एक्साइड बैटरी डीलरशिप कैसे ले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Exide Battery Dealership in Hindi

Exide Battery Dealership in Hindi, एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेना एक बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता हैं और आप इसके जरिये बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाजार में Exide Battery का नाम बहुत चलता (Exide Battery ki dealership kaise le) हैं और ज्यादातर वाहनों में इसी की ही बैटरी डाली जाती हैं फिर चाहे वह दोपहिया वहां हो या चार पहिया वाला या फिर तीन पहियों पर चलने वाला। इस कारण यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेकर इसका बिज़नेस करने जा रहे हैं तो आपका यह विचार उत्तम विचार ही कहा जाएगा।

आज के इस लेख में आपको यही सब कुछ जानने को मिलेगा कि किस तरह से आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये बहुत (Exide Battery ka kam kaise kare) सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको बहुत सी बातो को ध्यान में रखकर चलना पड़ेगा ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। तो आइए जाने एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के ऊपर संपूर्ण जानकारी विस्तार सहित।

Contents show

एक्साइड बैटरी डीलरशिप कैसे ले (Exide Battery Dealership in Hindi)

एक्साइड बैटरी का नाम बाजार में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध बैटरी में से एक हैं। ऐसे में यदि आप इसकी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको अपनी तैयारी पूरी करके रखनी होगी। वह इसलिए क्योंकि यह एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी हैं और इसके द्वारा किसी व्यक्ति को यूँ ही अपनी कंपनी की डीलरशिप का काम नही दिया जाता हैं बल्कि उससे पहले पूरी जांच परख की जाती हैं और उसके बाद ही संबंधित व्यक्ति को एक्साइड बैटरी डीलरशिप दी जाती हैं।

तो यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप चाहते हैं तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आपको इसका पूरा बिज़नेस मॉडल समझ में आ सके। इसके साथ ही आपको एक्साइड बैटरी कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि इसके द्वारा बैटरी में किस किस तरह के उत्पाद बनाए जा रहे हैं तभी आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे।

एक्साइड बैटरी डीलरशिप कैसे ले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Exide Battery Dealership in Hindi

एक्साइड बैटरी कंपनी की जानकारी (Exide company information in Hindi)

एक्साइड बैटरी कंपनी भारत की एक प्रसिद्ध और बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं जिसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर में स्थित हैं। इसके द्वारा बैटरी के निर्माण का और जीवन बीमा करवाने का कार्य किया जाता हैं। यह भारत में बैटरी के निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनी हैं और संपूर्ण विश्व में इसका नंबर चौथा हैं। इसके द्वारा मुख्यतया ऑटोमोटिव व लीड एसिड बैटरी का निर्माण किया जाता हैं जो कि सभी तरह के वाहन के लिए बनाई जाती हैं।

इस कंपनी की शुरुआत आज से 75 वर्ष पहले अर्थात देश की स्वतंत्रता के समय सन 1947 में हुई थी। Exide Battery कंपनी के चेयरमैन भारत धीरजलाल शाह हैं जबकि सुधीर चक्रबोर्ती इसके सीईओ हैं। इस कंपनी का कुल लाभ वर्ष 2018 में दास हज़ार करोड़ के आसपास था जो कि अब बहुत बढ़ चुका होगा। एक तरह से यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको सब चीज़ों को ध्यान में रखकर चलना होगा।

एक्साइड बैटरी के ब्रांड्स (Exide battery brand names)

अब यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि Exide Battery के अंतर्गत किस किस तरह के ब्रांड या उत्पादों का निर्माण किया जाता हैं। जब तक आपको इसकी जानकारी नही होगी तो फिर आप कैसे ही Exide Battery का काम कर पाएंगे। इसलिए अब हम आपके समक्ष Exide Battery के अंतर्गत आने वाले सभी तरह के ब्रांड व उत्पादों की एक सूची रखेंगे।

  • Exide Integra [एक्साइड इंटेग्रा]
  • Exide Epiq [एक्साइड एपिक]
  • Exide Matrix [एक्साइड मैट्रिक्स]
  • Exide Mileage [एक्साइड माइलेज]
  • Exide Eezy [एक्साइड ईज़ी]
  • Exide Gold [एक्साइड गोल्ड]
  • Exide Cabby [एक्साइड कैबी]
  • Exide Xpress [एक्साइड एक्सप्रेस]
  • Exide Jai Kisan [एक्साइड जय किसान]
  • Exide Eko [एक्साइड लागोस]
  • Exide Xplore [एक्साइड एक्सप्लोर]
  • Exide Bikerz [एक्साइड बाइकरज़ू]
  • Exide Invatubular [एक्साइड इनवैट्यूबुलर]
  • Exide Invamaster [एक्साइड इनवामास्टर]
  • Exide Tubemaster [एक्साइड ट्यूबमास्टर]
  • Exide Invaplus [एक्साइड इनवाप्लस]
  • Exide Instabrite [एक्साइड इंस्टाब्राइट]
  • Exide Invaking [एक्साइड इनवेकिंग]
  • Exide Genplus [एक्साइड जेनप्लस]
  • Exide Inverterz Magic [एक्साइड इन्वर्टर्ज़ मैजिक]
  • Exide Inverterz GQP [एक्साइड इन्वर्टर्ज़ जीक्यूपी]
  • Exide Inverterz Star [एक्साइड इन्वर्टर्ज़ स्टार]

Exide Battery में किस किस तरह की बैटरी बनाई जाती हैं (Exide battery products list)

अब आपको यह भी जानना होगा कि Exide Battery के अंतर्गत किस किस वाहन के लिए या किस किस तरह की बैटरी का निर्माण कार्य किया जाता हैं। दरअसल आपका यह जानना आवश्यक भी हैं क्योंकि इसी को जानकर ही आप अपने यहाँ उनकी डीलिंग कर पाएंगे और लाभ कमा पाएंगे। तो यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आप अपने यहाँ इन वाहनों या चीज़ों के लिए बैटरी को रख सकते हैं:

  • दो पहिया वाहन [two wheeler]
  • तीन पहिया वाहन [three wheeler]
  • चार पहिया वाहन [four by four]
  • इलेक्ट्रॉनिक वाहन बैटरी [electronic vehicle battery]
  • इन्वर्टर बैटरी [inverter battery]
  • पॉवर बैकअप बैटरी इत्यादि। [Power backup battery etc.]

एक तरह से दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली लगभग हर तरह की बैटरी का निर्माण Exide Battery के द्वारा किया जाता हैं फिर चाहे वह किसी वाहन में लगती हो या किसी मशीन में या इन्वर्टर में। तो ऐसे में आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेकर बहुत ही फायदे में रहने वाले हैं।

एक्साइड बैटरी डीलरशिप क्यों ले (Exide battery ki dealership kyu le)

अब यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपके मन में रह रहकर यह शंका आ रही होगी कि आप इसकी डीलरशिप क्यों ही ले या फिर इससे आपको कोई नुकसान तो नही होगा। तो आज हम आपको यह बात पहले ही स्पष्ट कर दे कि Exide Battery केवल आज से या पिछले कुछ वर्षों से ही नही बल्कि देश की स्वतंत्रता के समय से इस देश में व्यापार करती आ रही हैं।

आज के समय में तो Exide Battery भारत देश के साथ साथ दुनिया के कई देशों में अपना व्यापार कर रही हैं। यही कारण हैं कि Exide Battery को देश की सर्वोच्च और विश्व की चौथे नंबर की बैटरी की कंपनी का दर्जा प्राप्त हैं।

तो ऐसे में यदि आप अपने शहर में एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो यह तो बहुत अच्छी बात होगी। इसके लिए ना तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और ना ही कुछ और क्योंकि लोग आपके पास स्वतः ही आया करेंगे। ऐसा केवल और केवल Exide Battery कंपनी के नाम के कारण होगा और आपकी आय बढ़ती चली जाएगी।

एक्साइड बैटरी बाजार में मांग (Exide battery market demand)

एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेते समय आपको यह भी देखना चाहिए की बाजार में इसकी कितनी मांग हैं और लोगों के बीच यह कितनी प्रसिद्ध हैं। तो इस बात में कोई दो राय नही हैं कि Exide Battery का बाजार में अपना सिक्का चलता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस गति से बाजार में Exide Battery बिकती हैं उतनी गति से शायद अन्य कंपनियां जो बैटरी बनाती हैं उनकी मिलाकर भी ना बिकती हो। तो इस हिसाब से देखा जाये तो Exide Battery बाजार में सबसे ज्यादा बिकती हैं।

तो यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो इससे आपको अत्यधिक लाभ होने वाला हैं। इसकी डीलरशिप लेते समय आप ज्यादा मत सोचे क्योंकि यह आपको मोटा लाभ कमाकर देगी। आप बस इस पर ध्यान दे कि आप किस तरह से एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेंगे और क्या वह आपको मिल पायेगी या नही।

एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के लिए जगह (Exide battery dealership location)

अब यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको एक दुकान की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी। यह आवश्यक नही कि आपकी दुकान या ऑफिस ज्यादा बड़ा हो बल्कि आप सीमित जगह में भी इसका व्यापार कर सकते हैं। सामान्य तौर पर यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 300 वर्ग फुट जगह की जरुरत पड़ेगी जहाँ पर आप अपना सामान रख सके।

यदि आप बड़े स्तर पर यह काम करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 500 से 600 वर्ग फुट जगह की भी जरुरत पड़ सकती हैं। यह पूर्ण रूप से आपके शहर की स्थिति और आपको मिलने वाली डीलरशिप के ऊपर ही निर्भर करगा कि आपको कितनी बड़ी जगह की आवश्यकता पड़ेगी।

एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के लिए निवेश (Exide battery dealership investment)

एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के लिए आपको खर्चा भी करना पड़ेगा जिसे सामान्य भाषा में निवेश करना कहा जाता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप इतनी बड़ी कंपनी की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको गारंटी व रॉयल्टी फीस भी चुकानी होगी और उनके द्वारा बनाई जा रही बैटरी को भी खरीदना होगा जिसको बेचकर आप अपना बिज़नेस कर सके। तो इन सभी को मिलाकर आपको लगभग 9 से 10 लाख रुपए का खर्चा तो करना ही पड़ेगा।

इसमें कुछ लाख रुपए आपकी रॉयल्टी व गारंटी फीस के होंगे तो बाकि के पैसे आपके द्वारा ख़रीदे जा रहे माल के होंगे। यह पैसे पूर्ण रूप से आपके निवेश ही कहे जाएंगे क्योंकि इन्हें बेचकर ही तो आप पैसे कमा पाएंगे। ऐसे में आपका जितना माल बिकेगा आपकी कमाई भी उतनी ही होगी।

एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने की आवेदन प्रक्रिया (Exide battery dealership application process)

अब यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो उसकी प्रक्रिया भी आपको जान लेनी चाहिए। इसके लिए आपको Exide Battery के द्वारा बनाई गयी एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा ताकि आपको जल्द से जल्द एक्साइड बैटरी डीलरशिप मिल सके और आप अपना काम शुरू कर सके। तो अब हम आपको चरण दर चरण एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताएँगे।

  • सबसे पहले तो आपको एक्साइड बैटरी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.exideindustries.com/ है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक्साइड बैटरी पूरी वेबसाइट आपके सामने खुल जाएगी जहाँ पर Exide Battery से संबंधित हर तरह की जानकारी दी गयी होगी जैसे कि इनके प्रोडक्ट्स, सर्विसेस इत्यादि।
  • अब आपको ऊपर ही एक मेन्यू दिखाई दे रहा होगा जिसमें दूसरे विकल्प के तौर पर Products लिखा हुआ होगा जिस पर यदि आप अपना कर्सर लेकर जाएंगे तो एक लंबी चौड़ी सूची आपके सामने खुल जाएगी।
  • यहाँ पर आपको सबसे दायी और Query Form लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहाँ पर आपसे आपकी सब जानकारी मांगी जाएगी।
एक्साइड बैटरी डीलरशिप कैसे ले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Exide Battery Dealership in Hindi
  • आप चाहे तो सीधे इस लिंक https://www.exideindustries.com/contact/default.aspx?opt=1#myDiv पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं और फॉर्म में भरी जाने वाली चीज़ों की जानकारी ले सकते हैं।
  • यहाँ पर आपसे आपकी संपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शहर, एप्लीकेशन का प्रकार, विषय व संदेश इत्यादि माँगा जाएगा, जिसे आपको भरकर भेजना होगा।
  • जैसे ही आप यह सब जानकारी भरकर Exide Battery को सबमिट कर देंगे तो उसके कुछ दिनों बाद Exide Battery के अधिकारी आपसे अपने आप ही संपर्क कर लेंगे।
  • उनके द्वारा आपको फोन या ईमेल किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया के बारे में समझाया जाएगा। आपको उनके बताये दिशा निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा और डील पक्की करनी होगी।
  • यदि सब कुछ सही रहता हैं और Exide Battery कंपनी के द्वारा आपको डीलर बनने के लिए उचित व्यक्ति माना जाता हैं और आप उनके बताये सभी मापदंड पूरा कर देते हैं तो फिर आपको एक्साइड बैटरी डीलरशिप मिल जाएगी। अब आप Exide Battery का काम शुरू कर सकते हैं।

Exide Battery को संपर्क कैसे करे (Exide battery dealership contact details)

Exide Battery ने अपनी डीलरशिप देने या कोई शंका का समाधान पाने के लिए अपना फोन नंबर व ईमेल आईडी दोनों ही दिए हुए हैं। आप उन्हें किसी भी तरह से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या रख सकते हैं। उनके द्वारा आपकी संसय का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा और आगे की प्रक्रिया के बारे में बता दिया जाएगा। ऐसे में यदि आप उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो उसकी जानकारी इस प्रकार हैं।

  • Exide Battery का फोन नंबर: +91 33 2302 3400, 2283 2118/ 50/ 71
  • Exide Battery का व्हाट्सऐप नंबर: 70440 00000
  • एक्साइड बैटरी ईमेल आईडी: exideindustrieslimited@exide.co.in
  • Exide Battery ऑफिस का पता: EXIDE INDUSTRIES LIMITED
  • EXIDE HOUSE, 59E, CHOWRINGHEE ROAD
  • KOLKATA – 700 020

एक्साइड बैटरी डीलरशिप का काम करना (Exide battery dealership ka kam karna)

अब जब आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप ले लेंगे तो उसके बाद आपको काम कैसे करना होगा, यह जानना भी आपके लिए जरुरी हैं। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने आसपास काम करने वाले या आपके शहर के सभी दुकानदारों को यह बताना होगा कि अब से आपके पास एक्साइड बैटरी डीलरशिप हैं और यदि उन्हें Exide Battery चाहिए तो वे आपसे संपर्क करें। इसके बाद जब भी किसी दुकानदार को जो बैटरी का काम करता होगा और उसे Exide Battery चाहिए होगी तो वह आपसे ही संपर्क करेगा।

आपको भी हर दुकानदार की मांग के अनुसार उसे सामान ऊपलब्ध करवाना होगा फिर चाहे वह किसी भी वाहन के लिए कितनी ही एक्साइड बैटरी मांग क्यों ना करें। यदि आपके पास सामान की कमी हों तो आप तुरंत Exide Battery कंपनी से संपर्क करेंगे और उन्हें ऑर्डर देंगे। इसी के साथ आप खुद से भी ग्राहकों को सीधे Exide Battery बेचने का काम शुरू कर सकते हैं। इस तरह से आप डबल लाभ कमा पाने में सक्षम होंगे।

एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के फायदे (Exide battery dealership lene ke fayde)

अब यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के फायदे जानना चाह रहे हैं तो यह जानना भी आपका अधिकार हैं। आखिरकार आप इतनी सब मेहनत क्यों ही करेंगे जब आपको यही नही पता होगा (Exide battery dealership benefits in Hindi) कि आपको इससे क्या लाभ मिलेगा या इस बिज़नेस में आपका मार्जिन कितना तक बनेगा। तो आज आप यह जान ले कि यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो Exide Battery कंपनी की ओर से आपको 10 से 20 प्रतिशत का मार्जिन दिया जाएगा। यह मार्जिन बैटरी के प्रकार पर निर्भर करेगा।

इसी तरह Exide Battery का नाम बाजार में बहुत प्रसिद्ध होने के कारण आपके पास कभी भी काम की कमी नही रहेगी और हमेशा कही ना कही से आपको माल डिलीवर करने के ऑर्डर आते रहेंगे। इसके साथ ही आप सीधे ग्राहकों को भी Exide Battery का माल बेचकर पैसे कमा सकते हैं। तो सीधे शब्दों में कहा जाए तो एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेकर आप बहुत ही बड़े फायदे में रहने वाले हैं।

एक्साइड बैटरी डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के लिए क्या करें?

उत्तर: एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने के लिए आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा और निधारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

प्रश्न: एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने में कितना खर्चा आएगा?

उत्तर: एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने में आपका कुल 10 से 15 लाख रुपए का खर्चा आएगा।

प्रश्न: क्या एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेना फायदेमंद है?

उत्तर: बाजार में एक्साइड बैटरी मांग बहुत ज्यादा हैं और लगभग हर दूसरे वाहन में Exide Battery डाली जाती हैं। ऐसे में आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेकर बहुत ही फायदे का सौदा करेंगे।

प्रश्न: एक्साइड बैटरी डीलरशिप कितने में मिलेगी?

उत्तर: एक्साइड बैटरी डीलरशिप आपको 10 से 15 लाख रुपए के निवेश में मिल जाएगी जिसमें रॉयल्टी, गारंटी फीस के साथ साथ माल का खर्चा भी सम्मिलित होगा।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि यदि आप एक्साइड बैटरी डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो उसकी प्रक्रिया क्या होगी, उसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा और किन किन बातों का ध्यान पहले से ही रखना होगा। यदि आप हमारे द्वारा बताई गयी बातों को ध्यान में रखते हुए एक्साइड बैटरी डीलरशिप के लिए आवेदन करेंगे तो अवश्य ही बहुत लाभ में रहेंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

Leave a Comment