गूगल बार्ड क्या है? इससे क्या क्या कर सकेंगे? यह चैट जीपीटी से किस तरह से अलग है? हाल ही में गूगल बार्ड किस वजह से चर्चा में रहा है? (what is Google Bard? What can be done through this? how it differs from chat GPT why Google Bard has been in the news recently?)
कहते हैं कि आने वाले साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) के होंगे। फिलहाल विभिन्न कंपनियों द्वारा लांच किए गए चैटबॉट में इसकी झलक दिखनी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए हमारे देश में केंद्रासीन नरेंद्र मोदी सरकार भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई पर काफी जोर दे रही है और भविष्य को देखते हुए उसने इसके एक्सीलेंस सेंटर बनाने की भी घोषणा की है। यह आपको पता ही होगा कि हाल ही में open AI ChatGPT को लांच किया गया था।
इसे देखते हुए अब गूगल बार्ड लेकर हाजिर है। आखिर यह गूगल बार्ड क्या है? इससे क्या क्या कर सकेंगे? यह चैट जीपीटी से किस तरह से अलग है? हाल ही में गूगल बार्ड किस वजह से चर्चा में रहा है? आज इस पोस्ट में हम आपको आपके इसी प्रकार के सवालों का जवाब विस्तार से देंगे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपकी जानकारी में वृद्धि करेगी। आइए शुरु करते हैं-
गूगल क्या है? (what is Google?)
मित्रों, इससे पूर्व कि हम गूगल बार्ड (Google Bard) के बारे में जानकारी दें, सबसे पहले जान लेते हैं कि गूगल क्या है? (What is Google?)। दोस्तों, बहुत से लोग इसे सिर्फ एक सर्च इंजन (search engine) के रूप में जानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि गूगल एक टेक्नोलॉजी आधारित (technology based) अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी (American multinational company) है। इसकी स्थापना आज से 25 वर्ष पूर्व यानी सन् 1998 में हुई थी। गूगल का अधिकांश पैसा इंटरनेट सर्च (internet search), क्लाउड कम्प्यूटिंग (cloud computing) एवं एड सिस्टम (ad system) में लगा है।
कंपनी इंटरनेट (internet) आधारित कई सेवाओं एवं प्राडक्ट्स को बनाती एवं डेवलप करती है। इसकी कमाई का मुख्य स्रोत इसका विज्ञापन कार्यक्रम एडवर्ड्स (AdWords) है। गूगल का मुख्यालय कैलिफोर्निया, (यूएसए) में है। अल्फाबेट इंक (Alfabet Inc) इसकी पेरेंट कंपनी (parent company) है। यूट्यूब (YouTube) भी इसकी सब्सिडियरी कंपनियों में से एक है। पिछले आठ साल यानी सन् 2015 से भारतवंशी सुंदर पिचाई (Sunder pichai) इसके सीईओ हैं।
गूगल बार्ड क्या है? (What is Google Bard?)
साथियों, अब आते हैं गूगल बार्ड (Google Bard) पर। आपको बता दें कि यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) पर आधारित चैटबॉट (chatbot) है। यह अभी टेस्टिंग फेज (testing phase) में है एवं यूजर फीडबैक के लिए उपलब्ध कराया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि फिलहाल इसे जल्द ही आम लोगों के इस्तेमाल के लिए भी लांच (launch) कर दिया जाएगा। इसकी खासियत यह है कि यह रियल टाइम वेब सर्फिंग (real time Web surfing) में सक्षम है।
लिहाजा, इसके जवाब यूजर्स के लिए अधिक सटीक होंगे। आपको बता दें दोस्तों कि गूगल इस एआई टूल (AI tool) पर पिछले छह साल से काम कर रहा था। यह गूगल के लैंग्वेज मॉडल लम्डा (LaMDA) पर आधारित है, जिसकी फुल फॉर्म है Language Model Dialogue Application. यही सिस्टम यूजर्स को इस एआई का इस्तेमाल करने में सहायता करेगा।
क्या बार्ड का कोई शाब्दिक अर्थ होता है? (Is there any meaning of word Bard?)
क्या Bard का कोई शाब्दिक अर्थ भी होता है? इसका जवाब है ‘हां’। मित्रों, अब बार्ड का शाब्दिक अर्थ जान लेते हैं। इसका शाब्दिक अर्थ होता है ‘कवि’। एक आदिवासी कवि/गायक, जो वीरों और उनके कामों पर छंदों की रचना एवं पाठ करने में कुशल होता है। गूगल ने भी यूजर्स के सवालों के सटीक जवाब देने के लिए अपने एआई चैटबॉट को बार्ड नाम दिया है।
गूगल बार्ड क्या क्या कर सकेगा? (What that can a Google Bard do?)
मित्रों, अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हम आपको गूगल बार्ड (Google Bard) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, लेकिन आखिर गूगल बार्ड यूजर्स के लिए क्या-क्या करने में सक्षम होगा? तो आपको बता दें दोस्तों, कि गूगल बार्ड अपने यूजर्स (users) को क्रिएटिविटी (creativity) आउटलेट मुहैया कराएगा। यह यूजर्स के तमाम सवालों का जवाब एनालिसिस करके देने में लांच पैड (launch pad) बनेगा।
इसके साथ ही नई चीजों को स्पष्ट करने में भी सहायता करेगा। मिसाल के तौर पर- जैसे कि आप इससे क्रिकेट में बेस्ट स्कोरर (best scorer) के बारे में जानने के साथ ही आप किसी विशेष फील्ड में जाने के लिए अपनी स्किल (skills) को कैसे बढ़ा सकते हैं? इस संबंध में भी टिप्स (tips) हासिल कर सकते हैं। और इसका नाम बार्ड (Bard) रखा गया है।
लैम्डा को लेकर 2022 में क्या विवाद हुआ था?
2022 में उस समय लैम्डा को लेकर हंगामा हो गया था जब गूगल के एक डेवलपर ब्लेक लेमोइन ने दावा किया था उसके द्वारा तैयार किया गया चैटबॉट इंसानों की तरह संवेदनशील है। इसे डेवलप करने वाले इंजीनियर का दावा था कि इसने इंसानों की तरह सोचना शुरू कर दिया है।
गूगल बार्ड से ठीक पहले किस चैटबॉट को लेकर चर्चा रही है? (Which chat boat has been in the news just before Google Bard?)
मित्रों, आपको बता दे कि गूगल बार्ड से ठीक पहले ओपन एआई के चैट जीपीटी (openAI ChatGPT) को लेकर चर्चा रही है। उसमें प्रोग्रामिंग द्वारा 2021 तक का डाटा फीड किया गया है, जिसका इस्तेमाल एवं विश्लेषण (analysis) कर वह लोगों के सवालों के जवाब देने में सक्षम है। खास बात यह है कि उसे यूजर्स ने शुरुआती तौर पर इंस्टाग्राम (instagram), टिक-टॉक (tik-tok) आदि से भी ज्यादा हाथों-हाथ लिया है।
क्या गूगल द्वारा बार्ड को चैट जीपीटी के जवाब में उतारा गया है? (Is Google bard launched in response of chat GPT?)
जी हां दोस्तों, यह बिल्कुल साफ है कि गूगल बार्ड (Google Bard) को ओपनएआई चैट जीपीटी (openAI ChatGPT) के जवाब में उतारा गया है। यह आप और हम सभी जानते हैं कि चैटजीपीटी चैटबॉट को यूजर्स ने हाथों-हाथ लिया है। ऐसे में बतौर इंटरनेट से जुड़ी कंपनी गूगल को इसका काउंटर पेश करना ही था, वह भी उससे बेहतर रूप में। यद्यपि गूगल का दावा है कि वह इस एआई टूल पर पहले से ही काम कर रहा था।
गूगल बार्ड एवं चैट जीपीटी में क्या अंतर है? (What is the difference between Google bard and chat GPT?)
गूगल का बार्ड और ओपन एआई का चैट जीपीटी। ये दोनों ही चैटबॉट हैं। दोनों ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित हैं। तो क्या इन दोनों में कोई अंतर भी है? दोस्तों, यदि आपके दिमाग में भी यही सवाल उठ रहा है तो अब हम आपको तीन प्रमुख बिंदुओं के जरिए इन दोनों चैट बॉट्स में अंतर समझाने की कोशिश करते हैं-
- * दोस्तों, इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर यह है कि जहां चैट जीपीटी 2021 तक फीड किए गए डाटा के आधार पर आपके सवालों के देता है, वही बार्ड रियल टाइम वेब सर्फिंग कर सकता है। और इसके आधार पर आपके प्रश्नों के जवाब ज्यादा माकूल और सटीक तरीके से दे सकता है।
- * गूगल का बार्ड इसके लैंग्वेज मॉडल LaMDA पर आधारित है वहीं, चैट जीपीटी में लैंग्वेज मॉडल (language model) के रूप में Generative pre-trend transformers (GPT-3) को यूज़ किया गया है।
- * इन दोनों में एक मूलभूत अंतर यह भी है कि चैट जीपीटी को जहां एक स्टार्टअप openAI ने शुरू किया है, वहीं बार्ड को एक मल्टीनेशनल कंपनी गूगल ने लॉन्च किया है, जिसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक है।
क्या गूगल बार्ड व चैटजीपीटी से लोगों के रोजगार पर संकट मंडराएगा? (Will Google chat GPT will make a negative impact on employment of people?)
दोस्तों, यह माना जा रहा है कि दुनिया भर में आने वाला भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही है। लेकिन इससे एक संकट की भी आशंका जताई जा रही है माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियों पर कैची चलेगी। खासतौर पर कोडिंग, कंटेंट, ईमेल प्रिस्क्रिप्शन जैसे जो भी काम हैं, वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किए जाएंगे। कुछ परंपरागत काम बिल्कुल खत्म हो जाएंगे।
आपको लगे हाथों बता दें कि चीन जैसे महा शक्तिशाली देश में भी में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बड़ी कसरत चल रही है। वहां की एक कंपनी ने एमी (EMIE) नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैट बॉट बनाने की घोषणा की है। आप यह तय मान लीजिए कि भविष्य में आपको विभिन्न देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी क्रांति देखने को मिलेगी। कई कार्यों में मानवीय दखल बिल्कुल समाप्त हो जाएगा।
बार्ड की वजह से हाल ही में गूगल को क्या नुकसान झेलना पड़ा है? (What loss have to beer Google because of bard recently?)
साथियों, अभी हमने आपसे गूगल बार्ड (Google Bard) के बारे में बात की। आपको बताया कि बार्ड रियल टाइम वेब सर्फिंग की वजह से लोगों के जवाब सटीक तरीके से देने में सक्षम होगा। लेकिन हाल ही में इस बार्ड की वजह से गूगल को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। हुआ कुछ यूं कि गूगल बार्ड का प्रमोशनल वीडियो (promotional video) चल रहा था।
इसी बीच एक यूजर द्वारा से पूछे गए एक सवाल का जवाब बार्ड ने गलत दे दिया। इसके 1 घंटे के भीतर गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Google’s parent company Alphabet Inc) के शेयर बड़ी मात्रा में टूट गए। इससे गूगल को करीब $100 का नुकसान उठाना पड़ा। फिलहाल, कंपनी इस बड़े नुकसान की भरपाई में लगी है।
क्या बार्ड के आने का असर वेबसाइटों पर भी पड़ेगा? (Will websites also get effected with the launching of Bard?)
दोस्तों, यह हम सभी जानते हैं कि जब भी हम इंटरनेट पर कोई क्वेश्चन पूछते हैं तो गूगल सर्च इंजन (Google search engine) उसके लिए विभिन्न वेबसाइटों के लिंक (websites link) उपलब्ध कराता है, अब जब गूगल स्वयं रियल टाइम वेब सर्फिंग (real time Web surfing) कर सवालों के जवाब देगा तो इससे विभिन्न वेबसाइटों के सामने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimisation) या एसईओ (SEO) संबंधी मसले खड़े हो जाएंगे, जिसे लेकर अधिकांश वेबसाइटों से जुड़े कर्ताधर्ता स्पष्टीकरण की बाट जोह रहे हैं।
यहां एक बात और स्पष्ट कर दें दोस्तों कि बहुत से लोगों को लग रहा है कि गूगल बार्ड आने के बाद गूगल सर्च इंजन बंद हो जाएगा, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। गूगल उसको भी चैट बॉट के साथ अपडेट (update) करेगा।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
गूगल बार्ड क्या है?
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित गूगल का नया चैट बॉट है।
क्या गूगल बार्ड आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है?
जी नहीं, अभी टेस्टिंग फेज में है और यूजर फीडबैक के लिए लांच किया गया है।
गूगल इस चैट बॉट पर कब से काम कर रहा है?
गूगल इस चैट बॉट पर पिछले 6 साल से काम कर रहा है।
क्या गूगल भी चैट जीपीटी की तर्ज पर काम करेगा
जी हां, यह दोनों ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैट बॉट हैं, जो लोगों की सवालों के जवाब देते हैं।
गूगल बार्ड और चैट जीपीटी में क्या अंतर है?
चैट जीपीटी केवल 2021 तक फीड किए गए डाटा के आधार पर लोगों के सवालों का जवाब देता है, जबकि गूगल बार्ड रियल टाइम वेब सर्फिंग के आधार पर लोगों को सवालों का जवाब देगा।
गूगल बार्ड किस लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है?
गूगल बार्ड लैंग्वेज मॉडल लम्डा (LaMDA) पर आधारित है।
चैट जीपीटी किस लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है?
चैट जीपीटी जनरेटिव प्री-टेंडर्स ट्रांसफॉमर्स- 3 पर काम करता है।
बार्ड व चैट जीपीटी को किसने लांच किया है?
चैट जीपीटी को एक स्टार्टअप ओपन एआई ने लॉन्च किया है, जबकि बार्ड गूगल, जो कि एक मल्टीनेशनल कंपनी है, की पेशकश है।
क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैट बॉट आने से लोगों की नौकरियों पर असर पड़ेगा?
जी हां, यह माना जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते कई क्षेत्रों में मानव संसाधन की आवश्यकता नहीं रहेगी।
बार्ड का क्या कोई शाब्दिक अर्थ होता है?
जी हां, बार्ड का शाब्दिक अर्थ कवि होता है।
हाल ही में बार्ड की वजह से गूगल को क्या नुकसान हुआ है?
हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो के दौरान बार्ड के गलत जवाब देने की वजह से गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर टूट गए। जिससे गूगल को 100 अरब डालर का नुकसान उठाना पड़ा है।
बार्ड के आने से विभिन्न वेबसाइटों के सामने किस प्रकार का मसला खड़ा होगा?
बाढ़ के आने से विभिन्न वेबसाइटों के सामने एसईओ यानी सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन से संबंधित मसले खड़े होंगे।
LaMDA की फुल फॉर्म क्या है?
LaMDA की फुल फॉर्म लैंग्वेज मॉडल डायलॉग एप्लीकेशन (language model dialogue application) है।
मित्रों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में गूगल बार्ड (Google Bard) के संबंध में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैट बॉट के बारे में आपने ठीक-ठीक समझ लिया होगा। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।
———————-