|| Flipkart me job kaise paye | Flipkart me naukri lene ke liye kya kare | Flipkart me Flipkart me job kaise le | Flipkart job salary kitni hai | Flipkart me naukri lene ke tarike | फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाएं? ||
Flipkart me job kaise paye :- जब भी ऑनलाइन खरीदारी करनी होती है तो हम दो से तीन वेबसाइट को ही देखते हैं जिसमे से एक फ्लिपकार्ट है। कुछ वर्षों पहले ऑनलाइन शॉपिंग की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर आज तक फ्लिपकार्ट कंपनी ने अपना बहुत नाम कमाया (Flipkart me job lene ke liye kya kare) है। आज तक फ्लिपकार्ट पर करोड़ो प्रोडक्ट्स की बिक्री हो चुकी है और अभी भी प्रतिदिन कितने ही हज़ार प्रोडक्ट्स को इस पर बेचने का काम किया जाता है। तो आपको क्या लगता है कि इसके लिए उन्हें लोगों को काम पर रखने की जरुरत नहीं पड़ती होगी?
अब इतनी बड़ी कंपनी है तो उसमे काम करने के क्षेत्र भी कई होंगे। तो उनके लिए फ्लिपकार्ट कंपनी को अलग अलग कॉलेज से निकले प्रोफेशनल लोगों को काम पर रखने की जरुरत होती (Flipkart me naukri lene ke liye kya kare) है। एक तरह से उन लोगों को फ्लिपकार्ट कंपनी जॉब पर रखती है और काम करवाने के बदले में सैलरी देती है। आज के समय में लगभग हजारों लोग फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब कर रहे हैं।
तो यदि आप भी उन हजारों कर्मचारियों में से एक कर्मचारी बनने को इच्छुक है और फ्लिपकार्ट में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह लेख मुख्य तौर पर आपको ही ध्यान में रख कर लिखा गया (Flipkart me (Flipkart me job kaise le) है। इस लेख को पढ़ कर आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आपको फ्लिपकार्ट में जॉब मिल पायेगी। आइए जाने इसके बारे में।
फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाएं? (Flipkart me job kaise paye)
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जहाँ पर तरह तरह के प्रोडक्ट्स को दिनरात बेचने का काम किया जाता (Flipkart me naukri kaise paye) है। साथ ही यह कंपनी केवल भारत देश में ही अपना व्यापार नहीं करती है बल्कि विदेशों में भी इसकी शाखाएं खुली हुई है। हालाँकि मुख्य तौर पर इसका बिज़नेस भारत देश में ही है लेकिन कुछ चुनिंदा देशों में भी इसका व्यापार फैला हुआ है।
तो यदि आप फ्लिपकार्ट में नौकरी पाना चाहते हैं और उनके एक कर्मचारी बनने को इच्छुक है तो आपको उनकी जॉब पोस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी होनी (Flipkart me naukri lene ke tarike) चाहिए। इसके तहत सबसे पहले तो आपको यह जानना चाहिए कि आखिरकार वे किस तरह के क्षेत्र में मुख्य तौर पर भर्ती करते हैं। इसको जानने के बाद ही आप यह समझ पाएंगे कि आपको क्या कुछ तैयारी करनी चाहिए।
फ्लिपकार्ट में जॉब प्रोफाइल के प्रकार (Flipkart job types in Hindi)
फ्लिपकार्ट में जॉब पानी है तो उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि वहां किस किस क्षेत्र में जॉब दी जाती है। इसे जानकर ही तो आप उसके लिए तैयारी कर पाएंगे और फ्लिपकार्ट में नौकरी ले (Flipkart job profile in Hindi) पायेंगे। तो इसे मुख्य तौर पर चार भागो में विभाजित किया जाता है जिसके तहत आपकी फ्लिपकार्ट में जॉब लग सकती है। अब आप यह मत सोचिये कि आपको केवल चार तरह की ही जॉब करने को मिलेगी या फिर चार तरह की डिग्री लेनी होगी।
हमारे कहने का आशय यह है कि फ्लिपकार्ट में काम करने के मुख्य तौर पर चार क्षेत्र होते हैं और उन क्षेत्रों के लिए ही फ्लिपकार्ट अपनी भर्ती प्रक्रिया को निकालती है। तो आइए जाने यह चार क्षेत्र कौन कौन से हैं:
इंजीनियरिंग
फ्लिपकार्ट में काम करने के लिए जो क्षेत्र सबसे पहले आता है वह होता है इंजीनियरिंग का। अब आज के समय में चाहे कोई भी कंपनी हो, फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी, उसे अपने यहाँ पर इंजीनियर को तो रखना ही होगा। अब यदि काम ऑनलाइन है तो वह तो बिना इंजीनियर के हो ही नही सकता है। तो यही हाल फ्लिपकार्ट का भी है और फ्लिपकार्ट तो ऑनलाइन ही सब काम करती है। ऐसे में उनको तो इंजीनियर की सख्त आवश्यकता होती है।
उस इंजीनियर के द्वारा ही फ्लिपकार्ट की वेबसाइट को डिजाईन करना, उन्हें हैंडल करना, फंक्शन को काम करने योग्य बनाना इत्यादि किया जाता है। इसके लिए उन्हें तरह तरह की इंजीनियरिंग की डिग्री लिए हुए लोग चाहिए होते हैं जिनमे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रमुख होते हैं।
प्रोडक्ट
फ्लिपकार्ट में नौकरी पाने के लिए जो दूसरी सबसे बड़ी मांग रहती है वह होती है प्रोडक्ट मैनेजर या प्रोडक्ट एनालिस्ट की। अब आप सोच रहे होंगे कि वह क्यों तो इसे हम सरल शब्दों में समझाते हैं। फ्लिपकार्ट है क्या चीज़ और वहां होता क्या है? आप कहेंगे कि वहां तो दिनरात तरह तरह के प्रोडक्ट्स को खरीदने और बेचने का काम किया जाता है। तो फ्लिपकार्ट का बिज़नेस ही प्रोडक्ट की सेल पर निर्भर करता है तो वहां इंजीनियरिंग के बाद सबसे ज्यादा जरुरत प्रोडक्ट मैनेज की ही होगी ना।
एक तरह से हम फ्लिपकार्ट कंपनी में इंजीनियर को उसके पर्दे का पीछे का हिस्सा कह सकते हैं तो प्रोडक्ट टीम को पर्दे के सामने का हिस्सा। इस प्रोडक्ट टीम पर ही फ्लिपकार्ट कंपनी को चलाने का जिम्मा होता है। वह ही यह तय करते हैं कि कौन सा प्रोडक्ट कब चलेगा, क्या स्कीम होगी और क्या नही इत्यादि। एक तरह से फ्लिपकार्ट कंपनी की कमाई करवाने में इसी प्रोडक्ट टीम का ही मुख्य तौर पर हाथ होता है।
डिजाईन
इंजीनियर कोडिंग में अपना काम कर देंगे, प्रोडक्ट टीम प्रोडक्ट्स को मैनेज कर लेगी लेकिन अब ग्राहकों को जो अनुभव देने का काम होगा, वह इसी डिजाईन टीम का होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि इंजीनियर की टीम ने वेबसाइट को बना दिया, प्रोडक्ट टीम ने प्रोडक्ट को चुन लिया लेकिन अब वह हमें दिखेगा कैसे, यह काम डिजाईन टीम का होता है।
तो दिनभर हम फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर जो भी स्क्रॉल करके देखते हैं या प्रोडक्ट को चुनते हैं तो वह हमें जिस रूप में दिखते हैं, या कहीं भी हमें फ्लिपकार्ट की ऐड दिखती है तो वह काम यह डिजाईन टीम ही कर रही होती है। इसी के साथ इस डिजाईन टीम का काम फ्लिपकार्ट के लिए ऐड बनाना, प्रोमोशन के लिए बैनर, पोस्टर इत्यादि डिजाईन करना भी होता है।
डाटा साइंस
डाटा साइंस की टीम को फ्लिपकार्ट की जान कहा जाता है या फिर यह ऊपर बताती गई तीनो टीम में एक अलग पहचान रखती है। इसी के तहत ही बाकि तीन टीम के काम का निर्धारण किया जाता है। एक तरह से इनका काम कुछ ऐसा होता है जिस पर फ्लिपकार्ट के उच्च अधिकारी से लेकर निचले स्तर के अधिकारी निर्भर होते हैं। आगे चलकर सभी कंपनियों पर लगभग डाटा साइंटिस्ट ही राज करने वाले हैं क्योंकि सब खेल डाटा का ही होता है।
तो फ्लिपकार्ट में डाटा साइंस वह होते हैं जो अन्य टीम को तरह तरह का डाटा फ़िल्टर करके देते हैं। अब वह डाटा किसी भी तरह का हो सकता है, जैसे कि 2 अप्रैल को फ्लिपकार्ट के सभी यूजर में से किस किस का जन्मदिन आता है, या फिर किस यूजर को लाल रंग के कपड़े पसंद है तो कितने लोगों ने किस प्रोडक्ट को विश लिस्ट में रखा हुआ है इत्यादि। यह डाटा कुछ भी हो सकता है और इसी से ही फ्लिपकार्ट कंपनी को अपनी रणनीति बनाने में मदद मिलती है।
फ्लिपकार्ट में जॉब करने के लिए कोर्स करना (Flipkart job ke liye course)
अब जब आपने यह जान लिया है कि फ्लिपकार्ट में नौकरी करने के लिए कौन कौन से प्रमुख क्षेत्र होते हैं तो अब बारी है यह जानने कि आपको इसके लिए किस तरह के कोर्स करने होंगे या किस क्षेत्र में डिग्री लेनी (Flipkart job course list) होगी। तो इसके बारे में आपको ऊपर की डिटेल पढ़ कर आईडिया हो ही गया होगा लेकिन फिर भी बेहतर तरीके से जानने के लिए हम आपके सामने कुछ प्रमुख कोर्स की सूची रखने जा रहे हैं।
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- प्रोडक्ट इंजीनियरिंग
- सिस्टम इंजीनियरिंग
- सपोर्ट इंजीनियरिंग
- डाटा साइंटिस्ट कोर्स
- डाटा इंजीनियरिंग
- डाटा एनालिसिस कोर्स
- बिज़नेस मैनेजमेंट
- फाइनेंस मैनेजमेंट
- ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर
- विडियो एडिटिंग
- एनीमेशन इंजीनियरिंग
- UI डिजाइनिंग
- आर्किटेक्चर इत्यादि।
इनके अलावा भी कई तरह के कोर्स होते हैं जिन्हें करके आप फ्लिपकार्ट में नौकरी पा सकते (Flipkart job qualifications in Hindi) हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग ना करके उसमे बीसीए कर लेंगे और उसके बाद एमसीए की डिग्री ले लेंगे तो भी आपको फ्लिपकार्ट के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में नौकरी मिल जाएगी। इसी तरह यदि आप कोई भी डिग्री लेकर फाइनेंस या सेल्स में MBA कर लेते हैं तो भी आपको प्रोडक्ट मैनेजमेंट टीम में नौकरी मिल जाएगी।
तो ऊपर जो कोर्स या डिग्री की लिस्ट हमने आपके साथ शेयर की है वह बस फ्लिपकार्ट में नौकरी पाने की प्रमुख कोर्स की सूची है। आप उनसे मिलते जुलते अन्य कोर्स या डिग्री करके भी फ्लिपकार्ट में नौकरी पा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट में जॉब लेने की आवेदन प्रक्रिया (Flipkart job apply online in Hindi)
अब हम बात करेंगे कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आप फ्लिपकार्ट में जॉब कर पाएंगे या उसके लिए आवेदन कर पाएंगे। तो इसके लिए फ्लिपकार्ट ने एक निर्धारित प्रक्रिया बनाई हुई है जिसका पालन आपको करना होता (Flipkart job apply process in Hindi) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप कभी भी और किसी भी पोस्ट के लिए फ्लिपकार्ट में नौकरी पाने के लिए अपना आवेदन नहीं दे सकते हैं। इसके लिए फ्लिपकार्ट कंपनी के द्वारा आधिकारिक रूप से एक अधिसूचना निकाली जाती है। आपको उसी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही फ्लिपकार्ट में नौकरी मिलती है।
हालाँकि यदि आपका कॉलेज बहुत अच्छा है और यह देश के टॉप कॉलेज में आता है तो शायद आपके कॉलेज में ही फ्लिपकार्ट कंपनी नौकरी देने के लिए आ (Flipkart me job ke liye kaise apply kare) जाएगी। तो यदि आप ऊपर बताये गए विषयों में से कोई एक डिग्री ले रहे हैं और अपने कॉलेज के अंतिम वर्ष में हैं तो आप फ्लिपकार्ट की कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बैठ सकते हैं। उसके जरिये फ्लिपकार्ट में नौकरी पाना बहुत ही सरल हो जाता है क्योंकि इसमें आपका कॉलेज भी आपका सहयोग करता है।
अब यदि आपके कॉलेज में फ्लिपकार्ट कंपनी नहीं आती है या किसी कारणवश आपका उसमे चयन नहीं हो पाता है तो आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं (Flipkart job application form) है। इसके लिए आप फ्लिपकार्ट की करियर वाली वेबसाइट पर जाकर वहां निकल रही भर्ती को देख सकते हैं और उसके जरिये अपना आवेदन दे सकते हैं। आइए जाने फ्लिपकार्ट में नौकरी करने की आवेदन प्रक्रिया के बारे में।
- इसके लिए सबसे पहले तो आपको फ्लिपकार्ट की करियर या जॉब वाली वेबसाइट पर जाना होगा जो कि शॉपिंग वेबसाइट से अलग होती है। तो उसके लिए आपको इस https://www.flipkartcareers.com/ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आप फ्लिपकार्ट की करियर वाली वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे जहाँ उनकी टीम के बारे में पूरी जानकारी दी हुई होगी।
- अब यहाँ पर आपको ऊपर दिए गए मेन्यू में ही एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर जॉब्स (Jobs) लिखा हुआ होगा। आपको इसी विकल्प पर ही अपना कर्सर लेकर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे जो देश के अनुसार विभाजित होंगे। इसमें से आपको भारत अर्थात इंडिया वाले विकल्प का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको फ्लिपकार्ट में निकली जॉब प्रोफाइल की भर्ती के बारे में बताया जाएगा।
- इसमें आपके सामने जॉब पोस्ट का नाम और उसकी लोकेशन लिखी हुई होगी। आपको जो भी जॉब पोस्ट अपने से संबंधित लगती है, आपको उसके नाम पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप उसके नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस जॉब प्रोफाइल से संबंधित पूरी जानकारी आ जाएगी।
- इसमें आपको यह बताया जाएगा कि किस तरह से आपको उसके लिए आवेदन करना होगा, उसके लिए क्या कुछ पात्रता मापदंड है, उसमे आपका काम क्या होगा इत्यादि।
- तो यदि आप इन सभी मापदंडों को पूरा करते हैं और इस जॉब से संतुष्ट है तो आपको सबसे नीचे ही अप्लाई का बटन दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस जॉब के लिए आवेदन करने का एक फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपसे आपकी कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी जो आपकी पहचान, शिक्षा, संपर्क इत्यादि से जुड़ी हुई होगी।
- तो आप पूछी गयी जानकारी को भर दे और फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसके साथ अपना रिज्यूमे भी जोड़ दे।
- यह सब काम कर लेने के बाद आप उस फॉर्म को दोबारा अच्छे से जांच ले और उसके बाद उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म के सबमिट होते ही आपका आवेदन फ्लिपकार्ट के अधिकारियों के पास पहुँच जाएगा। इस तरह से आप फ्लिपकार्ट में जॉब पाने की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।
फ्लिपकार्ट में नौकरी कैसे मिलेगी? (Flipkart me naukri kaise milegi)
क्या आपने ऊपर बताई गयी प्रक्रिया का पालन करते हुए फ्लिपकार्ट में नौकरी करने के लिए संबंधित जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन कर दिया है? यदि हां, तो अब बात करते हैं फ्लिपकार्ट में उसके लिए नौकरी कैसे (Flipkart me naukri lene ke liye kya kare) मिलेगी। सबसे पहले तो आपका आवेदन फ्लिपकार्ट की टीम के पास पहुँच जाएगा। अब जब से उन्होंने उस जॉब प्रोफाइल के लिए अधिसूचना जारी की थी, उसके बाद से उनके पास उसके लिए कई तरह के आवेदन आ गए होंगे।
तो इनमे से कुछ आवेदन को ही आगे की प्रक्रिया के लिए स्वीकार किया जाएगा और बाकि को निरस्त कर दिया जाएगा। तो यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो इसका मतलब हुआ आप फ्लिपकार्ट में नौकरी पाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गए (Flipkart me job kaise milegi) हैं। अब उस जॉब प्रोफाइल के अनुसार आपका टेक्निकल या बिज़नेस इंटरव्यू लिया जाएगा। हालाँकि कुछ कुछ मामलो में पहले टेस्ट भी लिया जा सकता है।
तो यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से उस जॉब प्रोफाइल के ऊपर ही निर्भर करेगी और साथ ही उसमे मिलने वाले आवेदनों पर भी। हालाँकि किसी भी जॉब प्रोफाइल में नौकरी पाने के लिए आपको टेक्निकल या बिज़नेस इंटरव्यू तो देना ही होगा। इसलिए पहले से ही इसकी तैयारी कर लेंगे तो आपके लिए ही उचित रहेगा। अब जब आप इस राउंड में पास हो जाते हैं तो फाइनल राउंड के तौर पर आपका HR इंटरव्यू लिया जाएगा।
इस HR इंटरव्यू में आपसे फ्लिपकार्ट में नौकरी करने के ऊपर अंतिम बात होगी। इसमें आपसे यह चर्चा की जाएगी कि आप कितनी सैलरी लेंगे, आपका काम क्या होगा, लोकेशन क्या होगी, टाइमिंग क्या होगी इत्यादि। इसी के साथ साथ आपको फ्लिपकार्ट कंपनी के सभी नियम इत्यादि भी समझा दिए जाएंगे। तो यदि आप इन सभी से सहमत होते हैं तो एग्रीमेंट फाइनल मान लिया जाएगा और आपको फ्लिपकार्ट कंपनी की ओर से जॉब का ऑफर लेटर आ जाएगा।
फ्लिपकार्ट में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? (Flipkart job salary)
अंत में आपको यह भी पता होना चाहिए कि यदि आपकी फ्लिपकार्ट में नौकरी पक्की हो जाती है तो आपको मिलने वाली सैलरी कितनी तक की होगी। तो यहाँ हम एक बात स्पष्ट कर दें कि इसके लिए कोई निर्धारित पैमाना नहीं होता (Flipkart job benefits in Hindi) है। जब आप किसी जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो मुख्य तौर पर वहीं सैलरी के बारे में बता दिया गया होगा या फिर आपके HR राउंड में इसे बताया जाएगा।
आम तौर पर जो भी व्यक्ति फ्लिपकार्ट में पहली बार नौकरी पर लगता है तो उसकी सैलरी 50 हज़ार से 2 लाख रुपए प्रति माह के बीच में होती (Flipkart job salary kitni hai) है। अब इन दोनों के बीच में इतना गैप इसलिए है क्योंकि यह इस पर निर्भर करता है कि आपने अपनी पढ़ाई या डिग्री किस कॉलेज से ली है, क्या आपका उस क्षेत्र में पहले से अनुभव है या नहीं इत्यादि।
फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए – Related FAQs
प्रश्न: फ्लिपकार्ट में कौन कौन सी जॉब होती है?
उत्तर: फ्लिपकार्ट में डाटा साइंटिस्ट, इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, डिज़ाइनर इत्यादि कई तरह की जॉब होती है।
प्रश्न: फ्लिपकार्ट में फ्रेशर्स के लिए सैलरी कितनी है?
उत्तर: फ्लिपकार्ट में फ्रेशर्स के लिए सैलरी 50 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए प्रति माह तक की होती है।
प्रश्न: फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: फ्लिपकार्ट में जॉब लेने के बारे में पूरी जानकारी शुरू से लेकर अंत तक हमने इस लेख के माध्यम से दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर: फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी 10 से 20 हज़ार रुपए प्रति माह होती है।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यदि आप फ्लिपकार्ट में नौकरी करने को इच्छुक हैं तो उसके लिए आपको किस निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा। तो यदि आप फ्लिपकार्ट में नौकरी करने के प्रति गंभीर है तो आपको बिना एक पल की देरी किये आज से ही उसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।