क्या आप Facebok Tag से परेशान है या आपको कोई भी फेसबुक पर टैग कर देता है। क्योंकि फेसबुक ने टैग करने की एक अनोखी सुविधा यूज़र्स को दे रखी है। जिससे यूज़र्स अपने किसी पोस्ट या फोटो अपलोड करने में अपने किसी भी दोस्त को टैग कर सकते है। टैग करने के बाद आपकी पोस्ट या फोटो टैग किये सभी दोस्तों के टाइम लाइन पर दिखने लगती है।
परेशानी यहां नही है। परेशानी तो तब होती है जब कोई बिना मतलब की पोस्ट या इमेज में आपको Facebok Tagकर देता है। और वह अनवांटेड पोस्ट या इमेज आपके टाइम लाइन पर दिखने लगती है।
क्या है Facebok Tag –
Facebok Tagएक ऐसा फ़ीचर है। जिससे किसी भी फ़ोटो को अपलोड करने के बाद फेसबुक आपको आपके दोस्तों की लिस्ट शो करता जिससे आप जिसे चाहे उसे उस पोस्ट के लिए टैग कर सकते है।
टैग करने के बाद आपकी पोस्ट आपके फ्रेंड के टाइम लाइन पर भी दिखाई देने लगती है।
क्या है Facebok Tag रिव्यु –
Facebok Tag रिव्यु एक ऐसा फ़ीचर है जिससे आप यह सेट कर सकते है । कि आपको बिना मतलब के अनवांटेड पोस्ट के साथ टैग किया जाए या नही । इससे जब भी कोई फ्रेंड आपको किसी पोस्ट में टैग करेगा एक नोटिफिकेशन आपको इसे रिव्यु के लिए आएगी और आपकी परमिशन के बाद ही वह आपको टैग कर पायेगा।
इसे भी पढ़े –
- मिस कॉल देकर किसी भी बैंक का Bank Balance कैसे पता करे ? (All Number/USSD Codes)
- Facebook Name Change 60 Days Limit से पहले कैसे करे ?
- Android Phone के Gmail Contacts कहा Save होते है? और इन्हें कैसे Edit कर सकते है ?
- ANDROID PHONE चोरी होने पर सबसे पहले करे ये काम
- Cloud Storage Kya Hai Aur Ese Kaise Use Karte Hai
Facebok Tag रिव्यु कैसे ऑन करे?
Facebok Tag रिव्यु ऑन करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले फेसबुक में लॉगइन करे ।
- इसके बाद फेसबुक पेज के ऊपर दाई और मौजूद मेनू पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको एक ऑप्शन Timeline and Tagging का दिखाई देगा इस पर क्लिक करें ।
- Timeline and Tagging Settings में आपको “How can I manage tags people add and tagging suggestions?” का आप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन में आपको एक ड्रॉप-डाउन मेनू मिलेगी। यहॉ पर आपको Tags Review को Enable कर दे।
बस इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपको किसी पोस्ट में टैग करेगा तो पहले आपको उसकी नोटिफिकेशन मिल जाएगी। जिसे आप अपने हिसाब से मैनेज कर सकते है।