फायर ब्रिगेड में जॉब कैसे पाएं? | योग्यता, कार्य सैलरी व अप्लाई प्रक्रिया | Fire brigade me job kaise paye

|| Fire brigade me job kaise paye | फायर ब्रिगेड में जॉब कैसे पाएं? | Firefighter ki naukri kaise kare | फायरमैन कौन होता है? | फायर फाइटर किसके अंतर्गत काम करते हैं? | Firefighter skills in Hindi | फायरमैन बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता | Fire brigade me apply kaise kare ||

Fire brigade me job kaise paye :- फायर ब्रिगेड की नौकरी करना एक बहुत ही चुनौती भरा काम होता है और यह हर किसी के बस की बात नहीं होती है। कहने का मतलब यह हुआ कि जो भी व्यक्ति फायर ब्रिगेड में फायरमैन बनना चाहता है उसे हमेशा ही आपातकालीन स्थितियों का सामना करना होता (Fireman ki job kaise kare) है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो जो भी व्यक्ति फायरमैन का काम कर रहा होता है उसे हमेशा ही प्रतिकूल स्थितियों में काम करना होता है और वो भी ऐसी घटना को संभालना होता है जिस पर जितनी देरी से काबू पाया जाएगा, उतना ही अधिक नुकसान (Firefighter ki naukri kaise kare) होगा।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो फायरमैन या फायर फाइटर बनना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें फायर ब्रिगेड में भर्ती होना होता है। तो यदि आप भी फायरमैन बनने को इच्छुक हैं और इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि यदि आपको फायरमैन बनना है तो आपको क्या कुछ करना होगा और इसके लिए क्या कुछ सुविधाएँ और प्रक्रिया उपलब्ध (Fire brigade me naukri kaise paye) हैं।

Contents show

फायर ब्रिगेड में जॉब कैसे पाएं? (Fire brigade me job kaise paye)

फायर ब्रिगेड में जॉब मिलना कोई सरल काम नहीं होता है लेकिन यह हर कोई पा सकता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप फायर ब्रिगेड में जॉब लेकर वाकई में फायर फाइटर की भूमिका निभाना चाहते हैं तो आपका यह निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन उससे पहले कुछ बातें हैं जिनका जानना आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता (Fire brigade me job kaise paye in hindi) है। साथ ही भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा फायर फाइटर की भर्ती के लिए कुछ नियम तय किये गए हैं और हर व्यक्ति को उन नियमों का किसी भी स्थिति में पालन किया जाना जरुरी होता है।

Fire brigade me job kaise paye

तो यदि आप भी फायर फाइटर की भूमिका में आना चाहते हैं और इसके लिए भर्ती प्रक्रिया के नियम जानने को इच्छुक हैं तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ इसी के बारे में ही शुरू से लेकर अंत तक चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से आप भी भारत देश के अंदर फायर फाइटर जैसी अच्छी नौकरी कर सकते हैं।

फायरमैन कौन होता है? (Fireman kon hota hai)

सबसे पहले तो आपका यह जानना जरुरी है कि आखिरकार यह फायरमैन होता कौन है और इसके क्या कुछ काम होते हैं। तो यहाँ हम आपको फायरमैन के बारे में जानकारी दे दें कि यह एक ऐसी टीम या समूह का सदस्य होता है जिसका उद्देश्य कहीं भी लगी आग को तुरंत काबू में पाना होता है। अब यह आग चाहे किसी के घर में लगी हो या दुकान में या किसी कमर्शियल बिल्डिंग में या जंगल इत्यादि में। यदि कहीं भी आग लगी है तो उसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जाती है और उसको पाकर फायर फाइटर तुरंत ही उस जगह के लिए रवाना हो जाते हैं।

तो एक फायरमैन वह व्यक्ति होता है जो फायर ब्रिगेड का सदस्य होता है और वह अपने सहकर्मियों के साथ कहीं भी लगी आग को काबू में करने का प्रयास करता है। इसके अंतर्गत कई और भी तरह के काम होते हैं लेकिन इनका मुख्य व अंतिम उद्देश्य अनियंत्रित आग को काबू में करना और उसे बुझाना होता है। अब यदि आप फायरमैन के काम जानना चाहते हैं तो उसके बारे में भी हम चर्चा करेंगे।

फायरमैन के क्या काम होते हैं? (Fireman ka kya kaam hota hai)

अब जब आपने यह जान लिया है कि एक फायरमैन कौन होता है तो अवश्य ही आप यह भी जानना चाहते होंगे कि आग बुझाने के अलावा फायर फाइटर के और क्या कुछ काम होते हैं। तो यहाँ हम आपको बता दें कि आग लगाने और उसको बुझाने का काम ही बस एक काम नहीं होता है बल्कि इसके अंतर्गत और भी कई तरह के काम आते हैं। मान लीजिए आग बहुत ही ज्यादा बड़ी है या बहुत बड़ी जगह में लगी है या किसी ऐसी जगह पर लगी है जहाँ पर लोग भी फंसे हुए हैं तो उस समय आग को किस तरह से जल्द से जल्द काबू में लाया जाए और लोगों को बचाया जाए, उसके लिए एक प्रॉपर प्लानिंग को बनाने की जरुरत होती है।

तो यह कार्य भी फायर फाइटर का ही होता है। इसी के साथ लोगों को बचाने का कार्य और राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य भी इन्हीं फायरमैन का ही होता है। इनके अलावा आग को बुझाने के सभी यंत्रों तथा मशीन का इस्तेमाल करना भी एक आदर्श फायर फाइटर को आना चाहिए और उसका दिल भी मजबूत होना चाहिए। इनके अलावा कहीं पर आग लगी है तो उसके बारे में तुरंत निर्णय लेना और बचाव कार्य में जुट जाना भी फायरमैन का ही कार्य होता है।

फायर फाइटर किसके अंतर्गत काम करते हैं? (Firefighter kiske under kaam karta hai)

आप यह भी जान लें कि यदि आप फायरमैन के रूप में भर्ती होना चाहते हैं तो आप किसके अंतर्गत काम करेंगे। तो यहाँ हम आपको बता दें कि मुख्य तौर पर फायर फाइटर को केंद्र सरकार के द्वारा सेना के अंग में ही भर्ती किया जाता है जो कि सेना, BSF, ITBP इत्यादि कुछ भी हो सकता है। वहीं राज्य सरकार भी पुलिस के एक अंग के रूप में फायर फाइटर की भर्ती करती है।

इसी के साथ साथ कई प्राइवेट कंपनियां भी अपने यहाँ फायर फाइटर को रखने लगी है और उनके द्वारा ज्यादा पैसा भी दिया जाता है। कुल मिलाकर एक फायर फाइटर की नौकरी कई जगह लग सकती है और वह जिस भी सरकार या कंपनी के अंतर्गत काम करता है, उसी को ही उसे रिपोर्ट करना होता है।

फायर फाइटर बनने के लिए स्किल्स (Firefighter skills in Hindi)

अब यदि आप वाकई में फायर फाइटर बनना चाहते हैं और इसके लिए प्रयासरत हैं तो आपके अंदर कुछ स्किल्स का होना बहुत ही जरुरी हो जाता है अन्यथा आप कभी भी फायर फाइटर नहीं बन (Fireman skills in Hindi) पाएंगे। अब हम आपको फायर फाइटर बनने के लिए कुछ जरुरी स्किल्स के बारे में बताने वाले हैं:

  • इसके लिए आपको सांस की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए और ना ही आप अस्थमा से पीड़ित होने चाहिए। अब यदि फायरमैन ही सांस की बीमारी से पीड़ित है तो वह कैसे ही दूसरों की जान बचा पाएगा।
  • आपके अंदर तुरंत निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए क्योंकि फायर ब्रिगेड को हमेशा ही आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसलिए यदि आप निर्णय लेने में थोड़ी सी भी देरी करेंगे तो उसका बड़ा नुकसान हो सकता है।
  • आपका टीम मैनेजमेंट बहुत अच्छा होना चाहिए क्योंकि यह आग बुझाने की दिशा में महत्वपूर्ण चरण होता है। आपको सभी के साथ मिलकर काम करना सीखना होगा।
  • आपके सुनने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि जहाँ पर आग लगी होती है वहां पर अमूमन लोगों का शोर बहुत ज्यादा होता है।
  • आपको कठोर दिल का होना भी जरुरी है क्योंकि इस स्थिति में कई तरह की मार्मिक घटनाएँ भी होती हैं। ऐसे में जिस तरह का रवैया पुलिस व डॉक्टर अपनाते हैं, उसी तरह का रवैया ही आपको भी अपनाना होगा।

इसके अलावा भी कई तरह की स्किल्स होती हैं जिन पर आपको समय रहते ध्यान देना होगा। हालाँकि जब आप फायरमैन बनने की तैयारी कर रहे होंगे तब आपको इन स्किल्स के बारे में बेहतर तरीके से समझा दिया जाएगा और इनकी तैयारी भी करवा दी जाएगी।

फायर फाइटर बनने के लिए आयु सीमा (Firefighters age limit in Hindi)

अब यदि आप फायर फाइटर बनना चाहते हैं तो आपको इसकी आयु सीमा के बारे में भी ज्ञान होना जरुरी हो जाता है। तो आप यह तो जानते ही हैं कि फायर फाइटर को केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा अलग अलग पोस्ट पर काम करना होता है और कई प्राइवेट कंपनियां भी फायर फाइटर की भर्ती करती है। तो इसके लिए जो आदर्श आयु मानी गयी है वह 18 से 25 वर्ष की रखी गयी है लेकिन सरकारी नौकरी में आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसमें कुछ छूट दी गयी (Fireman age limit in Hindi) है। वहीं निजी नौकरी में जाति को नहीं बल्कि योग्यता को ही आधार माना गया है और वहां सभी छात्रों के लिए एक जैसे ही नियम बनाए गए हैं।

फायरमैन बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Fireman job qualifications in Hindi)

सामान्य तौर पर यदि कोई व्यक्ति फायरमैन बनना चाहता है तो उसको ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरुरत नहीं होती है और केवल दसवीं कक्षा तक पास होना ही जरुरी होता है। हालाँकि जो व्यक्ति दसवीं कक्षा को पास करने के बाद फायरमैन बनना चाहता है तो उसकी सबसे निचले स्तर की नौकरी लगती है। वहीं यदि कोई व्यक्ति इसमें इंजीनियरिंग करके या समकक्ष विषय में स्नातक करके फायर फाइटर की नौकरी लगता है तो उसकी उच्च पद पर नौकरी लगना तय होती (Fireman qualifications in Hindi) है।

इसमें वह व्यक्ति या पोस्ट आती है जिन्हें निर्णय लेने होते हैं, प्लानिंग करनी होती है, सरकार को रिपोर्ट देनी होती है इत्यादि। वही दसवीं या बारहवीं कक्षा पास किये हुए लोग सामान्य तौर पर वे लोग होते हैं जिन्हें ग्राउंड पर आग बुझाने के लिए भेजा जाता है।

फायर फाइटर बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Fireman physical eligibility in Hindi)

अब यदि आप फायर फाइटर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इसमें सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और वो भी केंद्र सरकार की तो आपके अंदर कुछ शारीरिक योग्यताओं का होना जरुरी हो जाता है। राज्य सरकार की नौकरी पाने के लिए भी कई तरह के शारीरिक मापदंड बनाए गए हैं लेकिन वे केंद्र सरकार से नीचे ही होते हैं। वहीं प्राइवेट कंपनी में फायर ब्रिगेड में नौकरी लेनी है तो उनके मापदंड हर कंपनी के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं।

तो यदि आप सरकारी फायरमैन बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी लंबाई, सीने की चौड़ाई इत्यादि को लेकर कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए आपके शरीर की लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी जरुरी होती है हालाँकि हर जगह की तरह इसमें भी आरक्षित वर्ग के छात्रों को छूट दी गयी है। वहीं आपकी छाती बिना फूली हुई स्थिति में 81.5 सेंटीमीटर चौड़ी और फूली हुई स्थिति में 85 सेंटीमीटर चौड़ी होनी चाहिए। वहीं यदि आपके भार की बात की जाए तो वह न्यूनतम 50 किलोग्राम का होना जरुरी होता है।

फायरमैन बनने के लिए कोर्स (Fireman banne ke liye course)

अब यदि आप फायरमैन में निम्न स्तर की नौकरी चाहते हैं तो उसके लिए किसी तरह के कोर्स को करने की जरुरत नहीं होती है और आपका न्यूनतम दसवीं कक्षा तक पास होना जरुरी होता है। वहीं यदि आप उच्च श्रेणी की नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए कई तरह के कोर्स व डिग्री होती हैं जिन्हें आप कर सकते हैं। इसके लिए आप फायर डिपार्टमेंट में ही इंजीनियरिंग या बीएससी की पढ़ाई कर सकते हैं और फिर उच्च श्रेणी की सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

इसके अलावा भी कई तरह के डिप्लोमा या सर्टिफिकेट आधारित कोर्स होते हैं जिन्हें आप फायर ब्रिगेड में नौकरी पाने के लिए कर सकते हैं। हालाँकि जिन छात्रों ने फायर डिपार्टमेंट में इंजीनियरिंग या इसके जैसी कोई पढ़ाई की हुई है तो उन्हें ही महत्ता दी जाती है।

फायर ब्रिगेड में भर्ती होने की प्रक्रिया (Fire brigade me apply kaise kare)

अब जानते हैं फायर फाइटर बनने के लिए चयन प्रक्रिया के बारे में। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यदि आपको निम्न स्तर का या ग्राउंड पर काम करने वाल फायर फाइटर बनना है तो उसके लिए आपका किसी तरह का लिखित टेस्ट नहीं लिया जाएगा बल्कि आपका फिजिकल टेस्ट ही होगा। इसमें फिजिकल टेस्ट में आपसे दौड़, कूदना, सामान उठाना इत्यादि करने को कहा जाएगा और उसके आधार पर आपको अंक दिए (Fire brigade joining process in Hindi) जाएंगे। यदि आप इसे पास कर लेते हैं तो आपको फायर फाइटर के रूप में चुन लिया जाएगा।

वहीं यदि आप फायर फाइटर के रूप में उच्च श्रेणी की नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लिखित परीक्षा में बैठना होगा और सभी तरह के मापदंडों को पूरा करना होगा। इसके लिए भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा अलग अलग परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है और उनके प्रश्न भी अलग अलग होते हैं। तो आपको पहले यह निर्धारित करना होगा कि आप किसके अंतर्गत काम करना चाहते हैं और उसी के अनुसार ही आपको आगे की तैयारी करनी होगी।

फायरमैन की सैलरी कितनी होती है? (Fireman salary in Hindi)

अब करते हैं सबसे महत्वपूर्ण बात और वह है फायरमैन को मिलने वाली सैलरी के बारे में। तो निश्चित तौर पर जो फायर फाइटर केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करते हैं उन्हें राज्य सरकार की तुलना में ज्यादा वेतन दिया जाता है। यदि आप फायर फाइटर के रूप में निम्न स्तर की नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रति माह का वेतन 5 हज़ार रुपए से लेकर 15 हज़ार रुपए तक का होता है जो हर वर्ष बढ़ता चला जाता है।

वहीं यदि आप उच्च श्रेणी की नौकरी कर रहे हैं या फायर फाइटर के रूप में अधिकारी की भूमिका में हैं तो आपको मिलने वाला वेतन 30 हज़ार रुपए के आसपास का होता है। इसके अलावा आपको कई अन्य तरह की सुविधाओं का लाभ उठाने को भी मिलता है। राज्य सरकार के द्वारा भी इतना ही वेतन दिया जाता है बस इसमें कुछ हज़ार रुपयों का अंतर हो सकता है। वहीं प्राइवेट कंपनियां अपने हिसाब से फायर फाइटर को वेतन दिया करती है।

फायर ब्रिगेड में जॉब कैसे पाएं – Related FAQs

प्रश्न: फायरमैन का कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: फायरमैन का कोर्स 2 से साल का होता है।

प्रश्न: फायरमैन बनने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर: फायरमैन बनने के लिए जो कुछ करना चाहिए उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दे दी है।

प्रश्न: फायरमैन में कितनी हाइट चाहिए?

उत्तर: फायरमैन में 165 सेंटीमीटर की हाइट चाहिए।

प्रश्न: फायरमैन का काम क्या होता है?

उत्तर: फायरमैन का काम आग पर नियंत्रण पाना होता है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने फायर फाइटर बनने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली है। आपने यह जाना कि यदि आपको फायर ब्रिगेड में भर्ती होना है तो उसके लिया अभी से क्या कुछ तैयारी करनी होगी और उसमें अपना चयन करवाने की क्या प्रक्रिया होती है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment