|| Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare, पेन पैकिंग का काम, पैकिंग का काम चाहिए, घर बैठे पैकिंग का काम near me, घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर, साबुन पैकिंग का काम, घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए, बिंदी पैकिंग का काम चाहिए, घर बैठे पैकिंग का काम 2024 Lucknow ||
अब पहले जैसा जमाना बिल्कुल भी नही रहा हैं और लोग बहुत सी चीजों को लेकर अलग रवैया अपनानाने लगे हैं। इसी में एक चीज़ है बाजार में आने वाली चीज़े। पहले के समय में हम राशन या जो भी सामान खरीदते थे वह (Ghar baithe packing ka kam kaise karen) बिना पैकिंग के या खुला हुआ मिलता था। किंतु आज के समय में हर चीज़ प्रॉपर पैकिंग के साथ ही आने लगी हैं। तो अब हर सामान पैकिंग में आने लगा हैं तो अवश्य ही पैकिंग का व्यवसाय भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा होगा।
तो यदि आप भी घर बैठे पैकिंग का बिज़नेस या काम करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको उसी के बारे में ही बताने जा रहे हैं। आज के इस लेख में आप जान पाएंगे कि (Ghar baithe packing ka business ) किस तरह से आप घर बैठे पैकिंग का काम (Ghar baithe packing ka kam kaise le) कर सकते हैं और वो भी बहुत ही आसानी से। कहने का मतलब यह हुआ कि आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे पैकिंग का काम करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप भी जल्द से जल्द यह काम शुरू कर सके।
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे शुरू करे (Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare)
अब यदि आप घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करना ही चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपका यह जानना आवश्यक हैं कि घर बैठे पैकिंग का क्या क्या काम होता है, उसे आप कैसे कर सकते हैं, किस किस सामान को आप घर बैठे पैक कर सकते हैं, उसके आपकी कितनी कमाई हो सकती हैं इत्यादि।
एक तरह से आपको घर बैठे पैकिंग का काम करने के ऊपर सब जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आप पूरी तैयारी के साथ पैकिंग का काम शुरू कर सके। तो आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे पैकिंग का काम करने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक सब जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से यह काम शुरू कर बहुत पैसा कमा सके।
घर बैठे पैकिंग का काम क्या होता है? (Ghar baithe packing ka kam kya hota hai)
सबसे पहले इस बारे में बात कर ली जाए कि आखिरकार घर बैठे पैकिंग का काम होता क्या है या फिर यह किस क्षेत्र में आता है। तो इसे आप एक उदाहरण से समझिये। आज से कुछ वर्ष पहले तक आप घर का राशन का सामान जैसे कि आटा, दाल, चावल इत्यादि सब खुले में लेकर आते थे जो कि सही भी था। उस समय भी यह चीज़े पैकिंग में आती थी लेकिन बहुत ही कम और बड़े बड़े ब्रांड की।
किंतु आज के समय में यदि आप देखेंगे तो पाएंगे कि ज्यादातर किराने की दुकान पर हर तरह का सामान पैकिंग में मिलने लगा हैं। अब यह पैकिंग केवल आटा, दाल या चावल जैसे राशन वाले सामान की ही नही होती हैं बल्कि हर तरह की चीज़ की होती हैं। जैसे कि पेंसिल, रबड़, पेन, चूड़ियाँ इत्यादि तो इन सभी तरह के सामान की पैकिंग करने के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती हैं जो पैकिंग के सामान से इन्हें अच्छे से पैक कर सके। तो एक तरह से बाजार में जो भी चीज़ मिलती हैं, उसकी पैकिंग करना आवश्यक हो जाता हैं।
घर बैठे पैकिंग का काम क्यों करे? (Ghar baithe packing ka kam kyu kare)
आजकल पैकिंग का काम बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। बाजार की भी मांग यही हैं कि कोई भी सामान प्रॉपर पैकिंग के साथ ही बाजार में आये। हालाँकि इसके कई अलग अलग कारण हो सकते हैं किंतु इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण है ग्राहक की बदलती जरूरते। अब ग्राहक किसी भी ऐसे सामान को लेना पसंद नही करते हैं जो कि खुला हुआ हो।
तो ऐसे में ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हर सामान की अच्छे तरह से पैकिंग होने के बाद ही उसे बाजार में उतरा जाता हैं। तो अब सब सामान की पैकिंग हो रही हैं तो उसके लिए यह भी आवश्यक हो जाता हैं कि वह पैकिंग किसी व्यक्ति के द्वारा किया जाए। तो यदि आप यह काम शुरू करेंगे तो अवश्य ही बहुत पैसा कमा पाएंगे। इसलिए इस पर ज्यादा सोच विचार मत कीजिए और आज से ही इसके लिए प्रयास करना शुरू कर दीजिए।
सामान की पैकिंग क्यों जरुरी होती है? (Saman ki packing kyu jaruri hai)
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या सामान की पैकिंग केवल इसलिए जरुरी होती हैं कि वह ग्राहकों को पसंद होती हैं तो आप गलत हैं। माना कि यह भी एक प्रमुख कारण हैं लेकिन केवल यही एक कारण हैं, ऐसा नही हैं। सामान की पैकिंग करने के पीछे और भी कई कारण होते हैं जो आपके लिए जानने जरुरी हैं। इन्हें जानकर ही आप यह समझ पाएंगे कि आखिर क्यों आपको सामान की पैकिंग करने की आवश्यकता हैं।
दरअसल जब कोई चीज़ बाजार में खुली बिकती हैं तो उसका दाम कम होता हैं लेकिन जैसे ही उसे पैक किया जाता हैं तो उसके दाम में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलती हैं। आपको यकीन ना हो तो आज ही बाजार जाकर खुला हुआ सामान और पैक हुए सामान के दाम की तुलना करके देख लीजिए। इन्हें देखकर आपको अपने आप यकीन हो जाएगा कि आखिर क्यों सामान की पैकिंग की इतनी आवश्यकता होती हैं।
इसके साथ ही इसका दूसरा बड़ा कारण यह हैं कि उससे कंपनी का सामान सुरक्षित रहता हैं। यदि कोई सामान खुला हुआ बाजार में आता हैं तो उसके ख़राब होने, गम होने, टूटने या अन्य किसी क्षति होने का खतरा बना रहता हैं। वही यदि सामान पूरी तरह से पैक्ड हैं तो यह खतरा बहुत हद्द तक कम हो जाता हैं। यही कारण हैं कि आज के समय में ज्यादातर सामान पैक होकर ही ने लगा हैं।
घर बैठे किस किस सामान की पैकिंग कर सकते हैं? (Ghar baithe kis saman ki packing kare)
अब आप सोच रहे होंगे कि आप घर बैठे किस किस तरह के समान की पैकिंग का काम करना शुरू कर सकते हैं तो आज हम आपको बता दे कि ऐसा कोई काम नही जिसकी पैकिंग करने की जरुरत ना पड़े। छोटे से लेकर बड़ा सामान, सस्ते से लेकर महंगा सामान, राशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक का सामान, हर तरह के सामान की पैकिंग की आवश्यकता पड़ती हैं। किंतु यहाँ प्रश्न यह नही हैं कि किस किस सामान की पैकिंग होती हैं, यहाँ प्रश्न हैं कि आप किस किस सामान की घर पर पैकिंग कर सकते हैं।
तो ऐसे में आप यह तो भूल जाए कि जो कंपनियां बड़ी बड़ी हैं और जो ब्रांड बन चुकी हैं, वह किसी व्यक्ति को घर से पैकिंग करने की अनुमति देंगी। उनका सब पैकिंग का काम उनके द्वारा कंपनी के अंदर ही किया जाता हैं। ऐसे में जो कंपनी आपके शहर की हैं या लोकल हैं या जो अभी अभी शुरू हुई हैं, आप उनसे पैकिंग का सामान का काम ले सकते हैं। अब इनमे आप जिन जिन सामान की पैकिंग घर पर कर सकते हैं, वे हैं:
- पेन [pen]
- पेंसिल [Pencil]
- रबड़ [rubber]
- साबुन [Soap]
- दाल [Lentils]
- चावल [rice]
- बेसन [Gram Flour]
- मसाले [Spices]
- आटा [Flour]
- गोंद [glue]
- कापियां [copies]
- फैशन का सामान [fashion accessories]
- पूजा का सामान [items of worship]
- मोमबत्ती [Candle]
- दिया इत्यादि।
[Gave etc.]
इस तरह से आप अपने घर पर पढ़ाई, फैशन, ब्यूटी, राशन, मेकअप, स्टाइल, रोजमर्रा का सामान इत्यादि किसी की भी पैकिंग कर सकते हैं। आपको बस वह सामान की पैकिंग का काम मिलना चाहिए। उसके बाद आप चिंतामुक्त होकर वह काम शुरू कर सकते हैं।
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे पाए? (Ghar baithe packing ka kam kaise le)
अब आपने यह तो जान लिया हैं कि कैसे आप घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हैं और किस किस का काम कर सकते हैं लेकिन आपका सबसे मुख्य और महत्वपूर्ण प्रश्न या शंका यह होगी कि आखिरकार आपको यह काम मिल कैसे पाएगा। तो आज हम आपको यह भी बता दे कि कैसे आप घर बैठे पैकिंग का काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी करके रखनी होगी ताकि बाद में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
तो सबसे पहले तो आपको अपने शहर या कस्बे में जो जो भी लोकल कंपनियां हैं उनकी एक सूची बनानी पड़ेगी। अब वह कंपनी चाहे जैसी भी हो, इससे अंतर नही पड़ता। यदि वह आपके शहर में ही किसी चीज़ का निर्माण कर रही हैं तो उनकी सूची बनाए। अब जब सूची बन जाए तो आप उनके मैनेजर या अधिकारी के साथ किसी दिन के लिए मीटिंग फिक्स करे। जब यह मीटिंग फिक्स हो जाए तब आपको उनके साथ बात करनी हैं।
आप उन्हें बताये कि आप उनकी कंपनी का सामान अपने घर पर पैक कर सकते हैं और इसके लिए एक डील करे। यदि उन्हें पैकिंग करने वाले व्यक्ति की आवश्यकता होगी और उनकी कंपनी में पैक करने के लुए जगह कम होगी तो वे आपको अवश्य ही यह कम दे देंगे। तो बस इसी तरह आपको पैकिंग का काम मिल जाएगा। इसी के साथ आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं कि आपके यहाँ किस व्यक्ति को पैकिंग का काम करवाने की आवश्यकता हैं।
इसी के साथ आप यह भी देख सकते हैं कि क्या किसी व्यक्ति को सामान डिलीवर करवाने के लिए भी पैकिंग की आवश्यकता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आजकल बहुत से दुकानदार या लोग ऑनलाइन सामान बेचने का काम करने लगे हैं। तो ऐसे में उन्हें अपने सामान को डिलीवर करने के लिए उसके लिए प्रॉपर पैकिंग की आवश्यकता होती हैं। तो आप वह काम भी पकड़ सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए सामान (Ghar baithe packing ka kam karne ke liye saman)
अब जब आप गहर बैठे पैकिंग करने के लिए काम ढूँढ रहे हैं तो आपका अगला प्रश्न होगा कि इसके लिए आपको क्या क्या सामान की आवश्यकता होगी। अब जैसा काम आपको मिलता हैं, यह तो पूर्ण रूप से उसी पर ही निर्भर करेगा। कहने का मतलब यह हुआ कि आप जिस भी कंपनी के लिए सामान को पैक कर रहे हैं, जिस भी सामान को पैक कर रहे हैं, उसका मटेरियल भी उसी पर ही निर्भर करेगा।
इसी के साथ आज के समय में तो ज्यादातर पैकिंग का सामान खुद ही दिया जाता हैं। इसलिए आप जिस भी कंपनी के लिए पैकिंग का काम करेंगे उस कंपनी के द्वारा पैकिंग का सब सामान आपको दे दिया जाएगा। आपको बस उस सामान की पैकिंग करके ही उन्हें देना होगा। तो हो गया ना आसान काम। हालाँकि आपको कुछ सामान को खरीद कर रखना होगा जो कि पैकिंग के लिए मूलभूत सामान होंगे। यह सामान हैं कैंची, गोंद, फेविकोल, टेप, गत्ते, कागज, फूस, इत्यादि।
घर बैठे पैकिंग का काम करने का तरीका (Ghar baithe packing ka kam karne ka tarika)
