Hello friends, दोस्तों मनुष्य का दिमाग भी अजीब तरह का होता है । हमारे दिमाग में अजीबो गरीब ख्यालात आते रहते है । कभी कुछ सोचते है । कभी कुछ सोचते है । इसी तरह की जिज्ञासु प्रवुत्ति के कारण ही आज मनुष्य ने इतना ज्यादा विकाश कर लिया है । आज मेरे दिमाग में ख्याल आया यदि हमारी मृत्यु हो जाती है । तो हमारे Facebook Account का क्या होगा । इसे कौन चलाएगा । हमने कुछ research किया तो पता चला की फेसबुक ने इसकी ब्यवस्था पहले से ही कर रखी है । तो चलिए जानते है की हमारी मृत्यु के बाद हमारा फेसबुक अकाउंट कौन चलाएगा ?
दोस्तों फेसबुक आज ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका है। जिसे use हर कोई कर रहा है। आज हर व्यक्ति जो थोड़ा भी नेट use कर रहा है। चाहे वह बच्चा हो या फिर बूढ़ा, आदमी हो या फिर औरत सब का फेसबुक अकाउंट जरूर है। और ज्यादा से ज्यादा अपनी एक्टिविटी इस पर शेयर करते है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है। कि आपकी मृत्यु के बाद आपके Facebook Account का क्या होगा । और इसे कैसे हैंडल किया जायेगा।
आपकी मृत्यु के बाद आपका Facebook Account कौन चला सकता है ?
दोस्तों फेसबुक ने इसके लिए पहले से ही ये ब्यवस्था कर रखी है जिसे सेट करके आप अपनी मृत्यु के बाद भी अपना अकाउंट update करा सकते है । इसके लिए आपको पहले से ही अपने फेसबुक अकाउंट लिए उत्तराधिकारी नियुक्त करना होगा । जो आपकी मृत्यु के बाद आपके Facebook Account को हैंडल करेगा । और आपकी यादो को ताज़ा रखेगा ।
यहा पर मैं आपको बताने जा रहा हूँ । कि आप अपने के लिए उत्तराधिकारी कैसे सेट कर सकते है। जो आपकी मृत्यु के बाद आपका फेसबुक अकाउंट अपडेट करता रहेगा ।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या पीसी से Facebook Account ओपन करे।
- अब आप अपने अकाउंट की सेटिंग को ओपन करे।
- इसके बाद आप security पर क्लिक करे।
- अब आपको सबसे नीचे “Lagacy Contact” ऑप्शन दिखाई देगा। जैसा की इमेज में दिखया गया है।
- अब आप इसके पास edit ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप यहां पर अपने किसी भी फ्रेंड,परिवार के सदस्य या फिर किसी रिश्तेदार को उत्तराधिकारी के रूप में सेट कर सकते है।
- जिससे जब आपकी मृत्यू हो जायेगी तब ये आपके Facebook Account को हैंडल करते रहेंगे।
यहा पर मै आपको बता दू जिसे आप Lagacy Contact के रूप में सेट कर देंगे वो आपकी मृत्यु के बाद आपके पास आने वाली friends request आपकी प्रोफाइल फोटो और आपके timeline पर किसी पोस्ट को pin कर सकता है ।
तो दोस्तों इस तरह आप अपने Facebook Account के लिए उत्तराधिकारी सेट कर सकते है । जो आपकी मृत्यु के बाद आपका फेसबुक अकाउंट हैंडल करता रहेगा । हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर बताये ।
यह जानकारी मुझें नही पता थी । धन्यवाद Anoop जी इस जानकारी से अवगत कराने के लिए ।