सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? आवेदन प्रक्रिया, लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Generic Medical Store in Hindi

|| Generic Medical Store in Hindi, जेनेरिक मेडिकल स्टोर near me, जेनेरिक दवा की पहचान, जेनेरिक मेडिसिन कंपनी लिस्ट, जेनरिक मेडिकल, जेनेरिक का अर्थ, मेडिकल स्टोर नाम लिस्ट, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री मेडिकल स्टोर ||

मेडिकल के क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ोत्तरी ही देखने को मिल रही है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार भी अपने सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोल रही है। इसके लिए लोगों, संस्थाओं, अस्पतालों इत्यादि को ठेका दिया जा रहा है। कहने का अर्थ यह हुआ कि भारत सरकार के द्वारा (Jan aushadhi kendra kaise khole) प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के नाम से एक योजना निकाली गयी है जिसके अंतर्गत देश के लोगों को बहुत ही कम पैसों में अपना सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने को मिल रहा है।

तो यदि आप सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने को इच्छुक है या फिर इस योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो वह सब आपको इस (Pradhan mantri jan aushadhi kendra yojana) लेख के माध्यम से जानने को मिलेगा। आज के इस लेख में हम आपके साथ एक एक करके जन औषधि केंद्र के बारे में हरेक जानकारी साँझा करेंगे। इसी के साथ (Generic medicine store kaise khole) आपको प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी।

Contents show

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? (Generic Medical Store in Hindi)

आपने अपने शहर में कई तरह के मेडिकल स्टोर देखे होंगे। उदाहरण के तौर पर कुछ मेडिकल स्टोर अस्पताल के अंदर होते हैं तो कुछ उनके बाहर होते हैं। कुछ मेडिकल स्टोर को अलग से खोला जाता है जिस पर किसी अस्पताल का कोई नियंत्रण नहीं होता है तो कुछ आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर भी होते हैं। अब इसी में आप एक नए तरह के मेडिकल स्टोर देख रहे होंगे जिन पर जन औषधि केंद्र लिखा (Jan aushadhi kendra kaise khole in Hindi) हुआ मिलेगा।

यदि आपने अपने शहर में यह नहीं भी देखा (Government generic medicine store in Hindi) है तो यह अभी तक खुला नहीं होगा और आपके पास इसका लाइसेंस लेने के लिए बेहतर अवसर होगा। वहीं यदि यह आपके शहर में है तो भी चिंता करने की बात नहीं क्योंकि इसे आप अपने शहर में किसी और जगह खोल सकते हैं। तो यह जन औषधि केंद्र एक ऐसा सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर होता हैं जहाँ पर दवाइयां तो वही मिलती है लेकिन उनका दाम भी कम होता है और इसे सरकारी सहायता भी प्राप्त होती है।

तो यदि आपको यह सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर या जन औषधि केंद्र खोलना है तो उसके लिए पूरी जानकारी ली जानी आवश्यक है। चूँकि यह एक सरकारी काम है तो इसमें आपको सरकार की और से सहायता तो पूरी मिलेगी लेकिन उसके साथ ही आपको कई नियमों का पालन करते (Jan aushadhi kendra kaise khola jaaye) हुए ही आगे बढ़ना होगा। सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए भारत सरकार की ओर से कुछ मापदंड निर्धारित किये गए हैं जिनका पालन किया जाना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? आवेदन प्रक्रिया, लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Generic Medical Store in Hindi

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना क्या है? (Pradhan mantri jan aushadhi kendra yojana in Hindi)

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना को शोर्ट फॉर्म में PMBJP के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस योजना के सभी प्रथम अक्षरों को मिलाकर यह शोर्ट फॉर्म बनी है। अब यदि हम इसे अंग्रेजी में लिखना चाहे तो इसे हम Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana के नाम से लिखेंगे। तो इस योजना को भारत सरकार के द्वारा मुख्य रूप से दो लक्ष्यों की पूर्ति के लिए चलाया गया था।

इसका प्रथम लक्ष्य था देश के लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना। अब आपको या हमको सामान्य तौर पर मेडिकल स्टोर से जो दवाइयां मिलती है वह बहुत ही महँगी होती है और उसे खरीदना हर कसी के बस की बात नहीं होती है। वहीं यदि आप प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र से यह दवाइयां लेंगे तो यह आपको आधे से भी कम दाम में मिल जाएगी। तो जन औषधि केंद्र को खोले जाने का प्रमुख उद्देश्य यही था।

दूसरा उद्देश्य यह था कि इसके तहत भारत सरकार लोगों को सरकारी मेडिकल स्टोर से जुड़ने की सुविधा देगी। बहुत से लोग होते हैं जो अपनी फार्मा की डिग्री पूरी कर लेते हैं लेकिन उनके (Jan aushadhi kendra kaise kholte hain) पास काम नहीं होता है। अब यदि उन्हें अपना मेडिकल स्टोर खोलना है तो उसके लिए 15 से 20 लाख रुपए चाहिए होते हैं। जबकि यदि कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलता है तो उसे बहुत ही कम मूल्य चुकाना होगा।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? आवेदन प्रक्रिया, लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Generic Medical Store in Hindi

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर कौन खोल सकता है?

अब प्रश्न यह उठता है कि आखिरकार कौन व्यक्ति सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवेदन दे सकता है। तो इसके लिए सरकार ने कोई सीमा तय नहीं की है और भारत का कोई भी नागरिक या संस्था इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप भारत सरकार के द्वारा बनाई गई पात्रता को पूरा करते हैं तो फिर आप अवश्य ही जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।

इसके अंतर्गत तीन तरह की श्रेणियां बनाई गयी है जो सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अपना आवेदन दे सकती है। वे हैं:

  • भारत का कोई भी व्यक्ति फिर चाहे वह किसी भी राज्य, भाषा, धर्म, जाति, व्यवसाय, नौकरी इत्यादि से संबंध रखता हो।
  • भारत की कोई भी संस्था, अस्पताल, सोसाइटी फिर चाहे वह सरकारी हो या निजी।
  • राज्य सरकार के द्वारा मनोनीत की गयी कोई भी संस्था भी सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोल सकती है।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने में कितना खर्च आएगा? (Jan aushadhi kendra investment)

अब यदि आप जन औषधि केंद्र खोलने का सोच रहे हैं तो अवश्य ही आपको यह जानना होगा कि इसके तहत आने वाला खर्चा कितना होगा। तो यहाँ हम आपको यह पहले ही बता दे कि यदि आप सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने जा रहे हैं तो इसमें आपका बस 2.5 लाख रुपए का ही खर्च आएगा। सुन कर चौंक गए ना आप क्योंकि किसी भी मेडिकल स्टोर को खोलना अर्थात 15 से 20 लाख रुपए का मोटा खर्चा होता है।

किंतु यदि आप भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले इस जन औषधि केंद्र को खोलने जा रहे हैं तो आपका खर्चा 2.5 लाख रुपए से अधिक का नहीं होगा। वहीं यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो फिर तो सरकार भी आपकी इसमें सहायता करेगी।

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए कितनी जगह चाहिए? (Jan aushadhi kendra location)

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलना है तो उसके लिए पर्याप्त जमीन की भी जरुरत पड़ती है। ऐसे में भारत सरकार के द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों के अनुसार आपको कम से कम 120 वर्ग फुट की जगह जन औषधि केंद्र खोलने के लिए चाहिए होगी। यदि आपके (Generic medicine store kaha khole) पास इससे कम जगह है तो फिर आपको सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं मिल पाएगा। इसलिए इतनी जमीन की व्यवस्था पहले ही करके रखें ताकि जन औषधि केंद्र का लाइसेंस मिलने में कोई दिक्कत ना होने पाए।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या पात्रता है? (Eligibility for generic medical store in Hindi)

जन औषधि केंद्र खोलना है तो उसके लिए भारत सरकार के द्वारा कुछ पात्रता संबंधित नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना हर किसी के लिए आवश्यक है। यदि आप इनका पालन करने से चूक जाते हैं तो यह लाइसेंस किसी और को मिल जाएगा। ऐसे में (Generic medical store kaise khole) आपको पहले से ही सब व्यवस्था करके रख लेनी चाहिए ताकि बाद में चल कर कोई दिक्कत ना हो।

  • सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपकी फार्मा में पढ़ाई की हुई होनी चाहिए या फिर आपकी उसमे कोई डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए आपके पास डी फार्मा या बी फार्मा की डिग्री होनी आवश्यक है।
  • यदि आपने फार्मा में पढ़ाई नहीं की हुई है तो भी डरने की कोई बात नहीं। आपको अपने यहाँ पर निर्धारित रूप से किसी ऐसे व्यक्ति को रखना होगा जिसने फार्मा में डिग्री ली हुई हो।
  • अब आपको सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के लिए आवेदन करते समय उस व्यक्ति के भी संपूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे क्योंकि उसके बिना इसका लाइसेंस नहीं मिल पाएगा।
  • आपका भारत देश का नागरिक होना भी आवश्यक है और साथ ही आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आप जहाँ भी सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने का सोच रहे हैं वहां आसपास में कोई अन्य सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर नही होना चाहिए। आप किसी दूसरे शहर में या फिर उससे दूर कही पर अपना जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं।

इस तरह से आपको सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ऊपर दिए गए सभी मापदंडों का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होगा। इसी के आधार पर ही आपको जन औषधि केंद्र का लाइसेंस मिल पाएगा।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Generic medicine store required documents)

अब जब आप सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो उसके लिए जरुरी सभी दस्तावेज पहले ही तैयार रखें। यदि आपके द्वारा सबमिट किये गए डाक्यूमेंट्स में किसी तरह की गड़बड़ी पायी जाती है या वे अधूरे होते हैं तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में आप पहले से ही इन्हें दुरुस्त करवा लेंगे तो बेहतर रहेगा।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फार्मा की डिग्री के दस्तावेज
  • किसी व्यक्ति को काम पर रख रहे हैं तो उसके सभी दस्तावेज
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जगह के दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फार्मा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पिछले दो साल की ITR
  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • GST नंबर
  • आवास प्रमाण पत्र इत्यादि।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के लिए कैसे करें आवेदन? (Generic medicine store application process in Hindi)

यदि आपने ऊपर बताई गई सब तैयारी कर ली है और अब यदि आप भारत सरकार का सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार (Jan aushadhi kendra application) है तो अब हम आगे बढ़ते हुए इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। तो यहाँ हम बता दे कि यह प्रक्रिया संपूर्ण रूप से ऑनलाइन की गयी है। हालाँकि इसके लिए एक फॉर्म ऑफलाइन भी उपलब्ध करवाया गया है जिसे आप ऑफलाइन भर कर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के ऑफिस में भेज सकते हैं। आइए दोनों ही माध्यमों के बारे में जान लेते हैं।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना (Jan aushadhi kendra application)

अब यदि आप जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को इच्छुक है तो उसके बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाई गयी है। इसके लिए भारत सरकार ने एक अलग से वेबसाइट बनाई हुई है जिसका लिंक http://janaushadhi.gov.in/ है। आपको इसी लिंक पर क्लिक करना होगा और दी गयी वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको वहां ऊपर दिख रहे मेन्यू में से APPLY FOR KENDRA वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा। यहाँ पर आपको दाईं ओर एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा Click here to Apply आपको इसी पर ही क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है। अब यदि आपने इस वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं किया हुआ है तो पहले आपको रजिस्टर करना होगा। यदि रजिस्टर किया हुआ है तो सीधे लॉग इन करे और आगे बढ़े।

इसके बाद आपके सामने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म आ जाएगा। आपसे इसमें कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी जो आपकी शिक्षा, आर्थिक स्थिति सहित निजी जानकारी होगी। आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भर कर और मांगे गए डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि सबमिट कर देनी होगी। उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। तो इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कर पाएंगे।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के लिए ऑफलाइन आवेदन करना

अब यदि आपको ऑफलाइन माध्यम से जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना है तो उसकी प्रक्रिया भी बहुत सरल है। इसके लिए भी आपको ऊपर बताई गयी वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक आपको यहीं से मिलेगा। तो आप ऊपर बताई गयी वेबसाइट पर जाएं और APPLY FOR KENDRA वाले विकल्प पर क्लिक कर ही आगे बढ़े।

इस पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन के बीच में कुछ चीज़े डाउनलोड करने के विकल्प दिख रहे होंगे जो कि आम फॉर्मेट में होंगे। इनमे से जो पहला विकल्प होगा जिस पर Guidelines for PMBJK Opening लिखा होगा उस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में एक फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

इस पीडीएफ फाइल में सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने से संबंधित हर जानकारी दी गयी होगी और साथ में उसके लिए आवेदन फॉर्म भी सलंग्न किया हुआ होगा। तो आप किसी भी प्रिंट आउट वाली दुकान पर जाकर इसका प्रिंट आउट निकलवा लें और फिर इसे भर दें। जो जो जानकारी आपसे ऑनलाइन मांगी गयी थी, वही सब जानकारी इस ऑफलाइन फॉर्म में भी मांगी गयी होगी जिसे आपको भरना होगा। जब आप इसे भर देंगे तो इसे आपको प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के कार्यालय में पोस्ट करवा देना होगा।

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना कार्यालय का पता (Jan aushadhi kendra contact number) है:

Chief Executive Officer,
Pharmaceuticals & Medical Devices Bureau of India (PMBI)
8वीं मंजिल, विडियोकोन टावर,
ब्लॉक E-1, झंडेवालान एक्सटेंशन,
नयी दिल्ली –110055
टेलीफ़ोन नंबर – 011-49431800

जन औषधि केंद्र से होने वाली कमाई (Jan aushadhi kendra se kamai)

आपको अवश्य ही यह भी जानना होगा कि यदि आप अपना सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोल लेते हैं तो उससे होने वाली कमाई कितनी होगी या फिर आपका दवाइयों पर कितना मार्जिन बनेगा। तो यहाँ यह जानकर आप खुश हो जाइये कि प्रत्येक दवाई पर आपको 20 प्रतिशत तक का मार्जिन मिलेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप 100 रुपए की दवाई बेच रहे हैं तो उसमे आपका कमीशन 20 रुपए होगा।

तो इस तरह से आपका मार्जिन और कमाई बहुत ज्यादा रखी गयी है ताकि आप जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा पाने में सक्षम हो। इसी के साथ सरकार आपको हर महीने आपकी कमाई के अनुसार 10 हज़ार रुपए का इंसेंटिव भी दे सकती है। इसका मतलब होता है आपके बनने वाले मार्जिन से 10 हज़ार ऊपर। ऐसे में सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोल कर आप बहुत ही ज्यादा कमाई करने लग जाएंगे।

जन औषधि केंद्र खोलने के फायदे (Jan aushadhi kendra benefits in Hindi)

जन औषधि केंद्र को खोलने के क्या कुछ फायदे देखने को मिलते हैं, इसके बारे में भी यदि समय रहते जान लिया जाए तो बेहतर रहता है। सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने पर आपको एक तरह के नहीं बल्कि कई तरह के फायदे देखने को मिलेंगे। पहला फायदा तो इसके जरिये होने वाली कमाई और बनने वाला मार्जिन ही है जिसके बारे में आपने अभी जाना ही है। तो किसी भी मेडिकल स्टोर में आपको दवाइयों पर इतना बड़ा मार्जिन कमाने का मौका नहीं मिलेगा।

इसी के साथ यह सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर एक बहुत ही सस्ता मेडिकल स्टोर है और यहाँ आम जनता को अन्य मेडिकल स्टोर की तुलना में सस्ते दामो में दवाइयां मिलती है। यही कारण है कि ऐसे मेडिकल स्टोर की प्रसिद्धि बढ़ती ही जा रही है और लोग यहाँ से ही दवाइयां खरीदने लगे हैं। आगे चल कर इसमें ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी ही देखने को मिलेगी। तो यदि आप अपना सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो आगे चलकर पूर्ण रूप से लाभ में ही रहने वाले हैं।

सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले – Related FAQs

प्रश्न: जेनेरिक मेडिकल क्या है?

उत्तर: जेनेरिक मेडिकल वह होता है जिसके अंतर्गत दवाइयों को अन्य मेडिकल स्टोर की तुलना में सस्ते दाम में उपलब्ध करवाया जाता है।

प्रश्न: कौन सी दवा अच्छी जेनेरिक या ब्रांडेड है?

उत्तर: दोनों तरह की दवाइयां ही अच्छी होती है बस जेनेरिक दवाइयों में वही सॉल्यूशन होता है और इसका दाम भी कम होता है।

प्रश्न: बिना डिग्री के मेडिकल कैसे खोले?

उत्तर: यदि आप बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने यहाँ फार्मा किया हुआ कोई व्यक्ति काम पर अनिवार्य रूप से रखना होगा।

प्रश्न: भारत में कितने जेनेरिक मेडिकल स्टोर हैं?

उत्तर: भारत में 9 हज़ार के आसपास जेनेरिक मेडिकल स्टोर हैं।

इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यदि आप अपना सरकारी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं जिसे हम जन औषधि केंद्र के नाम से भी जानते हैं तो (Jan aushadhi kendra kaise khol sakte hain) उसके लिए भारत सरकार के द्वारा किस तरह के नीति निर्देश बनाए गए हैं। साथ ही यदि आप इसे खोलने को इच्छुक हैं तो उसके लिए क्या आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा और उसके तहत आपको किस किस तरह के लाभ उठाने को मिलेंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment