|| फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें? | Flight ka PNR status kaise check kare | Flight ka PNR kaise check kare | How to check flight PNR status in Hindi | फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया | फ्लाइट पीएनआर स्टेटस चेक करने की वेबसाइट ||
Flight ka PNR status kaise check kare :- ज्यादातर लोग रेल या बस से ही यात्रा किया करते हैं और उसके लिए टिकट बुक करवाते हैं। यदि सीट रिज़र्व नहीं होती तो हमें टिकट यूँ ही मिल जाता है जबकि सीट रिज़र्व होने की दिशा में उसका प्रॉपर टिकट काटा जाता है। अब इस टिकट पर पीएनआर नंबर लिखा हुआ होता है जो हर यात्री के लिए बहुत ही जरुरी होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि वह यात्री किस ट्रेन से, कहाँ से कहाँ तक और किस नाम व आईडी से यात्रा कर रहा है, यह सब जानकारी उसके इसी पीएनआर नंबर से ही मिल जाया करती (How to check flight PNR status in Hindi) है।
अब यदि आप आगे से कभी भी ट्रेन में यात्रा करें तो यह जरूर देखें कि जो भी टिकट आपको मिली है फिर चाहे उसे आपने ऑनलाइन बुक करवाया हो या ऑफलाइन तरीके से, उस टिकट पर आपका पीएनआर नंबर अवश्य ही लिखा होगा। आप अपने पीएनआर नंबर से ही सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक उसी तरह जो व्यक्ति फ्लाइट में अपनी टिकट बुक करवा रहा है तो उसे भी ट्रेन की ही भांति एक पीएनआर नंबर दिया जाता है और यही उसकी यात्रा की मुख्य पहचान होती (Flight ka PNR status kaise check kare in Hindi) है।
अब बहुत से ऐसे लोग जो पहली बार फ्लाइट में जा रहे हैं या जिन्हें इसके बारे में इतनी जानकारी नही है और वे अपने पीएनआर नंबर से अपनी फ्लाइट का व यात्रा का विवरण या स्टेटस देखना चाहते हैं तो उन्हें दिक्कत आती है। उन्हें पता ही नहीं होता है कि आख़िरकार किस तरीके से वे अपनी फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं या इसका क्या जरिया होता है। ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ इसी विषय के ऊपर ही बातचीत करने वाले (Flight ka PNR kaise check kare) हैं।
फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें? (Flight ka PNR status kaise check kare)
अब ट्रेन का पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए तो बहुत सारी ऐप व वेबसाइट होती हैं और आप बस एक दो क्लिक में ही अपने रेलगाड़ी का पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहाँ तक कि आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर भी उसका पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं जो कि एक बहुत ही सरल प्रक्रिया होती है किन्तु फ्लाइट के मामले में ऐसा नहीं होता है। वह इसलिए क्योंकि ट्रेन तो पूर्ण रूप से भारतीय रेलवे विभाग नियंत्रित करता है और सभी तरह की ट्रेन उनके दिशा निर्देश में ही चलती है और टिकट की बुकिंग होती (Methods to check flight PNR status online in Hindi) है।
ऐसे में रेलवे व यात्रियों की हरेक जानकारी रेलवे विभाग रखता है और मांगे जाने पर अपने यात्रियों को उपलब्ध करवा देता है। किन्तु फ्लाइट के मामले में कुछ अलग होता है क्योंकि इस में एक तरह की फ्लाइट कंपनी नहीं बल्कि कई तरह की फ्लाइट कंपनी काम करती है। अब इसमें सरकारी से लेकर निजी फ्लाइट कंपनी शामिल है जो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही होती है। आप चाहे किसी भी प्लेटफार्म पर जाकर फ्लाइट बुक करें लेकिन उसकी जानकारी उसी फ्लाइट कंपनी के पास ही होती है जिस फ्लाइट की आपने टिकट बुक की (Flight PNR status kaise check kare) है।
ऐसे में यदि आपको अपना पीएनआर स्टेटस चेक करना है तो उसके लिए आपको संबंधित फ्लाइट कंपनी से ही संपर्क साधना होता है और उसके लिए एक अलग प्लेटफार्म नहीं है। कहने का अर्थ यह हुआ कि ऐसा कोई एक सिंगल प्लेटफार्म नहीं है जहाँ पर सभी तरह की फ्लाइट कंपनियों का पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकता हो क्योंकि हर फ्लाइट का स्टेटस अलग अलग होता है।
इसलिए यदि आपको अपना पीएनआर स्टेटस चेक करना है तो सबसे पहले आपका यह जानना जरुरी है कि यह पीएनआर नंबर होता क्या है और यह कैसे काम करता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको यही नहीं पता होगा कि आख़िरकार यह पीएनआर नंबर होता क्या है तो फिर कैसे ही आप अपनी फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं। तो आइये एक एक करके इन सभी की जानकारी ले लेते हैं।
पीएनआर नंबर क्या होता है? (PNR number kya hota hai)
तो यहाँ हम सबसे पहले बात करेंगे पीएनआर नंबर की और आपको समझाने का प्रयास करेंगे कि यह पीएनआर नंबर होता क्या है। तो आप जब कभी भी अपनी टिकट बुक करते हैं फिर चाहे वह बस, ट्रेन या फ्लाइट किसी की भी हो। आपसे उस समय आपकी कई तरह की जानकारी मांगी जाती है। उदाहरण के रूप में आपका नाम, पता, आयु, आईडी इत्यादि। इसी के साथ ही आपको कहाँ से और कहाँ तक जाना है और आपकी यात्रा किस तरह की होगी इत्यादि। यह सब जानकारी देने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाती (PNR number kya hai) है।
जैसे ही आपकी यात्रा की टिकट बुक हो जाती (PNR full form in Hindi) है तो आपको टिकट भेज दी जाती है और उस टिकट पर आपका पीएनआर नंबर मुख्य रूप से लिखा हुआ होता है जो उस यात्रा के लिए आपकी पहचान होती है। यह अंकों का एक कोड होता है जिसकी सहायता से आपकी और आपकी यात्रा की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पीएनआर नंबर की फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड अर्थात यात्री का नाम विवरण होती (PNR meaning flight in Hindi) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी भी यात्रा के लिए उस यात्री की संपूर्ण जानकारी उसी पीएनआर नंबर में ही होती है।
फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया (Flight ka PNR status check karne ka process)
अब जब आपने यह जान लिया है कि यह पीएनआर क्या होता है या पीएनआर नंबर से हमारा क्या तात्पर्य है तो अब बात करते हैं अपनी फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में। तो यह तो आप पहले ही जान चुके हैं कि ट्रेन या बस का पीएनआर स्टेटस आप एक ही प्लेटफार्म पर चेक कर सकते हैं और अपनी यात्रा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन फ्लाइट के विषय में यह कुछ अलग होता है।
अब आपने फ्लाइट की टिकट ऑफलाइन बुक करवाई हो या ऑनलाइन किसी वेबसाइट से बुक करवायी हो और इसके लिए कई तरह की वेबसाइट व ऐप उपलब्ध हैं लेकिन वह होगी तो किसी स्पेसिफिक फ्लाइट की ही टिकट ना। जिस प्रकार कई तरह की फ्लाइट कंपनियां उपलब्ध हैं जिनमे से कुछ के नाम इंडिगो, एयर इंडिया, एयर एशिया, विस्तारा इत्यादि है। अब आपने जिस भी फ्लाइट की अपनी टिकट बुक की है, आपको उसी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा।
हर फ्लाइट कंपनी की अपनी एक वेबसाइट व ऐप होती है जहाँ पर उस फ्लाइट कंपनी व यात्रा की हरेक जानकरी लिखी हुई होती है। तो आपने जिस भी फ्लाइट की अपनी टिकट बुक करवायी है, आप सबसे पहले तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट को खोलें या उसकी ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करें। अब उस ऐप को खोलें और उस पर पीएनआर स्टेटस चेक करने का विकल्प ढूंढे।
जैसे ही आपको उसकी वेबसाइट या ऐप पर पीएनआर स्टेटस चेक करने का विकल्प मिल जाता है जो हर फ्लाइट के लिए भिन्न भिन्न होता है, उस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी फ्लाइट या यात्रा का पीएनआर नंबर माँगा जायेगा जो आपको मांगे गए बॉक्स में भरना होगा। उसके बाद आपको पीएनआर स्टेटस चेक करने वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।
जैसे ही आप अपना पीएनआर नंबर डाल कर पीएनआर स्टेटस चेक करेंगे तो आपकी यात्रा का संपूर्ण विवरण आपके सामने होगा। इसमें आपकी यात्रा की संपूर्ण जानकारी लिखी हुई होगी और उसी के साथ आपकी भी संपूर्ण जानकारी होगी। उदाहरण के तौर पर आपका नाम, जन्म तिथि, आयु, बुकिंग की तिथि, फ्लाइट का स्थान, पहुँचने का स्थान, यात्रा का समय इत्यादि। तो इस तरह से आप ऑनलाइन तरीके से अपनी फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
फ्लाइट पीएनआर स्टेटस चेक करने की वेबसाइट (How to check flight PNR status online in Hindi)
वैसे तो हमने आपको ऊपर बताया कि यदि आपको अपनी फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक करना है तो उसके लिए आपको अपनी फ्लाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद ही आप अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर पाएंगे। लेकिन यदि आपको एक ही वेबसाइट पर सारी फ्लाइट के पीएनआर स्टेटस के बारे में जानकारी चाहिए तो ऐसी भी एक वेबसाइट है लेकिन वहां से आप पीएनआर स्टेटस चेक नहीं कर सकते हैं बल्कि वहां पर आपको लगभग सभी तरह की फ्लाइट वेबसाइट का आधिकारिक लिंक मिल जायेगा।
आपको बस अपनी बुक की गयी फ्लाइट के नाम के आगे दिया गया लिंक खोलना होगा और उसके बाद आपके सामने पीएनआर स्टेटस चेक करने का विकल्प आ जायेगा। तो उस वेबसाइट का लिंक https://www.pnrstatusbuzz.in/flight-pnr-status.php है। इस लिंक पर क्लिक कर आप एक ऐसी वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे जहाँ पर अधिकतर फ्लाइट कंपनी के आधिकारिक पेज के लिंक दिए गए हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आपको एयर इंडिया में यात्रा करनी है और आपने उसकी फ्लाइट टिकट बुक करवाई है तो आपको उसी के लिंक पर क्लिक कर एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट तक पहुंचना होगा। उसके बाद आपको वहां दिए गए पीएनआर स्टेटस चेक करने वाले विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा। उसके बाद जैसे ही आप अपना पीएनआर नंबर डालेंगे तो आपकी यात्रा से जुडी हरेक जानकारी आपके सामने होगी।
फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें – Related FAQs
प्रश्न: फ्लाइट का स्टेटस कैसे चेक करें?
उतर: फ़्लाइट का स्टेटस चेक करने के बारे में सब कुछ आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगा।
प्रश्न: क्या मैं पीएनआर से फ्लाइट टिकट डाउनलोड कर सकता हूं?
उतर: हां एक बार आपकी टिकट कन्फर्म हो जाने के बाद आप पीएनआर नंबर से टिकट डाउनलोड कर सकते हो।
प्रश्न: पीएनआर नंबर का मतलब क्या होता है?
उतर: पीएनआर की फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड है।
प्रश्न: पीएनआर क्या दर्शाता है?
उतर: पीएनआर यात्री का नाम रिकॉर्ड दर्शाता है।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने फ्लाइट का पीएनआर स्टेटस चेक करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है कि पीएनआर नंबर क्या होता है और इसको चेक करने की क्या कुछ प्रक्रिया है। साथ ही आपने सभी फ्लाइट के लिए पीएनआर स्टेट्स चेक करने के लिए एक अधिकारिक वेबसाइट के बारे में भी जान लिया है। आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा।