गैलन क्या होता है? | गैलन के प्रकार, सिंबल व गैलन का लीटर से संबंध | Gallon kya hota hai

|| गैलन क्या होता है? | Gallon kya hota hai | गैलन के प्रकार | गैलन का लीटर से संबंध | imp gal व us gal के बीच में संबंध | Gallon meaning in Hindi | gal kya hota hai | भारत में गैलन की कौन सी यूनिट चलती है? ||

Gallon kya hota hai :- इस दुनिया में हर चीज़ अलग अलग रूप में विद्यमान है और उनको मापने के लिए अलग अलग चीज़ों का इस्तेमल किया जाता है। जैसे कि किसी थोड पदार्थ का भार लेना हो तो उसके लिए किलोग्राम का माप लिया जाता है तो दृव्य के लिए लीटर का इस्तेमाल किया जाता है। उसी तरह दूरी मापनी हो तो किलोमीटर का इस्तेमाल होता है तो वही समय (Gallon ka Hindi meaning) मापना हो तो वर्षों का इस्तेमाल किया जाता है। तो इसी तरह हर चीज़ के माप के लिए एक यूनिट होती है जो उसकी संख्या बताती है।

तो अब इसी यूनिट में एक यूनिट होती है गैलन जो दृव्य को मापने के काम आती है। आपने पेट्रोल, डीजल, तेल इत्यादि पदार्थों को गैलन की यूनिट में (gal kya hota hai) मापते हुए लोगों को देखा होगा या फिर ये गैलन के एक डिब्बे में ही आते हैं। तो इसका संबंध होता दृव्य से ही है लेकिन यह लीटर के मुकाबले में बड़ा होता है। इसी गैलन पर ही ऐसे खनिज या प्राकृतिक दृव्य पदार्थों का भार तय किया जाता है।

तो अब यह गैलन होता क्या हाई और इसके द्वारा कैसे दृव्य का माप तय किया जाता है। साथ ही गैलन को यदि हम लीटर में देखना चाहे तो उन दोनों का (Gallon meaning in Hindi) संबंध कैसे होगा। आज हम आपके साथ गैलन के विषय पर ही बात करने वाले हैं और आपको गैलन का संपूर्ण अर्थ समझाने वाले हैं। आइए जाने यह गैलन आखिरकार होता क्या है।

गैलन क्या होता है? (Gallon kya hota hai)

गैलन एक ऐसा मेज़रमेंट होता है जिसके द्वारा दृव्य के वॉल्यूम अर्थात भार को मापा जाता है। हमारे आसपास जो भी चीज़ होती है उसका एक भार होता है किंतु वह चीज़ कई रूप में हो सकती है। जैसे कि कोई चीज़ ठोस होती है तो कोई दृव्य तो कोई हवा के रूप में होती है। अब इसमें जो चीज़ दृव्य अर्थात लिक्विड होती है, उसका भार मापने के लिए ही गैलन का इस्तेमाल किया जाता है। यह मुख्य तौर पर प्राकृतिक उत्पाद या खनिज उत्पादों के भार को मापने में इस्तेमाल होता है।

गैलन क्या होता है गैलन के प्रकार, सिंबल व गैलन का लीटर से संबंध Gallon kya hota hai

गैलन के मुख्य तौर पर डब्बे आते (What is Gallon in Hindi) हैं और उसी पर ही इनका बिज़नेस चलता है। आपके घर पर भी शायद पहले का कोई गैलन का डब्बा पड़ा हो जिसमे पेट्रोल या डीजल जैसी चीज़े लायी जाती हो। लगभग हर घर में एक ना एक गैलन का डिब्बा पड़ा ही होगा। तो इसी गैलन का इस्तेमाल इन चीज़ों का एक निर्धारित मेज़रमेंट लेने में किया जाता है। यह कई रूप में होता है अर्थात गैलन के भी कई तरह के भार हिते हैं जिन्हें अमेरिका और इंग्लैंड ने बांटा हुआ है। आइए जाने।

गैलन का लीटर से संबंध (Gallon in litres in Hindi)

