भारत में नई गैस एजेंसी कैसे खोलें? | निवेश, मुनाफा, नियम व शर्ते | How to open gas agency in Hindi

|| भारत में नई गैस एजेंसी कैसे खोलें? | How to open gas agency in Hindi | Gas agency lene ke niyam | गैस एजेंसी में कितनी कमाई होती है? | Gas agency kaise khole | गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कितनी राशि चाहिए? | Gas agency kaise lete hain ||

How to open gas agency in Hindi :- भारत देश विविधता से भरा हुआ देश है और यहाँ हर घर में कई तरह के उत्पादों व चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता (Gas agency kaise khole) है। पहले हर घर में चूल्हों में ही खाना पकता था लेकिन वर्तमान भारत सरकार ने देश के घरो को चूल्हों से मुक्त करवा दिया है और लगभग हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचा दिए (Gas agency kaise le) है। इस कारण अब हर घर में सिलेंडर की जरुरत पड़ती ही है और इसी को देखते हुए लोगों के बीच में किसी ना किसी कंपनी की गैस एजेंसी खोलने का चलन तेजी के साथ बढ़ा है।

ऐसे में यदि आप भी भारत देश में नई गैस एजेंसी खोलने का विचार कर रहे हैं तो उसमे हम आपकी मदद करने वाले हैं। इस लेख को पढ़ कर आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आखिरकार किस तरीके से आप भी अपने देश में गैस एजेंसी खोलने में कामयाबी हासिल कर सकते (How to open new gas agency in Hindi) हैं। तो अपनी खुद की गैस एजेंसी खोलने के लिए क्या क्या चीज़ों की जरुरत पड़ती है और किन किन चीज़ों को ध्यान में रखना पड़ता है, इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।

Contents show

भारत में नई गैस एजेंसी कैसे खोलें? (How to open gas agency in Hindi)

भारत देश में कई तरह की गैस एजेंसी काम करती है और उनमे से कुछ तो बहुत प्रसिद्ध है तो कुछ ने हाल ही में इस तरह के बिज़नेस में कदम रखा (Gas agency kaise lete hain) है। साथ ही यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे बहुत ही सावधानी के साथ काम करना होता है और वो भी भारत सरकार की अनुमति लेकर। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि गैस एजेंसी का काम आप बिना भारत सरकार की अनुमति के नहीं कर सकते हैं और उसके लिए उनसे अनुमति लेनी ही होगी।

भारत में नई गैस एजेंसी कैसे खोलें निवेश, मुनाफा, नियम व शर्ते How to open gas agency in Hindi

इसी के साथ आपको कई चीज़ों को ध्यान में रख कर चलना होगा ताकि आप जल्द से जल्द गैस एजेंसी खोलने का काम कर सके। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ नई गैस एजेंसी खोलने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। तो ऐसे में आपको इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि कोई जानकारी अधूरी ना रहने पाए।

शहर की स्थिति का आंकलन करना

नई गैस एजेंसी खोलने से पहले जो काम आपको प्रमुखता के साथ करना चाहिए वह है अपने शहर की स्थिति का सही से आंकलन किया जाना। वह इसलिए क्योंकि आपके शहर में किस कंपनी के सिलेंडर ज्यादा बिकते हैं और उनके द्वारा किस किस तरह की डिमांड की जाती है और वो भी किस मौसम में। इसी के साथ आपके शहर या गाँव में किस कंपनी की शाखाएं या फ्रैंचाइज़ी पहले ही खुली हुई है, यह भी आपको देखना होगा।

एक तरह से गैस एजेंसी को खोलने से पहले यदि शहर की स्थिति को अच्छे से भांप लिया जाए और उसी के अनुसार ही निर्णय लिया जाए तो इससे बिज़नेस करने में और एजेंसी चलाने में बहुत आसानी हो जाती है। तो सबसे पहले आपको यही काम करना चाहिए और उसके बाद ही गैस एजेंसी लेने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

एक कंपनी की गैस एजेंसी का चुनाव करना (Which gas agency is best in Hindi)

अब जब आपने शहर की स्थिति का अच्छे से आंकलन कर लिया है तो आपको यह अच्छे से पता चल गया होगा कि आपके शहर में किस तरह के सिलेंडर की अधिक मांग रहती है और उसके लिए लोग कितना पैसा देते हैं। इसी के साथ आपको यह भी पता चल चुका होगा कि आपके शहर में किस किस गैस एजेंसी को खोला जा चुका है और कौन सी गैस एजेंसी खोली जानी अभी बाकी है।

तो अब आपको ही इसका चुनाव करना होगा कि आप किस कंपनी की गैस एजेंसी को अपने शहर में खोलना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि आपको पहले से ही स्थापित गैस एजेंसी को ही खोलना पड़े, आप कई नई कंपनी की गैस एजेंसी को भी खोलने का निर्णय ले सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि इन कंपनियों के द्वारा आपको कई तरह की सुविधाएँ और छूट दी जाएगी। इसी के साथ इनके बनने वाले सभी ग्राहक भी नए होंगे जो आपके लिए भी सहूलियत होगी।

उसकी एजेंसी लेने के नियमों के बारे में जानना (Gas agency lene ke niyam)

अब आपने जिस भी गैस कंपनी का चुनाव किया है फिर चाहे वह भारत गैस एजेंसी हो या रिलायंस की या हिंदुस्तान पेट्रोलियम या कोई अन्य कंपनी। आपको उस कंपनी के नियमो के बारे में अच्छे से पढ़ लेना चाहिए ताकि आपको उनकी गैस एजेंसी लेने में कोई दिक्कत ना हो। हालाँकि गैस एजेंसी खोलने के लिए हर तरह की कंपनी के नियम एक जैसे ही होते हैं लेकिन फिर भी कंपनी कंपनी के अनुसार इसमें कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।

तो आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर या उनसे निजी तौर पर संपर्क कर गैस एजेंसी देने के लिए क्या क्या नियम है और किन किन चीज़ों की पहले से ही व्यवस्था करके रखनी होगी, इसके बारे में जान लेना चाहिए। यदि आप नियमों के अनुसार अपनी तैयारी को मजबूत रखेंगे तो आपको कुछ ही दिनों में उस कंपनी की गैस एजेंसी खोलने की अनुमति मिल जाएगी।

अपना बजट प्लान करना (Gas Agency lene me kitna paisa lagega)

गैस एजेंसी को खोलना कोई छोटा मोटा काम नहीं होता है और इसके लिए एक बड़ा बजट प्लान करना होता है। वह इसलिए क्योंकि अपने शहर में गैस सिलेंडर डिलीवर करने का उत्तरदायित्व आपके ऊपर ही होगा और आपको ही कंपनी के उपभोग व उसके ग्राहकों के अनुसार सिलेंडर को देना होगा। अब यदि आपके पास ही सिलेंडर के स्टॉक की कमी होगी तो फिर कैसे ही काम चलेगा। इसी के साथ आपको जमीन, वाहन, लोगों की सैलरी इत्यादि में भी खर्चा करना होगा।

तो इसके लिए आपको कम से कम 40 से 50 लाख रुपए का खर्चा तो करना ही होगा। आप चाहे किसी भी कंपनी की गैस एजेंसी खोलें इतना बजट तो रखना ही होगा। हालाँकि कुछ कुछ नयी कंपनी में इससे थोड़ा कम पैसा लग सकता है लेकिन वह 5 लाख रुपए के आस पास का अंतर लेकर ही आएगा। उसकी भरपाई भी आपको बाद में करनी ही होगी क्योंकि यह बिज़नेस है ही ऐसा।

सिलेंडर गोदाम की जगह देखना (Gas agency godown size in Hindi)

गैस एजेंसी खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए ऑफिस के साथ साथ गोदाम की व्यवस्था भी तो करनी होगी। उसी गोदाम में ही तो आप खाली और भरे हुए सिलेंडर को रखेंगे और उसे अपने शहर के घर घर में पहुँचाने का काम करेंगे। तो इस गोदाम का आकार भी न्यूनतम एक हज़ार वर्ग फुट से ज्यादा का होना चाहिए ताकि सब चीज़े आसानी से रखी जा सके।

यह जगह शहर में कहीं भी हो या शहर के बाहर हो, इससे अंतर नहीं पड़ता है लेकिन आपकी गैस एजेंसी का ऑफिस शहर से दूर नही होना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि बहुत बार लोगों को आपकी गैस एजेंसी पर आकर भी सिलेंडर की बुकिंग करवानी पड़ती है या वहां से खाली सिलेंडर को देकर भरा हुआ सिलेंडर लेना होता है। इसलिए इस बात का पहले से ही ध्यान रख लेंगे तो बेहतर रहेगा।

सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार करना (Gas Agency documents in Hindi)

गैस एजेंसी खोलना कोई इतना आसान काम नहीं होता है और ना ही यह आपकी पहचान को सत्यापित किये बिना मिल जाएगा। आप चाहे किसी भी गैस कंपनी की एजेंसी खोलने का सोच रहे हो, हर कंपनी आपसे आपकी पहचान व अन्य चीज़ों के सत्यापन के लिए आपसे तरह तरह के डाक्यूमेंट्स को दिखाने की मांग करेगी। इनकी अच्छे से जांच किये जाने के बाद ही आपको उस गैस एजेंसी की डीलरशिप दी जाएगी।

तो अब आप सोच रहे होंगे कि इन डाक्यूमेंट्स में किस किस तरह के कागजात आते होंगे। तो इसमें आपकी पहचान से जुड़े सभी तरह के दस्तावेज होंगे जैसे कि आधार कार्ड, बैंक खाता, मूल निवास प्रमाण पत्र, शिक्षा के प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, ऑफिस के दस्तावेज, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टाफ की जानकारी इत्यादि।

संबंधित गैस एजेंसी में आवेदन करना (Gas agency ke liye kaise apply kare)

जिस भी गैस कंपनी की एजेंसी लेने का आपने सोचा है, अब बारी है उसमे आवेदन करने की। यह गैस एजेंसी खोलने का एक महत्वपूर्ण चरण होता है जिसमे बहुत ही सावधानी बरते जाने की जरुरी होती है। यदि आपने इसमें किसी तरह की ढिलाई की या सही से ध्यान नहीं दिया तो आपको उस कंपनी की गैस एजेंसी मिलते मिलते रह जाएगी और आप कुछ नही कर पाएंगे।

आज के समय में हर कंपनी ने अपनी गैस एजेंसी खोलने की प्रक्रिया ऑनलाइन दी हुई है और उसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन भी किया जाता है। तो आप संबंधित गैस एजेंसी कंपनी की वेबसाइट को खोलें और वहां की आवेदन प्रक्रिया के अनुसार उसके लिए आवेदन कर दें। उसके बाद उस कंपनी के अधिकारी अपने आप ही आपसे संपर्क कर लेंगे और आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में समझा देंगे।

भारत सरकार से लाइसेंस लेना (Gas agency licence process in Hindi)

यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया था कि यदि आपको गैस एजेंसी खोलनी है तो उसके लिए भारत सरकार से अनुमति लेना अति आवश्यक होता है। अब आप सोचेंगे कि जब आपको संबंधित गैस एजेंसी ने ही अपनी गैस एजेंसी खोलने की अनुमति दे दी है तो फिर भारत सरकार से किस चीज़ की अनुमति लेना। तो इनका बिल्कुल वैसा ही संबंध है जैसा पासपोर्ट व वीजा का होता है। अब भारत सरकार आपको विदेश जाने के लिए पासपोर्ट तो जारी कर देगी लेकिन जब तक आपका किसी देश का वीजा नहीं लगता है तो आप केवल पासपोर्ट के दम पर उस देश में नहीं जा सकते हैं।

ठीक उसी तरह गैस कंपनी आपको अपनी गैस एजेंसी खोलने की अनुमति तो दे देगी लेकिन जब तक आप उसके लिए भारत सरकार से लाइसेंस नहीं ले लेते हैं तो आप उस गैस एजेंसी को चाह कर भी नहीं खोल सकते हैं। तो आपको भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से संपर्क करना होगा और उनसे गैस एजेंसी खोलने के लिए आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करना होगा। यह लाइसेंस मिल गया तो समझ जाइये आपका काम हो गया।

काम करने के लिए लोगों को रखना

गैस एजेंसी खोलने की अंतिम प्रक्रिया के रूप में आपको उसके लिए जरुरी लोगों को काम पर रखना होगा। ये वे लोग होंगे जो आपकी एजेंसी को चलाने में आपका सहयोग करेंगे। इसमें गैस सिलेंडर डिलीवर करने वाला, सिलेंडर को लोड अनलोड करने वाला, वाहन चलाने वाला इत्यादि कई लोग आएंगे। अब इन लोगों की संख्या कितनी होगी या आपको कितने लोगों को काम पर रखने की जरुरत होगी, वह आपके शहर में कंपनी के काम और बिज़नेस के विस्तार पर ही निर्भर करेगा।

शुरुआत में तो आपको इसके लिए 3 से 5 लोगों को तो काम पर रखना ही होगा क्योंकि इतने लोग तो किसी गैस एजेंसी को चलाने के लिए जरुरी होते हैं। अब आगे आप बिज़नेस की आवश्यकता के अनुसार यह निर्णय लें कि क्या आपको और लोगों को काम पर रखने की जरुरत है या इतने लोग ही उसके लिए काफी है।

गैस एजेंसी का काम शुरू करना (Gas agency ka kaam kaise shuru kare)

अब जब आपने नई गैस एजेंसी खोलने के लिए ऊपर बताये सब काम कर लिए हैं तो बस अपनी गैस एजेंसी को खोलें और उसके बाद काम करना शुरू कीजिए। आपने जिस भी गैस कंपनी की एजेंसी को खोला है, उनसे बिज़नेस करने के सभी नियम जान लें और ग्राहकों की सूची प्राप्त कर लें। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके शहर में पहले से ही उस कंपनी का सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले कई ग्राहक होंगे जिन्हें आगे से आपको ही सिलेंडर डिलीवर करना होगा।

इसी के साथ आपका ध्यान इस ओर भी होना चाहिए कि किस तरह से आप अपनी गैस एजेंसी से और ज्यादा ग्राहक जोड़ सकते हैं और अपना फायदा बढ़ा सकते हैं। कंपनी के द्वारा भी इसमें आपको ट्रेन किया जाएगा और समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

नयी गैस एजेंसी कैसे खोले – Related FAQs

प्रश्न: गैस एजेंसी का लाइसेंस कैसे बनता है?

उत्तर: गैस एजेंसी का लाइसेंस भारत सरकार के अंतर्गत पेट्रोलियम मंत्रालय बनाता है।

प्रश्न: गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कितनी राशि चाहिए?

उत्तर: गैस एजेंसी शुरू करने के लिए 50 लाख रुपए के आसपास की राशि चाहिए।

प्रश्न: गैस एजेंसी में कितनी कमाई होती है?

उत्तर: गैस एजेंसी में हर महीने लाखों रुपए की कमाई होती है।

प्रश्न: क्या गैस एजेंसी लाभदायक है?

उत्तर: वर्तमान समय को देखते हुए तो गैस एजेंसी खोलना बहुत ही लाभदायक बिज़नेस कहा जा सकता है।

तो इस तरह से आज के इस लेख में आपने नयी गैस एजेंसी खोलने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली है। तो क्या अब आप अपनी नयी गैस एजेंसी खोलने को तैयार है? यदि हां, तो आपने किस कंपनी की गैस एजेंसी को खोलने का सोचा है और क्यों? इसके बारे में नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइयेगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment