फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम शर्ते व आवेदन प्रक्रिया | Fedex Courier Franchise in Hindi

|| फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम शर्ते व आवेदन प्रक्रिया, Fedex कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे?, Fedex Courier Franchise in Hindi, fedex franchise india hindi, courier business franchise hindi ||

“नौकरी करने से जिंदगी भर गुलाम रहोगे और कारोबार करने से राजा” ये कहावत बरसों से चली आ रही है, लेकिन तब भी जितनी सच थी, आज भी उतनी ही अटल सत्य है। यही कारण है कि ज्‍यादातर लोगों (Fedex Courier franchise kaise le) की इच्‍छा होती है कि उनका अपना कोई काम या कारोबार हो और वे खुद अपना बॉस हों। उनके पास ऐशोआराम की वे तमाम सुविधाएं उपलब्‍ध हों, जो देश एवं दुनिया के अमीर लोगों और कारोबारियों के पास होते हैं। वैसे Fedex courier franchise आपको ये सब कुछ दे सकता है।

जैसा कि आप जानते ही हैं कि लोग अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते है, या कही से कुछ सामान मगाना है तो कूरियर का प्रयोग करते (Fedex Courier ki franchise kaise le) है। जब कूरियर कंपनी की बात आती है तो अच्छी अच्छी कूरियर कंपनी, जिसका नाम सबसे पहले सामने आता है, वो है Fedex courier franchise क्योंकि यह भरोसेमंद कंपनी के साथ-साथ अपनी सर्विस के मामले में भी बहुत अच्छी है, जिसके कारण कंपनी के पास कस्टमर बहुत ज्यादा (Fedex Courier ki dealership kaise le) हैं।

उनको सर्विस देने के लिए कंपनी चाहती है कि कुछ नई फ्रैंचाइज़ी खोली जाए जिससे सर्विस की गति तेज हो और Fedex कंपनी भारत की सबसे बड़ी कूरियर कंपनी के रूप में स्थापित रह सके।

अगर आप भी कंपनी के साथ मिलकर Fedex Courier Franchise खोलना चाहते हैं, तो आपको किसी भी जानकारी के लिए इधर उधर भटकने की ज़रूरत नहीं है। बस इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए, आपको छोटी से लेकर बड़ी हर ज़रूरी जानकारी एक बार में ही मिल जायेगी।

Contents show

फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी क्या है? (Fedex Courier Franchise kya hai)

कंपनी के साथ बिज़नेस की शुरुवात करने से पहले चलिए थोड़ा सा कंपनी के बारे में जान लेते हैं। दरअसल फेडएक्स कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कूरियर सर्विस कंपनी है, जिसका मुख्यालय मेम्फिस, टेनेसी में है “फेडएक्स” नाम कंपनी के मूल एयर डिवीजन, फेडरल एक्सप्रेस (अब फेडएक्स एक्सप्रेस) के नाम पर रखा गया है। आज ये कंपनी टॉप इंटरनेशनल कूरियर सर्विस कंपनी में आती है। इस कंपनी के कई अलग अलग सेगमेंट्स हैं, जैसे ; FedEx Express, TNT Express, FedEx Ground, FedEx Freight और FedEx Services आदि।

यह कंपनी आज 220 से अधिक देशों के अन्दर बिज़नेस करती है जैसेः यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, चीन, भारत, मैक्सिको, ब्राजील, फ्रांस, पोलैंड और दक्षिण अफ्रीका आदि और हजारो पिन कोड पर Courier सर्विस प्रोवाइड कर रही है और कंपनी ने अपना बहुत बड़ा नेटवर्क बना रखा है, जिससे कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। तो कोई भी व्यक्ति यदि Courier का बिज़नेस करना चाहता है, तो FedEx Courier Franchise ले सकते हैं, और अपना बिज़नेस शुरु कर सकते हैं।

Franchise के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते हैं। बहुत बड़ी बड़ी कंपनियां अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती हैं, लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती हैं, तो वह अपने नाम से शाखाएं ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है, इसे Dealership कहते है। इसी तरह FedEx भी अपनी courier Delivery services के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है।

इसके अन्दर कंपनी की logistic आउटलेट्स ओपन की जाती है और कस्टमर तक Courier Delivery services देनी पड़ती है, और कंपनी द्वारा Delivery के हिसाब से कमीशन दिया जाता है।कोई भी जो DTDC के साथ बिज़नेस करना चाहता है, वो FedEx Logistics Franchise ले सकता है।

फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम शर्ते व आवेदन प्रक्रिया | Fedex Courier Franchise in Hindi

फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिजनेस मॉडल (Fedex Courier Franchise Business Model)

किसी भी कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसका बिज़नेस मॉडल समझना बहुत जरूरी है, क्योकि वही से कंपनी और कंपनी के बिज़नेस के बारे में पता चलता है। और Fedex Courier कंपनी के बारे में बात करें तो जैसे हमने आपको बताया है की कंपनी अपना काम कूरियर डिलीवरी (Courier Deliveries) सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी अपना नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है। कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बिज़नेस से जुड़ें ताकि उनका नेटवर्क बढ़े तो सर्विस में तेजी आये। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप जल्दी ही मुनाफा कामना भी शुरू कर देंगे। अगर आप Fedex Courier कंपनी के साथ जुड़कर उनकी Fedex Courier कंपनी डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए इसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

फेडएक्स फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Fedex Franchise Lene Ke Fayede)

  • कंपनी से Weekly-Payment मिलती है, आपको महीने का इंतज़ार नहीं करना है।
  • आपको अमेरिका की नंबर 1 logistics company के साथ काम करने का मौका मिलता है।
  • ये ज्यादा परेशानी वाला काम नहीं है, बस आपको प्रोडक्ट लेकर कस्टमर की जगह पर पहुंचना है।
  • सारा काम आपको कंपनी से मिलेगा, आपको कस्टमर का इंतज़ार नहीं करना है।
  • कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा है।
  • Company के पास कस्टमर बहुत ज्यादा हैं।
  • कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
  • Company आपको पूरी तरह से मदद करती है, आपको ट्रेनिंग भी देती है।
  • फ़ेडेक्स Courier Pincode लोकेटर नेट से पूरी जनलकारी ले सकते है।

फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?

यदि कोई भी FedEx Franchise लेता है, तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- ये व्यवसाय शुरू करने के लिए एक उपयुक्त जगह की जरुरत पड़ती है, क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनान पड़ता है, उसके बाद कंप्यूटराइज्ड वर्किंग स्पेस की आवश्यकता होती है |
  • Documentation requirement :- FedEx Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है, जैसे कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट और कुछ प्रॉपर्टी से रिलेटेड डॉक्यूमेंट चाहिए |
  • Equipment requirement :- इसके अन्दर ऑफिस के कामो के लिए कुछ उपकरण की जरुरत भी पड़ती है जैसे ; वाहन, बारकोड, स्कैनर, स्टीकर, प्रिंटर आदि। (vehicles, barcode scanners, stickers, printers etc.)
  • Employee requirement :- FedEx Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 10 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है, जिसमें ड्राईवर से क्लीनर सभी कर्मचारी होने चाहिए
  • Investment requirement :- दोस्तों ये तो आपको पता ही है कि इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और FedEx Logistics फ्रैंचाइज़ी के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

फेडएक्स कूरियर डीलरशिप के लिए दस्तावेज (Fedex Courier Dealership Documents Required)

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Fedex Courier Dealership लेने में मदद करते हैं। वो कुछ इस प्रकार हैं-

Personal Document (PD) :- व्यक्तिगत दस्तावेज के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :- 

  • आईडी प्रूफ (ID Proof)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • वोटर कार्ड (Voter Card)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • बिजली का बिल (Electricity bill)
  • बैंक खाते की पूरी जानकारी और पासबुक (Bank Account With Passbook)
  • फोटोग्राफ (Photograph)
  • ई मेल आईडी (E Mail I’d)
  • फोन नंबर (Phone Number)

अन्य दस्तावेज (Other Documents):- 

  • TIN नंबर और GST नंबर 
  • शीर्षक और पते के साथ पूरा संपत्ति दस्तावेज (Property Documents)
  • लीज़ अग्रीमेंट (Lease Agreement) 
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र(NOC)

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है, इसलिए आइए आपको यहां थोड़ी सी जानकारी कंपनी रजिस्ट्रेशन के बारे में भी देते चलें।

रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य डाक्यूमेंट (Fedex Courier Dealership Registration Document)

  • कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराते समय पहचान पत्र और पते के लिए प्रमाण पत्र प्रस्तावित सभी डारयेक्टर्स को देना होगा।
  • नई कंपनी के रजिस्ट्रेशन में भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड का होना भी जरूरी है।
  • जिस पते पर कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है, उसका प्रमाण पत्र देना होगा।
  • कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए मकान मालिक की ओर से जारी किया गया नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य है।
  • जिस व्यक्ति के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया जाना है, उसका पहचान प्रमाण पत्र और पत्राचार प्रमाण पत्र भी देना जरूरी है।
  • जिस पते पर नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन होना है, उस पते का भी प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी है

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म आईएनसी-29 भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के ऑफिस में जमा कराना होगा। यदि एमसीए द्वारा रजिट्रेशन के लिए प्रस्तावित कंपनी के नाम को स्वीकार कर लिया जाता है तो वह इनकॉरपोरेशन जारी करेगा। अगर वह नाम को स्वीकार नहीं करता है तो आपको नया नाम देना होगा।

फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन (Fedex Courier Franchise Location)

इसके बिज़नेस के अंदर आपको ऑफिस, गोदाम और थोड़ा पार्किंग के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ती है। कुल आवश्यक जगह की बात करें तो 1000 वर्ग फुट से 1500 वर्ग फुट में आपका काम हो जायेगा। इस व्यवसाय के लिए इतनी ज़मीन पर्याप्त है।

FedEx Courier फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए इन्वेस्टमेंट (Investment For FedEx Logistics Franchise Hindi)

इसमें सबसे पहले तो आपको ऑफिस के लिए निवेश करना पड़ता है। उसके बाद एक वाहन खरीदना पड़ता है, फिर कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस भी देनी पड़ती है, और वर्कर भी चाहिए इन सभी चीज के लिए। तो कुल मिलाकर अलग अलग Investment करनी पड़ती है। इसमें Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है, क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम पैसे में काम चल जायेगा, वहीं अगर जमीन भी खरीदनी पड़ जाये, या किराये पर लेनी पड़ जाये तो ज्यादा निवेश करना पड़ जायेगा। 

अब सबकी अलग अलग लागत की बात करें तो वो इस प्रकार हैं:-

  • जमीन की कीमत :- लगभग रु. 20 लाख से रु. 25 लाख (अगर खुद की जमीन है तो ये पैसे नहीं लगेंगे)
  • फ्रेंचाइजी शुल्क: – लगभग रु 5 लाख से रु. 7 लाख
  • कार्यालय लागत: – लगभग रु 5 लाख से रु. 7 लाख
  • अन्य शुल्क:- लगभग रु. 3 लाख से रु.5 लाख
  • कुल निवेश :- लगभग रु. 15 लाख से रु. 20 लाख (अगर खुद की जमीन है तो)

फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद का निवेश

Fedex Courier Franchise Cost- इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है, लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है जैसे:-

  • कार्यालय का खर्च (किराया, बिजली, इंटरनेट, फोन, और कार्यालय सहायक उपकरण खर्च) (Office Expence)
  • कार्गो वेन (5cm भार क्षमता) खर्च (Cargo Ven (5cm Load Capacity) Expence)
  • डिलीवरी बॉय के वेतन का खर्च (Delivery Boy Salary Expence)
  • वितरण पेट्रोल खर्च(Delivery Petrol Expence)
  • अन्य खर्च (Other Expence)

Delivery franchise के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का, अगर आपका ऑफिस आपकी खुद की जमीन पर बना है तो आपका निवेश काफ़ी कम हो जायेगा, क्योंकि आपको किराया नहीं भरना पड़ेगा।

फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी के लिए लोन कैसे लें?

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है, तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से ढेरों स्कीम्स चलती हैं। जिनकी जानकारी लेकर आप अपना कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना उन्हीं में से एक है, जो आपको FedEx फ्रैंचाइज़ी लेने में मदद करेगा। 

फेडएक्स फ्रैंचाइज़ी के फायदे (Benefits of FedEx Courier franchise in Hindi)

  • निवेश पर रिटर्न की गारंटी दी जाती है।
  • इस कंपनी ने पिछले 26 साल में 10500+ चैनल पार्टनर के साथ बहुत बड़ा नेटवर्क बनाया है।
  • कंपनी के पास एक sustainable business model है जिस से यह लगातार ग्रो करती है
  • कई प्रकार के फ्रैंचाइज़ी मॉडल प्रोवाइड करती है

फेडेक्स कूरियर फ्रैंचाइजी में मार्जिन बनना (Fedex Courier Franchise Profit Margin)

एक उदाहरण से समझें तो अगर हम हर दिन 100 डिलीवरी देते हैं, और हर डिलीवरी के हमे 50 रुपए (Fedex Courier Franchise commission) मिलते है तो लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायेंगे, और बात करे महीने की तो ये 1.5 लाख तक की इनकम हो सकती है।

जैसे हमने आपको इस उदहारण से समझाया की महीने का 1.5 लाख तक कमा सकते है, लेकिन ये एक अंदाजा है। आप अगर 100 से ज्यादा 1 दिन में डिलीवरी करते है जो आसानी से हो जाती है और पर डिलीवरी 70 तक पहुंच जाती है तो इससे हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और ये बिज़नेस लगातार बढ़ता ही जायेगा जिससे आपकी इनकम भी लगातार बढ़ेगी। कंपनी ने ये भी बोला है कि अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते हैं, तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है।

फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Fedex Courier Franchise Online Application Process)

यदि आप या आपके कोई परिचित FedEx Courier franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप को फोलो करें:-

  • सबसे पहले आपको Fedex Courier website पर जाना है।
  • Home page पर Contact Us के आप्शन उसके ऊपर क्लिक करे
  • GO TO THE FORM के उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा
  • पूरा फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी डिटेल्स को अच्छे से भरे फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है, जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते हैं, उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी संपर्क सूत्र (FedEx Courier Franchise Contact Number)

अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए- 1800 209 6161 / 1800 22 6161 

डोमेस्टिक सेवाओं के लिए- 1800 419 4343 

यदि टोल फ्री नंबर उपलब्ध नहीं हों, तो कृपया 022 25714444 पर कॉल करें

FedEx कूरियर लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी एक्सपेंशन लोकेशन (FedEx Courier Logistics Franchise Expansion Location)

  • उत्तर :- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तरांचल
  • दक्षिण :- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
  • पूर्व :- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा
  • पश्चिम :-गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा
  • मध्य :- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड
  • केंद्र शासित प्रदेश :- पांडिचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन और दीव, जम्मू और कश्मीर

Fedex Franchise कैसे से – Related FAQs

प्रश्न: फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी क्या है?

उत्तर: फेडएक्स कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कूरियर सर्विस कंपनी है, जिसका मुख्यालय मेम्फिस, टेनेसी में है।

प्रश्न: फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने में कुल लागत कितनी आती है?

उत्तर: फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको लगभग रु. 15 लाख से रु. 20 लाख तक का कुल निवेश करना पड़ता है। (अगर खुद की जमीन है तो)

प्रश्न: फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको कितनी ज़मीन की आवश्यकता होगी?

उत्तर: फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी ऑफिस बनाने के लिए कुल आवश्यक जगह की बात करें तो 1000 वर्ग फुट से 1500 वर्ग फुट में आपका काम हो जायेगा। 

प्रश्र: फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने पर कितनी कमाई होगी?

उत्तर: इस व्यवसाय में लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायेंगे, और बात करें महीने की, तो ये 1.5 लाख तक की इनकम हो सकती है।

प्रश्न: क्या फेडएक्स कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेना फ़ायदे का सौदा है?

उत्तर: हां, इस व्यवसाय से हज़ारों लोग अच्छा कमा रहे हैं, और वो अपने इस निर्णय व आमदनी से बेहद खुश हैं।

तो दोस्तों, अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, और वो बिज़नेस कूरियर कंपनी से जुड़ा हुआ है तो आपके लिए Fedex courier Company की फ्रैंचाइज़ी सबसे बेतहर विकल्प है क्योंकि इसमें प्रॉफिट के साथ-साथ काम करने की प्रक्रिया भी बहुत सरल है और कंपनी के पास अपना नेटवर्क भी बहुत अच्छा है, जिससे आपको काम की कमी नहीं होगी। अगर आपको Fedex Courier Franchis से जुडी जानकारी से कुछ सीखने को मिला तो अपने सभी जानने वालों के साथ शेयर जरूर करें, और तमाम बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ, धन्यवाद।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (4)

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment