|| जर्मनी में जॉब कैसे पाए, Germany me job kaise paye , Germany bhasha kaise sikhe , जर्मनी में नौकरी कैसे ले?, Germany me naukri kaise Le in Hindi, जर्मनी में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? ||
Germany me job kaise paye जर्मनी यूरोप महाद्वीप का एक प्रमुख देश है जिसकी अर्थव्यवथा बहुत ही उन्नत मानी जाती है। यह यूरोप के प्रमुख देशो में से एक देश है और इसी कारण बहुत से भारतीय वहां नौकरी करने का ख्वाब देखते है। वैसे तो जर्मनी यूरोप का एक देश है लेकिन यदि आप सोच रहे हैं की वहां पर अंग्रेजी भाषा बोली जाती है तो आप (Can i find job Germany in Hindi) गलत है। दरअसल अंग्रेजी केवल दुनिया के कुछ देशों में ही बोली जाती है या यूँ कहे कि उसे वहां की राष्ट्रीय भाषा की मान्यता प्राप्त है। जबकि जर्मनी के साथ ऐसा नही है।
तो यदि आप जर्मनी देश में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको वहां की आधिकारिक भाषा सीखनी होगी जो कि जर्मन है। हालाँकि यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में या ऐसी ही कोई जॉब करना चाहते हैं तो आपको पूरी जर्मन भाषा आये, ऐसा जरुरी नही है। ऐसे में हम इस लेख में आपके साथ वह हर एक चीज़ साँझा करेंगे जो जर्मनी देश में जॉब करने के लिए जरुरी होती है।
आज के इस लेख को पढ़कर आप यह समझ पाएंगे कि यदि आपको जर्मनी में नौकरी करनी है तो आपको क्या क्या तैयारियां करके रखनी होगी। उदहारण के रूप में आपका वीजा कैसे लगेगा, आपको किस आधार पर वहां पर नौकरी मिल सकती है इत्यादि। ऐसे में आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आपकी भी जल्द से जल्द जर्मनी में जॉब लग सके और आप वहां एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी करना शुरू कर सके।
जर्मनी में जॉब कैसे पाए? (Germany me job kaise paye)
जर्मनी एक बहुत ही खुशहाल और विकसित देश है जहाँ की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से दो चीज़ों पर ही निर्भर करती है। इसमें पहला आता है इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरा टूरिज्म। ऐसे में यदि आपको जर्मनी देश में नौकरी पानी है तो आपको मुख्य रूप से इन दो क्षेत्रों में अपनी तैयारी मजबूत (Germany me job kaise dhunde in Hindi) करनी होगी। इसी के साथ साथ आपको अन्य कई चीज़ों को ध्यान में रखकर चलना होगा जो जर्मनी में आपकी नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे।
तो इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ जर्मनी में जॉब दिलवाने के ऊपर सब जानकारी साँझा करने वाले हैं। ऐसे में आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ना चाहिए ताकि आप किसी भी जानकारी से अछूते ना रहने पाए। आइए जाने जर्मनी में जॉब करने के लिए आपको क्या करना होगा।
जर्मनी देश के बारे में सामान्य जानकारी (Germany ke bare mein jankari)
किसी भी देश में फिर चाहे वह जर्मनी हो या कोई और देश, वहां नौकरी करने के लिए आपको उस देश के बारे में सामान्य तौर पर जानकारी ले लेनी चाहिए। वह इसलिए क्योंकि यह सामान्य जानकारी आपकी वहां नौकरी दिलवाने में अहम भूमिका निभा सकती है और यदि आपको यह जानकारी नही है तो आपकी नौकरी लगते लगते भी रह सकती है।
तो सबसे पहले तो आप यह जान ले कि जर्मनी यूरोप का एक प्रमुख देश है जहाँ की अधिकांश जनसंख्या ईसाई धर्म का पालन (Germany ke bare mein bataiye) करती है। वहां की आधिकारिक भाषा जर्मन है और वहां के लोगों के द्वारा इसे ही बोला और समझा जाता है। ऐसे में यदि आपको जर्मन भाषा नही आती है तो पहले आपको उसकी तैयारी करनी चाहिए क्योंकि जर्मन नही आना जर्मनी में नौकरी पाने में आपके लिए सबसे बड़ा रोड़ा बन कर सामने आ सकता हैं।
जर्मनी में नौकरी करने के लिए जर्मन भाषा का सीखना (Germany bhasha kaise sikhe)
अब यदि आपको लग रहा है कि आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छे से ज्ञान है और आप यह अच्छे से बोल, समझ और लिख पाते हैं और इसके आधार पर आपकी जर्मनी में नौकरी लग जाएगी तो (German language kaise sikhe) आप गलत है। यदि आपको किसी ऐसे देश में नौकरी करनी है जहाँ की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी ना होकर कोई और है तो आपको मुख्य तौर पर वहां की भाषा सीखनी ही होगी।
हालाँकि यदि आप वहां पर टूरिस्ट या स्टूडेंट वीजा के तौर पर जा रहे हैं तो जर्मन भाषा का सीखना इतना जरुरी नही होता है लेकिन यदि आपको वहां पर नौकरी करनी है तो आपको जर्मन भाषा का ज्ञान होना बहुत (Can i get a job in Germany without knowing German in Hindi) जरुरी है। इसलिए यदि आपने अभी तक जर्मन भाषा नही सीखी है तो आज से ही इसकी ट्रेनिंग लेना शुरू कर दे। इसके लिए आपको कई तरह के ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्स मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप जर्मन भाषा सीख सकते हैं। तो बिना देर किये इसकी तैयारी आज से ही शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।
जर्मनी में नौकरी करने के प्रमुख क्षेत्र (Types of job in Germany in Hindi)
अब किसी देश की अर्थव्यवस्था जिस चीज़ पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है वह ही वहां नौकरी करने का प्रमुख क्षेत्र माना जाता है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि जर्मनी देश को जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा लाभ देखने को मिलता है या जिन क्षेत्रों में वहां सर्वाधिक काम होता है, वही तो नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है। तो जर्मनी में मुख्य तौर पर दो क्षेत्रों में काम किया जाता है, जो हैं:
- इंफ्रास्ट्रक्चर
- टूरिज्म
तो यदि आपको जर्मनी देश में नौकरी करनी है तो आपको इन दो क्षेत्रों में मिलने वाले काम से संबंधित पढ़ाई करनी होगी और उसमे अपना करियर बनाना होगा। ऐसे में आप इन दोनों क्षेत्रों में कई तरह के कोर्स और डिग्री कर सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते हैं। आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
जर्मनी में जॉब के लिए क्या पढ़े? (Germany me job ke liye qualifications in Hindi)
तो ऊपर आपने यह तो जान लिया कि जर्मनी की इकॉनमी किन दो क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है तो अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आपको इन क्षेत्रों में नौकरी करनी हैं तो आपको अपनी बारहवीं कक्षा के बाद किन किन क्षेत्रों में अपनी पढ़ाई जारी रखनी (Germany job requirements in Hindi) होगी। उनमे डिग्री लेकर आप जर्मनी में नौकरी के लिए आवेदन करेंगे तो आपकी नौकरी लगने की संभावना बहुत अधिक होगी। तो यह डिग्री हैं:
- सिविल इंजिनियर
- आर्किटेक्चर
- ट्रेवल एंड टूरिज्म
- होटल मैनेजमेंट
- रिलेशनशिप मैनेजमेंट
यह पांच ऐसी डिग्री है जिनमे जर्मनी में सर्वाधिक नौकरी मिलती है क्योंकि मुख्य तौर पर वही काम वहां पर देखने को मिलता है। इनके अलावा भी आपको कई ऐसी डिग्री या कोर्स मिल जाएंगे जो ऊपर बताई गयी डिग्री से मेल खाते होंगे। तो यदि आप यह डिग्री नही करना चाहते हैं तो आप उनसे मिलती जुलती डिग्री या कोर्स करके भी जर्मनी में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालाँकि इन दो क्षेत्रों के अलावा भी आपको जर्मनी में अलग अलग क्षेत्रों में नौकरियां मिल जाएगी। किंतु वह नौकरियां सीमित होंगी और उसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इनमे जो क्षेत्र आते हैं, वे हैं:
- सॉफ्टवेर इंजिनियर
- सिस्टम इंजिनियर
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर
- मेडिकल स्टाफ
- डिजिटल मैनेजर
- मल्टी लैंग्वेज एक्सपर्ट इत्यादि।
जर्मनी में छोटे स्तर की नौकरी करना (Germany me low quality job kaise paye)
अब यदि आप सोच रहे हैं कि केवल शिक्षा ग्रहण करके या डिग्री लेकर ही आप जर्मनी जैसे देश में नौकरी कर सकते हैं तो भी आप गलत है। दरअसल हर देश में नौकरी करने के लिए सभी तरह के संसाधन खुले हुए होते हैं। ऐसे में आप निम्न स्तर की नौकरी करके भी वहां पैसे कमा सकते हैं। अब निम्न स्तर से आप केवल मजदूर वर्ग ही मत समझिये, बल्कि इसमें पार्ट टाइम जॉब्स भी आती हैं जो सामान्य लोग करते हैं।
इस तरह की नौकरियां ज्यादातर वे भारतीय करते हैं जो वहां पर पढ़ने गए हुए हैं और अपनी एक्स्ट्रा इनकम के लिए इसे करते हैं। या फिर ऐसे लोग करते हैं जो अपने किसी रिश्तेदार या परिवार के सदस्य के साथ रहते हैं और अपने आप कमाई भी करना चाहते हैं। या फिर ऐसे लोग जो गए ही इस नौकरी के लिए हैं। तो इनमे जो जो नौकरियां आएँगी, वे हैं:
- टूरिस्ट गाइड
- डाटा एनालिस्ट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- नर्स
- सिस्टम एक्सपर्ट
- ड्राईवर
- हेल्पर
- सफाई कर्मी
- पेट्रोल पंप हैंडलर
- मजदूर
- किसान इत्यादि।
तो यदि आप ज्यादा पढ़े लिखे नही है और फिर भी आप जर्मनी में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए वहां जा सकते हैं। बहुत से लोग ज्यादा पैसा कमाने की लालसा में इन क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए जर्मनी देश जाते हैं तो आप भी उनमे से एक बन सकते हैं।
जर्मनी में नौकरी कैसे ले? (Germany me naukri kaise Le in Hindi)
जर्मनी में नौकरी लेने के कई सारे तरीके होते हैं जिनका पालन आप कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा ली जाने वाली नौकरी और उसके तरीके पर निर्भर करेगा। उदाहरण के रूप में यदि आपको वहां सॉफ्टवेर इंजिनियर की नौकरी करनी हैं तो आपको किसी मल्टी नेशनल कंपनी के जरिये वहां नौकरी पानी होगी और शायद इसके लिए आपके पास पहले का कुछ अनुभव भी होना चाहिए।
वही यदि आपको वहां निम्न स्तर की नौकरी चाहिए या मजदूरी करनी हैं तो यह आप सीधे भी पा सकते हैं। तो वही पार्ट टाइम जैसी नौकरी करने के लिए आपको अपना स्टूडेंट वीजा लगवाना पड़ेगा या फिर किसी रिश्तेदार की मदद लेनी होगी जो वहां पहले से रह रहा हो। तो इस तरह से आपके पास वहां नौकरी लेने के कई सारे तरीके होते हैं। आइए इनमे से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
- सबसे पहले तो आप यह देखिये कि आप किस तरह की नौकरी लेने जा रहे हैं। यदि आपको डिग्री आधारित नौकरी चाहिए तो इसके लिए पहले आपको एक अच्छे कॉलेज से अपनी डिग्री बढ़िया अंकों के साथ पास करनी होगी। जब आप यह पास कर ले तो आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब ले ले।
- जॉब लेते समय यह ध्यान रखे कि वह कंपनी मल्टी नेशनल कंपनी हो और उसकी शाखाएं जर्मनी देश में भी हो। इसके बाद आप उस कंपनी में ऐसे प्रोज्क्ट्स को पकड़े जिसका संबंध जर्मनी से हो। अब मल्टी नेशनल कंपनी में कई तरह के प्रोजेक्ट्स आते हैं जिनका संबंध अलग अलग देशों से होता है।
- तो यदि आप ऐसा प्रोजेक्ट पकड़ेंगे जिसका संबंध जर्मनी से होगा तो आपको क्लाइंट भी जर्मन ही मिलेंगे। ऐसे में आपके वहां पर अच्छे संबंध बनेंगे। अब यदि जर्मन लोगों को आपका काम पसंद आता है तो अवश्य ही वे आपको अपने देश में काम करवाने के लिए निमंत्रण देंगे।
- अब यदि आपकी कंपनी इसके लिए तैयार हो जाती है तो बाकि सब काम उनके द्वारा ही कर लिया जाएगा। आप बस जर्मनी देश में नौकरी करने के लिए तैयार हो जाए।
- आप चाहे तो सीधा जर्मन कंपनियों में नौकरी करने के लिए भी आव्वेदन दे सकते हैं किंतु इसके लिए आपके पास अच्छा खासा अनुभव का होना जरुरी होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जर्मनी देश की कंपनियों में नौकरी करने के लिए केवल डिग्री से ही काम नही चलेगा बल्कि इसके लिए आपके पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी आवश्यक है।
तो यह कुछ तरीके थे जिनकी सहायता से आप जर्मनी में जॉब ले सकते हैं और वहां एक अच्छी जिंदगी जीना शुरू कर सकते हैं। हालाँकि इसके अलावा भी आपके पास कई तरीके हैं जिनका पालन आप कर सकते हैं।
जर्मनी में नौकरी करने के लिए डाक्यूमेंट्स (What documents do you need to work in Germany in Hindi)
अब यदि आपको जर्मनी में नौकरी करनी हैं तो उसके लिए आपको अपने कई तरह के डाक्यूमेंट्स भी जमा करवाने होंगे। जर्मन सरकार के अधिकारी उनका सत्यापन करने के पश्चात ही आपको जर्मनी देश में नौकरी करने की अनुमति प्रदान करेंगे। तो यदि आपके पास नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स में से कोई डॉक्यूमेंट नही है या किसी में कोई कमी है तो उसे आज ही बनवा ले या ठीक करवा ले।
- पैन कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- शिक्षा के प्रमाण पत्र
- सभी तरह की मार्क शीट
- नौकरी का प्रमाण पत्र
- जहाँ नौकरी लगी है उस कंपनी की जानकारी
- एक गारंटर की जानकारी इत्यादि।
तो इस तरह से ऊपर बताये गए सभी तरह के डाक्यूमेंट्स आपको पहले से ही तैयार करके रखने होंगे ताकि बाद में चलकर किसी तरह की अड़चन ना आने पाए। हालाँकि आपकी नौकरी के आधार पर ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स में कुछ डाक्यूमेंट्स गैर जरुरी हो सकते हैं या फिर कुछ और डाक्यूमेंट्स की मांग भी की जा सकती हैं। इसलिए इसके बारे में पहले से ही पता कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
जर्मनी देश का वीजा लगवाना (Germany ka visa kaise milega)
अब आती है जर्मनी में नौकरी पाने के लिए सबसे अंतिम पड़ाव की बारी और वो है जर्मनी देश का (Germany ka visa kitne ka hai) वीजा लगवाना। एक बार आपका जर्मनी देश में वर्क वीजा लग गया या आपको वहां का वर्क परमिट मिल गया तो समझ जाइये आपकी सभी चिंताएं ख़त्म हो जाएगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि जर्मनी देश में नौकरी पाने के लिए यह अंतिम चरण होता है और उसके बाद तो आप वहां जाकर कोई और नौकरी भी खोज सकते हैं।
तो वीजा बनवाने के लिए पहले तो आपको पासपोर्ट की व्यवस्था करनी होगी। तो यदि आपके पास अभी तक अपना पासपोर्ट नही है या प्रक्रिया में है तो पहले आप उसे तैयार (Germany ka visa kaise lagta hai) करवाए। इसको बनवाने के बाद ही तो आप जर्मनी देश का वीजा लगवा पाएंगे। जब आपका वीजा लग जाएगा तब आप स्वतंत्र होकर जर्मनी देश में जा सकते हैं और वहां नौकरी करना शुरू कर सकते हैं।
जर्मनी में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? (Germany me job salary kitni hai)
अब यदि आप यह सोच कर चिंतित है कि जर्मनी देश में जॉब करने पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी या फिर आपको कितना तक फायदा होगा तो अब से यह चिंता करना भी छोड़ दीजिए। वह इसलिए क्योंकि जर्मनी एक बहुत ही विकसित और संपन्न देश है। यहाँ पर कोई भी देश का रहवासी नौकरी करने आता है तो वह मालामाल होकर ही यहाँ से जाता है खासकर भारतीय।
ऐसा इसलिए क्योंकि जर्मनी में मुद्रा का मूल्य भारत की मुद्रा से कही अधिक है। जिस प्रकार भारत में मुद्रा को रुपयों में गिना जाता है ठीक उसी तरह जर्मनी में मुद्रा को यूरो में गिना जाता है। अब यदि जर्मनी के एक यूरो को भारत के रुपयों में कन्वर्ट किया जाए तो वह 85 रुपए से ज्यादा होता है। इस तरह यदि आप जर्मनी में एक यूरो की कमाई करेंगे तो भारतीय मुद्रा में आप 85 रूपये की कमाई कर रहे होंगे। तो हुए ना आप मालामाल।
जर्मनी में नौकरी कैसे पाए – Related FAQs
प्रश्न: जर्मनी में नौकरी पाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
उत्तर: जर्मनी में नौकरी पाने के लिए आपके पास एक प्रोफेशनल डिग्री और अच्छा खासा अनुभव होना चाहिए।
प्रश्न: जर्मनी का वीजा कितने का है?
उत्तर: जर्मनी का वीजा 3 से 8 हज़ार रुपए का है।
प्रश्न: जर्मनी में काम करने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?
उत्तर: जर्मनी में काम करने के लिए आपके पास वहां का वर्क परमिट होना चाहिए।
प्रश्न: क्या जर्मनी में नौकरी ढूंढना मुश्किल है?
उत्तर: जर्मनी में नौकरी ढूँढना मुश्किल तो है लेकिन यदि एक बार आपको नौकरी मिल गयी तो फिर आपको काम की कभी कमी नही रहेगी।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यदि आप जर्मनी देश में नौकरी करने को इच्छुक है और वहां जॉब ढूँढना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अभी से ही क्या कुछ तैयारी करनी शुरू कर देनी होगी। तो क्या अब आप जर्मनी में नौकरी करने के लिए तैयार है या अभी भी आपके मन में किसी तरह की शंका शेष रह गयी है? यदि हां तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
I want a tig welder job in Germany…