अडानी की कुल कितनी कंपनियां हैं? अडानी एंटरप्राइजेज की स्थापना कब हुई? अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनियां (how many companies are there of Adani? when did Adani enterprises get established? subsidiary companies of Adani enterprises)
चाहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्तों की बात हो या फिर विश्व के धनी व्यक्तियों की सूची में नाम, भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। अडानी की कोई एक दो नहीं, बल्कि 7 बड़ी कंपनियां हैं, जिनमें देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है। अब हम आपको अडानी की कंपनियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। सबसे पहले अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज से बात शुरू करते हैं-
अडानी एंटरप्राइजेज की स्थापना कब हुई? (When did Adani enterprises get established?)
दोस्तों, आपको बता दें कि इस कंपनी की स्थापना कोई एक दो साल पूर्व नहीं, बल्कि लगभग 30 साल पहले दो मार्च, सन् 1993 में अडाणी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Adani exports limited) के नाम से हुई थी। यह वह समय था जब भारत में आर्थिक उदारीकरण का रास्ता साफ हो रहा था। अदानी द्वारा अदानी एंटरप्राइजेज की स्थापना का मकसद अडानी ग्रुप के नए कारोबार को जमाने के लिए के लिए इन हाउस इन्क्यूबेटर (inhouse incubator) के रूप में खड़ा करना था।
अडानी एंटरप्राइजेज किन क्षेत्रों में कारोबार कर रही है? (Adani enterprises is trading in which areas?)
दोस्तों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि अडानी एंटरप्राइजेज अदानी ग्रुप (Adani group) की फ्लैगशिप कंपनी (flagship company) है। इसके चेयरमैन (chairman) भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडाणी (Gautam Adani) हैं। इस पब्लिक होल्डिंग कंपनी (public holding company) का मुख्यालय (headquarter) गुजरात राज्य (Gujarat state) के बड़े कारोबारी शहर अहमदाबाद (Ahmedabad) के शांतिग्राम में है।
जिन क्षेत्रों में यह कंपनी मुख्य रूप से व्यवसाय कर रही है उनमें माइनिंग (mining), कोयला व्यवसाय (coal trade) और (iron ore) प्रमुख हैं। अपनी अन्य सहायक कंपनियों (subsidiary companies) के साथ इस कंपनी के पंख एयरपोर्ट आपरेशन (airport operation), एडिबल आयल (edible oil) यानी खाद्य तेल, रोड ट्रांसपोर्ट (road transport), रेल (rail), जल आधारभूत ढांचा यानी वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर (water infrastructure) सोलर मैन्युफैक्चरिंग (solar manufacturing) तक फैले हैं।
अडानी एंटरप्राइजेज के प्रबंधन में मुख्य तौर पर कौन-कौन शामिल है? (Who is in the management of Adani enterprises?)
मित्रों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि गौतम अदानी अदानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन है अब आपको इसके प्रबंधन से जुड़े अन्य मुख्य लोगों के बारे में बताते हैं। राजेश अडानी (Rajesh Adani) इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (managing director) यानी प्रबंध निदेशक, जबकि प्रणव अडानी (Pranav Adani) इस कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (executive director) यानी कार्यकारी निदेशक हैं। सन् 2022 की रिपोर्ट (report) के अनुसार इस कंपनी की कुल संपत्ति (assets) का आंकलन 101.760 करोड़ किया गया था, जिसमें लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस कंपनी की वेबसाइट (website) का पता www.adanienterprises.in है।
अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी कौन कौन सी हैं? (Which are the Adani enterprises’s subsidiary companies?)
मित्रों, आपको हम अभी बता चुके हैं कि अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises) द्वारा अपनी सब्सिडियरी कंपनियों (subsidiary companies) के जरिए कई क्षेत्रों में पांव पसारे गए हैं। अब हम इन कंपनियों के बारे में जानकारी देंगे। ये सहायक कंपनियां इस प्रकार से हैं-
अडानी माइनिंग (Adani mining)-
अडानी एंटरप्राइजेज खानों के क्षेत्र के दिग्गजों में है। अडानी माइनिंग के जरिए यह भारत (India), आस्ट्रेलिया (Australia) एवं इंडोनेशिया (Indonesia) में खानें संचालित करता है। साथ ही यहां से निकला कोयला चीन (China) एवं बांग्लादेश (Bangladesh) समेत दक्षिण एशिया (South Asia) के कुछ देशों (countries) को सप्लाई (supply) करता है।
अडानी एग्री फ्रेश (Adani agri fresh)-
मित्रों, आपको बता दें कि अडानी एग्रीफ्रेश फार्म पिक (farm pik) ब्रांडनेम के तहत अन्य भारतीय फलों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किसानों द्वारा उगाए गए सेबों की पैकेजिंग (packaging), लाजिस्टिक्स (logistics), एवं मार्केटिंग (marketing) में जुटी है। यहां तक कि यह कंपनी अन्य देशों से फलों का आयात (import) करके उन्हें भारतीय मार्केट (indian market) में बेचती भी है।
अडानी रोड ट्रांसपोर्ट (Adani road transport)-
दोस्तों, अडानी एंटरप्राइजेज की यह सब्सिडियरी कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट रोड (road) यानी सड़कों के साथ साथ ही, हाईवे (highway), एक्सप्रेसवे (expressway) एवं टोलवे (tollway) के कंस्ट्रक्शन (construction), आपरेशन (operation) एवं मेंटिनेंस (maintenance) से जुड़ी है।
इसके पास किसी एक राज्य में नहीं बल्कि देश के कई राज्यों जैसे- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), छत्तीसगढ़ (chattisgarh), गुजरात (Gujarat), केरल (Kerala), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), ओडिशा (Odisha), महाराष्ट्र (Maharashtra), तेलंगाना (Telangana) एवं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई प्रोजेक्ट्स (NHAI projects) हैं।
अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani airport holdings)-
मित्रों, आपको बता दें कि अडानी की यह एयरपोर्ट मैनेजमेंट एवं आपरेशन (airport management and operation) से जुड़ी कंपनी है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Mumbai international airport limited) यानी एमआईएएल (MIAL) की यह मुख्य स्टेक होल्डर है। उसी के पास छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji international airport) एवं निर्माणाधीन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Navi Mumbai international airport) का स्वामित्व (owner) भी है।
जनवरी, 2021 से अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani airport holdings) के पास ही अहमदाबाद (Ahmedabad), गुवाहाटी (Guwahati), जयपुर (Jaipur), लखनऊ (Lucknow), मंगलौर (manglore) एवं तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 50 साल की लीज (lease) भी है। दोस्तों, इसका सीधा सा अर्थ यह है कि इन 50 सालों में कंपनी इन सभी एयरपोर्ट को आपरेट, मैनेज एवं डेवलप (operate, manage and develop) करेगी।
अडानी शिपिंग (Adani shipping)-
साथियों, आपको जानकारी दे दें कि अडानी शिपिंग (Adani shipping) की शुरुआत आज से करीब 15 वर्ष पूर्व सन् 2006 में हुई थी। यह सिंगापुर (Singapore) आधारित सब्सिडियरी है। इसका कामकाज बल्क कैरियर फ्लीट से जुड़ा है। इसने ग्रुप की इंडोनेशिया एवं आस्ट्रेलिया स्थित खदानों से कोयले का ट्रांसपोर्ट शुरू किया था।
अडानी सीमेंट-
अडाणी सीमेंट को अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Adani cement industries limited) यानी एसीआईएल (ACIL) भी पुकारा जाता है। दोस्तों, इसकी शुरुआत अडानी ग्रुप द्वारा 11 जून, सन् 2021 को की गई थी। फिलहाल कंपनी के सीमेंट के कारोबार को कब्जे में लेने के लिए कई बड़े प्लान हैं।
अडानी कोनेक्स (Adani connex)-
साथियों, आपको बता दें कि अडानी कोनेक्स (Adani connex) को एजकोनेक्स (edge connex) के साथ 50-50 के ज्वाइंट वेंचर (joint venture) के तौर पर आज से दो वर्ष पूर्व सन् 2021 में लांच (launch) किया गया था। इसका एक विशेष मकसद भारत में हाइपर स्केल डाटा सेंटरों (hyperscale data centers) का एक नेटवर्क डेवलप (network develop) करना था। मित्रों, विशेष बात यह है इसके सेंटर चेन्नई (Chennai), नवी मुंबई (Navi Mumbai), नोएडा (Noida), विशाखापट्नम (vishakhapatnam) एवं हैदराबाद (Hyderabad) में खुल चुके हैं।
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani defence and aerospace)-
दोस्तों, अडानी ग्रुप से डिफेंस जैसा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज की यह सब्सिडियरी कंपनी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग (defence manufacturing) के क्षेत्र में है। यह आर्म्ड ड्रोन (armed drone) तैयार करने के साथ ही स्माल आर्म्स (small arms) बनाती है। इसने इजरायल (Israel) की एल्बिट सिस्टम्स (elbit systems) के साथ मिलकर लगभग चार वर्ष पूर्व यानी सन् 2019 में हैदराबाद (Hyderabad) में अनमैन एरियल व्हीकल (un-man Arial vehicle) सेटअप की निर्माण सुविधा प्रारंभ की थी।
अडानी डिजिटल लैब्स (Adani digital labs)-
अडानी डिजिटल लैब्स की शुरुआत कोई बहुत पुरानी नहीं है। इसे आज से लगभग 2 साल पहले सितंबर, 2021 में लांच किया गया था। यह भी अडाणी एंटरप्राइजेज की पूरी तरह स्वामित्व वाली कंपनी है। साथियों, इसकी शुरुआत का मकसद अडाणी ग्रुप के बीटूबी बिजनेस (B2B business) के ग्राहकों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म (digital platform) तैयार करना है। आपको बता दें दोस्तों, कि दिसंबर सन् 2022 में ग्रुप की ओर से Adani-one नाम के मोबाइल एप (mobile app) की अल्फा रिलीज (Alfa release) भी की गई थी।
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज (Adani new industries)-
मित्रों, अडानी न्यू इंडस्ट्रीज (Adani new industries) का शुभारंभ एक ही वर्ष पूर्व जनवरी, 2022 में किया गया था। यह अडानी एंटरप्राइजेज की पूरी तरह स्वामित्व वाली न्यू एनर्जी सब्सिडियरी (new energy subsidiary) है। यह ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट (green hydrogen projects) हाथ में लेती है। इसके कई उदाहरण हैं। जैसे-लो कार्बन पावर जेनरेशन (low carbon power generation), हाईड्रोजन फ्यूल सेल निर्माण (hydrogen fuel cell construction), विंड टरबाइन (wind turbine), सोलर माड्यूल (solar module), बैटरी (battery) आदि।
अडानी सोलर (Adani solar)-
यह भी अडानी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाली कंपनी है। यह उसकी सोलर पीवी मैन्युफेक्चरिंग (solar PV manufacturers) एंड ईपीसी सब्सिडियरी (EPC subsidiary) है। यह सोलर से संबंधित बड़े प्रोजेक्ट्स अपने हाथ में लेती है। इसके संयंत्र एवं उपकरणों के निर्माण को लेकर उसके आगे भी बड़े प्लान हैं।
अडाणी वाटर (Adani water) –
जल संबंधी आधारभूत निर्माण (water infrastructure) के मद्देनजर इस कंपनी की स्थापना आज से करीब 5 साल पहले दिसंबर, 2018 में हुई थी। आपको बता दें कि वर्तमान में यह कंपनी नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा फ्रेमवर्क (national mission for clean ganga framework) के तहत प्रयागराज वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, रिसाइकिल एवं रीयूज प्रोजेक्ट (prayagraj waste water treatment cycle and reuse project) से जुड़ी है।
अडाणी वेल्स्पन एक्सप्लोरेशन (Adani welspun exploration)-
दोस्तों, अडानी वेल्प्सन एक्सप्लोरेशन एक ज्वाइंट वेंचर है। इसमें अडानी ग्रुप एवं वेल्प्सन एंटरप्राइजेज की 65ः35 के अनुपात में हिस्सेदारी है। यदि इस ज्वाइंट वेंचर (joint venture) के मुख्य काम पर बात करें तो यह वेंचर तेल एवं गैस एक्सप्लोरेशन (oil and Gas exploration) से जुड़ा हैं।
अडाणी विल्मर (Adani wilmer)–
मित्रों, ऐसी कौन सी जगह है, जहां तक अडानी ने अपने पंख न फैलाए हों। आपको बता दें कि अडानी विल्मर एक फूड प्रोसेसिंग (food processing) कंपनी है। यह अडानी एंटरप्राइजेज एवं विल्मर इंटरनेशनल (Adani enterprises and wilmer international) का एक ज्वाइंट वेंचर (joint venture) है। अभी कोई नई कंपनी नहीं है। इसकी स्थापना आज से करीब 24 वर्ष पूूर्व सन् 1993 में हुई थी। नवंबर, 2000 में अडाणी विल्मर ने अपना फ्लैगशिप ब्रांड (flagship brand) फॉरचून (fortune) लांच किया था।
इसके अंतर्गत सनफ्लावर तेल (sunflower oil), पाम आयल (palm oil), सोयाबीन तेल (soyabean oil), मस्टर्ड आयल (mustard oil), ग्राउंडनट आयल (groundnut oil) एवं एडिबल आयल (edible oil) का निर्माण एवं बिक्री (manufacturing and sale) करती है।
आपको बता दें कि खाद्य तेल के अतिरिक्त यह कंपनी आटा, चावल, दालें, चीनी, सोया इंस्टेंट फूड मिक्स (instant food mix) की भी बिक्री करती है। इतना ही नहीं, यह कंपनी पर्सनल केयर प्रोडक्ट (personal care products) जैसे-साबुन (soap), हैंड वाश (hand wash), हैंड सैनिटाइजर (hand sanitizer) आदि भी Alife ब्रांड के बैनर तले बनाती एवं बेचती है।
एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMG media networks)-
मित्रों, अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स की शुरुआत मई, 2022 में उसकी मीडिया एवं पब्लिशिंग सब्सिडियरी (media and publishing subsidiary) के रूप में हुई। आपको पता ही होगा दोस्तों कि एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने एनडीटीवी (NDTV) का 29.18 प्रतिशत स्टेक के साथ अधिग्रहण किया। अडानी ग्रुप की यह डील बेहद चर्चित रही।
कच्छ कॉपर (kutch copper)–
मित्रों, कच्छ कॉपर भी अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी है। इसका शुभारंभ मार्च, 2021 में हुआ। यदि इस कंपनी के काम के बारे में बात करें तो यह कंपनी कॉपर कैथोड्स, कॉपर रॉड एवं अन्य कॉपर उत्पादों के निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी हुई है। इस कंपनी की निर्माण क्षमता को बढ़ाने की बात अब अडानी एंटरप्राइजेज द्वारा की जा रही है।
अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडाणी चर्चा में क्यों हैं? (Why the chairman of Adani enterprises Gautam Adani is in news these days?)
यह तो अभी जानते होंगे कि अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडाणी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, कुछ समय पूर्व हिंडनबर्ग रिसर्च (hindenberg research) की रिपोर्ट आने के बाद उनके शेयरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। बीच बीच में उनकी कुछ सब्सिडियरी कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहा।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर यहां तक हुआ कि गौतम अडानी विश्व के टाप-20 अमीर उद्योगपतियों की सूची तक से बाहर हो गए। उनकी कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को अपने पैसे के फंसने का लगातार डर बना रहा। अभी भी उनकी कंपनियों के शेयरों के बहुत तेजी से ऊपर जाने और नीचे आने का सिलसिला बना हुआ है।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
अडानी ग्रुप का चेयरमैन कौन है?
अडानी ग्रुप के चेयरमैन भारत के बड़े गौतम अडानी हैं।
अडानी इंटरप्राइजेज की स्थापना कब हुई?
अडानी एंटरप्राइजेज की स्थापना आज से 30 साल पहले सन् 1993 में हुई थी।
अडानी एंटरप्राइजेज का पूर्व में क्या नाम था?
अडानी एंटरप्राइजेज का नाम पहले अडानी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड था।
अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनियां कौन-कौन सी हैं?
इन कंपनियों के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
हाल ही में किस रिपोर्ट की वजह से गौतम अडानी चर्चा में रहे हैं?
हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी चर्चा में रहे हैं।
दोस्तों, आज इस पोस्ट (post) में हमने आपको उद्योगपति गौतम अडानी की अंब्रेला कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के बारे में जानकारी दी। यदि आप किसी अन्य उद्योगपति के कृतित्व के बारे में हमसे जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।
—————