का ईमेल एड्रेस – nam[एट]sagac.in

ई-नाम योजना टोल फ्री नंबर क्‍या हैं?

  • ई-नाम योजना टोल फ्री नंबर – 1800 270 0224
  • फोन नंबर – +91 11 26862367

ई-नाम योजना कार्यालया का पता क्‍या है?

लघु कृषि व्‍यावसाय संघ

NCUI ऑडिटोरियम बिल्डिंग, पांचवा तल,

3, सीरी इं‍स्‍टीटयूशनल एरिया

अगस्‍त क्रांति मार्ग, हौज खास, नईदिल्‍ली – 110016

eNam Yojana पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें

eNam Yojana Portal Par Online Registration Kaise Kare : यदि आप घर बैठे ई-नाम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको eNam की आधिकारिक वेबसाइट enam.gov.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे ई-नाम पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

eNam Yojana Portal in Hindi
  • यहां आपको सबसे ऊपर Right Side में Registration का एक Option दिखाई देगा। आपको यहां रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही आप eNam Registration Online Form पर पहुंच जाते हैं। अब आपको इस फार्म को सही सही भरना है।
Fill Your eNam Registration Form
  • सबसे पहले रजिस्‍ट्रेशन का प्रकार चुनें।
  • रजिस्‍ट्रेशन का लेवल चुनें।
  • अपना पूरा नाम भरें।
  • अपना Gender चुनें।
  • गली संख्‍या सहित पूरा पता भरें।
  • जन्‍म तिथि भरें।
  • पिनकोड डालें।
  • राज्‍य का चुनाव करें।
  • जिला व तहसील का चयन करें।
  • अपनी फोटो आईडी का प्रकार चुनें।
  • फोटो युक्‍त आईडी की संख्‍या भरें।
  • स्‍थायी तथा अस्‍थायी मोबाइल नंबर डालें।
  • ईमेल आई भरें व वर्तमान लाइसेंस नंबर डालें।
  • कंपनी का नाम डालें व कंपनी रजिस्‍ट्रेशन नंबर भरें।
  • अपनी बैंक डीटेल खाता नंबर, IFSC नंबर सहित भरें।
  • पासबुक अथवा कैंसिल चेक की स्‍कैन कॉपी अपलोड करें।
  • आईडी प्रूफ की स्‍कैन कॉपी अपलोड करें।
  • पंजीकरण पावती के लिये Get SMS अथवा Get Email का विकल्‍प चुनें।
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपका रजिस्‍ट्रेशन ई-नाम किसान योजना पोर्टल पर हो जाएगा।

E – Name Rashtriye Krashi Bazar Yojana Related FAQ

ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना क्या है?

ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने शुरू की गयी कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत एक प्रदेश के किसान दूसरे प्रदेश में जाकर अपंनी फसलों को मुनाफिक दामों पर बेच पाएंगे।

ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत पंजीकरण कैसे करें?

अगर आप ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहते है तो बहुत आसानी विभाग द्वारा लांच किये गए ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर पंजीकृत हो सकते है जिसके बारे में ऊपर लेख में विस्तार से जानकारी बताई गयी है।

क्या इस पोर्टल पर देश का कोई भी किसान पंजीकरण करके लाभान्वित हो सकता है?

जी हाँ! इस योजना के अंतर्गत देश का कोई भी किसान आवेदन करके लाभान्वित हो सकता है और किसानों की सुविधा के लिए इसकी पंजीकरण प्रक्रिया को भी विभाग द्वारा पूर्णतया निशुल्क शुरू किया गया है।

ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की अर्थ व्यवस्था पूर्णतया कृषि पर ही निर्भर करती है इसलिए देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना बहुत आवश्यक है इसलिए भारत सर्कार द्वारा इस योजना की शुरुआत की है, जिससे देश के किसानों की आय में वृद्धि होगी।

इस योजना के अंतर्गत अब तक देश के कितने किसान पंजीकृत होकर लाभ प्राप्त कर रहे है?

ई-नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत अब तक देश 2 करोड़ से अधिक किसान पंजीकृत हो चुके है और इस योजना के बारे में उन्होंने अच्छे विचार प्रकट किये है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट eNam Yojana Online Registration Kaise Kare यदि आप Enam 2024, ENam Scheme, eNam Registration Form से संबंधित कोई अन्‍य जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment