ePan Card Download Kaise Kare – ई पैन कैसे निकालें? पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

ePan Card Download Process : भारत में PAN Card एक बहुत ही जरूरी और अनिवार्य रूप से अपनी जगह बना चुका है। इसलिये अब लोग पैनकार्ड के लिये आवेदन करने के बाद जल्‍दी से जल्‍दी इसे पाना भी चाहते हैं। यही कारण है कि अब लोगों को ePan Card Download उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

ताकि जरूरतमंद लोग इसे घर बैठे ही डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकें और उसका जरूरत पड़ने पर इस्‍तेमाल भी कर सकें।

ePan Kaise Download Kare in Hindi

इसलिये आज हम आपको ePan Card Download करने का एकदम सही तरीका विस्‍तार से बताने जा रहे हैं। आप इस आर्टिकल में पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे, पैन कार्ड खोजें, पैन कार्ड लोकेशन, पैन कार्ड चेक करना है uti, पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर, पैन कार्ड चेक स्टेटस, पैन कार्ड डाउनलोड फ्री, पैन कार्ड चेक करना है बना है या नहीं, E PAN card download by pan number in Hindi आदि की जानकारी मिलेगी। इसलिए कृप्‍या इसे ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

ePan क्‍या है पूरी जानकारी हिंदी में

What is ePan in Hindi : आपने बहुत से लोगों के पास पैनकार्ड तो देखा ही होगा। इस प्रकार का पैनकार्ड हार्ड कॉपी के रूप में आपको आवेदन करने के बाद डाक अथवा कुरियर के द्वारा घर के पते पर प्राप्‍त होता है। लेकिन अक्सर देखा गया है की डाक या कुरियर द्वारा घर पर पैनकार्ड आने में काफी टाइम लग जाता है। कभी कभी पैनकार्ड आने में महीनों का टाइम लग जाता है। और जब इतना सारा टाइम लगता है तो आप जिस काम को जल्द से जल्द करने के लिए आपने पैनकार्ड बनवाया था , वो काम अधुरा ही रह सकता है। इसलिए भारत सरकार और आयकर विभाग ने नागरिकों की सुविधा प्रदान करने के लिए e-pan card download करने की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

इसलिए यदि आपको भी बेहद जरुरी काम है और आप पैनकार्ड डाक द्वारा आने तक का इंतजार नहीं कर सकतें हैं। तो ई-पैन ऑनलाइन डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लिया जाता है।

PANCARD खो जाये तो क्‍या करें?

पैनकार्ड खो जाने अथवा गुम हो जाने की स्थिति में आप अपने पैन नंबर की सहायता से ePan डाउनलोड करके उसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card Kaise Banaye? इसकी जानकारी आप यहाँ क्लीक करके प्राप्त कर सकतें हैं।

ePan Card Download करने के लिये किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

ई-पैन डाउनलोड करने के लिये आपको आधार कार्ड तथा आधार में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर की अनिवार्य रूप से जरूरत पड़ेगी।

इसके अलावा यदि आपने अभी अभी पैनकार्ड के लिये Apply किया है, तो आपको Acknowledge Number डाल कर ऑनलाइन फार्म सबमिट करना होता है।

बिना इन दोनों चीजों के आप ePan Card Download नहीं कर सकते हैं। इसलिये ये दोनों नंबर परिस्थितियों के अनुसार आपके पास होने ही चाहिए।

UTITSL से ePan Card Download कैसे करें –

ePan Card Download करने का सबसे आसान तरीका यह है, कि इसे आप UTITSL Website से डाउनलोड करें। यदि आप UTITSL Website से इ पैन कार्ड को डाउनलोड करना चाहतें हैं , तो आप नीचे बताये जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

ePan Download Process in Hindi
  • सबसे पहले आपे ई पैन वाले विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • > इसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां एक फार्म दिखाई पड़ेगा। आप इस फार्म में पूछी गयी सभी जानकारियां सही सही भरें और फार्म सबमिट करें।
Submit Your Details for e Pan Card

ePan Card Download by pan number in Hindi –

  • > इसके बाद आपको एक संदेश प्राप्‍त होगा। जिस पर आपको आधार नंबर के जरिये ई पैन डाउनलोड करने के बारे में बोला जाएगा। अब आप यहां YES बटन पर क्लिक करें।
  • > अब आपको एक और फार्म दिखाई देगा। यहां आपको अपना आधार नंबर डालना है और OTP अपने मोबाइल पर उसे प्राप्‍त करना है।
  • > Get OTP के बाद मोबाइल से यह ऑटोमैटिक Reed हो जाएगा। लेकिन डेस्‍कटॉप में इसे भरने का ऑप्‍शन भी आता है।
  • > अब आपको जो फार्म दिखाई देगा, उसमें आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्‍चा भरें और फार्म सबमिट कर दें।
  • > इस स्‍टेज में एक नया फार्म खुलेगा यहां आपको वैरीफिकेशन के तीन विकल्‍प नजर आएंगें। आप यहां ईमेल अथवा ओटीपी का विकल्‍प चुन सकते हैं। मेरी सलाह है कि आप यहां सिर्फ एसएमएस के जरिये आने वाले ओटीपी का ही विकल्‍प चुनें और फार्म सबमिट कर दें।
  • > अब आपको Payment Process पूरा करने के लिये बोला जाएगा। यहां आपको PayU तथा Bill Desk में किसी 1 विकल्‍प को चुनते हुए Payment देना होगा।
  • > आपका पेमेंट प्रोसेस जैसे ही पूरा होगा। तो आपको अपना ePan Card Download करने का विकल्‍प नजर आने लगेगा।
  • > अब आपको सिर्फ अपना ई पैन डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखना है।

Also Read :

Digilocker वेबसाइट से ePan Card Download कैसे करें –

आप चाहे तों Digilocker App अथवा डिजीलॉकर वेसबाइट से भी अपना ई पैन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –

  • > सबसे पहले आप डिजीलॉकर की ऑफीशियल वेबसाइट पर जायें। आप इस लिंक पर क्लिक करके डिजीलॉकर की वेबसाइट पर डायरेक्‍ट जा सकते हैं
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप डिजीलॉकर वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।
  • > यहां आपको साइन इन अथवा साइन अप का Option नजर आएगा।
  • > यदि आप इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्‍टर नहीं हैं, तो आप Sign Up करें।
  • > साइन अप के लिये सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और Contiune पर क्लिक करें।
  • > इसके बाद जो पेज खुले उसमें पूछी जा रही जानकारी भरें और आगे बढ़ें। इस तरह आपका साइन अप प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • > साइन अप करने के बाद Digilocker में Sign In करें।
  • > साइन इन करने के बाद आपको Add Document पर क्लिक करना है और फिर अपना पैन नंबर डालना है।
  • > इस तरह आपका पैनकार्ड डिजीलॉकर में Add हो जाएगा और आप इसे किसी भी समय घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • > अंतिम चरण में आपको Menu सेक्‍शन में Issued Document पर जाना है और फिर वहां दिखाई पड़ रहे ePan Download pdf फाइल पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • > इस प्रकार आपको अपना ई पैन हासिल हो जाएगा।

ePan Card Download करने की फीस कितनी है?

ePan Download करने के लिये कुछ संस्‍थानों के द्धारा फीस ली जाती है। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

  • UTITSL ePan Download Fee Amount – 08.26 रूपये (यह समय समय पर निर्धारित दरों के अनुसार परिवर्तित भी हो सकती है)
  • NSDL Portel ePan Download Fee Amount – 66 रूपये (यह भी निर्धारित दरों के अनुसार समय समय पर परिवर्तित हो सकती है)

Mobile Se ePan Card Download कैसे करें?

  • आप चाहें तो अपने स्‍मार्टफोन से भी ई पैन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिये डिजीलॉकर ऐप सबसे Best है। आप डिजिटल लाकर अप्प यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल में डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करें और फिर साइन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • लॉगिन के बाद अपना पैनकार्ड नंबर की सहायता से मीनू में Add करें। और फिर पीडीएफ फाइल में उसे डाउनलोड
  • कर लें।

ई पैन क्या है?

ई पैन रियल पैनकार्ड की ही कॉपी होती है जिससे आप जरुरत पड़ने पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. और इस्तेमाल कर सकते है.

ई पैन कैसे डाउनलोड करे?

अगर आप अपना ई- पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले UTITSL Website पर जाना होगा।

ई पैन डाउनलोड करने के लिए किन दस्तावेज की आवश्यकता होती है?

ई पैन डाउनलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड तथा आधार में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

Digilocker वेबसाइट से ePan Card Download कैसे करें?

अगर आप Digilocker वेबसाइट से ePan Card Download करना चाहते हो तो आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके ePan Card Download कर सकते है.

पैन कार्ड खो जाने पर क्या करे?

यदि आपका पैन कार्ड पैनकार्ड खो गया है या कही गुम हो गया है तो आप इस स्थिति में अपने पैन नंबर की सहायता से ePan डाउनलोड कर सकते है और पैनकार्ड के स्थान पर ई पैन का इस्तेमाल कर सकते है.

तो दोस्‍तों यह थी मेरी आज की पोस्‍ट – ePan Card Download Kaise Kare – ई पैन कैसे निकालें? पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? आशा करता हूं कि यह आपके लिये उपयोगी साबित होगी। यदि आपका इससे जुडी कोई समस्या या सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकतें हैं। साथ ही यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी इ पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? की जानकारी प्राप्त हो सके।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]