|| ATM PIN भूल जाए तो क्या करें? | मोबाइल से नया ATM PIN कैसे जनरेट करें? | मोबाइल से नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें? | एटीएम पिन क्या है? | बिना बैंक जाए एटीएम पिन कोड जनरेट किया जा सकता है? ||
ATM PIN :- आज एटीएम की हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह तो सभी लोग जानते हैं। आज ATM के द्वारा हम अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं। क्योंकि यदि हम कहीं बाहर जाते हैं। तो अपने पास ज्यादा कैश नहीं रख सकते हैं। क्योंकि ज्यादा कैश अपने पास रखने से किसी हादसे का शिकार होने का डर रहता है। इसलिए ATM एक ऐसा साधन है। जिसकी मदद से अपने पैसे को सुरक्षित भी रख सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर कहीं पर भी उसे निकालकर यूज़ भी कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप किसी कारणवश अपने ATM PIN भूल जाते हैं। तो यह एक बहुत बड़ी समस्या हो जाती है। क्योंकि बिना ATM पिन आप अपने ATM से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। आपको पैसे निकालने के लिए आपको अपने ब्रांच में जाना पड़ेगा।
ATM PIN भूल जाए तो क्या करें –
दोस्तों यदि आप अपने एटीएम कार्ड का ATM PIN नंबर भूल गए हैं। तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको दोबारा ATM पर मिल जाएगा। यदि आप sbi एटीएम यूज करते हैं। तो आप अपने मोबाइल से ही नया पिन जनरेट कर सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी दूसरे बैंक का ATM यूज़ करते हैं। तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर नया ATM पीन के लिए एप्लीकेशन देना पड़ेगा। उसके बाद आपको नया एटीएम पिन कोड दे दिया जाएगा। जो अगले 24 घंटे में चालू हो जाएगा। और आप इसे फिर से पहले की तरह यूज कर सकते हैं। लेकिन यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड यूज करते हैं। तो अपने मोबाइल से ही नया एटीएम पिन कोड जनरेट कर सकते हैं।
मोबाइल से नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें –
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी एक नई सर्विस लॉन्च की है। जिसका नाम ग्रीन पिन रखा है। इस सर्विस के अंतर्गत यदि आप अपना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम का पिन कोड भूल जाते हैं। तो आप अपने मोबाइल के जरिए ही एक नया ATM PIN जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। आप नीचे बताए गए तरीके से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM का नया पिन कोड जनरेट कर सकते हैं।
SMS के माध्यम से नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें-
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके नया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM PIN कोड जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए गए इस टिप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें। Pin<XXXX><YYYY>
- XXXX यहां पर आपको किया पर अपने ATM कार्ड नंबर के लास्ट फोर डिजिट लिखना है। और YYYY की जगह पर लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर के लिखना है। और आपको 567676 पर sms सेंड कर देना।
- अब आपको एक SMS में आएगा जिसमें एक वन टाइम पासवर्ड दिया रहेगा।
- अब आप कोई भी नजदीकी ATM मशीन में जाएं। और वहां पर अपना ATM कार्ड स्वाइप कर के वन टाइम पासवर्ड इंटर करें।
- इसके बाद आपको अपना नया ATM PIN अपने हिसाब से बना सकते हैं। या वन टाइम पासवर्ड केवल एक पर ही काम करेगा। इसलिए सबसे पहले आप अपना नया एटीएम पिन कोड बना लें।
उसके बाद ऑन एटीएम सर्विस का यूज करें।
- मिस कॉल देकर किसी भी बैंक का Bank Balance कैसे पता करे? (All Number/USSD Codes)
- Saving Account क्या होता है? Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे?
- ATM Machine से पैसे ना निकलने पर हमें क्या करना चाहिए।
- Swift Code क्या है? अपने बैंक का स्विफ्ट कोड न होने पर क्या करे?
- Paytm Payments बैंक क्या है? A To Z फुल इनफार्मेशन
कॉल करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नया ATM PIN कैसे जनरेट करें-
आप चाहे तो अपने SBI एटीएम बैंक का नया पिन कोड कॉल करके भी जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताइए स्टेटस को फॉलो करना पड़ेगा।
- सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट मैं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 02652639598 पर कॉल करें।
- इसके बाद आप अपने ATM कार्ड नंबर इंटर करना होगा।
- ATM कार्ड नंबर इंटर करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना होगा।
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। जिसमें एक वन टाइम पासवर्ड दिया जाएगा। जिसका यूज आप केवल एक बार कर सकते हैं।
- अब आप किसी नजदीकी ATM पर जाकर अपना नया ATM पिन बना सकते हैं। और फिर पहले की तरह अपना ATM कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
अन्य बैंक का नया ATM PIN कैसे जनरेट करें –
यदि आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में है और आप अपना एटीएम पिन भूल गए हैं, तो आप अपना नया एटीएम पिन बना सकते हैं। आज कल लगभग सभी बैंक इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रही है। नया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक का मोबाइल अप्प डाउनलोड करना होगा। और फिर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी id वेरिफिकेशन करना होगा। जिसके बाद आप अपना नया एटीएम पिन बना सकतें हैं।
ATM PIN Related FAQ
एटीएम पिन क्या है?
जब भी हम एटीएम कार्ड का उपयोग करके एटीएम मशीन से पैसों का लेनदेन करते हैं तो हमें वहां एक सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होता है इस ATM PIN को ही ATM कहते हैं।
एटीएम पिन भूल गए हैं तो क्या करें?
अगर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल गए तो बहुत आसानी से अपने नए एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं जिसके बहुत से तरीके बैंको द्वारा लांच किए गए हैं और आपकी सहायता के लिए हमने उन तरीकों को ऊपर लेख में भी साझा किया है।
क्या बिना बैंक जाए एटीएम पिन कोड जनरेट किया जा सकता है?
जी हां! आप बिना बैंक जाए घर बैठे बैठे भी नए एटीएम पिन को मोबाइल द्वारा जनरेट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको बैंक द्वारा जारी किए गए एटीएम पिन जनरेट नंबर पर मैसेज करना होगा। और भी अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या एटीएम पिन भूल जाने पर नया एटीएम पिन बनाने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?
जी नहीं ! अगर आप atm pin भूल गए हैं और नया एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा?
क्या बिना एटीएम पिन के एटीएम मशीन से पैसों का लेनदेन किया जा सकता है?
जी नहीं ! बिना एटीएम पिन के आप एटीएम मशीन से पैसों का लेनदेन नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी तक बैंकों द्वारा ऐसी कोई भी सुविधा को लॉन्च नहीं किया गया है।
इस तरह से हम बिना बैंक ब्रांच को विजिट किया अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम का नया ATM PIN जनरेट कर सकते हैं। और उसका उपयोग कर सकते हैं। यदि आपको ATM PIN भूल जाए तो क्या करें? मोबाइल से नया ATM PIN कैसे जनरेट करें? जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें ।। धन्यवाद।।
Thanks
Mobile se atm pin no. kaise prapt karen
aapka kaun se bank ka atm hai. ydi icici ka hai to imobile app install krke reset kr skte hai aise hi sbi ya anya aur bank ke bhi official app hai.
झिरी
Fino payment bank
Chunnu Kumar Singh
Sir me ATM password भुल गया
आर्टिकल में नया पिन जनरेट करने के तरीके बताएं है। आप उन तरीको से नया पिन प्राप्त कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा संदीप dawar
Atm ka pin kasa pata kara
New atm pin
aap reset kar sakte hai
Pin koja
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में जाएं। अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाएं। नीचे दिखाई दे रहे हैं जनरेट ग्रीन पिन पर क्लिक करें। उसके पश्चात आपको गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। वापस आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है। फिर से जनरेट ग्रीन पिन पर क्लिक करना है। और फिर अपना आपको वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करना है। आगे आपको प्राप्त हुआ वन टाइम पासवर्ड डालना है। इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपको नया पिन बनाने का ऑप्शन मिलेगा। आपको जो भी पिन रखना है। वह आप भी डाल सकते हैं और इस तरह से अपना नया पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आप इंटरनेट बैंकिंग में भी कार्ड के ऑप्शन में जाकर अपना नया पिन जनरेट कर सकते हैं।
SBI back
Mera passport nahin mil raha hai ATM ka
Net banking chalate ho to vaha se reset kare.
Rahul kumar
सुषमा देवी पती राजाराम विशवकर्म पित लक्षुमन विशवकर्म गृमा दुब्बा पो दुब्बा थान गुरूअ जिल गाय बिहर
Union bank of India
एटीएम कार्ड का पिन कोड पर्थ करे
Mera ATM ka pin code Bata sakte hai please
Koi kaise bata skta hai ydi aapne internet banking le rkhi hai to aap apne internet banking me login karke apna atm pin reset kar skte hai.
Rashan card applay
Main Apne ATM ka lock code