घर बैठे पैकिंग का काम करने के कई तरह के तरीके हो सकते हैं। अब यह आप पर ही निर्भर करेगा की आप किस तरह से पैकिंग करने जा रहे हैं या फिर जिस कंपनी की तरफ से आपको पैकिंग का काम मिल रहा हैं, उस पर यह निर्भर करेगा कि वह आपको किस तरीके से पैकिंग करने के लिए ऑर्डर देती हैं। तो तरीका हर तरह की पैकिंग के लिए अलग अलग अवश्य हो सकता हैं लेकिन आपको पैकिंग पूरी तरह से करनी होगी।
अब यह पैकिंग मात्रा के हिसाब से हो सकती हैं या संख्या के हिसाब से या आकर के हिसाब से। उदाहरण के लिए यदि आपको चावल की पैकिंग करनी हैं तो यह मात्रा के हिसाब से पैकिंग होगी जिसके लिए आपको घर पर तोलने के लिए कोई चीज़ लानी होगी। अब यह पैकिंग पेन की हैं तो वह संख्या के हिसाब से होगी। तो इस तरह से पैकिंग करने का तरीका आपको मिले काम के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता हैं। यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप उसकी किस तरह से पैकिंग करते हैं या आपको किस तरह से पैकिंग करने को कहा जाता हैं।
घर बैठे पैकिंग का काम करने में खर्चा (Ghar baithe packing ka kam karne me kharcha)
अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करने जा रहे हैं तो शुरूआती तौर पर आपको कुछ निवेश भी करना पड़ेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपको शुरुआत में ही बड़ी कंपनियों के द्वारा पैकिंग का काम करने को नही मिलेगा। ऐसे में आपको ऐसी कंपनियों के द्वारा काम दिया जाएगा जो आपको खुद ही पैकिंग की व्यवस्था कारणों को कहेंगी और इसके बदले में आपको कुछ कमीशन दिया करेगी।
हालाँकि आपको इतना निवेश करने की आवश्यकता नही होगी। आपको बस पैकिंग का सामान ही खरीदना होगा जो ज्यादा महंगा नही आता हैं। आप इसके लिए कही से कच्चे माल की व्यवस्था कर लीजिए और वही से नियमित रूप से पैकिंग का सामान मंगवाते रहे। इस तरह से आप आसानी से कम खर्च में घर बैठे पैकिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
घर बैठे पैकिंग का काम करते समय सावधानियां (Ghar baithe packing ka kam karne ke liye tips)
अब यदि आप घर बैठे पैकिंग का काम करना शुरू कर देंगे तो आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। यदि आप लापरवाह होकर पैकिंग करेंगे तो यह आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता हैं जिसका परिणाम आपको आगे चलकर भुगतना पड़ सकता हैं। इसलिए आप कुछ चुनिंदा बातो का पहले से ही ध्यान रख लेंगे तो आपके लिए ही बढ़िया रहेगा।
- उदाहरण के तौर पर आपको कैसा लगेगा कि आप जो चावल बाजार से खरीद कर लाये हैं और वह पैक्ड हैं लेकिन जब आप उसे खोलते हैं तो उसमे से चावल के साथ कुछ और भी निकलता हैं? इससे ना केवल कंपनी का नाम ख़राब होगा बल्कि उस पर केस तक हो सकता हैं। तो यदि आप पैकिंग का काम कर रहे हैं तो आपको इस बात का तो प्रमुखता के साथ ध्यान रखना होगा कि उसमे नियत चीज़ के अलावा कोई और सामान ना जाए।
- इसी के साथ आपको पैकिंग करते समय स्वच्छता का प्रमुखता के साथ ध्यान रखना होगा। आप जहाँ भी पैकिंग कर रहे हैं वहां पर पूरी तरह से साफ सफाई की हुई होनी चाहिए। यदि पैकिंग करते समय कुछ भी गंदगी पैकिंग के अंदर चली गयी तो इससे भी आपका ही नाम ख़राब होगा और आपको पैकिंग का काम मिलना बंद हो जाएगा।
- हर कंपनी की पैकिंग के लिए अपने अपने नियम होते हैं। कोई किसी तरह से पैकिंग करता हैं तो कोई किसी तरीके से। ऐसे में आपको कंपनी के द्वारा जो भी तरीका बताया गया हैं उसका कठोरता के साथ पालन करे। कंपनी के नियम के अनुसार ही पूरी पैकिंग होनी चाहिए।
- अब पैकिंग करते समय आप अपना दिमाग ना चलाये। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको लगे कि इस तरह से पैकिंग करना ज्यादा सही रहेगा या उस तरह से तो इसे अपने दिमाग में ही रखे। आप उसे पैकिंग का रूप ना दे दे। हालाँकि आप संबंधित कंपनी को इसके बारे में परामर्श अवश्य दे सकते हैं लेकिन जब तक उनसे अनुमति ना मिले तब तक आप उनके हिसाब से ही पैकिंग करे।
- पैकिंग करते समय इस बात का भी ध्यान रखे कि सामान सही जगह रखा हो ताकि वह ख़राब ना होने पाए या टूटे नही। यदि पैकिंग करते समय किसी भी तरह का नुकसान होता हैं तो उसके लिए उत्तरदायी आप ही होंगे और हुए नुकसान की भरपाई भी आपको ही करनी पड़ेगी। इसलिए पैकिंग में इस बात का अवश्य ध्यान रखे।
घर बैठे पैकिंग के बिज़नेस में कमाई (Ghar baithe packing ke kam me kamai)
अब इस लेख की सबसे अंतिम और महत्वपूर्ण बात जो हैं कि आप घर बैठे पैकिंग का काम करके कितना पैसा कमा सकते हैं या कितनी कमाई कर सकते हैं। तो आज हम आपको बता दे कि शुरुआत में तो अवश्य ही आपकी आय कम होगी लेकिन धीरे धीरे इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। यदि आपके द्वारा की गयी पैकिंग एकदम सही और उत्तम दर्जे की हुई और साथ ही आपने तय समय में वह पैकिंग करके दे दी तो अवश्य ही कंपनी वाले आपसे प्रभावित होंगे।
फिर उनके द्वारा आपको और भी पैकिंग का काम दिया जा सकता हैं और आपका कमीशन भी बढ़ाया जा सकता हैं। इसके साथ ही देखते ही देखते आपको अन्य कंपनियों से भी पैकिंग का काम मिलना शुरू हो जाएगा जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने का ही काम करेगा। तो एक तरह से आप पैकिंग के बिज़नेस में बहुत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं और वह भी बहुत ही कम समय में।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे – Related FAQs
प्रश्न: पैकिंग का काम कैसे शुरू करें?
उत्तर: पैकिंग का काम शुरू करने के लिए अपने आसपास की कंपनियों से संपर्क साधे और उनसे काम मांगे।
प्रश्न: पैकेजिंग कंपनी शुरू करने में कितना खर्च आता है?
उत्तर: पैकेजिंग कंपनी शुरू करने में 10 से 20 हज़ार रुपए का खर्च आता है।
प्रश्न: ₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
उत्तर: ₹ 1000 में आप पैकिंग का बिजनेस शुरू करें।
प्रश्न: घर बैठे कोई काम कर सकते हैं क्या?
उत्तर: घर बैठे आप पैकिंग का काम कर सकते हैं।
तो इस तरह से आज आपने जाना कि किस तरह से आप पैकिंग का काम शुरू कर सकते हैं, उसके लिए आपको किस किस चीज़ की आवश्यकता होगी, आपको पैकिंग का सामान कहां से मिलेगा, आपको पैकिंग का काम कहां से मिलेगा और इस बिज़नेस में आपकी कितनी कमाई हो सकती हैं इत्यादि।
Hume ghar baithe kam mil sakta hai kya jitana kam milega utna hm pura kar denge
mai packing ka kam kar na chahati hu mai pahale kam kar chuki hu
mai bahut tarai kar rahi hu ki mujhe kam mil jaye par aisa nahi ho raha hai
kitane bar mai fom bharne ka koshi kar chuki hu
poori jaankaari article me di gayi ha aap jaankaari ko follow kare.
Kab ayega Ghar pe
Bhadurpur chudiwali gali siwam studeo ke samne wali gali
mai packing ka kam kar na chahati hu mai pahale kam kar chuki hu
Muje bhi pencil packing ka kaam chaiye urgent h mai Bai bahut pareshan hu muje packing karna ata h
आप इस विषय में पेंसिल बनाने वाली कंपनी में मौजूद मैनेजर, ठेकेदार आदि से बात करें।
मुझे काम करना है घर बैठे आनलाइन हम कोसिस कर रहे हैं पर हमें काम नहीं मिल रहा है तो किसी पास आनलाइन जाॅब है तो हमें दिजीये