|| फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब कैसे पाए? | orest department me job kaise paye | फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब पाने के लिए योग्यता | Forest department job qualifications in Hindi फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब के लिए आवेदन | Job opportunities in forest department in Hindi ||
Forest department me job kaise paye:- भारत सरकार के अंतर्गत समय समय पर विभिन्न पदों के लिए नौकरियां निकलती ही रहती हैं किंतु इसमें कुछ नौकरियां हटकर होती है जिनके लिए हर कोई आवेदन नही (Job opportunities in forest department in Hindi) करता है। इसी में एक नौकरी होती है फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की जिसे हम हिंदी में वन विभाग भी कह देते है। यह बिल्कुल ही अलग तरह की जॉब होती है जिसमे आपको किसी शहर या गाँव में नही अपितु जंगलो में रहकर काम करना होता है।
आप जो आम तौर पर वन विभाग के अधिकारी या फॉरेस्ट गार्ड को सुनते या देखते हैं, उन्ही की नौकरी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंतर्गत लगी हुई (Van vibhag me job kaise paye) होती है। किंतु यह नौकरी भी कोई आसान नौकरी नही होती है बल्कि इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और इसके लिए आपके अंदर कुछ योग्यता व कौशल का होना भी आवश्यक होता है। वही व्यक्ति फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब कर सकता है जिसे जंगलो, पशु, पक्षियों से प्रेम हो अन्यथा आपके लिए इस विभाग में कोई जगह नही होगी।
ऐसे में क्या आप भी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब पाना चाहते हैं और उसके लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना (Forest department me job kaise kare) चाह रहे हैं। तो आज हम आपको इसी के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। आज के इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिरकार किस प्रक्रिया के माध्यम से आप भारतीय वन विभाग में नौकरी कर सकते हैं और उसके लिए आपको अभी से ही क्या कुछ तैयारी करनी होगी।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब कैसे पाए? (Forest department me job kaise paye)
अब जब आप यह जानने इस लेख में आये हैं कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी कैसे पाए तो आपको भी हम अधूरी जानकारी देकर नही जाने देने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से आपको शुरुआत से लेकर अंत तक हरेक जानकारी मिलने वाली है जो आपको फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी दिलवाने में बहुत ही काम आने वाली है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसमें बहुत सी बातो का ध्यान पहले से ही रखना होता है क्योंकि थोड़ी सी भी चूक आपके लिए बहुत ही भारी पड़ सकती है।
ऐसे में आपको वन विभाग में नौकरी पाने के लिए अभी से ही क्या तैयारी करनी होगी और आगे चलकर उसके लिए क्या कुछ करना होगा, इसके बारे में जानना अति आवश्यक हो जाता है। आइए एक एक करने इन सभी बातों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं ताकि कोई भी जानकारी रहने ना पाए।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी क्या होती है? (Forest department ki job kya hoti hai in Hindi)
सबसे पहले बात करते हैं कि आखिरकार यह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी होती क्या है और इसमें करना क्या होता है। तो जिस तरह से ईश्वर ने इस पृथ्वी पर केवल वन ही वन बनाए थे और उसमे असंख्य पेड़ पौधे, पशु, पक्षी इत्यादि (Forest department job list in Hindi) बनाए थे। उसी तरह से ईश्वर ने अपनी सर्वश्रेष्ठ सरंचना मनुष्य बनाए थे जिनका उत्तरदायित्व पृथ्वी की देखभाल करना था। फिर मनुष्यों ने अपने रहने के लिए गाँव, कस्बे, शहर इत्यादि बना लिए और वहां घर, दुकान, ऑफिस इत्यादि चीज़े बनाकर रहने लगे।
वहां मनुष्यों के लिए कानून का निर्माण किया गया और उनका पालन करवाने के लिए सरकारे बनाई गयी। सरकारों के अंतर्गत अधिकारी, पुलिस, सेना इत्यादि की व्यवस्था की गयी ताकि वे इन कानूनों का पालन सुनिश्चित करवा सके और एक प्रक्रिया के तहत आगे चल सके। अब मनुष्य की महत्वाकांक्षाएं बढ़ती चली गयी और उसने वनों को अपनी जागीर समझ लिया। इसके तहत वह वनों से अनैतिक रूप से पेड़ों की कटाई करने लगा और खाने के लिए पशुओं का शिकार करने लगा।
तो इसके लिए भारत सरकार के द्वारा विभिन्न राज्यों के अधीन वन विभाग की स्थापना की गयी जिनका कार्य वनों का सरंक्षण करना था। उनके द्वारा वनों का संचालन किया जाता है और साथ के साथ उनकी सुरक्षा भी की जाती है। इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी में क्या करना होता है? (Forest department job me kya hota hai)
अब आपने यह तो जान लिया कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की स्थापना किस उद्देश्य के तहत की गयी थी लेकिन उनका काम केवल वनों की सुरक्षा करने का ही नही होता है बल्कि वनों का संपूर्ण संचालन उनके माध्यम से ही किया जाता है। उदाहरण के तौर पर शहर, गाँव में तो व्यवस्था चलाने के लिए कई तरह के सरकारी अधिकारी, पुलिस, नेता इत्यादि होते हैं लेकिन वनों में तो वन विभाग के अधिकारी ही उनके सर्वेसर्वा होते हैं। एक तरह से वनों में क्या कुछ चल रहा है और क्या कुछ होने वाला है, यह सब उनके अधीन होकर ही काम करता है।
ऐसे में वनों में होने वाले सभी तरह के काम और अनुमति देने के कार्य उनके अधिकारियों के जिम्मे ही होता है। आइए इसके बारे में थोड़ा बहुत जान ले ताकि यदि आपकी वन विभाग में नौकरी लग जाए तो आपको पता चल सके कि आपको वहां पर क्या कुछ करना होगा।
- आपका सबसे पहला काम तो वनों की सुरक्षा करने का होता है। वहां यदि कोई भी व्यक्ति वन की सीमा में घुसकर पेड़ों की अवैध कटाई कर रहा है या वहां से कोई सामान ले जा रहा है तो आप उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही करने को स्वतंत्र होते है।
- आपका काम वनों में उपस्थित पेड़ पौधों की सुरक्षा करने तक ही सीमित नही होता है बल्कि वहां जो जंगली पशु विचरण करते हैं या घूमते हैं, उनकी रक्षा करना भी होता है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने स्वार्थ, ओहदे, स्वाद इत्यादि के लिए जंगली पशुओं का शिकार करते हैं तो उनकी रक्षा करना और अपराधियों को दंड दिलवाना भी आपका ही कर्तव्य होता है।
- वनों में किस जगह पर क्या काम होगा और वहां आगे किस तरह की कार्यवाही हो सकती है, यह सब काम भी वन विभाग के अधिकारी ही देखते हैं।
- यदि किसी वन के अंदर से होकर या वन में ही कोई टूरिस्ट स्पॉट है तो वहां किस किस को जाने की अनुमति मिलेगी और कब तक मिलेगी, यह सब निर्धारित करने का अधिकार भी आपके अंतर्गत ही आएगा।
- वनों में कोई आम नागरिक जा रहा हैं तो उसे वहां किस किस चीज़ को करने की मनाही है और यदि वह उसे करता है तो उस पर क्या कुछ कार्यवाही हो सकती है, यह भी आप ही देखेंगे।
तो इस तरह से वनों का पूरा उत्तरदायित्व वन विभाग के अंतर्गत ही होता है और उसका पालन करवाना वन विभाग के अधिकारी के द्वारा सुनिश्चित किया जाता है। इसके अलावा भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जो जो नियम बनाए गए हैं या जो जो अधिसूचना निकाले गए हैं, उनका पालन करवाना भी वन विभाग के अधिकारी का ही काम होता है।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट किसके अंतर्गत काम करता है? (Forest department kiske under aata hai)
अब यदि आप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी करने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यह वन विभाग किस सरकार के अंतर्गत काम करता है। आपको लग रहा होगा कि वन विभाग का कार्यक्षेत्र केंद्र सरकार के अधीन आता है जबकि ऐसा नही है। इस पर केंद्र सरकार का आंशिक नियंत्रण होता है जबकि इस पर अधिकतर अधिकार क्षेत्र राज्य सरकार का ही होता है। तभी आप न्यूज़ चैनल या अख़बार में वनों से जुड़ा कोई विवाद या अपवाद पढ़ते होंगे तो वहां की राज्य सरकार के बारे में ही लिखा जाता है।
तो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर पूर्ण रूप से राज्य सरकार का ही नियंत्रण होता है और उनके द्वारा ही सभी चीजों का संचालन किया जाता है। तो यदि आपको वन विभाग के अंतर्गत नौकरी पानी है या वहां काम करना है तो आपको अपने राज्य की राज्य सरकार की फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब पाने के लिए योग्यता (Forest department job qualifications in Hindi)
अब यदि आप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका योग्य होना भी उतना ही आवश्यक है। हालाँकि इसमें कई तरह के पद होते हैं जिनके लिए आपका ज्यादा पढ़ाई करना आवश्यक नही है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी करनी है तो उसके लिए आपका आठवीं या दसवीं कक्षा पास होना ही पर्याप्त रहता है। वही यदि आपको वन विभाग के किसी बड़े पद पर जाना है तो आपकी ग्रेजुएशन तक की हुई होनी चाहिए।
इसी तरह आपको अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होता है और उसी के अनुसार ही आपको उसके लिए आवेदन करना होता है। तो आप पहले तो यह बात दिमाग में बिठा ले कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी करने के लिए आपका पढ़ाई का स्तर आपके द्वारा आवेदन की जा रही पोस्ट पर ही निर्भर करेगा। इसके अलावा आपके अंदर जो जो गुण होने चाहिए, वे हैं:
- आपको वनों से प्रेम करना आना चाहिए क्योंकि यदि आपका वनों से ही प्रेम नही हैं तो फिर आप कैसे ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी कर पाएंगे।
- वनों से प्रेम करने के साथ साथ आपको विभिन्न तरह के पेड़ पौधों और वनस्पतियों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसके बारे में सही जानकारी रखकर ही तो आप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में काम कर पाएंगे।
- आपको पशुओं की भाषा, व्यवहार, दुष्टता इत्यादि का भी आंकलन होना चाहिए, जैसे कि कोई पशु किस समय पर कैसा व्यवहार कर सकता है, कौन कितना खतरनाक है और किसके साथ कैसा व्यवहार उचित रहेगा इत्यादि।
- आपकी नज़र भी पारखी होनी चाहिए क्योंकि वनों का क्षेत्र बहुत ही विशाल होता है। ऐसे में कहां किस तरह की गतिविधि चल रही है, क्या कोई अनैतिक कार्य हो रहा है या ऐसा ही कुछ, तो उसे देखते ही या सुनते ही आप समझ सके और उचित निर्णय ले सके।
- वनों में किस परिस्थिति व मौसम में किस तरह के निर्णय लिए जाने चाहिए और कब क्या सही रहता है, यह भी आपको समझ में आना चाहिए क्योंकि एक छोटी सी भी चूक बहुत भारी भूल साबित हो सकती है।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब के लिए आवेदन करना (Forest department me job ke liye apply kaise kare)
अब आपने यह तो जान लिया है कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट भारत सरकार के अंतर्गत ना आकार राज्य सरकारों के अंतर्गत आता है। जैसे कि उत्तराखंड राज्य में स्थित सभी तरह के जंगल उत्तराखंड सरकार के अधिकार क्षेत्र में आएंगे तो राजस्थान के सभी वन राजस्थान सरकार के (Forest department job apply in Hindi) निहित होंगे। ऐसे में वहां पर किस पद पर कितनी भर्ती निकलती है और उसके लिए क्या क्या योग्यता व प्रक्रिया होगी, यह भी पूर्ण रूप से वहां की वर्तमान राज्य सरकार पर ही निर्भर करता है।
तो आप जिस भी राज्य में रहते हैं या आप जहाँ के भी निवासी है, आपको वहां के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंतर्गत इसके लिए आवेदन करना होगा। हर राज्य की अपनी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट होती है। तो आपको अपने राज्य के नाम के साथ वन विभाग लिखकर उसे गूगल पर सर्च करना होगा और उसके बाद प्रथम पेज पर ही शुरूआती परिणामो में वह वेबसाइट आ जाएगी। उसके बाद आपको वहां क्लिक करके वेबसाइट पर जाना होगा और वहां निकली सभी तरह की अधिसूचनाओं को देखना होगा।
अब यदि वहां की राज्य सरकार के अंतर्गत किसी तरह के पद पर भर्ती निकली हुई है तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखे कि उसके लिए किस किस तरह का क्राइटेरिया रखा गया है अन्यथा आप बेमतलब के ही वहां आवेदन कर रहे होंगे। तो जब भी आप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए आवेदन करे तो उसका पूरा प्रोसेस और क्राइटेरिया ध्यान से पढ़ ले ताकि आगे चलकर कोई दिक्कत ना हो।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की भर्ती प्रक्रिया (Forest service hiring process in Hindi)
अब जब आप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो उसकी भर्ती प्रक्रिया किस तरह की होगी, यह दो कारको पर निर्भर करती है, पहला तो आप किस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं और दूसरा आप किस राज्य के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लिए आवेदन करने जा रहे हैं। तो इन दोनों के आधार पर ही उसकी भर्ती प्रक्रिया निर्धारित होती है। सामान्य तौर पर इसके लिए 4 तरह की भर्ती प्रक्रिया का पालन करवाया जाता है लेकिन यदि ज्यादा बड़ा पद है तो इसमें पांच तरह की भर्ती प्रक्रिया जुड़ जाती है। आइए एक एक करके इनके बारे में भी जान लेते हैं।
लिखित परीक्षा- सामान्य
आप चाहे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के निचले पद पर आवेदन करने जा रहे हो या सबसे बड़े पद पर लेकिन आपको उसके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली सामान्य लिखित परीक्षा को देना ही होगा। इसमें आपसे सामान्य ज्ञान, वनों व वनस्पति से संबंधित प्रश्न, भाषा, गणित इत्यादि के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों का स्तर आपके द्वारा आवेदन की गयी पोस्ट के अनुसार अलग अलग होगा लेकिन विषय वही रहेंगे।
कहने का अर्थ यह हुआ कि लिखित परीक्षा का सामान्य पेपर सभी के लिए सामान नही होता है बल्कि इसका स्तर पोस्ट के स्तर के अनुसार ही निर्धारित होता है। यदि आपने निचली पोस्ट के लिए आवेदन किया है तो आप पास होते ही साक्षात्कार वाले राउंड पर पहुँच जाएंगे। वही यदि आपने बड़े पद के लिए आवेदन किया है तो आप मुख्य लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे।
लिखित परीक्षा- मुख्य
अब यदि आप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में बड़े पद के लिए नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको पहले सामान्य लिखित परीक्षा को पास करना होगा और फिर उसके बाद आपकी मुख्य परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इसमें आपसे वनों के ऊपर गंभीर प्रश्न विस्तार से पूछे जाएंगे। इसके साथ ही आपसे रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, भाषा, अंग्रेजी, राज्य की भाषा इत्यादि के प्रश्न पूछे जाएंगे।
तो यदि आप वन विभाग के अंतर्गत इस तरह की नौकरी पाने को लेकर सच में सीरियस है तो आपको आज से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी होगी क्योंकि इस परीक्षा में मिले अंक ही आपके आगे का भविष्य निर्धारित करेंगे। यदि आप आज से ही तैयारी करेंगे तब जाकर आपकी इसमें नौकरी लग पायेगी।
साक्षात्कार/ इंटरव्यू
अब जब आप लिखित परीक्षा की सामान्य और मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको अगले स्तर तक ले जाया जाएगा। इसमें आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। यह इंटरव्यू वन विभाग के अधिकारी ही लेंगे जिसमे आपसे वनों से जुड़े तरह तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। बहुत से परीक्षार्थी ऐसे होते है जो लिखित परीक्षा की तैयारी तो अच्छे से कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू में रह जाते हैं।
वह इसलिए क्योंकि उन्हें लगता हैं कि इंटरव्यू में इनसे केवल वनों से जुड़े ही प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके अलावा किसी अन्य चीज़ का आंकलन नही किया जाएगा। यदि ऐसा होता तो फिर आपका टेस्ट लिखित परीक्षा के माध्यम से ही ले लिया जाता और इंटरव्यू की जरुरत ही ना पड़ती। इसलिए ऊपर हमने योग्यता वाले अंक में जो जो बाते बताई हैं, जैसे कि पारखी नज़र, वनों पशुओं से प्रेम, इत्यादि का आंकलन भी इसी इंटरव्यू के माध्यम से ही किया जाएगा। यदि आप इस राउंड को पास कर लेते हैं तो समझ जाइये कि आपका फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में लगभग चयन हो ही गया है।
स्वास्थ्य जांच/ मेडिकल
अब चाहे आप सरकारी नौकरी में किसी भी पद या विभाग में जाए, सरकार आपका मेडिकल टेस्ट तो लेगी ही लेगी और यदि बात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की हो रही है तो इसमें तो आपका अलग से मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वनों में परिस्थितियां बहुत ही भिन्न होती है और वहां आपको अलग तरह के क्षेत्रफल, मौसम इत्यादि से गुजरना होता है और कार्य करना होता है। ऐसे में आप वहां रहने लायक है भी या नही, इसका आंकलन करना अति आवश्यक हो जाता है।
इसके साथ ही आपकी आखें कितनी स्वस्थ है, आपकी रोग प्रतिरोधन क्षमता कैसी है, क्या आपको पहले से ही कोई गंभीर बीमारी तो नही है, क्या आपका दिल कमजोर तो नही है, क्या आपको पहले कभी हृदयाघात की शिकायत हुई है, इत्यादि कई चीजों की जांच इस मेडिकल टेस्ट के माध्यम से की जाएगी। इसमें पास होने के बाद आपका फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में चयन हो ही जाएगा।
दस्तावेज जांच/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी पाने के अंतिम चरण के रूप में आपके सभी तरह के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और यह देखा जाएगा कि कही आपने सरकार से असत्य तो नही कहा है या आपने कोई घपला तो नहीं किया है। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसमें आपकी भारत की नागरिकता सहित, उस राज्य की नागरिकता, आपकी शिक्षा से जुड़े दस्तावेज, इत्यादि सभी की बारीकी से जांच की जाएगी।
यदि आपके डाक्यूमेंट्स सही पाए जाते हैं और उनमे किसी तरह की खामी नज़र नहीं आती हैं तो समझ जाइये कि आपको फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी मिल चुकी है। उसके कुछ समय बाद आपकी पोस्टिंग की तिथि और समय सब कुछ आ जाता है। आपको निर्धारित समय और स्थान पर पहुँच जाना होगा और अपनी नौकरी शुरू कर देनी होगी।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी करने पर सैलरी (Forest department job salary in Hindi)
अब इसमें सैलरी को लेकर भी बहुत लोगों के मन में शंका रहती है किंतु यह भर्ती प्रक्रिया के अनुसार ही दो कारकों पर निर्भर करती है, जो कि उसके समान ही है। पहला आपका पद और दूसरा आपका राज्य। हालाँकि राज्य के अनुसार सैलरी में कोई ज्यादा अंतर देखने को नही मिलता है और यह थोड़ी बहुत ही ऊपर नीचे होती है। किंतु यदि बात पद की की जाए तो उसमे बहुत बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। अब एक फॉरेस्ट गार्ड और बड़े अधिकारी की सैलरी एक जैसी तो ही नही सकती है ना।
तो यदि आप वन विभाग के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड या निचले स्तर पर काम कर रहे हैं तो आपका वेतन 20 से 30 हज़ार के बीच ही होगा जबकि यदि आपकी नौकरी बड़े अधिकारी स्तर की लगती है तो आपकी सैलरी 50 हज़ार से लेकर एक लाख रुपए तक की हो सकती है। यह सैलरी हर वर्ष के साथ साथ बढ़ती ही चली जाती है। इसके साथ ही आपको सरकार की ओर से अन्य कई तरह की सुविधाएँ भी मिलती हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं।
वन विभाग में नौकरी कैसे पाए – Related FAQs
प्रश्न: वन विभाग में कौन सा पद सबसे अच्छा है?
उत्तर: वन विभाग में प्रधान वन सरंक्षक का पद सबसे अच्छा और बड़ा माना जाता है।
प्रश्न: मुझे भारत में वन विभाग में नौकरी कैसे मिल सकती है?
उत्तर: आपको भारत में वन विभाग में नौकरी लेने के लिए अपने राज्य की फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर उसके लिए आवेदन करना होगा और उसकी भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा।
प्रश्न: फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए क्या करना होगा?
उत्तर: फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए आपको जो कुछ भी करना होगा उसके बारे में विस्तार से जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दी है।
प्रश्न: फॉरेस्ट गार्ड का क्या काम होता है?
उत्तर: फॉरेस्ट गार्ड का काम वनों और वहां के जंगली पशुओं की रक्षा करना होता है।
तो कुछ इस तरह से आप फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी पा सकते हैं और वहां एक अच्छी खासी जॉब कर सकते हैं। इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखे कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी सरकारी नौकरी तो अवश्य है लेकिन यह अन्य सरकारी विभागों के जैसी बिल्कुल भी नही है। इसमें आपको वनों पर जंगली पशुओं से संबंधित कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप पहले इस बारे में अच्छे से विचार विमर्श कर ले और उसके बाद ही कोई निर्णय ले।