चूँकि दृव्य का भार मापने में लीटर का प्रमुखता के सह इस्तेमाल किया जाता है और उसी के अंतर्गत ही गैलन का भी इस्तेमाल किया जाता है तो दोनों के बीच संबंध होना स्वाभाविक है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि एक ही चीज़ को मापने के दो यूनिट है तो अवश्य ही दोनों के बीचब में भी संबंध होगा ही होगा। ऐसे में यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि गैलन का भार लीटर से बड़ा होता है लेकिन यह कितना बड़ा होता है और यह कितने लीटर के बराबर होता है, यह जानना अभी बाकि है।

गैलन को दो तरह की यूनिट में मुख्य रूप से विभाजित किया जाता है जिसमे एक यूनिट अमेरिका की है जिसे US gal कहा जाता है तो दूसरी इंग्लैंड की है जिसे imp gal कहा जाता है। तो इसी के आधार पर ही यह दोनों यूनिट प्रभावित होती है। हालाँकि यदि दोनों को मिला लिया जाए तो एक गैलन की कीमत लगभग 4 लीटर के बराबर मानी जाती है। आइए गैलन के सभी प्रकार के बारे में जान लेते हैं।

गैलन के प्रकार (Gallon unit measurement in Hindi)

गैलन को मुख्य रूप से तो दो भागो में बांटा गया है लेकिन वास्तविक रूप में इसके 3 प्रकार होते हैं। उसी के आधार पर ही यह यूनिट भी प्रभावित हो जाती है और इसमें आने वाले लीटर की संख्या भी। तो आइए जाने गैलन के कौन कौन से प्रकार होते हैं और उसके अनुसार उनका लीटर से क्या संबंध है।

इम्पीरियल गैलन (Imperial Gallon)

यह गैलन का सबसे प्रसिद्ध यूनिट मानी जाती है जिसे ब्रिटिश अर्थात इंग्लैंड के द्वारा बनाया गया है। इसे इम्पीरियल गैलन का नाम दिया गया (Gallon in litres UK) है। तो अब यदि हम एक यूनिट imp gal की बात करे तो उसमे 4.54609 लीटर आता है। इसे हम शोर्ट फॉर्म में केवल 4.5 लीटर भी कह सकते हैं। तो इस हिसाब से एक गैलन में 4.5 लीटर आ गया। इस तरह के गैलन का इस्तेमाल मुख्य तौर पर इंग्लैंड, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड व कुछ अन्य देशों में किया जाता है।

US लिक्विड गैलन (US liquid Gallon)

गैलन में दूसरी यूनिट आती है वह अमेरिका के द्वारा बनाई गयी (Gallon in litres US) है। तो अमेरिका के एक गैलन में 3.785411784 लीटर की यूनिट आ जाती है। इस तरह से यदि हम इस संख्या को सिंपल बनाए तो एक us gal की कीमत 3.9 लीटर हो जाती है। us gal को मुख्य तौर पर अमेरिका व लैटिन देशों में इस्तेमाल की जाती है। यह ज्यादातर उसी क्षेत्र में ही प्रचलित है और कही नहीं।

US ड्राई गैलन (US dry Gallon)

अब us gal के बाद आता है अमेरिका का ही usdrygal जिसका लीटर में पैमाना अलग निर्धारित किया गया है। तो यदि हम एक usdrygal की बात करे तो वह 4.40488377086 लीटर के बराबर माना जाता है। इसे भी अमेरिका सहित लैटिन अमेरिका में ही मान्य माना गया है।

भारत में गैलन की कौन सी यूनिट चलती है?

हम भारत देश के निवासी है और हमारे देश में किस तरह की गैलन की यूनिट को मान्यता प्राप्त है या किस तरह की गैलन इस्तेमाल में ली जाती है। तो इसको लेकर कोई निर्धारित मापदंड नहीं होते हैं और जिस भी देश से जो भी माल आ रहा है, वह इन्हीं के गैलन में ही आता है जिन पर उनकी गैलन यूनिट ही मान्य मानी जाती है। फिर भी यदि हम भारत देश में बनने वाली या गैलन के आधार पर मानी जाने वाली यूनिट की बात करे तो उसमे imp gal को ही मान्यता प्राप्त है।

यही कारण है कि आप यहाँ पर जो भी गैलन देखेंगे उन पर imp gal लिखी हुई ही पायी जाएगी। वही यदि कोई सामान अमेरिका या लैटिन देशों से आया है तो उनके गैलन पर us gal या फिर usdrygal लिखा हुआ देखा जाएगा। usdrygal को मुख्य तौर पर ऐसे दृव्य पदार्थों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है जो कि सूख चुका है।

गैलन का सिंबल क्या है? (Gallon symbol in Hindi)

अब हम यदि किलोग्राम लिखते हैं तो उसके सिंबल के रूप में या उसे शोर्ट फॉर्म के रूप में किलो या kg लिख देते हैं। वही यदि हम लीटर या मिलीलीटर लिखते हैं तो उसे भी L या ml के रूप में लिखा जाता है। उसी तरह गैलन की यूनिट को मापने या उसको लिखने के लिए एक यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है जिसे gal के रूप में लिखा जाता है। अब आपका प्रश्न होगा कि जब इंग्लैंड व अमेरिका की गैलन यूनिट अलग अलग है तो उसका निर्धारण कैसे होगा कि उस पर किसकी गैलन यूनिट का पालन किया जा रहा है। तो उसके लिए भी उस पर लिखा हुआ होता है।

तो यदि वह imp gal है तो उस पर imp gal लिखा हुआ होता है जबकि यदि वह us gal है तो उस पर us gal लिखा हुआ दिख जाएगा। वही यदि वह usdrygal है तो उस पर usdrygal लिखा हुआ दिख जाएगा। तो इसी तरह तीनो गैलन के बीछ में यूनिट का इस तरह से बंटवारा किया गया होता है। तो यदि आप आगे से कभी भी गैलन में कोई सामान लेंगे तो इसका ध्यान अवश्य दे दीजियेगा। इससे आपको समझने में आसानी होगी कि उसमे कितने लीटर वॉल्यूम मौजूद है।

imp gal व us gal के बीच में संबंध

साथ ही साथ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि हम imp gal और us gal की आपस में तुलना करे तो उन दोनों के गैलन यूनिट में कितना अंतर देखना को मिलता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि एक imp gal की कीमत कितने us gal के बराबर होगी और उसी तरह एक us gal की कीमत कितने imp gal के बराबर होगी। तो आइए इसके बारे में भी जानकारी ले लेते हैं ताकि आप इसका बेहतर अर्थ समझ सके।

तो यदि हम imp gal और us gal के बीच में गैलन यूनिट का हिसाब लगाए तो एक imp gal की कीमत 1.200950 us gal के बराबर मानी जाती है। वही यदि हम एक us gal को इंग्लैंड वाले गैलन से तुलना करे तो वह 0.8326742 imp gal के बराबर होगी। वही एक imp gal की कीमत अमेरिका के 0.859367 usdrygal के बराबर मानी जाएगी।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आप गैलन की परिभाह्सा को पूरी तरह से समझ चुके हैं। साथ ही आपने यह भी जान लिया है कि यदि आपको कभी भी आगे से गैलन की बोतल या डिब्बा दिखे तो उसमे अमेरिका की यूनिट कौन सी होगी और इंग्लैंड की यूनिट कौन सी।

गैलन क्या है – Related FAQs

प्रश्न: 1000 लीटर कितने गैलन के बराबर है?

उत्तर: 1000 लीटर 264.172 गैलन के बराबर है।

प्रश्न: 5 गैलन में कितने लीटर होते हैं?

उत्तर: 5 गैलन में 18.9 लीटर होते हैं।

प्रश्न: 1 बैरल में कितने लीटर पेट्रोल होता है?

उत्तर: 1 बैरल में 159 लीटर पेट्रोल होता है।

प्रश्न: 1 गैलन में कितना पानी आता है?

उत्तर: 1 गैलन में 4.5 लीटर पानी आता है।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment