FD पर कितना ब्याज मिलता है? | FD par kitna byaj milta hai

|| FD पर कितना ब्याज मिलता है? | FD par kitna byaj milta hai | FD interest rate in Hindi | SBI बैंक में FD पर ब्याज दर | SBI FD interest rate in Hindi | एक्सिस बैंक में FD पर ब्याज दर | Axis bank FD rates in Hindi | Post office me FD par kitna interest milta hai ||

FD par kitna byaj milta hai :- लोगों के द्वारा भविष्य को ध्यान में रखकर अपने परिवार के किसी सदस्य या अन्य किसी व्यक्ति या खुद के नाम पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में FD करवायी जाती है। इसे हम फिक्स्ड डिपॉज़िट के नाम से जानते हैं जो आज के समय में हर परिवार के द्वारा करवायी जाती है। यहाँ पर फिक्स्ड डिपॉज़िट या FD का अर्थ होता है परिवार के किसी सदस्य के द्वारा अन्य किसी सदस्य के नाम पर कुछ समयकाल के लिए पैसों को जमा करवा (FD interest rate in Hindi) देना।

उदाहरण के तौर पर परिवार में पोती का जन्म हुआ तो उसके दादा दादी ने अपनी पोती के लिए 20 वर्ष के लिए 50 हज़ार रुपये की FD बैंक में जमा करवा दी। इससे होगा क्या कि 20 वर्षों के बाद उस बेटी के माता पिता को उसके नाम पर बढ़ी हुई राशि जो कि सामान्य तौर पर एक लाख रुपये तक पहुँच चुकी होगी, उन्हें मिलेगी। इससे उन्हें उसके विवाह में या उसकी उच्च शिक्षा में सहायता (FD par kitna interest hai) मिलेगी।

अब यह FD कई उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बैंक में जमा करवायी जाती है। किन्तु यहाँ हम इसके उद्देश्य के बारे में चर्चा करने के लिए नहीं अपितु भिन्न भिन्न बैंकों और अन्य संस्थाओं में FD खोलने पर मिलने वाले तरह तरह के इंटरेस्ट रेट या ब्याज के बारे में बात करने वाले हैं। ऐसे में जिस भी बैंक या संस्था के द्वारा FD पर सर्वाधिक ब्याज दिया जाता है, आपको उसी में ही इसे खोलना चाहिए। आइये इसके बारे में जान लेते (FD par kitna interest milta hai) हैं।

FD पर कितना ब्याज मिलता है? (FD par kitna byaj milta hai)

अब इसको लेकर कोई एक आंकड़ा नहीं है क्योंकि यह हर बैंक के अनुसार बदल जाता है। साथ ही आपने FD कितने समय के लिए और कितनी राशि की खुलवाई है, इसके आधार पर भी यह आंकड़ा बदल जाता है। चूँकि FD पर मिलने वाला ब्याज मूल तौर पर उसकी अवधि पर निर्भर करता है। इसी के साथ ही बैंकों के द्वारा भी समय समय पर इसमें परिवर्तन किया जाता रहता (FD par interest rate in Hindi) है।

FD पर कितना ब्याज मिलता है FD par kitna byaj milta hai

हालाँकि आपने जिस ब्याज दर पर FD को खुलवाया था, आपकी वह FD उसी ब्याज दर पर ही चलती रहती है और इसमें किसी तरह का परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में हम भारत के सभी प्रमुख बैंकों सहित अन्य प्रमुख संस्थाओं के द्वारा खोली जाने वाली FD पर ब्याज दर का सिलसिलेवार तरीके से आंकलन करेंगे। आइये जाने किस बैंक और संस्था के द्वारा फिक्स्ड डिपॉज़िट पर कितने प्रतिशत का ब्याज दिया जाता (FD par kitna byaj milta hai in Hindi) है।

SBI बैंक में FD पर ब्याज दर (SBI FD interest rate in Hindi)

अब यदि हम देश के सबसे बड़े बैंक की बात करें तो वहां FD खुलवाने पर मिलने वाली ब्याज के दरें उसकी अवधि के अनुसार और नागरिकों के अनुसार अलग अलग तय की गयी है। यह सामान्य नागरिक के लिए न्यूनतम 3 प्रतिशत रखी गयी है तो वहीं अधिकतम 7.10 प्रतिशत रखी गयी है। वहीं यदि हम वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उनके लिए FD पर ब्याज की दर न्यूनतम 3.5 प्रतिशत तो अधिकतम 7.6 प्रतिशत रखी गयी (SBI me FD par kitna interest milta hai) है।

अब इसकी अवधि के अनुसार ही यह तय होता है कि आपको कितने प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। FD को खुलवाने की न्यूनतम अवधि 7 दिनों की होती है जबकि अधिकतम यह 10 वर्षों की रखी गयी है। हालाँकि आप इसके बाद भी इसे एक्सटेंड करवा सकते हैं और यह आपको SBI बैंक से ही पता करना होगा कि अब आपको आगे बढ़ाने के लिए क्या करना होगा। साथ ही उस पर ब्याज कितने प्रतिशत की दर से (SBI me FD par kitna byaj milta hai) मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस में FD की ब्याज दर (Post office FD interest rate in Hindi)

SBI बैंक के बाद लोगों के द्वारा जिस जगह पर सबसे ज्यादा फिक्स्ड डिपॉज़िट खुलवाया जाता है तो वह भारत का डाक घर होता है जिसे हम अंग्रेजी भाषा में पोस्ट ऑफिस कहते हैं। यह भी भारत सरकार के अंतर्गत आता है जो दशकों से काम कर रहा है। ऐसे में यदि आप पोस्ट ऑफिस में किसी के नाम पर FD खुलवाते हैं तो उसकी न्यूनतम अवधि 12 महीने अर्थात एक वर्ष की रखी जाती है। वहीं इसकी अधिकतम अवधि 10 वर्षों की होती (Post office me FD par kitna interest milta hai) है।

ऐसे में पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉज़िट करवाने पर आपको 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है तो वहीं अधिकतम 7.5 प्रतिशत। हालाँकि भारत सरकार समय समय पर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए योजनाएं लाती रहती है। अब तो महिलाओं के नाम पर भी फिक्स्ड डिपॉज़िट करवाने के तहत कई तरह की योजनाएं सरकार बना रही है। ऐसे में यदि आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसके बारे में पता कर लेंगे तो बेहतर (Post office me FD par kitna byaj milta hai) रहेगा।

PNB बैंक में FD पर ब्याज दर (PNB FD interest rate in Hindi)

SBI के बाद यदि जिस बैंक का नाम सबसे ज्यादा प्रचलित है तो वह पीएनबी बैंक ही है। एक तरह से यह भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का सबसे बड़ा बैंक कहा जा सकता है जिसका पूरा नाम पंजाब नेशनल बैंक है। ऐसे में यहाँ भी बहुत ज्यादा फिक्स्ड डिपॉज़िट खुलवाई जाती है। पीएनबी बैंक भी एसबीआई की तरह ही सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अलग अलग तरह का ब्याज देता (What is the interest rate of FD in PNB bank in Hindi) है।

ऐसे में सामान्य नागरिकों के लिए पीएनबी में न्यूनतम ब्याज दर 3.5 प्रतिशत है तो वहीं अधिकतम ब्याज की दर 7.25 प्रतिशत है। वहीं वरिष्ठ नागरिक पीएनबी में FD खुलवाते हैं तो उन्हें न्यूनतम 4 प्रतिशत तो वहीं अधिकतम 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।

ICICI बैंक में FD की ब्याज दर (ICICI bank FD rates in Hindi)

ऊपर हमने आपके साथ तीनों सरकारी संस्थाओं की बात की जिनमें से दो बड़े बैंक थे तो एक डाक घर। किन्तु आज के समय में लोग प्राइवेट या निजी बैंकों में भी अपनी फिक्स्ड डिपॉज़िट करवा रहे हैं। वैसे तो देश में छोटे से लेकर बड़े कई निजी बैंक हैं और उनमें देश के करोड़ो लोगों के बैंक खातों सहित लाखों FD भी खुली हुई है। किन्तु इन सभी में कुछ ही प्राइवेट बैंकों के नाम हर जगह प्रसिद्ध हैं जिनमें से एक आईसीआईसीआई बैंक है।

ऐसे में यदि आप आईसीआईसीआई बैंक में अपनी FD खुलवाते हैं तो सामान्य नागरिक को वहां 3 से 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 से 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। हालाँकि इनमें समय समय पर परिवर्तन देखने को मिल सकता है लेकिन सामान्य तौर पर यही ब्याज दरें ही रहती है।

एक्सिस बैंक में FD पर ब्याज दर (Axis bank FD rates in Hindi)

अब आईसीआईसीआई बैंक के बाद जिस बैंक का नाम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है तो वह एक्सिस बैंक ही है। हम यह भी कह सकते हैं कि एक्सिस बैंक आईसीआईसीआई बैंक से किसी मामले में कम नहीं है और पिछले कुछ वर्षों में यह प्राइवेट बैंकों की श्रेणी में टॉप पर आ गया है। इसका मुख्य कारण एक्सिस बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली विश्व स्तरीय सुविधाएँ और FD पर अधिक ब्याज दर है।

ऐसे में एक्सिस बैंक सामान्य नागरिकों को जहाँ 3 से 7.1 प्रतिशत की दर से FD पर ब्याज देता है जो आईसीआईसीआई बैंक के समान ही है लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को वह अधिक ब्याज देता है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक एक्सिस बैंक में फिक्स्ड डिपॉज़िट करवाता है तो उसे न्यूनतम 3.5 तो अधिकतम 7.95 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है जो SBI और PNB से भी अधिक है।

अन्य बैंकों में FD पर ब्याज दर

ऊपर हमने आपको डाक घर सहित दो बड़े सरकारी व दो बड़े प्राइवेट बैंकों में FD पर मिलने वाली ब्याज दरों से अवगत करवा दिया है किन्तु देश में अन्य कई ऐसे बैंक हैं जो FD लेते हैं और उस पर ब्याज भी देते हैं। ऐसे में अब हम आपके सामने उन सभी बैंकों के नाम सहित वहां मिलने वाली ब्याज दर का प्रतिशत रखने जा रहे हैं ताकि आप अपने अनुसार यह निर्णय ले सकें कि आपको किस बैंक में FD खुलवानी चाहिए।

बैंक का नामसामान्य नागरिकवरिष्ठ नागरिक
बंधन बैंक3.00% – 5.00%3.75% – 5.75%
बैंक ऑफ बड़ोदा3.00% – 7.25%3.50% – 7.75%
बैंक ऑफ इंडिया3.00% – 7.30%3.30% – 7.80%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र2.75% – 7.00%2.75% – 7.50%
केनरा बैंक4.00% – 7.25%4.00% – 7.75%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया2.75% – 5.15%3.25% – 5.65%
डीबीएस बैंक2.50% – 5.50%2.50% – 5.50%
आईडीबीआई बैंक2.90% – 5.30%3.40% – 5.90%
आईडीएफसी बैंक3.00% – 7.50%3.50% – 8.00%
इंडियन बैंक2.80% – 7.10%2.80% – 7.25%
इंडियन ओवरसीज बैंक4.00% – 7.25%4.75% – 7.75%
एचडीएफसी बैंक3.00% – 7.20%3.50% – 7.75%
कोटक महिंद्रा बैंक2.75% – 7.25%3.25% – 7.75%
पंजाब व सिंध बैंक2.80% – 7.35%3.30% – 7.85%
यूनियन बैंक3.00% – 7.00%3.50% – 7.50%
येस बैंक3.25% – 7.75%3.75% – 8.25%
यूको बैंक2.55% – 5.05%3.80% – 6.30%

इस तरह से हमने तरह तरह के बैंकों में फिक्स्ड डिपॉज़िट करवाने पर मिलने वाली ब्याज दरों को आपके सामने रख दिया है। आप इनमे से किसी भी बैंक में अपनी FD खुलवा सकते हैं और कितने भी समय के लिए उसे खुलवा सकते हैं। हालाँकि हम आपको यह पहले ही बता देते हैं कि हर बैंक और अन्य संस्थाओं के द्वारा समय समय पर FD पर दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

इसी के साथ ही बैंकों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने यहाँ FD खुलवाने के लिए कुछ आकर्षक ऑफर और योजनाएं भी चलायी जाती है। तो आप जिस भी बैंक में FD खुलवाने का सोच रहे हैं, वहां से एक बार अवश्य पता कर लें कि उस समय वहां FD खुलवाने के लिए किस तरह की योजना चल रही है या वहां पर कितने प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

FD पर कितना ब्याज मिलता है – Related FAQs 

प्रश्न: कौन सा बैंक FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है?

उत्तर: ऊपर का लेख पढ़ कर आपको जानने को मिलेगा कि एक्सिस बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है।

प्रश्न: एसबीआई बैंक में एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

उत्तर: एसबीआई बैंक में एफडी पर ब्याज दर सामान्य नागरिक के लिए न्यूनतम 3 प्रतिशत रखी गयी है तो वहीं अधिकतम 7.10 प्रतिशत रखी गयी है। वहीं यदि हम वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उनके लिए FD पर ब्याज की दर न्यूनतम 3.5 प्रतिशत तो अधिकतम 7.6 प्रतिशत रखी गयी है।

प्रश्न: पीएनबी बैंक में एफडी पर ब्याज दर कितनी है?

उत्तर: सामान्य नागरिकों के लिए पीएनबी में न्यूनतम ब्याज दर 3.5 प्रतिशत है तो वहीं अधिकतम ब्याज की दर 7.25 प्रतिशत है। वहीं वरिष्ठ नागरिक पीएनबी में FD खुलवाते हैं तो उन्हें न्यूनतम 4 प्रतिशत तो वहीं अधिकतम 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।

प्रश्न: BOI में एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

उत्तर: BOI में एफडी पर ब्याज दर सामान्य नागरिक के लिए न्यूनतम 3 प्रतिशत है तो वहीं अधिकतम 7.30 प्रतिशत है। वहीं वरिष्ठ नागरिक यदि BOI में FD खुलवाते हैं तो उन्हें न्यूनतम 3.30 प्रतिशत तो वहीं अधिकतम 7.80 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि FD पर कितना ब्याज मिलता है। हमने आपको कुछ प्रसिद्ध बैंकों के द्वारा एफडी पर कितना ब्याज दिया जाता है उसके बारे में भी बताया। ऐसे में आप जब भी FD खुलवाने जाओ तो जहां से ज्यादा ब्याज मिल रहा हो वह पता कर लें। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment