गिफ्ट आइटम शॉप कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा, फायदे व नुकसान | Gift Item Shop Kaise Shuru Kare

Gift Item Shop Kaise Shuru Kare:- हमारे समाज में किसी कार्यक्रम या फंक्शन या महत्वपूर्ण अवसरों पर गिफ्ट देने का चलन बहुत पुराना हैं फिर चाहे किसी का जन्मदिन हो या वर्षगांठ या अन्य कोई उत्सव। यहाँ तक कि लोगों के द्वारा एक दूसरे को यूँ ही गिफ्ट दिए जाने लगे (Gift item business idea in
Hindi) हैं और इसके लिए किसी मौके की प्रतीक्षा नही की जाती हैं। ऐसे में आप भी अपने चाहने वालों को गिफ्ट देते होंगे या वे आपको गिफ्ट देते होंगे।

तो अब गिफ्ट देने का चलन इतनी तेजी के साथ बढ़ रहा हैं तो यह भी पक्का हैं कि इसका बिज़नेस भी बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा होगा। यही कारण हैं कि जिस शहर में आज से कुछ वर्षों पहले तक गिफ्ट आइटम की दुकान 3 से 4 ही हुआ करती थी (Gift shop business plan in Hindi) वे आज के समय में 30 से 40 हो चुकी हैं। अब तो आलम यह हो गया हैं कि हर मोहल्ले में गिफ्ट आइटम की एक दुकान खुल चुकी हैं।

ऐसे में यदि आप भी गिफ्ट आइटम का स्टोर खोलना चाहते हैं या इसकी दुकान खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ उसी पर ही चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख में आपको (Gift shop ki dukan kaise khole) गिफ्ट आइटम शॉप खोलने के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिलेगी। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी एक गिफ्ट आइटम की दुकान खोल सके।

Contents show

गिफ्ट आइटम क्या होते हैं (Gift item kya hote hai)

सबसे पहले बात करते हैं गिफ्ट आइटम की क्योंकि यदि आप अपना गिफ्ट आइटम का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि गिफ्ट आइटम होते क्या हैं और इनमे कौन कौन सी चीज़ आती हैं। तो पहले आप यह जान ले कि गिफ्ट आइटम किसी भी चीज़ को कहा जा सकता हैं क्योंकि सामने वाले व्यक्ति को जब हम बिना बताये या यूँ कहें कि बिना दिखाए या पूछे कोई चीज़ देते हैं तो वह गिफ्ट कही जाती हैं। इसके लिए ना तो हम उनसे पैसे लेते हैं और ना ही उनकी अनुमति ली जाती हैं। हम बस अपनी तरफ से कोई सुंदर सा गिफ्ट लेकर उन्हें दे देते हैं।

गिफ्ट आइटम शॉप कैसे शुरू करें लागत मुनाफा फायदे व नुकसान Gift Item Shop Kaise Shuru Kare

तो अब गिफ्ट आइटम की दुकान खोलने जा रहे हैं तो उसमे आप कई तरह के गिफ्ट आइटम बेच सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं। यहाँ हम आपको कुछ चुनिंदा गिफ्ट आइटम की सूची देंगे ताकि आप जान सके कि किस तरह के गिफ्ट आइटम दुकान पर रखे जा सकते हैं।

  • टेडी बियर
  • पिलो कवर
  • बेडशीट
  • परफ्यूम
  • ग्रीटिंग कार्ड्स
  • की रिंग्स
  • कॉफ़ी मग
  • प्रिंटेड शर्ट
  • गुलदस्ता
  • शो पीस
  • भगवान की मूर्तियाँ
  • गुड्डे गुड्डियां इत्यादि।

इस तरह गिफ्ट आइटम की कोई सीमा नही होती हैं और आप अपनी दुकान पर किसी भी तरह का गिफ्ट आइटम रख सकते हैं। हालाँकि ऊपर जो गिफ्ट आइटम आपको बताये गए हैं वह सबसे कॉमन और हर गिफ्ट आइटम की शॉप पर मिल जाते हैं।

गिफ्ट आइटम बिज़नेस क्या है (Gift item business in Hindi)

अब आपने गिफ्ट आइटम के बारे में तो जान लिया हैं। तो जो व्यक्ति इन गिफ्ट आइटम को अपनी दुकान पर रखकर बेच रहा होगा उसे व्यापारी कहा जाएगा और इस काम को गिफ्ट आइटम का बिज़नेस कहा जाएगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि गिफ्ट आइटम के लिए एक अलग दुकान खोलकर और उस पर यह सब सामान रखकर उसका बिज़नेस करना ही गिफ्ट आइटम का बिज़नेस कहा जाता हैं।

इसमें आपकी दुकान पर लोग तरह तरह के गिफ्ट आइटम देखने आएंगे और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुनेंगे। फिर वे आपको उसे पैक करने को कहेंगे और उसके ऊपर एक स्टीकर लगाकर अपना नाम और जिसको देना हैं उसका नाम लिखने को कहेंगे। आपको उनके कहेनुसार ही वह गिफ्ट आइटम तैयार करके देना होगा और फिर उनसे उस गिफ्ट आइटम के लिए भुगतान लेना होगा। इसी को ही गिफ्ट आइटम का बिज़नेस कहा जाएगा।

गिफ्ट आइटम शॉप कैसे शुरू करें (Gift Item Shop Kaise Shuru Kare)

अब जब आपने यह जान लिया हैं कि गिफ्ट आइटम कौन कौन से हो सकते हैं और इसका बिज़नेस करने वाले को गिफ्ट आइटम का बिज़नेस कहा जाता हैं तो आपके मन में भी इसी बिज़नेस में जाने का विचार आ रहा होगा। तो यदि आप भी गिफ्ट आइटम की शॉप खोलना चाहते हैं या फिर इसका स्टोर खोलने को लेकर इच्छुक हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

इस लेख के माध्यम से आपको गिफ्ट आइटम का बिज़नेस करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिलेगी। आपको बस चरण दर चरण तरीके से आगे बढ़ना होगा ताकि आगे चलकर किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। तो आइए जाने गिफ्ट आइटम शॉप खोलने के लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा।

गिफ्ट आइटम शॉप खोलने से पहले मार्किट रिसर्च (Gift shop business plan in Hindi)

जब भी आप गिफ्ट आइटम शॉप खोलने जा सोच रहे हैं तो उससे पहले अच्छी तरह से मार्किट रिसर्च अवश्य कर ले क्योंकि यह आपके बिज़नेस की रूपरेखा बनाने में सहायता करेगी। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आप अपने शहर या गाँव में किस जगह गिफ्ट आइटम की शॉप खोलेंगे और आपके शहर में पहले से ही कितनी गिफ्ट आइटम की शॉप्स हैं और उनकी कमाई कैसी हैं। आपके यहाँ किस तरह के गिफ्ट आइटम ज्यादा मात्रा में बिकते हैं या लोगों को क्या ज्यादा पसंद आता हैं।

इसी के साथ यदि आप गिफ्ट आइटम शॉप खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए आप किस तरह का सामान मंगवाएंगे और उन्हें किस दाम में मंगवाएंगे। अन्य गिफ्ट आइटम के दुकानदार किस तरह से बिज़नेस कर रहे हैं और उनके द्वारा क्या क्या हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इस तरह की सभी चीज़ों को जानने के बाद ही आप गिफ्ट आइटम की दुकान खोलने का विचार करेंगे तो ज्यादा बढ़िया रहेगा।

गिफ्ट आइटम स्टोर की मांग (Gifting business scope in India)

गिफ्ट आइटम का स्टोर खोलने से पहले यह भी देख ले कि आपके यहाँ इसकी कितनी मांग हैं या लोगों के अंदर गिफ्ट आइटम खरीदने का कितना क्रेज हैं। यदि आपके शहर में लोगों की गिफ्ट आइटम को खरीदने के प्रति सूची बहुत ज्यादा हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर होगा और आप चिंतामुक्त होकर यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। वैसे भी समय के साथ साथ गिफ्ट आइटम की मांग बढ़ते ही जा रही हैं और लोगों के द्वारा भरपूर मात्रा में इसकी शॉपिंग की जा रही हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय में लोग छोटे छोटे पलों को भी सेलिब्रेट करने लगे हैं जैसे कि वे पहली बार अपने जीवनसाथी से कब मिले थे, उन्होंने पहली बार कब एक दूसरे को छुआ था या कब उन्होंने अपने प्रेम को व्यक्त किया था या कब वे पहली बार एक दूसरे के घरवालो से मिले थे। ठीक उसी तरह कब उनके बच्चे ने पहली बार कदम रखा था या कब वह पहली बार बोला था या ऐसे ही कुछ अनकहे पल। तो ऐसे ही छोटे या बड़े पलों पर एक दूसरे को गिफ्ट आइटम देने का चलन इतनी तेजी से बढ़ा हैं कि पूछों मत।

तो सौ बात की एक बात। गिफ्ट आइटम का चलन समय के साथ आगे ही बढ़ रहा हैं और हर उम्र या लिंग के व्यक्ति के द्वारा किसी ना किसी को देने के लिए गिफ्ट आइटम ख़रीदा ही जाता रहता हैं। अब तो स्थिति यह हो गयी हैं कि वे एक साथ कई गिफ्ट आइटम खरीदने लगे हैं ताकि सामने वाले को प्रभावित किया जा सके और अपनी एक सकारात्मक छवि अंकित की जा सके।

गिफ्ट आइटम की दुकान खोलने के लिए जगह

अब यदि आप गिफ्ट आइटम की दुकान खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए एक सही जगह का चुनाव किया जाना भी बहुत आवश्यक होता हैं। आप यह किसी सुनसान जगह पर तो बिल्कुल ही ना खोले। हालाँकि यह भी जरुरी नही हैं कि आप अपने शहर के बाजार में यह दुकान खोले। बल्कि आज के समय में तो हर मोहल्ले का एक छोटा सा बाजार होने लगा हैं जहाँ पर कुछ खाने पीने की दुकान समेत किराने की बड़ी दुकाने होती हैं। वही पर आप उन दुकानों के साथ अपनी गिफ्ट आइटम की दुकान भी खोल सकते हैं।

अब इस दुकान का आकार भी ना तो ज्यादा छोटा हो और ना ही ज्यादा बड़ा। यदि आप बड़ी दुकान लेने जा भी रहे हैं तो इसके लिए पर्याप्त गिफ्ट आइटम भी मंगवा कर रखे अन्यथा खाली दुकान किसी को अच्छी नही लगती हैं। तो आप अपने मोहल्ले या शहर की व्यस्त जगह पर गिफ्ट आइटम की दुकान खोल सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

गिफ्ट आइटम शॉप का इंटीरियर और डिजाईन

अब जब आपने जगह का चुनाव कर लिया हैं और वहां गिफ्ट आइटम की शॉप भी बनवा ली हैं तो उसका सही से डिजाईन किया जाना भी बहुत अहम भाग होता हैं। एक गिफ्ट आइटम की दुकान ना केवल अपने गिफ्ट आइटम की वजह से बल्कि अपनी सुंदर डेकोरेशन और क्रिएटिविटी के कारण भी प्रसिद्ध होती हैं और वहां आने वाले ग्राहकों के मन में एक अलग छाप छोड़ती हैं। ऐसे में आप अपने यहाँ किस तरह की क्रिएटिविटी या रचनात्मकता दिखाते हैं यह महत्वपूर्ण हो जाता हैं।

अब इस तरह की रचनात्मकता में आप अपने यहाँ गिफ्ट आइटम को किस तरह से सजा रहे हैं या उन्हें किस तरह से शो पीस में लगा रहे हैं ताकि आने जाने वाले लोगों की उन पर सीधी नजर पड़े। इसके लिए आप सामान को कुछ इस तरह से भी सजाये कि आपकी दुकान के बाहर से जाने वाले लोगों की नज़र भी उस पर पड़े और उन्हें पता चल सके कि आपके यहाँ किस किस तरह के गिफ्ट आइटम रखे हुए हैं। यह एक तरह से मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का ही एक अहम हिस्सा होता हैं जो आपको अपनाना चाहिए।

गिफ्ट आइटम स्टोर के लिए तरह तरह के गिफ्ट आइटम लेना

अब आता है गिफ्ट आइटम की दुकान खोलने का सबसे महत्वपूर्ण और अहम भाग। इसमें आपको आपके द्वारा की गयी मार्किट रिसर्च के आधार पर गिफ्ट आइटम मंगवाने चाहिए और अपनी दुकान पर रखने चाहिए। यदि आप ऐसे गिफ्ट आइटम मंगवाएंगे जो आपके शहर के लोगों के द्वारा बहुतायत में ख़रीदे जाते हैं तो अवश्य ही आप लाभ में रहेंगे अन्यथा वे गिफ्ट आइटम आपकी दुकान पर पड़े पड़े ही ख़राब हो जाएंगे और उन्हें कोई भी नही खरीदेगा।

कहने का अर्थ यह हुआ कि आप ऊपर बताई गयी गिफ्ट आइटम की सूची में से वे गिफ्ट आइटम तो मंगवाए ही लेकिन साथ के साथ यह भी देखे कि आपके शहर में लोगों के द्वारा किस तरह के गिफ्ट आइटम ज्यादा मात्रा में ख़रीदे जाते हैं। ऐसे गिफ्ट आइटम को आप ज्यादा महत्ता दे और उन्हें ज्यादा संख्या में भी अपनी दुकान पर रखे। ऐसा करने से आपके द्वारा रखे गए गिफ्ट आइटम जल्दी बिकेंगे और आपका लाभ भी अधिक होगा।

गिफ्ट आइटम शॉप खोलने के लिए लागत

अब यदि आप गिफ्ट आइटम शॉप खोलने के लिए लगने वाली लागत या पैसों के बारे में जानना चाह रहे हैं तो यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा मंगवाए गए या ऑर्डर किये गए गिफ्ट आइटम पर निर्भर करेगी। साथ ही यह सब गिफ्ट आइटम आप कहां से मंगवाने जा रहे हैं यह भी महत्वपूर्ण होता हैं और उनकी संख्या क्या होगी, यह भी एक कारक होता हैं। एक तरह से कहा जाये तो यह आपका निवेश होगा जो आगे चलकर आपको लाभ ही लाभ देगा।

अब यदि गिफ्ट आइटम शॉप की जगह का खर्चा छोड़ दिया जाए तो इसमें आपका अन्य खर्चा गिफ्ट आइटम को मंगवाने पर ही होगा जो कि एक बारी का 1 से 3 लाख के बीच का ही होगा। तो आप यदि गिफ्ट आइटम स्टोर शुरू करने जा रहे हैं तो उसमे आपका ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए तक का खर्चा होता हैं। हालाँकि इसमें जगह की खरीद का खर्चा सम्मिलित नही हैं।

गिफ्ट आइटम की पैकेजिंग करना

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यदि आप अपनी गिफ्ट आइटम की शॉप खोलने जा रहे हैं तो उसकी पैकेजिंग पर भी आपको उतना ही ध्यान देना होगा जितना आप उन गिफ्ट आइटम को मंगवाने पर दे रहे हैं। अब गिफ्ट हैं तो उसकी पैकिंग भी करनी ही होगी अन्यथा वह गिफ्ट ही क्या हुआ जो बिना पैकिंग के दिया जाए। तो जो भी ग्राहक आपके यहाँ गिफ्ट आइटम खरीदने आएगा वह अवश्य ही उसकी अच्छी सी पैकिंग करने की मांग भी आपसे करेगा। ऐसे में आपको अपने ग्राहकों को निराश नही करना चाहिए और उनके चुने हुए गिफ्ट आइटम की अच्छे से पैकिंग करके ही उन्हें देना चाहिए।

इसके लिए आप अपनी दुकान पर पैकिंग करने का कई तरह का सामान रख सकते हैं। आज के समय में बाजार में तरह तरह की पैकिंग के पेपर और अन्य चीज़े उपलब्ध हैं। तो आप अपनी सुविधा के अनुसार उनमे से कुछ आइटम खरीद कर अपनी दुकान पर रखें और ग्राहकों की पसंद के अनुसार उनके गिफ्ट्स की अच्छे से पैकिंग करके ही उन्हें दे। इससे उन्हें भी अच्छा लगेगा और वे फिर से आपकी दुकान पर ही अगला गिफ्ट आइटम खरीदने आएंगे।

गिफ्ट आइटम शॉप के लिए कर्मचारी रखना

अब यदि आप अपनी गिफ्ट आइटम की शॉप को बड़े पैमाने पर खोल रहे हैं तो आपको उसके लिए 3 से 4 कर्मचारी रखने होंगे ताकि वे लोगों को गिफ्ट आइटम दिखा सके और आपकी बिक्री को बढ़ा सके। यदि आप छोटे पैमाने पर यह दुकान खोलने जा रहे हैं तो भी आपको कम से कम एक व्यक्ति तो रखना ही चाहिए ताकि वह आपकी सहायता करवा सके। अब आप अकेले ही तो सब काम नही कर पाएंगे और यह कोई सामान्य सी चीज़ तो हैं नही जो बस दिखा दी और लोग इसे खरीद कर चलते बने।

उनके द्वारा गिफ्ट आइटम को चुने जाने के बाद वे इसे पैकिंग करने को कहेंगे, उस पर स्टीकर या फूल लगाने को कहेंगे और उस पर लिखने को भी कहेंगे। तो इन सब चीज़ों में समय लगता हैं। ऐसे में यदि आप अकेले ही दुकान पर होंगे और एक साथ कई ग्राहक आ जाएंगे तो अवश्य ही दुविधा हो जाएगी। इसलिए आपको कम से कम एक कर्मचारी रखने की व्यवस्था तो बनानी ही पड़ेगी।

गिफ्ट आइटम शॉप खोलने के फायदे (Gift item business benefits in Hindi)

आप गिफ्ट आइटम की दुकान खोलने जा रहे हैं और उसके लिए इतना परिश्रम कर रहे हैं तो अवश्य ही आपको इसमें होने वाले लाभ के बारे में भी जानना चाहिए। तो आपको हम बता दे कि जितना मार्जिन गिफ्ट आइटम में मिलता हैं उतना शायद ही किसी अन्य चीज़ में मिलता हो। एक तरह से कहा जाए तो गिफ्ट आइटम अपनी सुंदरता के कारण अपनी लागत से दुगुने या तीन गुने दाम में भी बिकते हैं।

उदाहरण के तौर पर एक ग्रीटिंग कार्ड बहुत सुंदर हैं और उसे बनाने में कुल 100 रुपए की लागत आई हैं लेकिन वह अपनी सुंदरता के कारण 300 या इससे भी ज्यादा दाम में बिक सकता हैं। ठीक इसी तरह का नियम अन्य गिफ्ट आइटम पर भी लागू होता हैं। तो आप गिफ्ट आइटम की दुकान खोलकर बहुत बड़े मार्जिन में रहेंगे। साथ ही जब कभी आपको अपने किसी रिश्तेदार या मित्र को कोई गिफ्ट देना हुआ तो उसे आप अपनी ही दुकान से लेकर दे सकते हैं और इसमें आपका खर्चा भी नामात्र का ही होगा। हैं ना मजेदार बात!!

गिफ्ट आइटम शॉप की मार्केटिंग करना (Gift shop ki marketing)

जब भी आप गिफ्ट आइटम की शॉप खोलने जा रहे होंगे तो उसकी मार्केटिंग की जानी बहुत आवश्यक होती हैं। वह इसलिए क्योंकि लोगों की आदत हो जाती हैं एक या दो तरह की ही गिफ्ट आइटम की दुकान से सामान लेने की। ऐसे में वे आपकी नयी गिफ्ट आइटम की दुकान पर आना क्यों पसंद करेंगे। साथ ही यदि उन्हें पता ही नही चलेगा कि उनके शहर में एक नयी गिफ्ट आइटम की दुकान खुली हैं तो वे चाहकर भी आपके यहाँ नही आ पाएंगे।

इसलिए यदि आप गिफ्ट आइटम की दुकान खोलने ही जा रहे हैं तो इसके लिए पूरी मार्केटिंग व प्रमोशनल स्ट्रेटेजी का बनाया जाना अति आवश्यक हो जाता हैं। इसके लिए आप आकर्षक पोस्टर या बैनर लगवा कर अपने शहर की मुख्य जगहों पर लगवा सकते हैं या अख़बार के साथ एक पम्फलेट बंटवा सकते हैं। आप चाहे तो सोशल मीडिया पर भी प्रचार कर सकते हैं और लोगों को अपने यहाँ मिलने वाली गिफ्ट आइटम के बारे में बता सकते हैं। जितना ज्यादा और सही तरीके से आप अपनी दुकान का प्रमोशन करेंगे उतने ही ज्यादा लोग आपके यहाँ आना पसंद करेंगे।

गिफ्ट आइटम बिज़नेस में नुकसान

अब यदि बात गिफ्ट आइटम बिज़नेस में होने वाले नुकसान या जोखिम की की जाए तो वह एक ही होता हैं और वह होता हैं गिफ्ट आइटम का टूट जाना या ख़राब हो जाना। दरअसल गिफ्ट आइटम बहुत ही नाजुक होते हैं और ये जल्दी से टूट भी सकते हैं या ख़राब हो सकते हैं या मैले भी हो सकते हैं। अब इस तरह के गिफ्ट आइटम कोई नही खरीदता हैं क्योंकि हर कोई चाहता हैं कि वह अपने जानने वाले को सबसे बेस्ट गिफ्ट दे ना कि कोई ख़राब सा दिखने वाला गिफ्ट।

ऐसे में आपको अपने द्वारा ख़रीदे गए सभी तरह के गिफ्ट आइटम की अच्छी तरह से देखभाल करनी होगी और उनकी स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा। यदि आप यह काम सही से कर लेंगे तो आपको होने वाला नुकसान भी टल जाएगा और आप पूरी तरह से लाभ ही लाभ में रहेंगे।

तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि गिफ्ट आइटम का बिज़नेस किस तरीके से किया जा सकता हैं और उसके लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा। आशा हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और अब आप चिंतामुक्त होकर अपनी एक गिफ्ट आइटम की शॉप खोल सकते हैं।

गिफ्ट आइटम शॉप कैसे खोलें – Related FAQs

प्रश्न: गिफ्ट आइटम क्या क्या होता है?

उत्तर: गिफ्ट आइटम में कॉफ़ी मग, ग्रीटिंग कार्ड, टेडी बियर, शो पीस इत्यादि कई तरह के आइटम आ जाते हैं।

प्रश्न: सबसे अच्छा गिफ्ट कौन सा है?

उत्तर: सबसे अच्छा गिफ्ट टेडी बियर या परफ्यूम होता है।

प्रश्न: क्या गिफ्ट नहीं करना चाहिए?

उत्तर: ऐसा गिफ्ट नही देना चाहिए जो जल्दी से टूट जाए या ख़राब हो जाए।

प्रश्न: लड़कों को तोहफा में क्या देना चाहिए?

उत्तर: लड़कों को तोहफा में घड़ी, स्मार्ट वाच, परफ्यूम इत्यादि देना चाहिए।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment