|| फ्री हिट क्या होता है? | Free hit kya hota hai | What is free hit in Hindi | फ्री हिट में भी बल्लेबाज कब आउट माना जाता है? (How batsman get out on free hit ball in Hindi | फ्री हिट कब मिलता है? (Free hit kab milta hai | Free hit ke bare mein jankari |फ्री हिट के नियम Free hit rules in Hindi ||
Free hit kya hota hai :- जब भी हम क्रिकेट मैच देख रहे होते हैं तो हमारा उत्साह सातवें आसमान पर होता है। यही उत्साह तब और बढ़ जाता है जब इसमें कोई रोमांचक मोड़ आता है जैसे कि फ्री हिट मिलना या ऐसा ही कुछ (Free hit kya hai) होना। बहुत से लोग जो क्रिकेट में रुचि रखते हैं तो उन्हें फ्री हिट के बारे में पता ही होगा लेकिन ऐसे लोग जो कम ही क्रिकेट देखते हैं, उन्हें इसके बारे में जानकारी नही होगी। इसी बात को जानने के लिए ही तो आप सभी इस लेख पर आये हैं।
वहीं यदि आप क्रिकेट मैच देखते रहते हैं तो भी फ्री हिट को लेकर कई तरह के नियम होते हैं, जिनका जानना आपके लिए जरुरी हो जाता है। वह इसलिए क्योंकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि किसी देश के क्रिकेट के दर्शकों को फ्री हिट को लेकर उलझन होती है और वे इसके नियम ना जानते हुए बेवजह ही बवाल खड़ा कर देते हैं और अंपायर पर ही प्रश्न चिन्ह लगाने लग जाते हैं। ऐसा कई बार हो चुका है और इस मुर्खता को करने में आंतकी देश पाकिस्तान के लोग सबसे आगे रहते (What is free hit in Hindi) हैं।
ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको फ्री हिट के बारे में समूची जानकारी देने वाले हैं। इस लेख को पढ़ कर आप यह भलीभांति जान पाएंगे कि आखिरकार यह फ्री हिट क्या होता है, इसके क्या कुछ नियम बनाए गए हैं और इसमें किस स्थिति में क्या निर्णय लिया जाता है इत्यादि। आइए जाने फ्री हिट को लेकर बनाए गए नियम व इसकी परिभाषा के बारे (Free hit kya hota hai in Hindi) में।
फ्री हिट क्या होता है? (Free hit kya hota hai)
सबसे पहले बात करते हैं कि आखिरकार यह फ्री हिट होता क्या है और इससे हमारा क्या मतलब है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि क्रिकेट के मैच में कई तरह के नियम बनाए गए हैं। अब इसमें कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना हर किसी के लिए जरुरी होता है तो कुछ नियम बल्लेबाज के लिए बनाए गए हैं तो कुछ गेंद बाज के लिए तो कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए। यदि कोई इन नियमों की अनदेखी करता है या उससे कोई गलती हो जाती है तो उसका हर्जाना उसकी टीम को भुगतना पड़ता (Free hit in cricket in Hindi) है।
अब यदि क्रिकेट मैच चल रहा है तो उसमे एक टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो वहीं दूसरी टीम को गेंदबाजी करनी होती है। अब जो टीम गेंदबाजी कर रही है और यदि उसका गेंदबाज नो बॉल डालता है तो ऐसी स्थिति में उस बॉल को कैंसिल कर दिया जाता है। इसके बाद अंपायर के द्वारा उस गेंदबाज को फ्री हिट करवाने को कहा जाता है जिसका अर्थ होता है कि सामने वाले बल्लेबाज को विशेष तरह की सुविधाएँ मिलती (Free hit ke bare mein jankari) है।
पहली बात तो इससे पहले जो नो बॉल करवाई गयी थी, वह बॉल ओवर में नहीं गिनी जाती है लेकिन उसके रन गिने जाते हैं। वहीं इसके बाद जो फ्री हिट करवाई जा रही है उसमे कई तरह के अनुबंधों के तहत वह बल्लेबाज आउट नही हो सकता है लेकिन रन माने जाते हैं। वहीं कुछ विशेष परिस्थितियों में ही उस बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है अन्यथा उसके आउट होने की संभावना बहुत ही कम होती है।
अब इस फ्री हिट की सहायता से उस बल्लेबाज का लक्ष्य होता है कि वह किसी ना किसी तरह से ज्यादा से ज्यादा रन बनाए क्योंकि वह आउट तो होगा नहीं और साथ ही वह बॉल भी ओवर में नहीं गिनी जाएगी। इस तरह से उसे दो बॉल का लाभ मिल जाता है और वह उन दो बॉल में जितने रन समेट सकता है, उतने ही रन समेटने का प्रयास करता है।
फ्री हिट कब मिलता है? (Free hit kab milta hai)
अब आपका अगला प्रश्न यह होगा कि आखिरकार अंपायर के द्वारा इस फ्री हिट को कब दिया जाता है या फिर इसके क्या नियम होते हैं। तो यहाँ हम आपको बता दें कि जब भी कोई गेंदबाज सामने वाले बल्लेबाज को नो बॉल करवाता है तो उस समय अंपायर के द्वारा उस बॉल को कैंसिल कर दिया जाता है और साथ ही गेंदबाज को फ्री हिट करवाने को बोला जाता है।
अब यह नो बॉल तब मानी जाती है जब कोई गेंदबाज गेंद फेंकने के नियमों का पालन ना करते हुए गलत तरीके से बॉल को फेंकता है। अब इसमें कुछ नियम इस प्रकार हैं जैसे कि कोई गेंदबाज अपनी निर्धारित सीमा रेखा से बाहर जाकर गेंद को फेंकता है या सामने बल्लेबाज को फुल टॉस में उसकी कमर के ऊपर गेंद को फेंकता है इत्यादि। इन परिस्थितियों में अंपायर के द्वारा उस बॉल को नो बॉल करार दिया जाता है और साथ ही बदले में उसे फ्री हिट करवाने को कहा जाता है।
फ्री हिट के नियम (Free hit rules in Hindi)
अब क्रिकेट में जो भी नियम बनाए जाते हैं, उनके बारे में यूँ ही अमल नहीं करवाया जाता है बल्कि उसको लेकर एक निर्धारित मापदंड बनाए जाते हैं। क्रिकेट खेल में सभी खिलाड़ियों को इनका पालन करना सुनिश्चित करना होता है। इसी तरह फ्री हिट को लेकर भी कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिनका जानना आपके लिए जरुरी हो जाता है ताकि फ्री हिट को लेकर आपके मन में किसी तरह की कोई शंका शेष ना रहने (Free hit ke niyam) पाए।
ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ फ्री हिट को लेकर बनाए गए सभी तरह के नियम साँझा करने जा रहे हैं और आपको भी इन नियमों को बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए। इन्हें पढ़ कर और अच्छे से समझ कर ही आप फ्री हिट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाने में सक्षम (Free hit rules in cricket in Hindi) होंगे।
- किसी भी क्रिकेट मैच में अंपायर के द्वारा फ्री हिट की अनुमति तभी दी जा सकती है जब गेंदबाज ने गलत तरीके से बॉल करवाई हो और अंपायर उसे नो बॉल घोषित कर देता है। अन्य किसी भी स्थिति में बल्लेबाज को फ्री हिट खेलने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
- इस फ्री हिट में बल्लेबाज को बहुत तरह की सुविधाएँ मिलती है और उसके आउट होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि बॉल स्टंप पर लगती है या बल्लेबाज के बल्ले से टकरा कर स्टंप पर लगती है या फिर वह कैच आउट होता है इत्यादि तो उसे आउट नहीं दिया जा सकता है।
- अब जिस तरह से बल्लेबाज को कई तरह की सुविधाएँ मिलती है, आप सोच रहे होंगे कि गेंदबाज को भी किसी भी तरह से गेंद को फेंकने की अनुमति होगी तो आप गलत हैं। इसमें गेंदबाज को गेंद फेंकने के सभी नियमों का पालन करते हुए ही गेंद को फेंकना होता है।
- इसी तरह फ्री हिट की बॉल को ओवर में गिना नहीं जाता है अर्थात वह उस ओवर के अलावा एक एक्स्ट्रा बॉल होती है जिस पर रन बनाए जा सकते हैं या चौका या छक्का मारा जा सकता है।
- किन्ही विशेष परिस्थितियों में ही फ्री हिट में बल्लेबाज को आउट करार दिया जा सकता है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।
फ्री हिट में भी बल्लेबाज कब आउट माना जाता है? (How batsman get out on free hit ball in Hindi)
अब आपने यह तो जान लिया कि जिस भी बल्लेबाज को फ्री हिट गेंद खेलने का अवसर प्राप्त होता है उसकी तो लॉटरी लग जाती है क्योंकि वह बिना किसी चिंता के गेंद को मार सकता है और उसके आउट होने की संभावना भी नाममात्र ही होती (Can a batsman be stumped out on a free hit in Hindi) है। अब चाहे वह गेंद स्टंप या विकेट में घुसे या उसके बल्ले से भिड कर स्टंप में घुसे या फिर वह बॉल को मारे और कोई खिलाड़ी उसे कैच कर ले लेकिन वह आउट होगा ही नहीं।
यहाँ तक कि यदि चौका छक्का नहीं लगता है और कोई खिलाड़ी उस गेंद को कैच कर लेता है तो भी वह भाग कर जितने मर्जी रन ले सकता है, जब तक कि वह गेंद वापस ना आ जाए। किंतु कुछ परिस्थितियां ऐसी है या यूँ कहें कि फ्री हिट को लेकर भी कुछ नियम ऐसे बनाए गए हैं जिनमे बल्लेबाज को आउट किया जा सकता (Types of out on free hit ball in Hindi) है। अब यह कुल चार तरह की स्थितियां होती हैं जब बल्लेबाज फ्री हिट में भी आउट हो जाता है और वह है:
- यदि बल्लेबाज गेंद को बल्ले से मार कर भाग कर रन ले रहा है और दूसरी टीम का कोई खिलाड़ी उस बॉल को पकड़ कर बल्लेबाज के क्रीज पर पहुँचने से पहले ही स्टंप पर मार देता है तो उस ओर का बल्लेबाज आउट माना जाता है। तो इस स्थिति में रन लेने के चक्कर में बल्लेबाज फ्री हिट पर भी आउट हो सकता है।
- अब यदि बल्लेबाज बॉल को बल्ले से मार देता है और भाग कर रन ले रहा है और इस स्थिति में दूसरी टीम का कोई खिलाड़ी गेंद को स्टंप की ओर फेंकता है लेकिन बल्लेबाज अपनी और से उस गेंद को रोकने का प्रयास करता है तो भी उसे आउट ही माना जाएगा।
- अब यदि गेंदबाज फ्री हिट करवा रहा है और बल्लेबाज गेंद को अपने हाथ से या अन्य किसी तरह से रोकने या उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास करते हुए पाया जाता है तो भी उसे आउट ही माना जाएगा।
- अब यदि बल्लेबाज अपने पास आती हुई फ्री हिट की गेंद को दो बार बल्ले से मारने का प्रयास करता है या उसे दो बार हिट करता है तो भी वह आउट ही माना जाएगा।
तो इस तरह से फ्री हिट की स्थिति में भी कोई बल्लेबाज इन चार परिस्थितियों में आउट हो सकता (Batsman out on a free hit ball in Hindi) है। इन 4 स्थितियों के अलावा आउट होने के जो भी अन्य नियम है, वह फ्री हिट पर लागू नहीं होते हैं और एक बल्लेबाज अन्य नियमों को दरकिनार करते हुए फ्री माइंड से इस फ्री हिट की गेंद को मार सकता है।
फ्री हिट क्या होता है – Related FAQs
प्रश्न: फ्री हिट कब दी जाती है?
उतर: जब कोई गेंदबाज नो बॉल डालता है तो बल्लेबाज को एक फ्री गेंद मिलती है।
प्रश्न: फ्रीहिट का मतलब क्या होता है?
उतर: फ्री हिट के बारे में सब कुछ आपको इस लेख में जानने को मिलेगा।
प्रश्न: नो बॉल कैसे बोलते हैं?
उतर: यदि कोई गेंदबाज गेंद फेकने के नियमों का पालन ना करते हुए बाल फेंकता है तो उसे नो बॉल कहते हैं।
प्रश्न: क्या आप फ्री हिट पर रन आउट हो सकते हैं?
उतर: हां, फ्री हिट पर रन आउट होने का नियम हैं।
तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से फ्री हिट के बारे में सब कुछ जान लिया है आपने जाना कि फ्री हिट क्या होता है यह कैसे मिलता है और इसके क्या कुछ नियम हैं। आशा है कि जो जानकारी आप इस लेख के माध्यम से लेने आए थे वह आपको मिल गई होगी।