Facebook Name Change 60 Days Limit से पहले कैसे करे ?

Hello friends, दोस्तों facebook पर आज हर इन्टरनेट चलाने वाले व्यक्ति का अकाउंट है। लेकिन कभी कभी हमारे facebook नाम में जल्दबाजी में कुछ गलतियां हो जाती है। या आप अपने नाम में कोई स्पेलिंग मिस कर देते है। या फिर आप अपने नाम को स्टाइलिस लुक देने चाहते है। ऐसी स्थित में आपको अपने नाम को change करना पड़ जाता है। दोस्तों फेसबुक पर लोग तरह तरह की ट्रिक use करते है। तो आज हम आपको बताने जा रहे है। कि Facebook Name Change 60 Days Limit से पहले कैसे करेते है । इसकी पूरी जानकारी स्टेप By स्टेप देंगे।

Facebook क्या हैं? | What Is Facebook In Hindi

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसे 2004 में मार्क जुगरबर्ग के द्वारा बनाया गया था। Facebook की मदद से आज करोड़ो लोग अपने दोस्तों, रिस्तेदारो से बातचीत करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है। फेसबुक आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

अक्सर Facebook User अपनी प्रोफाइल को सजाने के लिए अनेक तरह की ट्रिक का इस्तेमाल करते है। जैसे कि प्रोफाइल पर अपना नाम सजाना फेसबुक यूजर को सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। लेकिन अगर फेसबुक पर एक बार नाम चेंज लरा लेते है तो 60 दिन तक दोबारा नाम नहि बदल सकते है। लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप 60 दिन से पहले अगर नाम चेंज करना चाहे तो कर सकते है ।

Facebook Name Change 60 Days Limit से पहले कैसे करे ?

दोस्तों वैसे तो facebook id नाम change करना कोई बड़ा काम नहीं है। लेकिन यदि आप बार बार यह करते है। तो facebook आपके अकाउंट को 60 दिन के लिए ब्लॉक कर देता है। जिससे आप 60 दिन तक Facebook Name Change नहीं कर सकते है। लेकिन यदि ऐसी स्थित में भी आप अपने Facebook Name Change करना चाहते है। तो मैं आपको इस article में पूरी इनफार्मेशन स्टेप by स्टेप बताऊंगा।

दोस्तों Facebook चाहता है, कि जितने भी Facebook Users है , वो सभी real हो । और साथ ही उन सभी का Account Real Identity से Verified हो। लेकिन जब आप बार बार अपनी Facebook Id का Name Change करते है। तो Facebook को लगता है कि आपका Fb Account Fake है , इसलिए वो आपके Facebook Account पर एक Limit Set कर देता है, जैसे की आप अपना Profile Name 60 दिन से पहले बदल नहीं सकते है , लेकिन  यदि आप Facebook के सामने  यह Proof कर दे ,कि आपका fb अकाउंट Real Account है ,और आप अपना नाम बदलना चाहते है तो Facebook आपको Facebook Name Change करने देगा।

दोस्तों यहाँ पर मै आपको Facebook Name Change करने के लिए दो method बताने जा रहा हू। पहला method थोडा सरल है । लेकिन यहाँ पर करने के लिए कुछ limitation का सामना करना पड़ सकता है । जैसे की कुछ users को इस ट्रिक में उन्हें पुराने नाम जो पहले use किये जा चुके है use करने को मिलते है । जहा दूसरी method में आपको full Facebook Name Change करने का option मिल जाता है। लेकिन यह method थोडा बड़ा है । यहा मै दोनों method बताने जा रहा हू ।

Facebook Name Change Before 60 Days Limit (Method One)

Facebook Name Change करने के लिए निम्न स्टेप्स follow करे –

How to change Name on Facebook before 60 days limit

1. अपने Facebook account में log in करे।

2. left-hand sidebar में Security पर Click करे।

3. सबसे नीचे bottom में , Edit option पर click करे और अब Deactivate your account option पर click ।

4. यहा आपको अकाउंट leaving के लिए reason चुनना है इसमें My account was hacked Select करे।

5. अब यहा आप here या secure your account पर click करे।
6. Get Started पर Click करे।

7. अब यहाँ पर Continue पर click करे और अपना Facebook password करे और Next पर click करे ।
8. अब पर आपको वो सभी नाम दिखाई देंगे जो अपने पहले use किये थे इनमे से किसी एक को choose करे और next पर click करे ।
9. अब यहा आपको दो two screens दिखाई देंगी यहा आप Skip पर click करे ।
इसके बाद आपका नाम change हो जायेगा ।

Facebook Name Change Before 60 Days Limit (Method 2)

Facebook Name Change करने के लिए निम्न स्टेप्स follow करे –

Facebook Name Change करने के लिए आवश्यक ID :-

दोस्तों Facebook Name Change करने के लिए आपको फेसबुक को अपना id देना होगा। आप किसी भी प्रकार का id use कर सकते है। जिससे आपका Account Name Change हो जायेगा । आप नीचे बताये गए किसी भी id का use कर सकते है।

  1. Voter Id Card
  2. Adhar Card
  3. Birth certificate
  4. Driver’s license
  5. Passport
  6. Marriage certificate
  7. Official name change paperwork
  8. Personal or vehicle insurance card
  9. Non-driver’s government ID (ex: disability, SNAP card, national ID card, pension card)
  10. Green card, residence permit or immigration papers
  11. Tribal identification or status card
  12. Family certificate
  13. Visa
  14. National age card
  15. Immigration registration card
  16. Tax identification card

दोस्तों अगर आपके पास किसी भी प्रकार का id नहीं है। या आप जिस नाम से फेसबुक बनाना चाहते है। उस नाम की id नहीं है। तो आप Google पर Search करके किसी का भी Id Card Download कर लीजिए।  फिर उसे अपने हिसाब से Edit कर लीजिए।

दोस्तों facebook नाम change करना बहुत ही आसान है। आप कुछ ही मिनटों में अपना Facebook Account Name Change कर सकते है। अब आपके पास id फ्रूफ हो गया है। तो चलिये अब हम आपको  Setup By Setup बताते है कि कैसे आप अपने Facebook Profile Name को 60 दिन Limit से पहले कैसे change कर सकते है।

Facebook Name Change कैसे करे ?

Facebook Name Change

Setup-1 सबसे पहले आप अपने उस Facebook account में Login करे , जिस Account का आप Name Change करना चाहते है।

Setup-2 इसके बाद आपको  Facebook के Name Changing Form में जाना है , उसके लिए आप यहाँ Click करे

Setup-3 यहां आपके सामने एक नया Page Open होगा जिसमें एक Form होगा , उस Form में आपको अपनी पूरी Details भरनी है।

Facebook Name Change Changing Form

  1. New First Name – इसमें आपको अपना वह नाम भरना है जो आप अपने Facebook Account पर रखना चाहते है।
  2. New Middle Name – यहाँ पर आप अपना Middle Name डाले।
  3. New Last Name – यहाँ पर आपको अपना Surname या Last Name डालना है .
  4. Reason For This Change – इसपर आप कोई भी एक Reason Pick या Select करे.
  5. Your Id – यह  एक बहुत ही Important Option है , यहाँ पर आपको अपना Identified करवाने के लिए आपको अपना कोई एक id फ्रूफ जिसमे आपकी फोटो clear हो उसे Upload करना है ।
  6. Send – फिर Last में आपको Send Button मिलेगा जिसमे आपको click करना है , बस आपका नाम change हो गया है ।

दोस्तों आपका facebook नाम change हो गया है। लेकिन live होने में  कुछ ही घंटों का समय लग सकता है।

दोस्तों आपको हमारा ये article कैसा लगा जरूर बताये। साथ ही अगर आपका इस Post से Related किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमें comment जरूर करे। और अगर यह पोस्ट आपको अछी लगे तो अपने दोस्तों के साथ share करे।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]