|| फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है? | Facebook marketplace kya hai | Facebook marketplace in Hindi | Facebook marketplace kya hai | फेसबुक पर कोई चीज को कैसे बेचे? | फेसबुक की वेबसाइट पर मार्केटप्लेस कैसे खोलें? | Where is facebook marketplace on facebook app in Hindi ||
Facebook marketplace kya hai :- आप में से हर कोई फेसबुक का दिन रात इस्तेमाल करता होगा और इसी से ही आपकी साँसे भी चलती होगी। किसी दिन फेसबुक ना चले तो आपको ऐसा लगेगा कि किसी ने आपकी साँसे ही रोक ली हो। तो आज हम आपकी इसी जान फेसबुक के एक अहम फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इसके रोजाना के ग्राहकों को भी नहीं पता होगा या उन्होंने इसको देखकर भी अनदेखा कर दिया होगा या ज्यादा ध्यान नहीं दिया (Facebook marketplace in Hindi) होगा।
उस फीचर का नाम है फेसबुक मार्केटप्लेस और शायद आपने इसका नाम पहले सुन रखा हो। जी हां, फेसबुक भी अब सामान को खरीदने और बेचने की दुनिया में कदम रख चुका है और यह आज से नहीं बल्कि पिछले कई समय से हो रहा है। अगली बार जब आप अपनी फेसबुक की ऐप को मोबाइल में खोलेंगे तो उस पर जरा ध्यान दीजियेगा, क्योंकि वहां आपके notification के आइकॉन के साथ ही एक और आइकॉन होगा जो फेसबुक मार्केटप्लेस का (Facebook se paise kaise kamaye) होगा।
तो यह फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है और इस पर क्या कुछ काम होता है, कैसे काम होता है, किस तरह से यह सामान को बेचने और खरीदने का माध्यम बन गया है, इत्यादि के बारे में बात करने और आपको पूरी जानकारी देने के लिए ही हम यह लेख लिख रहे हैं। इस लेख को पढ़ कर आपको फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे में शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी हो (Facebook marketplace meaning in Hindi) जाएगी।
फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है? (Facebook marketplace kya hai)
आज के इस लेख में हम आपको फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो आपने अभी तक अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, मीशो जैसी कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का इस्तेमाल किया होगा। इन शॉपिंग वेबसाइट पर आपको लोगों के या कंपनियों के द्वारा बेचा जा रहा नया माल खरीदने को मिलता है। एक तरह से आप अपने शहर के बाजार में जाकर जो खरीदारी करते हैं, वही सामान आपको इन जगहों पर घर बैठे ही देखने को मिल जाता है और आप बस एक क्लिक में उसे अपने घर मंगवा लेते हैं। ठीक इसी तरह आप इन जगह पर अपना बनाया सामान बेच सकते (Facebook marketplace kya hai in Hindi) हैं।
ठीक उसी तरह आपने कभी ना कभी OLX वेबसाइट या इससे संबंधित अन्य वेबसाइट का इस्तेमाल किया होगा। तो यह OLX एक ऐसी वेबसाइट है जो लोगों के द्वारा used सामान को बेचने में काम में लायी जाती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि कोई चीज़ अब आपके काम की नहीं है या आपको पसंद नहीं है और अब आप उसे बेचना चाहते हैं तो आप उसे OLX की वेबसाइट पर डालकर बेच सकते हैं या खरीद भी सकते (Facebook par marketplace kya hai) हैं।
तो फेसबुक मार्केटप्लेस जो है, वह इन दोनों का ही मिला जुला रूप कहा जा सकता है। यह अमेज़न और OLX दोनों की ही भूमिका में रहता है और लोगों को सामान बेचने और खरीदने का विकल्प उपलब्ध करवाता है। यह फेसबुक एक ऐसा मार्केट प्लेस है जहाँ पर लोग अपने द्वारा यूज़ किया गया सामान बेच सकते हैं तो दूसरे के द्वारा यूज़ किये गए सामान को खरीद भी सकते हैं। इसी के साथ ही यदि कोई व्यक्ति फेसबुक के जरिये अपना व्यापार करना चाहता है या अपने सामान को बेचना चाहता है तो वह भी इसके माध्यम से आसानी के साथ कर सकता (What is facebook marketplace in Hindi) है।
फेसबुक के द्वारा फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से अपने सभी ग्राहकों को सामान की खरीदारी या बेचने की सुविधा दी गयी है। बस एक क्लिक में आपके शहर में जो सामान बिक रहा है या उसके लिए तैयार है, उसकी पूरी सूची आपके सामने होगी, और आप बस एक क्लिक में उसे खरीद पाने में सक्षम होंगे। इसी तरह कोई सामान आपको बेचना है तो आपको बस उसे फेसबुक मार्केटप्लेस में लिस्ट करना होगा और आपको ऑर्डर आने लगेंगे। आइये जाने यह सब आप किस तरह से कर सकते (Facebook marketplace kya hota hai) हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस का कैसे इस्तेमाल करें? (Facebook marketplace ka istemal kaise karen)
अब जब आपने फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे में जान लिया है कि यह क्या होता है तो अवश्य ही आप इसका इस्तेमाल करने को लेकर भी बहुत उत्साहित होंगे। तो अब हम आपको यह भी बता देते हैं कि किस तरह से आप फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर पाने में सक्षम (Facebook me marketplace kaise laye) होंगे। बहुत लोगों को लग रहा होगा कि क्या फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा या इसके लिए किसी अन्य ऐप को इनस्टॉल करना होगा या ऐसा ही कुछ करना होगा? तो आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा कुछ नहीं है और ना ही आपको अलग से कुछ करने की जरुरत है।
आपको बस एक क्लिक एक्स्ट्रा करना है और फेसबुक मार्केटप्लेस आपके सामने होगा। अगली बार जब आप मोबाइल में या फिर कंप्यूटर पर फेसबुक की ऐप या वेबसाइट खोलें तो जिस तरह से आप अलग अलग आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो उसी तरह का एक आइकॉन फेसबुक मार्केटप्लेस का भी होगा। दोनों ही जगह इसका आइकॉन अलग अलग जगह होता है, जानिए उसके बारे में।
फेसबुक की वेबसाइट पर मार्केटप्लेस कैसे खोलें?
तो अब जब आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए पहले तो आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लॉग इन कर उसे खोलना होगा। जब आपकी फेसबुक प्रोफाइल खुल जाएगी तो वहां बायीं ओर एक मेन्यु दिखाई देता है जिसमें कई तरह के विकल्प उभर कर सामने आते हैं। इन्हीं विकल्पों में से बीच में एक विकल्प होगा जिस पर मार्केटप्लेस लिखा हुआ होगा।
आपको बस इसी पर ही क्लिक करना है और उसके बाद पूरा का पूरा मार्केटप्लेस आपके सामने खुल जाएगा जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे, जैसे कि इनका अलग से इनबॉक्स होगा तो वहीं खरीदने और बेचने के भी विकल्प होंगे। उसके अलावा अन्य कई तरह के विकल्प आपके सामने होंगे।
फेसबुक ऐप पर मार्केटप्लेस कैसे खोलें? (Where is facebook marketplace on facebook app in Hindi)
ठीक इसी तरह बहुत से लोग फेसबुक की वेबसाइट की जगह अपने मोबाइल में फेसबुक की ऐप को इनस्टॉल करके रखते हैं और यह फेसबुक को इस्तेमाल करने का सरल और प्रभावी तरीका है। तो इसके लिए पहले तो आपको अपने मोबाइल में फेसबुक की ऐप को क्लिक कर खोलना होगा। जब आप इसे खोल लेंगे तो जहाँ ऊपर आपको notification इत्यादि के विकल्प दिखाई देते हैं, उसी के पास में ही एक दुकान का बना हुआ आइकॉन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
यही दुकान वाला आइकॉन ही फेसबुक मार्केटप्लेस का विकल्प होता है जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई तरह के सामान आ जाएंगे जो आपके एरिया के आसपास में बिकने को तैयार होंगे। इनमें से किसी भी सामान पर क्लिक कर आप उसके बारे में जान सकते हैं तो वहीं सबसे ऊपर दिख रहे विकल्प पर क्लिक कर अपने सामान को बेच भी सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस पर खरीदारी कैसे करें?
अब जब आपने फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे में इतना सब जान लिया है और मोबाइल में वह किस तरह से ओपन होता है, यह जानकारी भी ले ली है तो अब बारी आती है फेसबुक मार्केटप्लेस की सहायता से शॉपिंग करने की। तो यदि आपको भी अपने आसपास बिक रहे किसी सामान के बारे में जानकारी चाहिए और आप उसे खरीदने को इच्छुक हैं तो उसके लिए आप फेसबुक मार्केटप्लेस को खंगाल सकते हैं। क्या पता कोई सामान आपके काम ही आ जाए और वह आपको बहुत ही कम मूल्य में मिल जाए।
इसके लिए आपको ऊपर बताये गए चरणों के अनुसार पहले तो फेसबुक मार्केटप्लेस पर जाना होगा। फिर वहां आपके सामने सामान की एक लंबी चौड़ी सूची होगी। अब आप चाहे रैंडम रूप से इन सब सामान को देख सकते हैं या फिर आपको ऊपरी दाएं कोने में दो विकल्प दिखाई दे रहे होंगे। इसमें से एक विकल्प सर्च का होगा जिस पर क्लिक करते ही आप उस चीज़ का नाम टाइप कर सकते हैं या उसकी श्रेणी को चुन सकते हैं जिस श्रेणी में आप सामान को खरीदना चाह रहे हैं।
इसके अल्वा आपको वहां एक पुरुष का बना हुआ आइकॉन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प की भरमार आ जाएगी। अब आप इसमें अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सामान को देख सकते हैं। इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार, जगह, स्थिति इत्यादि किसी के अनुसार फिल्टर कर सकते हैं और उपलब्ध सामान के बारे में जान सकते हैं।
फिर जब कोई सामान आपको पसंद आ जाता है तो बस आपको उस सामान पर क्लिक कर उसे खोलना होगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको उस सामान की फोटो सहित उसका पूरा विवरण दिखेगा। उदाहरण के तौर पर उस चीज़ की कीमत क्या है, उसकी स्थिति क्या है, वह कहाँ मिल रहा है, उसे कौन बेच रहा है, क्यों बेच रहा है इत्यादि। अब इसके बाद आपको उसे खरीदने या उस पर एक्शन लेने के 4 विकल्प मिलते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:
- अलर्ट: सबसे पहला विकल्प तो अलर्ट का होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि वह सामान यदि बिक चुका है या अभी तैयार नहीं है तो जैसे ही वह तैयार होता है या उससे संबंधित कोई भी गतिविधि होती है, तो तुरंत ही आपको अलर्ट मिल जाता है। इस तरह से आप उसके बारे में अपडेटेड रहते हैं।
- मैसेज भेजें: यह विकल्प तब चुना जाता है जब आप उस सामान को खरीदने में या उसके बारे में और जानने को इच्छुक होते हैं। तो जिस भी व्यक्ति ने उस सामान को वहां बेचने के लिए डाला है, आप उस व्यक्ति को संदेश भेज रहे होते हैं। एक तरह से आप उस सामान को खरीदने के लिए उस व्यक्ति से डील कर रहे होते हैं।
- सेव करें: अब यदि आपको उस सामान को खरीदना है लेकिन अभी नहीं या फिर आपको उसके बारे में किसी से चर्चा करनी है या किसी से compare करना है तो फिर आप उस सामान को अपनी सेव लिस्ट में भी रख सकते हैं ताकि वह लॉस्ट ना हो जाए। तो आप सेव करें वाले बटन पर क्लिक कर उसे अपनी लिस्ट में सेव करके रख सकते हैं।
- शेयर करें: अब यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए वह सामान देख रहे थे या किसी अन्य से उसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं या उन्हें इसके बारे में बताना चाहते हैं तो आप इसे दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इस बटन पर क्लिक करना होगा और जिसके साथ भी आप उसे शेयर करना चाहते हैं वह आप कर पाएंगे।
तो इस तरह से यदि आपको फेसबुक मार्केटप्लेस से सामान खरीदना है तो आप संबंधित व्यक्ति से बात कर सकते हैं, उनकी प्रोफाइल को देख सकते हैं या सीधे उनके द्वारा दिए गए नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। फेसबुक के द्वारा इस चीज़ के लिए आपसे किसी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है और ना ही सामने वाले व्यक्ति से किसी तरह का पैसा लिया जाता है।
फेसबुक मार्केटप्लेस पर सामान कैसे बेचें?
अब आप लोग फेसबुक मार्केटप्लेस पर सामान को खरीद रहे हैं तो ठीक उसी तरह कोई ना कोई उसे बेच भी रहा होगा ना। तो यह कोई भी हो सकता है, वह आप भी हो सकते हैं और आपके घर का कोई सदस्य भी। इसके लिए कुछ अलग से करने की जरुरत नहीं है क्योंकि फेसबुक मार्केटप्लेस पर सामान बेचना बस एक चुटकी का खेल है। इसके लिए भी आपको एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है और उसी के तहत ही आगे बढ़ना होता है।
तो सबसे पहले तो आपको ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के तहत ही फेसबुक मार्केटप्लेस में जाना होगा। फिर वहां आपको सामान की सूची से पहले ही सबसे ऊपर एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर “बेचें” करके लिखा हुआ होगा। आपको बस इसी विकल्प पर ही क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है। अब इस पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन तरह के विकल्प होंगे, जो हैं:
- आइटम बेचें: अब यदि आप कोई संपत्ति या वाहन के अलावा अन्य कोई चीज़ या वस्तु बेचना चाहते हैं तो आप इस विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर मोबाइल, टीवी, पुस्तक, गहने इत्यादि कुछ भी।
- वाहन बेचें: यदि आप किसी तरह का वाहन बेचना चाहते हैं जैसे कि बाइक, स्कूटी, कार, जीप इत्यादि तो आप इस पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं।
- घर बेचें या किराए पर दें: अब यदि आपके पास कोई प्रॉपर्टी है और आप उसे बेचना चाहते हैं या किराए पर चढ़ाना चाहते हैं तो आप इस विकल्प का चुनाव करें और आगे बढ़ें।
यह तीनो विकल्प इसलिए दिए गए हैं क्योंकि इसी के आधार पर ही आगे आने वाले विकल्पों को कस्टमाइज किया गया है। ऐसे में आप जो भी चीज़ बेचना चाह रहे हैं, उसी के आधार पर ही विकल्प का चुनाव कर आगे बढ़ें। मान लीजिये कि आप किसी आइटम को बेचना चाह रहे हैं तो आप उस पर क्लिक करेंगे और आगे बढ़ जाएंगे। अब आपके सामने यह विकल्प आयेंगे जिन्हें आपको भरना होगा।
- आइटम की फोटोज: यहाँ पर आपको उस आइटम की कुछ अच्छी फोटोज को खींच कर प्रकाशित अर्थात अपलोड करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा बेचा जा रहा सामान जल्दी बिक जाए तो आप उसकी एक से अधिक फोटो और वो भी अच्छी गुणवत्ता वाली लेकर अपलोड करें।
- शीर्षक: आप जिस भी आइटम को बेचने जा रहे हैं, उसके बारे में अर्थात उसका नाम और शीर्षक पोस्ट करें। यह सीमित शब्दों का होता है तो आप उस आइटम का नाम डाल सकते हैं।
- मूल्य: आप जो चीज़ बेचना चाह रहे हैं, आपने उसका मूल्य कितना रखा है, उसके बारे में बताएं।
- श्रेणी: अब आपको वहां कई तरह की श्रेणियां दिखाई देंगी जो कपड़ों से लेकर फैशन, ब्यूटी, उपकरण इत्यादि की होंगी, जिनमें से आपको किसी एक श्रेणी का चुनाव करना होगा जिसमें आपका आइटम एकदम फिट बैठता है।
- स्थिति: अब आप जो आइटम बेचने जा रहे हैं, उसकी स्थिति क्या है, इसका चुनाव आपको करना होगा। इसमें आपको तीन विकल्प मिलेंगे जो होंगे: “नए जैसा”, “अच्छी स्थिति में है” तथा “ठीक ठाक” आपको इन तीनो में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
- जानकारी: इसके बाद यहाँ पर आपको विस्तृत रूप में उस आइटम की जानकारी अपने से लिखनी होगी। इसमें आप बताएं कि वह किस चीज़ से संबंधित है, आपको किस तरह से संपर्क किया जाए और आप उसे क्यों बेचने वाले हैं इत्यादि।
- स्थान: अब आप जहाँ रहते हैं, वह स्थान अपने आप ही चुना गया होगा। हालाँकि आप एडिट बटन पर क्लिक कर उसे एडिट कर सकते हैं और नया स्थान जोड़ सकते हैं जहाँ पर आप उस सामान को बेचने जा रहे हैं।
- दोस्तों से छिपायें: आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर जो भी सामान बेचने जा रहे हैं, उसे यदि आप अपने फेसबुक दोस्तों के साथ सांझा नहीं करना चाहते हैं तो आप इस बटन की सहायता से उसे छुपाये रख सकते हैं।
- प्रकाशित करने के बाद लिस्टिंग को बूस्ट करें: अब बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इस पर व्यापार करते हैं या आये दिन पोस्ट करते रहते हैं। तो वे इस विकल्प का चुनाव कर और फेसबुक को कुछ पैसे देकर उसकी रीच को ज्यादा लोगों तक बढ़ा सकते हैं।
- और जगहों पर बिक्री के लिए जोड़ें: आप इसे केवल अपनी जगह पर ही बेचने की बजाये अन्य जगह पर बिक्री के लिए भी जोड़ सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें और आपके सामान को खरीद सकें।
- लिस्टिंग के अन्य विकल्प: जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कई तरह के नए विकल्प उभर कर सामने आते हैं। जैसे कि आप इसके लिए टैग जोड़ सकते हैं, आप उसकी शिपिंग कर सकते हैं या नहीं, इसके बारे में बता सकते हैं, इत्यादि।
तो इस तरह से आप यह सब जानकारी भर कर आगे बढ़ जाएं और उसके बाद आपके द्वारा बेची जा रही वह आइटम फेसबुक मार्केटप्लेस में लिस्ट हो जाएगी। उसके बाद जो कोई भी फेसबुक मार्केटप्लेस पर आएगा और उस सामान को खरीदने के लिए सर्च करेगा तो उसे आपकी आइटम भी दिखेगी। इसके बाद वह आपको संदेश भेज सकता है और उस सामान को खरीदने के लिए आपसे डील कर सकता है।
फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है – Related FAQs
प्रश्न: फेसबुक पर मार्केटप्लेस कैसे लाएं?
उत्तर: फेसबुक नोटिफिकेशन वाली लाइन में ही एक शॉप का बना हुआ जो सिंबल है वह फेसबुक मार्केटप्लेस का है।
प्रश्न: फेसबुक मार्केटप्लेस का मतलब क्या है?
उत्तर: फेसबुक एक ऐसा मार्केट प्लेस है जहाँ पर लोग अपने द्वारा यूज़ किया गया सामान बेच सकते हैं तो दूसरे के द्वारा यूज़ किये गए सामान को खरीद भी सकते हैं।
प्रश्न: फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर: फेसबुक मार्केप्लेस के माध्यम से आप खरीदारी भी कर सकते हैं तो सामान बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं।
प्रश्न: फेसबुक पर कोई चीज को कैसे बेचे?
उत्तर: फेसबुक पर चीज बेच कर पैसे कमाने के तरीके के बारे में संपूर्ण जानकारी को हमने ऊपर के लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है फेसबुक मार्केटप्लेस पर खरीदारी कैसे करें और सामान कैसे बेचें इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।