|| फेसबुक में जॉब कैसे पाए?, Facebook Me Job Kaise Paye Hindi, फेसबुक में जॉब के लिए आवेदन कैसे करें?, फेसबुक में जॉब करने के लिए योग्यता , फेसबुक में नौकरी करने के प्रकार, Facebook job apply on website in Hindi ||
Facebook me job kaise kare :- एक समय था जब दुनिया में इंटरनेट ने प्रवेश नही लिया था किंतु फिर इंटरनेट आया और अपने साथ लेकर आया बहुत सारे काम करने के (Facebook me job kaise paye) अवसर। पहले जो दुनिया हम अपने घर से बाहर निकल कर देखते थे, लोगों से बात करते थे, उनसे मिलने इतना दूर जाया करते थे, अब वही सब काम हम अपने घर बैठे केवल एक छोटे से मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं। इसी इंटरनेट की दुनिया में जो सबसे अहम योगदान दिया हैं उसका नाम है सोशल मीडिया।
सोशल मीडिया ने हम सभी को पास में लाकर रख दिया है। हम अपने मित्रों, सगे संबंधियों, परिवार वालों, जानने वालों, ऑफिस वालों, पड़ोसियों इत्यादि सभी के साथ सोशल मीडिया पर कांटेक्ट में रह सकते हैं, उनका हालचाल (How to get a job in Facebook in Hindi) जान सकते हैं, उनसे बातचीत कर सकते हैं और यहाँ तक कि समय समय पर उनके जीवन में क्या कुछ चल रहा हैं, इन सभी के बारे में भी जान सकते हैं। तो अब जब सोशल मीडिया की बात हो रही है तो उसमे फेसबुक का नाम सबसे ऊपर लिया जा सकता है।
आज के समय में फेसबुक का जितना नाम है, उतना नाम शायद ही अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Facebook me naukri kaise kre)का हो। अब तो हमें यह सुनकर आश्चर्य होता है कि वह व्यक्ति फेसबुक पर कैसे नही है। बच्चों से लेकर बूढों तक हर कोई सोशल मीडिया पर होता है और ऑनलाइन भी रहता है जिसमे फेसबुक प्रमुख है। तो अब फेसबुक इतनी ज्यादा प्रसिद्ध है तो अवश्य ही उस पर काम करने के अवसर भी बहुत होंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि हम फेसबुक पर काम पाना चाहे तो उसका जरिया कैसा होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करे।
फेसबुक में जॉब कैसे पाए? (Facebook me job kaise paye)
अब एक बार आप ही यह अनुमान लगाए कि दुनिया का लगभग हर व्यक्ति फेसबुक पर उपलब्ध है। ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिनकी फेसबुक पर आईडी ना हो। यहाँ तक कि कई लोगों ने तो फेसबुक पर एक से अधिक आईडी बना रखी हैं। इसके साथ ही फेसबुक पर लाखों की संख्या में फेसबुक ग्रुप्स और पेजेस बने हुए हैं। कोई भी बड़ी कंपनी हो या छोटी, कोई स्टार हो या मॉडल, कोई सेवा प्रदाता हो या बिज़नेस करने वाला, हर किसी का फेसबुक पर पेज होगा या ग्रुप (Facebook company me job kaise paye) बना होगा। ये सभी लोग फेसबुक पर प्रोमोशन के जरिये लाखों रुपए भी कमाते होंगे।
अब बाकि लोग फेसबुक के जरिये इतना पैसा बना रहे हैं तो जरा सोचिये, स्वयं फेसबुक कितना पैसा कमाती होगी। इतनी बड़ी कंपनी को संभालने के लिए फेसबुक को भी हर क्षेत्र में लोगों को काम पर रखने की जरुरत पड़ती होगी। ये सभी लोग फेसबुक पर रहकर कंपनी का काम देखते होंगे और उसके जरिये पैसे कमाते होंगे। तो क्या आप भी अपना भविष्य फेसबुक कंपनी में बनाना चाहते हैं और इसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं।
फेसबुक में जॉब करने के लिए योग्यता (Facebook job qualifications in Hindi)
अब यदि आप फेसबुक पर जॉब करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए अपने आप को योग्य भी बनाना होगा। यहाँ हम आपको यह पहले ही बता दे कि फेसबुक दुनिया की प्रसिद्ध और सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी हैं और इसमें काम करना लोगों का सपना होता हैं। तो यदि आप चाहते हैं कि आप भी फेसबुक पर काम करें या आपकी नौकरी फेसबुक में लग जाए तो उसके लिए आपको जमकर मेहनत करनी होगी और अच्छे से पढ़कर डिग्री लेनी होगी। तो इसके लिए आपको जो जो चीज़े करनी होगी, वे हैं:
- फेसबुक पर काम पाना हैं तो आपको अपनी बारहवीं कक्षा को अच्छे अंकों से पास करना होगा।
- बारहवीं को अच्छे अंकों से पास करने के बाद आपको फेसबुक में काम से संबंधित कोई एक डिग्री का चुनाव करना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि फेसबुक एक बहुत बड़ी कंपनी हैं और वहां कई क्षेत्रों में काम किया जाता हैं। इसलिए आपको उन क्षेत्रों से संबंधित किसी एक डिग्री का चुनाव करना होगा।
- अब उस डिग्री को करवाने के लिए आपके देश में जो भी सर्वोच्च शिक्षण संस्थान हैं फिर चाहे वह इंजीनियरिंग में ही या मार्केटिंग में या फाइनेंस में या डाटा एनालिस्ट में या कुछ और, आपको उसमे प्रवेश लेना होगा।
- जब आपका उसमे प्रवेश हो जाये तो वहां से आपको अपनी डिग्री बहुत ही अच्छे अंकों से लेनी होगी। एक तरह से आपको उसमे टॉप पर आना होगा और बहुत ही बढ़िया नंबर लाकर उसे पास करना होगा।
- उसके बाद आपको अपने क्षेत्र में संबंधित बड़ी कंपनियों में काम करना होगा और उनमे बहुत ही अच्छी परफॉरमेंस लानी होगी। इस तरह आपको इतना योग्य बनना होगा कि जब आप फेसबुक पर काम करने के लिए या नौकरी लेने के लिए आवेदन करें तो वे आपको लेने से मना ना कर पाए।
फेसबुक में काम करने के क्षेत्र
अब ऊपर हमने आपको बताया कि फेसबुक पर काम करने के लिए या उसमे नौकरी पाने के लिए आप कई तरह के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं और उनमे डिग्री ले सकते हैं। तो अवश्य ही यह पढ़कर आपके मन में यह विचार आया होगा कि आखिरकार किस किस क्षेत्र में फेसबुक कंपनी अपने यहाँ भर्ती करती है या उनके द्वारा किस किस क्षेत्र में अवसर प्रदान किये जाते है। तो फेसबुक एक बहुत ही बड़ी कंपनी होने के नाते कई तरह के क्षेत्र में अपने यहाँ लोगों को भर्ती करती है ताकि उनका सब काम मैनेज हो सके।
तो यदि फेसबुक पर काम करने वाले क्षेत्रों की बात हो रही है तो उसके लिए आप निम्नलिखित में आवेदन कर सकते हैं या नौकरी खोज सकते हैं:
- एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी
- AR/ VR
- बिज़नेस डेवलपमेंट व पार्टनरशिप
- कम्युनिकेशन व पब्लिक पॉलिसी
- क्रिएटिव
- डाटा व एनालिस्ट
- डिजाईन व यूजर एक्सपीरियंस
- एंटरप्राइज इंजीनियरिंग
- ग्लोबल ऑपरेशन
- इंफ्रास्ट्रक्चर
- इंटर्नशिप – बिज़नेस
- इंटर्नशिप – इंजीनियरिंग, टेक व डिजाईन
- इंटर्नशिप – पीएचडी
- लीगल, फाइनेंस, फैसिलिटी व एडमिनिस्ट्रेशन
- पीपल व रिक्रूटिंग
- प्रोडक्ट मैनेजमेंट
- रिसर्च
- सेल्स व मार्केटिंग
- सिक्यूरिटी
- सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग
- टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजमेंट
- यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन – बिज़नेस
- यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन – इंजीनियरिंग, टेक व डिजाईन
- यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन – पीएचडी व पोस्ट डॉक्टर
तो दिए गए क्षेत्रों में आप डिग्री कर सकते हैं और उसमे अपनी पढ़ाई पूरी करके फेसबुक में नौकरी पा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखे कि इसमें आपको एक अच्छे और देश के बढ़िया कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना होगा और उसमे भी बहुत अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा। तभी जाकर आपकी आगे चलकर फेसबुक में नौकरी लग पायेगी।
फेसबुक में नौकरी करने की केटेगरी (Facebook job category in Hindi)
अभी तक तो आपने यह जाना कि फेसबुक में नौकरी करने के लिए कौन कौन से क्षेत्र उपलब्ध हैं लेकिन अब आप यह जान ले कि इसमें काम करने की कौन कौन सी केटेगरी होती हैं। इसे जानकर आपको अच्छे से पता चल जाएगा कि यदि आप फेसबुक में काम पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किस किस फील्ड में काम करने का अवसर मिल सकता है और आपका उसमे (Facebook job vacancy in Hindi) क्या चांस है। तो फेसबुक में काम करने के लिए कोई एक या दो तरह की केटेगरी नही होती हैं बल्कि इसमें तो 2 से 3 दर्जन के आसपास केटेगरी उपलब्ध हैं, जिसके बारे में हम नीचे जानकारी दे रहे हैं।
- 3 डी प्रोडक्ट डिजाईन
- 3 डी सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग
- एनालिटिक्स
- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
- बिज़नेस डेवलपमेंट
- बिज़नेस इंटीग्रिटी
- बिज़नेस मार्केटिंग
- क्लाइंट सलूशन
- कंप्यूटर विज़न
- कनेक्टिविटी
- कंजूमर मार्केटिंग
- कंटेंट स्ट्रेटेजी
- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन
- डाटा सेंटर डिजाईन
- इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन
- डाटा सेंटर ऑपरेशन
- डाटा सेंटर स्ट्रेटेजी
- डाटा इंजीनियरिंग
- डाटा साइंस
- डिजाईन
- इंजीनियरिंग
- फैसिलिटी
- फाइनेंस
- जी व ए
- गेम्स
- हार्डवेयर
- एचआर
- आईटी
- लीगल
- मशीन लर्निंग
- मार्केटिंग
- मार्केटिंग साइंस
- मीडिया
- नेटवर्क इंजीनियरिंग
- पार्टनर इंजीनियरिंग
- पार्टनरशिप
- फिजिकल सिक्यूरिटी
- प्राइवेसी
- प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजमेंट
- प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी
- प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
- प्रोग्राम मैनेजमेंट
- पब्लिक पॉलिसी
- ऑपरेशन
- रिक्रूटिंग
- सेल्स
- स्माल बिज़नेस प्रोडक्ट्स व सलूशन
- सलूशन इंजीनियरिंग
- टेक्निकल अकाउंट मैनेजमेंट
- टेक्निकल सिक्यूरिटी
- यूजर एक्सपीरियंस
फेसबुक में टेक्नोलॉजी के आधार पर नौकरी
अब आप यह भी जानते होंगे कि फेसबुक केवल एक फेसबुक कंपनी ही नही है बल्कि इसके अंतर्गत कई तरह के प्लेटफार्म आते हैं। जैसे कि कुछ वर्ष पहले फेसबुक ने इंस्टाग्राम व व्हाट्सऐप जैसे बड़े प्लेटफार्म को खरीद लिया था। तो अब यह प्लेटफार्म भी फेसबुक के अंतर्गत ही आते है। हालाँकि फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि फेसबुक समेत उसकी सभी कंपनियां और मंच अब एक छत के नीचे काम करेंगे जिनका नाम मेटा होगा।
तो अब फेसबुक और उसके जैसे अन्य प्लेटफार्म मेटा कंपनी के नीचे ही काम करते हैं। तो यदि आप फेसबुक में नौकरी करने जा रहे हैं तो उसमे भी आपको कई तरह के विकल्प मिलेंगे जो उनकी टेक्नोलॉजी के आधार पर बंटे हुए होंगे। इनके नाम हैं:
- Messenger
- Meta Quest
- Workplace
- Meta Portal
फेसबुक में नौकरी करने के प्रकार
फेसबुक में जॉब पाने के बाद या जॉब पाने से पहले उसको करने के प्रकार भी कई तरह के होते हैं। इसमें आपका काम तो वही होगा लेकिन आप काम कैसे कर रहे हैं और कहां से कर रहे हैं, यह उसके प्रकार पर निर्भर करेगा। इनके आधार पर फेसबुक पर जॉब करने को तीन भागों में वर्गीकृत किया जा सकता हैं, जो कि इस प्रकार है:
इंटर्नशिप
इसमें आप अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए ही फेसबुक में नौकरी कर सकते हैं और एक अच्छा खासा अनुभव अपने रिज्यूमे में जोड़ सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसमें एक तरह से आपकी फेसबुक में नौकरी नही लगेगी बल्कि आप उसमे केवल कुछ माह के लिए इंटर्नशिप कर रहे होंगे। उस समय आपको फेसबुक का काम सिखाया जाएगा और आपकी आगे की राह को प्रशस्त किया जाएगा। इसके बाद आगे चलकर आपकी फेसबुक में नौकरी भी लग सकती है। इसलिए यदि आपको फेसबुक में इंटर्नशिप करने का भी अवसर मिल रहा है तो उसे हाथ से बिल्कुल भी ना जाने दे।
फुल टाइम
यह फेसबुक पर नौकरी करने का सबसे मुख्य तरीका है। इसमें आपको फेसबुक में नौकरी मिल जाने के बाद उनके आधिकारिक ऑफिस पर जाना होगा और वहां जाकर सब काम करना होगा। अब यह फेसबुक ओनर पर निर्भर करेगा कि उनके द्वारा आपको किस देश के किस ऑफिस में काम दिया जाता है। आपको दिए गए समय पर ऑफिस पहुंच जाना होगा और काम करना शुरू कर देना होगा।
रिमोट
यह भी फुल टाइम नौकरी के जैसे ही है लेकिन इसमें आपको फेसबुक के ऑफिस में नही जाना होगा बल्कि अपने घर बैठे या किसी अन्य लोकेशन पर रहकर काम करना होगा। इसमें आपका काम तो वही होगा लेकिन आप अपने घर बैठे ही काम कर सकते हैं।
फेसबुक में नौकरी के लिए आवेदन करना (Facebook job apply on website in Hindi)
तो अब जब आप फेसबुक में नौकरी करने के ऊपर इतना सब जान चुके हैं तो अवश्य ही आपको यह भी जानना होगा कि आखिरकार उसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या और कैसी है। तो यहाँ हम आपको बता दे कि फेसबुक में जिस भी पोस्ट के लिए भर्ती निकलती हैं तो वे इसे अपनी वेबसाइट के माध्यम से दिखाते हैं। इस वेबसाइट को मेटा कैरियर्स का नाम दिया गया हैं जहाँ जॉब के सेक्शन में जाकर उपलब्ध जॉब्स को आप देख सकते हैं।
वेबसाइट का लिंक https://www.metacareers.com/jobs है। यहाँ पर आपको इनके यहाँ निकली नौकरी के बारे में सब जानकारी मिलेगी। जैसे कि उनके यहाँ किस देश में, किस पोस्ट पर भर्ती निकली हुई है इत्यादि। आपको अपने अनुसार दी गयी नौकरी के लिए आवेदन करना होगा और अपनी सब जानकारी सबमिट कर देनी होगी। यदि फेसबुक के द्वारा आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता हैं तो उनके द्वारा आपका इंटरव्यू व टेस्ट लिया जाएगा।
यह इंटरव्यू व टेस्ट इत्यादि की प्रक्रिया और लेवल किस स्तर का होगा, यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा आवेदन करी गयी नौकरी और पढ़ाई पर निर्भर करेगा। कहने का मतलब यह हुआ कि आप फेसबुक में किस नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, यह इसी पर ही निर्भर करेगा कि आपको किस तरह की भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा। यदि आप इसमें चुन लिए जाते हैं तो फिर फेसबुक में आपकी नौकरी पक्की हो जाएगी। उसके बाद आप दी गयी जगह और समय पर अपनी नौकरी फेसबुक में शुरू कर सकते हैं।
फेसबुक में जॉब कैसे पाए – Related FAQs
प्रश्न: फेसबुक पर नौकरी क्या है?
उत्तर: फेसबुक पर नौकरी करने का अर्थ हुआ वहां किसी पोस्ट पर कर्मचारी के रूप में काम करना।
प्रश्न: फेसबुक में कितने कर्मचारी काम करते हैं?
उत्तर: फेसबुक में 50 हज़ार के आसपास कर्मचारी काम करते हैं।
प्रश्न: फेसबुक में कितने लोग काम करते हैं?
उत्तर: फेसबुक में काम करने वाले लोगों की संख्या 50 हज़ार के आसपास है।
प्रश्न: फेसबुक का 1 दिन का इनकम कितना है?
उत्तर: फेसबुक का 1 दिन का इनकम अरबो रुपए में है।