गोवा में जॉब कैसे पाए? | शैक्षिक योग्यता, कार्य, सैलरी | Goa me job kaise paye

|| Goa me job kaise paye | गोवा में जॉब कैसे पाए | गोवा में जॉब कहां मिलेगी? | गोवा में प्राइवेट जॉब कैसे मिलेगी | गोवा में मजदूरी कितनी है? | गोवा में होटल में जॉब कैसे मिलेगी? ||

Goa me job kaise paye गोवा भारत का एक ऐसा राज्य है जहाँ घूमना हर किसी का सपना होता है। जो भी गोवा नही गया है उसका एक ना एक बार गोवा घूमकर आने का सपना अवश्य होता है। अब वहां पर इतने सुंदर बीच (समुंद्री किनारे) और बाकि सब चीज़े है जो कि सभी का मन मोह लेती है। ऐसे में जरा सोचिये कि यदि आपकी गोवा में नौकरी ही लग जाए तो कैसा (Goa mein naukri karna hai kaise milega) रहेगा। बहुत से लोग गोवा इसलिए देरी से जा पाते हैं क्योंकि वहां जाना महंगा होता है।

अब यदि आपकी गोवा में जॉब ही लग जाए तो वहां आपका खर्चा होने की बजाए आप तो कमाने (Goa me job chahiye) लगेंगे। इसके अलावा आप प्रतिदिन गोवा की खूबसूरती का आनंद लेंगे वो अलग। तो यदि आप भी गोवा में जॉब करने का सपना देख रहे हैं और इसके बारे में उपलब्ध सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ इसी पर ही चर्चा करने वाले हैं।

आज आप जानेंगे कि किस तरह से आप गोवा में जॉब पा सकते हैं और उसके लिए आपको किन क्षेत्रों में मेहनत करने की आवश्यकता (Best salary jobs in Goa in Hindi) है। हालाँकि इनमे से ज्यादातर का अंदाजा आपको पहले से ही होगा लेकिन स्पष्टता नही होने के कारण आप गोवा में नौकरी करने से चूक जाते हैं। तो आइये जानते हैं आखिरकार किस तरीके से आप गोवा जैसे खूबसूरत शहर में जॉब पा सकते हैं।

गोवा में जॉब कैसे पाए? (Goa me job kaise paye)

गोवा में जॉब पाना या वहां किसी जगह नौकरी करना कोई बहुत मुश्किल काम नही होता है। यदि आप सही दिशा में मेहनत करेंगे तो आपकी कुछ ही महीनो में गोवा में जॉब लग (Goa me naukri kaise milegi in Hindi) जाएगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि वहां जॉब करने के लिए बहुत सारे क्षेत्र है बस आपका उनके लिए सजग होने की आवश्यकता है। साथ ही आपको उसके लिए क्या कुछ करना चाहिए और क्या पढ़ना चाहिए, इसके बारे में जानना भी आवश्यक है।

गोवा में जॉब कैसे पाए शैक्षिक योग्यता कार्य सैलरी Goa me job kaise paye

तो आज के इस लेख में हम आपके साथ गोवा में जॉब देने वाले सभी प्रमुख क्षेत्रों के साथ साथ आपकी पढ़ाई के अनुसार भी यह बताने का काम करेंगे कि आप गोवा में किन किन क्षेत्रों में और किस तरह से जॉब पा (Goa me kam chahiye) सकते हैं। आइए एक एक करके इन सभी विषयों के बारे में जान लेते हैं।

गोवा में जॉब कहां मिलेगी? (All types of jobs in Goa in Hindi)

सबसे पहले बात करते हैं गोवा में जॉब करने वाले क्षेत्रों के बारे में। वैसे तो गोवा भारत का ही एक राज्य है और सुविधा संपन्न भी है तो यहाँ पर आपको सभी तरह की नौकरियां मिल जाएगी किंतु यहाँ हम आपको गोवा में जॉब देने वाले प्रमुख सेक्टर के बारे में बताने जा (Private job list in Goa in Hindi) रहे हैं। इन्हें जानकर आप सही दिशा में अपनी मेहनत कर पाएंगे। तो गोवा में जिन जिन सेक्टर्स में ज्यादा जॉब मिलती हैं, वे हैं:

टूरिज्म

अब गोवा जिस चीज़ के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है वह टूरिज्म ही तो है। यहाँ तक की गोवा राज्य की पूरी इकॉनमी ही इस पर निर्भर (Goa tourism jobs in Hindi) करती है। हर वर्ष लाखों सैलानी देश विदेश से गोवा घूमने आते हैं और मोटा खर्चा करके जाते हैं। अब जिस राज्य में इतने ज्यादा सैलानी आ रहे हैं तो इसका मतलब वहां की मुख्य आय इसी क्षेत्र से ही होती होगी।

तो यदि आप गोवा में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको टूरिज्म में कोई कोर्स या डिग्री करनी होगी। आप चाहे तो कई भाषाओँ के एक्सपर्ट भी बन सकते हैं क्योंकि गोवा राज्य में अलग अलग राज्यों और देशों से लोग आते हैं जिनकी भाषा हिंदी व अंग्रेजी से अलग (Goa tourism careers in Hindi) होती हैं। इसी तरह टूरिस्ट गाइड, ट्रेवल मैनेजर, टिकट बुकिंग स्पेशलिस्ट इत्यादि कई क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती हैं।

होटल

अब गोवा राज्य में इतने ज्यादा टूरिस्ट रोजाना आ रहे हैं तो उन्हें रुकने के लिए होटल भी तो चाहिए (Goa hotel me job) होंगे ना। इतने होटल शायद ही किसी अन्य राज्य में हो जितने आपको गोवा में दिख जाएंगे। यहाँ पर आपको हर कोने में हर जगह तरह तरह के होटल मिल जाएंगे जिनमे आलिशान होटल से लेकर सामान्य होटल तक शामिल है। अब गोवा में इतने ज्यादा होटल है तो वहां पर काम करने के लिए लोगों की भी तो जरुरत पड़ेगी ना।

तो आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके किसी बड़े होटल के साथ काम कर सकते हैं या फिर आप सामान्य रूप से किसी होटल में नौकरी पा (Goa hotel job waiter in Hindi) सकते हैं। होटल में ग्राहकों को अटेंड करने से लेकर, उन्हें रूम दिखाना, होटल की साफ सफाई करना इत्यादि कई तरह के काम होते हैं। तो आप अपनी सुविधा के अनुसार गोवा के होटल वाले क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं।

फूड

गोवा में इतने लोग आ रहे हैं और वे वहां आकर खाना ना खाए तो ऐसा तो हो नही सकता (Goa restaurant job in Hindi) ना। अब आपको क्या लगता हैं कि सभी लोग उसी होटल में ही खाना खाते होंगे जहां वे रुकते होंगे या फिर उनके द्वारा गोवा में अपने स्टे के दौरान हमेशा उसी होटल में ही खाना खाया जाता होगा! यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत है। यही कारण है कि गोवा में आपको असंख्य रेस्टोरेंट, फ़ूड स्टाल इत्यादि देखने को मिल जाएगी और उन पर खाना खा रहे लोगों की भीड़ भी।

तो आप चाहे तो इस सेक्टर में भी जॉब कर (Goa restaurant waiter job in Hindi) सकते हैं। इसमें आपको निम्न स्तर से लेकर ऊपर के स्तर तक की नौकरी मिल जाएगी। उदाहरण के तौर पर आप यहाँ शेफ का काम भी कर सकते हैं तो यहाँ आपको वेटर की नौकरी भी मिल जाएगी। तो अब यह आपको चुनना हैं कि आप गोवा की फ़ूड इंडस्ट्री में किस तरह से काम करना चाहते हैं।

ट्रांसपोर्ट

गोवा में ज्यादातर सभी तरह के बिज़नेस टूरिज्म से ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। अब जो टूरिस्ट गोवा में आ रहे हैं तो वे अपना वाहन लेकर तो आएंगे नही। अवश्य ही वे गोवा में प्लेन, ट्रेन या बस से आये (Transport jobs in Goa in Hindi) होंगे। जो लोग गोवा के आसपास रहते हैं वे अवश्य ही गोवा में अपने वाहन से आते होंगे किंतु अधिकतर लोगों के पास अपना वाहन नही होता है। ऐसे में आप गोवा की ट्रांसपोर्ट एजेंसी के साथ भी तो काम कर सकते हैं।

गोवा में आप जहाँ देखें वहां आपको टैक्सी या कार दौड़ती हुई मिलेगी जो लोगों को इधर से उधर छोड़ने का काम कर रही होंगी। तो यदि आप गोवा में ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में काम करने को इच्छुक हैं तो वह नौकरी भी आपको बहुत ही आसानी से मिल (Travel jobs in Goa in Hindi) जाएगी। साथ ही इसमें आपका पैसा भी बहुत बनेगा क्योंकि इसमें आप अपना पार्ट टाइम काम भी कर सकते हैं।

आईटी

आईटी कंपनी एक ऐसा जाल है जिसकी जरुरत हर तरह के क्षेत्र को पड़ती है फिर चाहे वह गोवा में हो या दिल्ली में या किसी अन्य राज्य में। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में हर चीज़ ऑनलाइन हो गयी हैं और हम हर काम के लिए ऑनलाइन ही देखते हैं फिर चाहे टिकट बुक करवाना हो या टैक्सी, या फ़ूड ऑर्डर करना हो या कुछ और।

ऐसे में आईटी कंपनियां भी गोवा जैसे राज्य में बहुत सारी नौकरियां प्रदान करती है। हालाँकि आईटी कंपनियों में केवल टूरिज्म से जुड़ी हुई कंपनियां ही नही आएगी बल्कि इसमें कई अन्य आईटी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को ज्यादा सुविधाएँ देने के उद्देश्य से गोवा में अपने सेंटर खोल (Goa it jobs in Hindi) रखे हैं। तो यदि आप आईटी कंपनी में काम करना चाहते हैं तो उसके लिए भी गोवा के दरवाजे आपके लिए खुले हैं।

गोवा में नौकरी कैसे मिलेगी? (How can I find a job in Goa in Hindi)

अब जब आपने गोवा में नौकरी देने वाले प्रमुख क्षेत्र जान लिए हैं तो आपको यह भी जानना होगा कि आप अपनी शिक्षा के अनुसार गोवा में किस तरह की नौकरियां कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी ने कोई भी पढ़ाई नही की होती हैं तो कोई दसवीं या बारहवीं कक्षा पास होता है, ऐसे में वे लोग गोवा में किस सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं, यह जानना भी तो जरुरी हो जाता है। तो आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

बिना पढ़े लिखे गोवा में नौकरी कैसे पाए? (Bina padhe likhe Goa me job kaise paye)

अब यदि आपने कुछ भी पढ़ाई नही की हुई है या फिर आप दसवीं कक्षा भी पास नही है और फिर भी आप गोवा में जॉब करना चाहते हैं तो आप निराश मत होइए क्योंकि गोवा में हर तरह के व्यक्ति के लिए नौकरी के दरवाजे खुले हुए हैं। इसके लिए आप कई क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। हालाँकि इसके तहत जो नौकरी आपको मिलेगी वह निम्न स्तर की होगी।

तो गोवा में जगह जगह कंस्ट्रक्शन का काम होता रहता है तो उसके लिए उन्हें मजदूरों की जरुरत पड़ती है। तो आप गोवा में मजदूरी के आधार पर काम ढूँढ सकते हैं। इसी के साथ गोवा में जो भी होटल, हॉस्टल, रेस्टोरेंट या घर भी हैं, वहां पर साफ सफाई करने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होती हैं। तो आप उसके लिए भी वहां काम ढूँढ सकते हैं। इस तरह से बिना पढ़े लिखे लोगों के लिए भी गोवा में कई तरह के काम उपलब्ध हैं जिसमे आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

दसवीं पास गोवा में नौकरी कैसे पाए?

अब यदि आपने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की हुई है और आप उसके आधार पर गोवा जैसे राज्य में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए भी कई तरह के विकल्प वहां (10th pass Goa jobs in Hindi) उपलब्ध हैं। हालाँकि आपका काम ऊपर बताये गए काम जैसा तो नही होगा लेकिन उसमे भी आपको निम्न स्तर की नौकरी ही करनी होगी जो ऊपर बताये गए काम से थोड़ी ऊपर होगी।

तो यदि आप 10वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं और आपको गोवा में जॉब चाहिए तो आपकी 3 स्टार या सामान्य होटल में वेटर की नौकरी लग (Jobs in Goa for 10th pass students in Hindi) सकती हैं। इसके अलावा आप ड्राईवर की नौकरी भी कर सकते हैं। गोवा में कई ऐसी नौकरी होंगी जो दसवीं पास लोगों को मिलती हैं जिसमे से ड्राईवर एक प्रमुख नौकरी है। इसी के साथ आप किसी सामान्य रेस्टोरेंट या फ़ूड स्टाल पर भी काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

बारहवीं पास को गोवा में नौकरी कैसे मिलेगी?

अब यदि आपने अपनी बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई की हुई हैं और आप उसके आधार पर गोवा में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए तो ऊपर बताये गए विकल्पों के साथ साथ अन्य कई तरह के विकल्प खुले (12th pass jobs in Goa in Hindi) हुए हैं। जिन लोगों के लिए गोवा में सबसे अधिक नौकरियां उपलब्ध होती है उसमे से एक बारहवीं कक्षा पास वाले लोग भी आते हैं। वह इसलिए क्योंकि आपको दसवीं कक्षा पास करने पर मिलने वाली नौकरियां तो मिलेगी ही मिलेगी बल्कि इसके साथ साथ कुछ अन्य नौकरियां भी मिलेगी।

इसमें आप ट्रेवल मैनेजर, अच्छे होटल में वेटर, डाटा एनालिस्ट, अकाउंटेंट, टूरिस्ट गाइड, टूरिस्ट हैंडलर इत्यादि कई क्षेत्रों में नौकरी कर (Jobs in Goa for 12th pass in Hindi) सकते हैं। एक तरह से देखा जाये तो गोवा में इस तरह की नौकरियों की सबसे अधिक मांग बनी रहती है। तो यदि आप गोवा राज्य में एक अच्छी जॉब करना चाहते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कम से कम अपनी बारहवीं कक्षा को पास कर लेना चाहिए।

गोवा में होटल में जॉब कैसे मिलेगी? (Goa me hotel me job kaise milegi in Hindi)

गोवा में जो नौकरी सबसे ज्यादा दी जाती है या जो नौकरी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और सम्मानजनक है वे होती है होटल में नौकरी करना। अब इसके बारे में तो हमने आपको ऊपर ही बताया कि गोवा में आपको कदम कदम पर असंख्य होटल मिलेंगे और वहां लाखों सैलानी भी रुके हुए होंगे। यहाँ पर आपको होटल, हॉस्टल, धर्मशाला इत्यादि सभी तरह की चीज़े मिलेंगी।

तो गोवा में यदि होटल में नौकरी करनी हैं तो आपको होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा जो बारहवीं कक्षा के बाद किया जा सकता हैं। इसके बलबूते आपकी गोवा में बड़े बड़े होटल में मैनेजर, शेफ, हैंडलर इत्यादि कई क्षेत्रों में नौकरी लग सकती हैं। हालाँकि यदि आप इतना नहीं पढ़ना चाहते हैं और बिना डिग्री लिए गोवा के होटल में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको होटल में वेटर, सफाई कर्मी इत्यादि में जॉब मिल सकती है। कुल मिलाकर गोवा के होटल सेक्टर में हर तरह के व्यक्तियों के लिए नौकरी उपलब्ध है।

गोवा में प्राइवेट जॉब कैसे मिलेगी? (Goa private jobs in Goa)

गोवा में ज्यादातर नौकरियां प्राइवेट ही होती है और आपको वह बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। सरकारी क्षेत्र में तो यहाँ अधिकारी, पुलिस इत्यादि की ही नौकरी मिलती है। बाकि सब क्षेत्रों में तो आपको प्राइवेट जॉब ही मिलेगी। तो यदि आप गोवा में प्राइवेट जॉब ढूँढ रहे हैं तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नही है। इस क्षेत्र में तो आपको होटल, ट्रेवल, टूरिज्म, फ़ूड, आईटी, डाटा इत्यादि सभी तरह के सेक्टर्स में प्राइवेट जॉब मिल जाएगी।

बस इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी करके रखनी होगी क्योंकि प्राइवेट जॉब पाना कोई इतना आसान काम नही होता है और खासकर जब बात गोवा में प्राइवेट नौकरी करने की हो रही हो। तो यदि आप गोवा में प्राइवेट जॉब चाहते हैं तो उसके अनुसार ही पहले खुद को तैयार करे और फिर वहां की प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने के लिए आवेदन करे।

गोवा में नौकरी कैसे पाए – Related FAQs

तो यह थे कुछ तरीके जिनकी सहायता से आप गोवा में नौकरी पा सकते हैं। हालाँकि यहाँ हम आपको यह परामर्श देंगे कि गोवा दिखने में सुंदर जरुर है लेकिन वहां नशे इत्यादि के बहुत बुरे काम भी किये जाते हैं। यदि एक बार आप इसमें पड़ गए तो फिर बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। तो यदि आप गोवा में जॉब करने जा रहे हैं तो सही नौकरी करे और केवल उसी में ही अपना मन लगाए।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]