ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने का आसान तरीका | EWS Certificate आवेदन 2024, पात्रता व लाभ

||ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने का आसान तरीका easy method to make EWS certificate, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं? ईडब्ल्यूएस कितने रुपए में बनता है? EWS प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है? ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कितने दिन में बन जाता है? ||

सरकार एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC) आदि वर्गों को उनके लिए नौकरी, प्रमोशन आदि में समानता का हक दिलाने के लिए आरक्षण (reservation) देती रही है। बहुत समय से सामान्य वर्ग (general category) के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार (economically weaker section) भी यह मांग उठा रहे थे कि उन्हें भी ईडब्ल्यूएस के बतौर आरक्षण का हक मिलना चाहिए।

लगभग तीन साल पहले यह हक उन्हें मिल गया। लेकिन इसे हासिल करने के लिए उनके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) होना आवश्यक है।

आज इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देंगे कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने का आसान तरीका (easy method) क्या है? इसके लिए क्या पात्रता (eligibility) एवं दस्तावेज (documents) होने आवश्यक हैं? आदि। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

ईडब्ल्यूएस का क्या अर्थ है? (What is the meaning of EWS?)

दोस्तों, सबसे पहले आपको ईडब्ल्यूएस (EWS) का अर्थ बताते हैं। इसका अर्थ है इकोनाॅमिकली वीकर सेक्शन (economically weaker section) यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग। दोस्तों, सामान्य वर्ग में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बराबरी की बेहद आवश्यकता है। इस वर्ग के उत्थान के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं।

इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 12 जनवरी, 2019 को इस वर्ग के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण (reservation) दिए जाने की भी शुरूआत की है। यह आरक्षण उन्हें आर्थिक आधार (economical basis) पर प्रदान किया जा रहा है।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने का आसान तरीका | EWS Certificate आवेदन 2024, पात्रता व लाभ

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑनलाइन डीटेल्स [EWS Certificate Online Details] –

योजना का नामईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
किसके द्वारा लॉन्च किया गयाराजस्व विभाग द्वारा
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन
उद्देश्यनौकरियों, संस्थानों में 10% आरक्षण
लाभविभिन्न सेवाओं का लाभ
वर्गकेंद्र सरकार की योजना
प्रमाण पत्र की वैधता1 साल

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की आवश्यकता क्यों पड़ती है? (Why EWS certificate is needed?)

मित्रों, अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) की आवश्यकता क्यों पड़ती है? तो आपको बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए दावा प्रस्तुत करने को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) की आवश्यकता पड़ती है। इसकी मुख्य मुख्य इन कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ती है-

  • -सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए।
  • -उच्च शिक्षा (higher education) अथवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में आरक्षण सुविधा (reservation facility) के लिए। सरकार इस प्रकार के विद्यार्थियों को कोचिंग आदि में सहायता प्रदान करती है।
  • -सरकारी नौकरी के लिए आवेदन से लेकर प्रमोशन तक में यह सर्टिफिकेट सहायक होता है।
  • -आरक्षण के बाद इस प्रमाण पत्र के माध्यम से उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में बराबरी का हक प्राप्त होगा।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक पात्रता क्या है? (What is the eligibility for EWS certificate?)

  • -आवेदक सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हो।
  • -आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल/स्थाई निवासी हो।
  • -आवेदनकर्ता परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपए से कम हो।
  • -आवेदक के परिवार के पास 5 एकड़/8 बीघा/2 हेक्टेयर से कम भूमि हो।
  • -शहरी क्षेत्र में रह रहे आवेदक के परिवार के पास 100 वर्ग गज से अधिक के आवासीय भूखंड का मालिकाना हक न हो।
  • -ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे आवेदक के परिवार के पास 200 वर्ग गज से अधिक के आवासीय भूखंड का मालिकाना हक न हो।
  • -आवेदनकर्ता परिवार के पास एक हजार वर्ग फीट से अधिक का रेजीडेंशियल फ्लैट न हो।

ईडब्ल्यूएस आवेदक के परिवार में कौन कौन शामिल होगा? (Who is included in EWS applicant family?)

हमने आपसे ऊपर आवेदनकर्ता के ‘परिवार’ टर्म का जिक्र किया है तो आप निश्चित रूप से जानना चाहते होंगे कि आखिर ईडब्ल्यूएस आवेदक परिवार (EWS applicant family) में कौन कौन शामिल होता है? दोस्तों आपको बता दें कि आय के लिहाज से इस परिवार में आवेदक के माता-पिता, पति/पत्नी एवं अविवाहित बच्चों, सभी को शामिल किया जाएगा।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी? (What documents you needed for EWS certificate?)

अब हम आपको बताएंगे कि आपको ईडब्ल्यूएस (EWS) बनवाने के लिए किन किन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता पड़ेगी। ये इस प्रकार से हैं-

  • -आवेदक का आईडी प्रूफ (id proof) जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि।
  • -आवेदक का इन्कम प्रूफ (income proof)।
  • -आवेदक का पैन कार्ड (PAN card)।
  • -आवेदक का बैंक एकाउंट स्टेटमेंट (bank account statement)।
  • -आवेदक का मूल/स्थाई निवास प्रमाण पत्र (domicile certificate)।
  • -आवेदक का बीपीएल राशन कार्ड (BPL ration card)।
  • -आवेदकों का स्व घोषित शपथ पत्र (self declaration)।
  • -आवेदक की जमीन एवं संपत्ति से जुड़े दस्तावेज (documents of property)।
  • -आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)।
  • -आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number)।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने का क्या तरीका है? (What is the method to make EWS certificate?)

मित्रों, यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो हम अब आपको जानकारी देंगे कि आपके लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) बनवाने का आसान तरीका क्या है? यदि आप आफलाइन आवेदन (offline apply) करना चाहते है तो उसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • -सबसे पहले आपको अपनी तहसील/एसडीएम कार्यालय अथवा राजस्व विभाग (revenue department) से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) के लिए आवेदन पत्र (application) प्राप्त करना होगा।
[फॉर्म डाउनलोड] EWS Certificate क्या है? EWS Certificate Kaise Banaye? How To Apply EWS Income Certificate In Hindi
  • -आपको इस फाॅर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • -इसके बाद आपको इस फाॅर्म (form) के साथ संबंधित दस्तावेज (जिनकी सूची हमने आपको ऊपर बताई है) लगाने होंगे।
  • -इसके बाद आपको इस फार्म को तहसील अथवा संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।
  • -इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया (application process) पूरी हो जाएगी।
  • -एसडीएम कार्यालय (SDM office) द्वारा आवेदन पत्र (application) की जांच के पश्चात सारे दस्तावेज (documents) सही पाए जाने पर आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) आपको जारी कर दिया जाएगा।

ई-साथी/ई-मित्र/सीएससी के जरिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को आवेदन कैसे करें? (How to apply for EWS certificate through e-saathi/e-mitra/CSC?)

अब आपको बताते है कि ई-साथी/ई-मित्र (e-saathi/e-mitra) अथवा सीएससी (CSC) यानी काॅमन सर्विस सेंटर (common service center) के जरिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • -सबसे पहले ई-मित्र कियोस्क e-(mitra kiyosk) से ईडब्ल्यू सर्टिफिकेट के लिए आवेदन हासिल करें।
  • -ऊपर बताई गई लिस्ट के अनुसार अपने सारे डाॅक्यूमेंट्स (documents) प्राप्त करें।
  • -यहां ई-मित्र निर्धारित फीस की रसीद काटकर आपको दे देगा।
  • -आपका आवेदन पत्र भरकर उनके साथ डाक्यूमेंट्स अपलोड (documents upload) किए जाएंगे।
  • -इसके पश्चात आपका आवेदन पत्र मय दस्तावेज एसडीएम आफिस (SDM office) को सबमिट (submit) कर दिया जाएगा।
  • -एसडीएम कार्यालय से आपके आवेदन की सत्यता/वैधता (validity) की जांच के उपरांत ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) आपको जारी कर दिया जाएगा।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की वैधता अवधि क्या है? (What is validity of EWS certificate?)

मित्रों, यदि आपको लगता है कि आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) केवल एक ही बार बनवाना काफी होगा तो यह गलत है। आपको बता दें कि इस सर्टिफिकेट की वैधता अवधि (validity period) केवल एक वर्ष निर्धारित की गई है। यद्यपि कुछ राज्यों में यह अवधि महज छह माह भी निर्धारित की गई है।

यदि आपको इस अवधि के पश्चात इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है तो आपको इस प्रमाण पत्र (certificate) को रिन्यू (renew) कराने की आवश्यकता होगी। यह भी जान लीजिए कि यह सर्टिफिकेट (certificate) जिस राज्य (state) के आप निवासी हैं, वहां की सरकार (government) जारी करती है।

यानी यदि आप उत्तर प्रदेश (up) के निवासी हैं तो आपको राजस्थान उत्तर प्रदेश की सरकार ही यह सर्टिफिकेट जारी करेगी। इसी प्रकार यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो वहां की ही सरकार आपको यह सर्टिफिकेट जारी करेगी।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी करने की पावर किसके पास है? (Who has the power to issue EWS certificate?)

आम तौर पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) जारी करने की पावर (power) एडीएम/डीएम, कलेक्टर/डीसी/एडीसी, तालुका मजिस्ट्रेट, एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिनश्नर/एसडीएम/ईएम के पास होती है। यह इन्हीं के द्वारा जारी किया जाता है।

जिला रेवेन्यू अधिकारी (revenue officer) भी यह प्रमाण पत्र जारी कर सकता है। लेकिन एसडीओ (SDO) एवं तहसीलदार (tehsildar) से नीचे की कोई भी अथाॅरिटी (authority) लाभार्थी (beneficiaries) को यह प्रमाण पत्र जारी रखने की पावर नहीं रखती।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कितने दिन में जारी कर दिया जाता है? (In how many days EWS certificate is issued?)

यदि आपने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS certificate) के लिए आवेदन (apply) कर दिया है तो आपको बता दें कि यह सर्टिफिकेट 15 दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है। आपको बता दें कि हमारे देश में अनुसूचित जाति (SC) के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 7.5 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27 प्रतिशत, जबकि सामान्य-आर्थिक रूप से पिछड़ों (GEN-EWS) के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण घोषित किया गया है।

केवल 40.5 प्रतिशत आबादी ऐसी है, जो अनारक्षित (unreserved) हैं यानी जिसे किसी भी प्रकार का आरक्षण प्राप्त नहीं है। आपको यह भी बता दें कि हमारे देश में आरक्षण को लेकर हमेशा से विवाद रहा है। बहुत से लोग जातिगत आरक्षण खत्म कर प्रत्येक वर्ग को केवल वित्तीय आधार पर आरक्षण प्रदान किए जाने के पक्षधर रहे हैं, लेकिन वोट बैंक की राजनीति (vote bank politics) के लिए चलते यह कभी नहीं हो सका है।

आरक्षण की आग शुरूआत के समय से ही बहुत से लोगों की जान लील चुकी है। आरक्षण पर सियासत अब भी जारी है। बहुत से वर्ग ऐसे हैं, जो अपनी जातियों को आरक्षण को लेकर अभी सड़कों पर धरना-प्रदर्शनरत नजर आते हैं। राजस्थान इस संबंध में एक मिसाल के तौर पर याद रखा जा सकता है, जहां आरक्षण को लेकर हाल ही में लंबे समय तक आंदोलन चला है।

ईडब्ल्यूएस की फुल फाॅर्म क्या है?

ईडब्ल्यूएस की फुल फाॅर्म इकोनाॅमिकली वीकर सेक्शन है। इसे हिंदी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी पुकारा जाता है।

सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण की घोषणा कब की?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी, 2019 को सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण की घोषणा की।

सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस के लिए कितना आरक्षण दिया जा रहा है?

सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस आरक्षण का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

इसके लिए उन्हें ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया क्या है?

इस प्रक्रिया के संबंध में हमने आपको ऊपर पोस्ट में जानकारी दे दी है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपकी सालाना आय कितनी होनी आवश्यक है?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदनकर्ता परिवार की सालाना आय 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।

यदि आवेदनकर्ता परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन है तो क्या वह ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है?

जी नहीं, यदि आवेदनकर्ता परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन है तो वह ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नहीं कर सकता।

दोस्तों, हमने आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने का आसान सा तरीका बताया। साथ ही इसके लिए आवश्यक पात्रता, आवेदन फार्म के साथ लगने वाले दस्तावेजों की भी जानकारी दी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपका इस पोस्ट के संबंध में कोई सवाल है तो उसे बेखटके नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

———————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (7)

  1. सर अगर कोई लड़की उत्तर प्रदेश की रहनै बाली है ओबीसी कास्ट की और उसकी शादी राजस्थान मैं हो गई हो तो वह राजस्थान मैं तो वह जनरल कैटेगरी मैं ही एग्जाम देगी या ओबीसी मैं अगर जनरल सै एग्जाम देगी तो क्या उसका EWS certificate बन सकता है क्या और बनेगा तो कहा सै बनेगा राजस्थान सै या उत्तरप्रदेश से प्लीज सर रिप्लाई……..

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment