फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है? | फेसबुक लिब्रा कॉइन कैसे काम करता है? | What is Facebook libra coin in Hindi

|| फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है? | What is Facebook libra coin in Hindi | फेसबुक लिब्रा कॉइन कैसे काम करता है? | सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है? | Facebook Libra coin ke bare mein jankari ||

What is Facebook Libra coin in Hindi :- आप में से बहुत सारे लोग फेसबुक कंपनी के बारे में जानते होंगे और बहुत सारे लोगो का फेसबुक पर अकाउंट भी होगा। परन्तु क्या आप फेसबुक लिब्रा कॉइन के बारे में जानते (Facebook Libra coin in Hindi) है। आज के आर्टिकल में हम आपके साथ फेसबुक लिब्रा कॉइन के बारे में चर्चा करेंगे और इसके बारे में आपको सारी जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही हम आपको यह भी बतांएगे कि आप इसका प्रयोग कैसे कर सकते है। अगर आपने पहले कभी भी फेसबुक लिब्रा कॉइन के बारे में नहीं सुना है और इसके बारे में जानना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को अवश्य पढ़े। 

क्रिप्टो करेन्सी की आज कल पुरे बाजार में चर्चा होती है। कोई ज़माना ऐसा भी था जब हम इसके बारे में कुछ नहीं जानते थे परन्तु साल 2016 के बाद से ही क्रिप्टो करेंसी काफी मशहूर हो गया और बहुत से लोगो ने इसमें निवेश करना भी शुरू कर (Facebook Libra coin kya hai) दिया। उसी समय में बिटकॉइन का भी काफी नाम चला था। जिस तेज़ी से इसके भाव बढ़ रहे थे इसकी ग्रोथ को देखकर लोगो को लगा की आगे जाकर इसमें बहुत सारा पैसा बन सकता है और उन्होंने इसमें निवेश करना शुरू कर दिया।

हालाँकि भारत में आज तक क्रिप्टो करेंसी को क़ानूनी मान्यता नहीं दी गयी है परन्तु ऐसे बहुत सारे देश है जिन्होंने इसे अपने देश में क़ानूनी मान्यता दे दी है इससे लोगो में क्रिप्टो करेंसी को लेकर और विश्वास बन गया है। आज के समय में बहुत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते है और इसे पैसा कमाने का एक भरोसेमंद तरीका भी मानते (Facebook Libra coin ke bare mein jankari) है। जिस तरह से बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है उसी प्रकार ही लिब्रा कॉइन भी फेसबुक द्वारा शुरू की गयी एक क्रिप्टो करेंसी है। आइये अब हम इसके बारे में और विस्तार से जान लेते है।

फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है? (What is Facebook libra coin in Hindi)

आप फेसबुक एप के बारे में तो जानते ही होंगे। फेसबुक लिब्रा कॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है जो फेसबुक द्वारा शुरू की गयी थी। क्रिप्टो करेंसी की बढ़ती डिमांड को देखकर फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क ज़ुकरबर्क ने अपनी खुद की एक क्रिप्टो करेंसी बनाने का निर्णय लिया जिसका नाम उन्होंने फेसबुक लिब्रा कॉइन (What is Facebook Libra cryptocurrency in Hindi) रखा। फेसबुक लिब्रा कॉइन बाकि क्रिप्टो करेंसी की तरह काम करता है। जिस तरह बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है उसी प्रकार लिब्रा भी एक क्रिप्टो करेंसी है जिसे हम ऑनलाइन बेच और खरीद सकते है और इससे पैसा कमा सकते है।

फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है फेसबुक लिब्रा कॉइन कैसे काम करता है

इस तरह से प्रत्येक देश की एक करेंसी होती है जैसे भारत की रूपए, अमेरिका की डॉलर, यूरोप की यूरो, आदि उसी प्रकार से क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है। इसको हम ऑनलाइन खरीद सकते है और जब इसके भाव बढ़े तब हम इसको बेच कर इसमें पैसा कमा सकते (Facebook Libra coin kya hota hai) है। यह बिलकुल शेयर मार्केट की तरह काम करता है। यह करेंसी पूरी दुनियाभर में इस्तेमाल की जा सकती है। मार्क ज़ुकरबर्क ने इसी उद्देश्य से लिब्रा कॉइन की शुरुआत की। उनका कहना यह है कि यह करेंसी सबसे ज़्यादा सेफ और सिक्योर्ड डिजिटल करेंसी है जिसका इस्तेमाल कोई भी कही भी कर सकता है।

फेसबुक लिब्रा कॉइन कैसे काम करता है? (How does Facebook libra crypto currency work in Hindi)

अब हम आपको यह बताते है कि लिब्रा करेंसी किस तरह से काम करता है। यह एक डिजिटल करेंसी है जो कि ब्लॉकचैन की तरह काम करती है। फेसबुक लिब्रा कॉइन का काम करने का तरीका थोड़ा अलग है। जिस तरह बाकि क्रिप्टो करेंसी काम करती है लिब्रा कॉइन थोड़ा अलग तरीके से काम करती (Facebook Libra coin ka kaam karne ka tarika) है। जब लिब्रा कॉइन में कोई भी ट्रांजेक्शन की जाती है उस समय वो अमाउंट फेसबुक की लिब्रा कॉइन एसोसिएशन के पास चली जाती है जिसके बाद उस ट्रांजेक्शन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

अभी यह सब मैन्युअली होता है परन्तु फेसबुक कंपनी का कहना है कि बहुत जल्दी ही वे पूरी प्रक्रिया को ओटोमेटिक कर देंगे जिसके बाद कोई भी ट्रांजेक्शन को मैन्युअली करने की आवकश्यता नहीं पड़ेगी। इसके बाद बहुत आसानी से फण्ड ट्रांसफर किये जा सकेंगे और पूरा सिस्टम ओटोमेटिक बन जायेगा। लिब्रा कॉइन के सिस्टम डेवलप के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है उसे हम रस्ट लेंग्वेज कहते है। 

लिब्रा कॉइन को पुरे विश्व भर में ग्लोबल कॉइन का नाम मिल चूका है। फेसबुक के अलावा कोई ऐसी कंपनी नहीं है जिसकी अपनी खुद की वर्चुअल करेंसी (Facebook Libra coin kaise kaam karta hai) हो। केवल फेसबुक ही ऐसी कम्पनी है और इसने पूरे विश्व भर में तहलका मचा रखा है। हर जगह केवल फेसबुक के लिब्रा कॉइन की ही चर्चा हो रही है। लोग इसे पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया मान रहे है। 

लिब्रा कॉइन को लिब्रा एसोसिएशन द्वारा संभाला जाता है। साथ ही इसमें मूव प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा स्मार्ट कोडिंग भी की गयी है जो की इससे और भी ज़्यादा खास बनाता है। लिब्रा कॉइन को बहुत सेफ, सिक्योर्ड और स्केलेबल ब्लॉकचैन बनाया गया है ताकि लोग इसमें बेझिझक होकर निवेश कर सके। 

फेसबुक लिब्रा कॉइन के लाभ (What are the benefits of libra crypto currency in Hindi)

आइये अब हम फेसबुक लिब्रा कॉइन की विशेषताओ के बारे में जान लेते है। इसके बारे में जानने से हमे लिब्रा कॉइन के बारे में और पता चलेगा और हम यह फैसला भी ले पाएंगे की हमे इसमें निवेश करना चाहिए या फिर (Facebook Libra coin ke fayde) नहीं।

विश्वसनीय 

जैसा की हम सब जानते है कि फेसबुक एक बहुत बड़ी और पुरानी कंपनी है। इस कंपनी के ऊपर बहुत सारे लोगो का विश्वास टिका हुआ है। इस कंपनी की लिब्रा कॉइन क्रिप्टो करेंसी भी बहुत विश्वसनीय है। इस पर आप आंख बंद कर के भी भरोसा कर सकते है। इस पर आप इसलिए भी भरोसा कर सकते है क्योंकि फेसबुक कंपनी का काम केवल क्रिप्टो करेंसी का ही नहीं है बल्कि इसके अंदर बहुत सारी अन्य कम्पनियाँ भी आती है जैसे कि व्हाट्सऍप, इंस्टाग्राम आदि।

मोबाइल फ्रेंडली 

अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है परन्तु इसके बारे में नहीं जाते तो आप लिब्रा कॉइन में बेझिझक होकर निवेश कर सकते है। इसमें आप अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से भी निवेश कर सकते है। यह क्रिप्टो करेंसी मोबाइल फ्रेंडली है। जिस तरह से हम ऑनलाइन अपने फ़ोन से शेयर बाजार में शेयर खरीदते है ठीक उसी प्रकार आप फेसबुक लिब्रा कॉइन में भी ऑनलाइन निवेश कर के खूब सारा पैसा कमा सकते है।

सुरक्षित 

जैसा की हमने आपको बताया कि फेसबुक एक बहुत बड़ी और विश्वसनीय कम्पनी है। इस कंपनी के लिब्रा कॉइन में आप बिना किसी चिंता के निवेश कर सकते है। हालाँकि हमारा कहने का यह मतलब बिलकुल नहीं है कि आप इसमें निवेश कर के हमेशा पैसा कमाएंगे ही, ऐसा भी हो सकता है कि आपको इसमें नुकसान लग जाये। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि अगर हम सुरक्षा के नज़रिये से लिब्रा कॉइन को देखे तो यह क्रिप्टो करेंसी एक दम सुरक्षित और विश्वसनीय है।

स्टेबल 

अगर आप यह सोच कर लिब्रा कॉइन में निवेश करने से डर रहे है कि इसके रेट में काफी फ्लक्चुएशन होगी तो ऐसा नहीं है। लिब्रा कॉइन काफी स्टेबल क्रिप्टो करेंसी है। ज़्यादातर क्रिप्टो करेंसी के रेट स्टेबल नहीं होते। वे काफी ऊपर नीचे होते रहते है जिसके चलते इनमे रिस्क की मात्रा भी काफी ज़्यादा रहती है परन्तु लिब्रा कॉइन में ऐसा नहीं है। इसके प्राइस में काफी स्थिरता बनी रहती है जो की इसे कम रिस्की बनाता है। 

तेज़

लिब्रा कॉइन एक बहुत तेज़ काम करने वाली क्रिप्टो करेंसी है। अगर आप लिब्रा कॉइन में निवेश करते है तो आप यह बात अवश्य जानते होंगे की इस पर ट्रांजेक्शन बहुत फ़ास्ट और जल्दी होती है। फिर चाहे वह ट्रांजेक्शन ट्रांसफर करने की हो या फिर पेमेंट करने की यह सभी ट्रांजेक्शनस को बहुत जल्दी पूरा करता है। यह इस क्रिप्टो करेंसी का बहुत बड़ा फायदा है।

ग्लोबल कॉइन 

लिब्रा कॉइन को ग्लोबल करेंसी की मान्यता मिली हुई है। इसका मतलब यह हुआ कि इसमें आप दुनिया भर के किसी भी कोने में जाकर निवेश कर सकते है। क्योंकि यह एक वर्चुअल करेंसी है इसमें निवेश करना भी बहुत सरल और आसान है। यह करेंसी किसी भी एक देश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में कही से भी किया जा सकता है। साथ ही इसकी वैल्यू भी सभी जगह पर एक सामान रहती है। 

कम कमिशन फीस 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि अगर आप लिब्रा कॉइन में निवेश करते है तो आपको बहुत कम कमीशन फीस भरनी होगी। इससे आपको बहुत लाभ होगा और आपके पैसे भी बचेंगे। जबकि अगर आप कोई बैंक के ज़रिये ट्रांजेक्शन करते है तो बैंक आपसे करीब 5 से 7% तक कमीशन चार्ज करता है लेकिन लिब्रा कॉइन करेंसी में आपको बहुत कम कमीशन देना पड़ता है। 

फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है – Related FAQs 

प्रश्न: फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या होता है?

उत्तर: फेसबुक लिब्रा कॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है जो फेसबुक द्वारा शुरू की गयी थी।

प्रश्न: फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या काम करता है?

उत्तर: फेसबुक लिब्रा कॉइन के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: क्रिप्टो करेंसी कब शुरू हुई थी?

उत्तर: क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत साल 2009 में की गई थी।

प्रश्न: लिब्रा कॉइन की क्या विशेषताएँ है?

उत्तर: इसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: फेसबुक की क्रिप्टो करेंसी क्या है?

उत्तर: फेसबुक की क्रिप्टो करेंसी का नाम लिब्रा कॉइन है।

प्रश्न: सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

उत्तर: बिटकॉइन सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी का एक उदाहरण है।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment