|| ईपीएफ ट्रांसफर आनलाइन कैसे करें? EPF online transfer process in hindi?, Pf ट्रांसफर कैसे करें, PF transfer process in Hindi, पीएफ अकाउंट चेक, पीएफ कितने दिन में ट्रांसफर हो जाता है, ऑनलाइन ट्रांसफर क्लेम पोर्टल, EPFO Online Claim ||
किसी भी कर्मचारी के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने कंपनियों के उनकी तनख्वाह पर पीएफ काटने का प्रावधान किया हुआ है। बहुत से कर्मचारी ऐसे होते हैं, जो बेहतर पद एवं पैसे के लिए अथवा अपने घर के नजदीक रहने के लिए नौकरी बदल लेते हैं।
ऐेसे में उन्हें अपने पीएफ की चिंता सताती है, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि वे अपना पीएफ नई कंपनी के एकाउंट में आनलाइन ट्रांसफर करा सकते हैं।
और इसके लिए भी उन्हें ईपीएफओ के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं। यह कार्य वे ईपीएफ के यूनिफाइड पोर्टल की सहायता से आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। इसकी क्या प्रक्रिया है, आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
पीएफ कब और कितना काटा जाता है? (EPF is deducted when and how much?)
दोस्तों, आपको सबसे पहले बता देते हैं कि पीएफ कब और कितना काटा जाता है। सरकार ने ऐसी तमाम निजी कंपनियों एवं संस्थानों को, जिनमें 20 अथवा उससे अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं, का ईपीएफ (EPF) में रजिस्ट्रेशन (registration) कराया जाना अनिवार्य किया हुआ है। उन्हें कर्मचारी का पीएफ काटना अनिवार्य होता है।
अब इस बात पर आते हैं कि उनका कितना पीएफ काटा जाता है? तो आपको बता दें कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (basic salary) यानी उसके मूल वेतन+डीए का 12 फीसदी पीएफ के रूप में काटा जाता है।
इतना ही यानी 12 प्रतिशत अंशदान (contribution) नियोक्ता (employer) भी पीएफ खाताधारक (PF account holder) के एकाउंट में करता है, जिसका 8.33 प्रतिशत ईपीएफ (EPF) में जमा होता है।
पीएफ ट्रांसफर कराने की आवश्यकता क्यों पड़ती है? (Why it is needed to transfer EPF?)
जब भी संगठित क्षेत्र का कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो अक्सर उसका पीएफ एकाउंट (EPF account) भी बदल जाता है। ऐसे में उसे अपना पुरानी कंपनी (ex company) का पीएफ वर्तमान कंपनी (present company) में ट्रांसफर (transfer) कराने की आवश्यकता पड़ती है।
बहुत से लोग अपना खाता नई कंपनी में ट्रांसफर कराते हैं। लेकिन इसके लिए आवश्यक यह होता है कि वह हर एकाउंट में अपनी पुरानी कंपनी की एग्जिट डेट (exit date) अपडेट (update) करते रहें।
इसका आप्शन (option) ईपीएफओ (EPFO) के यूनिफाइड पोर्टल (unified portal) पर दिया हुआ है, जिसका इस्तेमाल करके इस काम को पूरा किया जा सकता है।
क्या पीएफ को आनलाइन ट्रांसफर किया जा सकता है? (Can EPF be transferred online?)
जी हां, दोस्तों, अब वे दिन लद चुके जब कर्मचारी को अपने खाते से संबंधित किसी अपडेट (update) अथवा उसे ट्रांसफर (transfer) करने के लिए ईपीएफओ (EPFO) यानी कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय (employee provident fund office) के चक्कर काटने पड़ते थे।
अब आनलाइन (online) का जमाना है। ईपीएफओ ने कर्मचारी को उसके ईपीएफ को आनलाइन ट्रांसफर (online transfer) करने की सुविधा दी है। वह घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
आनलाइन पीएफ ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक शर्तें क्या क्या हैं? (What are the prerequisites for online PF transfer?)
यदि आप भी अपना पीएफ आनलाइन ट्रांसफर (PF online transfer) करने के इच्छुक हैं तो अब हम आपको बताते हैं कि आनलाइन पीएफ ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक शर्तें क्या क्या हैं-
- आवेदक का यूएएन (UAN) यानी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (universal account number) एक्टिवेट हो।
- आवेदक का बैंक एकाउंट (bank account) एवं आधार नंबर उसके यूएएन के साथ लिंक हो।
- आवेदक का मोबाइल नंबर भी यूएएन के साथ लिंक हो, क्योंकि ट्रांसफर रिक्वेस्ट (transfer request) के लिए ओटीपी (OTP) इसी मोबाइल नंबर पर आएगा।
- पिछली नियुक्ति की डेट आफ एग्जिट अपडेट (date of exit update) हो।
- ईकेवाईसी (e-kyc) नियोक्ता की ओर से मंजूर हो।
- पिछली मेंबर आईडी (member id) के लिए केवल एक ही ट्रांसफर रिक्वेस्ट (transfer request) मंजूर होगी।
- आवेदक अपनी आईडी जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की वैलिड कापी (valid copy) पहले से तैयार रखे।
आनलाइन पीएफ ट्रांसफर की क्या प्रक्रिया है? (What is the online process to transfer EPF online?)
अब हम आपको बता देते हैं कि आनलाइन पीएफ ट्रांसफर करने की क्या प्रक्रिया है। इसके लिए आपको यह स्टेप्स फाॅलो (steps follow) करने होंगे-
- सबसे पहले आपको ईपीएफओ के यूनिफाइड पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा।
- यहां आपको यूएएन (UAN) एवं पासवर्ड (password) डालकर login करना होगा।
- इसके पश्चात आपको आनलाइन सर्विसेज (online services) के विकल्प (option) पर जाना होगा।
- यहां वन मेंबर-वन ईपीएफ एकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) (one member-one epf account (transfer request) पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रिक्वेस्ट फाॅर्म में वर्तमान नियुक्ति से जुड़ी सारी डिटेल्स (details) भरकर ईपीएफ एकाउंट को वेरिफाई (verify) करना होगा।
- इसके पश्चात आपको गेट डिटेल्स (get details) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आपकी पिछली नियुक्ति (last appointment) की पीएफ डिटेल्स दिखेंगी।
- आपको आनलाइन क्लेम फाॅर्म (online claim form) को अटेस्ट करने के लिए पिछले नियोक्ता अथवा वर्तमान नियोक्ता में से किसी एक को चुनना होगा।
- दोनों में से किसी भी नियोक्ता (employer) को चुनकर मेंबर आईडी अथवा यूएएन member id/UAN दें।
- अंत में गेट ओटीपी (get OTP) के विकल्प पर क्लिक करें। ओटीपी यूएएन में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।
- अब सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक (click) कर दें।
- पीएफ ट्रांसफर आवेदन (pf transfer) जमा करने 10 दिन के भीतर चुनी गई कंपनी को पीडीएफ फाइल में आनलाइन पीएफ ट्रांसफर (online PF transfer) आवेदन की सेल्फ अटेस्ट काॅपी (self attested copy) सबमिट करनी होगी।
- कंपनी डिजिटली ईपीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट (digitally PF transfer request) को अप्रूव कर देती है।
- इसके पश्चात पीएफ को वर्तमान कंपनी के साथ नए ईपीएफ एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
ईपीएफ ट्रांसफर कराने से पहले कैसे जानें आपके एकाउंट में कितना पैसा है? (How to know how much amount you have in your pf account before transfer?)
यदि आप ईपीएफ ट्रांसफर (EPF transfer) कराने जा रहे हैं तो निश्चित रूप से आप अपने खाते में अब तक जा राशि की डिटेल (details) पाना चाहेंगे। अब हम आपको यही बताएंगे कि आप ईपीएफ में कितना पैसा जमा है, इसे कैसे जान सकते हैं। इसके कई तरीके हैं-
1. मिस्ड काॅल (missed call) के माध्यम से-
मिस्ड काॅल के जरिए अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आवश्यक है कि आपका बैंक एकाउंट, पैन कार्ड नंबर एवं आधार कार्ड आपके यूनिवर्सल एकाउंट नंबर अर्थात यूएएन से लिंक हो। यदि ऐसा है तो अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड काॅल देना होगा। इसके पश्चात आपको ईपीएफओ से एक मैसेज के जरिए आपके पीएफ खाते की डिटेल बता दी जाएगी।
2. एसएमएस (sms) के जरिए-
यदि आपका मोबाइल नंबर यूएएन ईपीएफओ खाते में दर्ज है तो आप केवल एक मैसेज से आपके पीएफ की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। इस मैसेज में ENG इंगलिश भाषा के लिए लिखा गया है। यदि आपको अपने पीएफ खाते के बारे में हिंदी में जानकारी चाहिए तो आपको EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर मैसेज करना होगा।
3. ईपीएफओ की website से-
ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए अपने पीएफ एकाउंट में जमा राशि का पता लगाने के लिए आपको यह कदम उठाने होंगे-
- सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट (EPFO website) पर जाना होगा।
- यहां होम पेज (home page) पर आपको employee centric services के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात view passbook के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- पासबुक (passbook) देखने को आपको आपके यूएएन (UAN), पासवर्ड (password) एवं कैप्चा कोड (captcha code) डालकर लाॅगइन (login) करना होगा।
4. उमंग एप (umang app) के माध्यम से-
आप इस उमंग एप के माध्यम से भी अपने पीएफ एकाउंट (PF account) की डिटेल (details) जान सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मोबाइल फोन में डाउनलोड (download) करना होगा। इसके बाद पीएफ जमा जानने के लिए यह स्टेप्स फाॅलो (steps follow) करने होंगे-
- आपको सबसे पहले आपको इस एप (app) को ओपन (open) करना होगा।
- इसके पश्चात ईपीएफओ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एक अन्य पेज पर employee centric services पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको यहां व्यू पासबुक (view passbook) का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको आपका यूएएन (UAN) नंबर एवं पासवर्ड (password) भरना होगा।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
- ओटीपी से अपना नंबर वेरिफाई (number verify) करने के बाद आप अपना पीएफ खाता में जमा राशि जान सकते हैं।
आनलाइन पीएफ ट्रांसफर करते हुए किन बातों का ध्यान रखें? (What should be kept in mind while transfer PF online?)
कई बार नौकरी बदलते हुए ऐसा भी होता है कि एक ही यूएएन (UAN) होते हुए कई एकाउंट जनरेट हो जाते हैं। ऐसे में यह होता है कि कुछ राशि खातों में ही रह जाती है। ऐसा न हो इसके लिए इसके लिए सबसे पहले सभी एकाउंट का पैसा एक ही एकाउंट में ट्रांसफर करना होगा। आपको सभी एकाउंट्स में अपनी एग्जिट डेट अपडेट (exit date update) करनी होगी, ताकि, ईपीएफओ जान सके कि आप नौकरी छोड़ चुके हैं। इसके लिए आपको अधिक कुछ नहीं करना। केवल इतना करें-
- ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- यहां मैनेज (manage) के आप्शन में जाकर मार्क एग्जिट (mark exit) के आप्शन पर क्लिक करें।
- वर्तमान कंपनी को छोड़कर सभी कंपनियों में एग्जिट की डेट मेंशन कर दें।
- इसके पश्चात होम पेज पर आनलाइन सर्विसेज (online services) के आप्शन में जाकर वन मेंबर- वन ईपीएफ एकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक कर दें।
- बाकी की प्रोसेस (process) वही अकाउंट ट्रांसफर (account transfer) करने वाली रहेगी।
आनलाइन पीएफ एकाउंट का कितना पैसा ट्रांसफर होता है? (Online how much of amount is transferred?)
मित्रों, आपको बता दें कि जब आप अलग-अलग एकाउंट के पैसे एक एकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तो उस वक्त केवल ईपीएफ (EPF) का ही पैसा ट्रांसफर होता है, पेंशन फंड (pension fund) का नहीं। इसे निकालने के लिए अलग व्यवस्था होती है। यह तो आप जानते ही हैं कि पीएफ के एकाउंट में पीएफ के साथ ही इसका एक हिस्सा पेंशन फंड में जमा होता हैं।
यह हिस्सा नियोक्ता के अंशदान का होता है। उसके 12 प्रतिशत में से 8.33 प्रतिशत हिस्सा इस फंड की नजर हो जाता है। बाकी का 3.67 हिस्सा पीएफ एकाउंट (PF account) में भेजा जाता है।
आनलाइन एकाउंट ट्रांसफर करने में कितना वक्त लगता है? (How much time it takes to transfer EPF account online)
अब यह सवाल आपके मस्तिष्क में अवश्य आ रहा होगा कि आनलाइन पीएफ एकाउंट ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है। आपको बता दें कि इसमें सात दिन से लेकर एक माह तक लग जाता है। पहले वर्तमान कंपनी इसे अप्रूव (approve) करेगी एवं बाद में पीएफ एकाउंट इसे आगे प्रोसेस करेगा।
यह पूरी प्रक्रिया ऊपर बताया समय ले लेगी। एक बात और अवश्य ध्यान रखें कि आपने जो भी जानकारी भरी हो, वह पूरी तरह ठीक हो। अन्यथा इससे बाद में आपको यानी खाताधारक को ही परेशानी होगी।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
यूनिफाइड पोर्टल से दूर हुईं लोगों की मुश्किलें
ईपीएफओ से जुड़े कार्य यूनिफाइड पोर्टल (unified portal) से होने की वजह से पीएफ खाताधारक लोगों की मुश्किलें दूर हुई हैं। उन्हें पीएफ चेक करने, पीएफ ट्रांसफर करने, नाॅमिनी दर्ज करने जैसी तमाम सुविधाएं ईपीएफओ के इस एक ही यूनिफाइड पोर्टल के जरिए मुहैया कराई जा रही हैं। प्रत्येक मेंबर ई-सेवा (member e-seva) के लिए बेहद आसान सी प्रोसेस है।
पीएफ खाताधारक को बस अपने यूएएन एवं पासवर्ड से लाॅगिन (login) कर उसे सेवा को क्लिक भर करना है। एक छोटी सी प्रक्रिया पूरी कर वह पीएफ से संबंधित मनचाही सेवा का लाभ उठा सकता है।
ईपीएफ ट्रांसफर कराने की आवश्यकता कब पड़ती है?
जब कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो उसका पीएफ एकाउंट भी बदल जाता है। इस वजह से कर्मचारी को ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने की आवश्यकता पड़ती है।
क्या ईपीएफ आनलाइन ट्रांसफर किया जा सकता है?
जी हां, ईपीएफओ की ओर से कर्मचारी को घर बैठे पीएफ आनलाइन ट्रांसफर करने की सुविधा मुहैया कराई गई है।
ईपीएफ आनलाइन ट्रांसफर कराने के लिए क्या आवश्यक है?
इसके लिए आपका यूएएन एक्टिव होना चाहिए। आपका आधार कार्ड इससे लिंक होना चाहिए। साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए।
ईपीएफ आनलाइन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया क्या है?
इसके संबंध में हमने ऊपर पोस्ट में विस्तारपूर्वक बताया है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।
ईपीएफ आनलाइन ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?
इस प्रक्रिया में सात दिन से लेकर 30 दिन तक का समय लग सकता है।
ईपीएफ ट्रांसफर के दौरान क्या पेंशन फंड का पैसा भी ट्रांसफर होता है?
जी नहीं, केवल ईपीएफ ट्रांसफर होता है, पेंशन फंड का पैसा नहीं।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट में ईपीएफ ट्रांसफर आनलाइन कैसे करें? करने संबंधी जानकारी दी। यदि आप भी जाब बदल रहे हैं तो निश्चित रूप से इस पोस्ट से आपको बहुत लाभ होगा। इसके अतिरिक्त यदि आप अभी किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और नौकरी बदलने की इच्छा रखते हैं तो भी यह पोस्ट आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आपके दिल में है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक् स में कमेंट करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।
—————————————-
Such a Wonderful Info IN This Blog