|| गूगल पे से कितने पैसे भेज सकते हैं?| Google pay se kitne paise bhej sakte hain | गूगल पे की लिमिट खत्म होने के बाद क्या करें? | How much amount pay in google pay in Hindi | Google pay limit per day in Hindi | Google pay limit per transaction in Hindi | GPay transaction limit in Hindi ||
Google pay se kitne paise bhej sakte hain :-आज के समय में छोटे से लेकर बड़े लेनदेन ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से हो रहे हैं जिसमे से एक प्रमख ऐप गूगल पे है। हर वह व्यक्ति जो ऑनलाइन पेमेंट करता है या प्राप्त करता है, वह गूगल पे पर होता ही है अर्थात उसके मोबाइल में गूगल पे की ऐप होती ही है। वह इसलिए क्योंकि इस ऐप के माध्यम से एक व्यक्ति आसानी से किसी को उसी समय पैसे भेज सकता है या प्राप्त कर सकता (Google pay se kitne paise bhej sakte hai) है।
अब दिक्कत तब आती है जब इस पर आप एक निश्चित राशि से ज्यादा का भुगतान करना चाहते हैं या प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में यदि आपका काम ऑनलाइन चलता है और आप लोगों को या अपने अधीन काम कर रहे लोगों को गूगल पे के जरिये पैसे भेजते हैं तो आपके ऊपर गूगल पे एक लिमिट लगाता है। उस लिमिट को क्रॉस कर देने के बाद आप उस दिन में या उसके 24 घंटो के भीतर और राशि का भुगतान करने के लिए असक्षम कर दिए जाते (What is set amount in google paye in Hindi) हैं।
इसी के साथ ही आपके बैंक और दूसरे व्यक्ति के बैंक के द्वारा उस पर क्या लिमिट लगायी गयी है, इस पर भी यह लिमिट तय होती है। ऐसे में आपका सबसे पहला प्रश्न यह होगा कि गूगल पे के जरिये आप एक दिन में कितना पैस भेज सकते हैं। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी विषय के ऊपर ही बात करने वाले हैं। आइये जाने गूगल पे से कितने पैसे भेजे जा सकते (How much amount pay in google pay in Hindi) हैं।
गूगल पे से कितने पैसे भेज सकते हैं? (Google pay se kitne paise bhej sakte hain)
आपके मोबाइल में पेमेंट करने या प्राप्त करने के लिए कई तरह की ऐप्स होगी जैसे कि गूगल पे, फोन पे या पेटीएम इत्यादि। अब तो बैंकों की भी ऐप आ चुकी है जिनके माध्यम से ऑनलाइन पैसों का लेनदेन किया जा सकता है। फिर भी गूगल पे के माध्यम से सबसे ज्यादा भुगतान किया जाता है या प्राप्त किया जाता है। अब मान लीजिये कि आपको किसी को पैसे भेजने हैं या एक से अधिक लोगों को पैसे भेजने हैं तो उसके लिए गूगल पे के द्वारा एक लिमिट सेट की गयी (Google pay se kitna paisa bhej sakte hai) है।
अब यह लिमिट क्या है जिससे अधिक आप पैसा नहीं भेज सकते हैं तो वह भी हम आपको बता देते हैं। यह लिमिट 3 तरह की लगायी गयी है ताकि किसी तरह के अनावश्यक इस्तेमाल से बचा जा सके, आइये तीनो के बारे में जान लेते हैं।
गूगल पे से एक दिन में कुल पैसे भेजने की लिमिट
इसमें सबसे पहले यह प्रश्न आता है कि आप एक दिन में अधिकतम कितना पैसा गूगल पे के माध्यम से भेज सकते हैं। तो गूगल पे के द्वारा इसके लिए जो मूल्य निर्धारित किया गया है वह है एक लाख रुपये। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप एक दिन के अंदर अंदर किसी व्यक्ति को एक लाख रुपये से अधिक का भुगतान करना चाहते हैं या कुछ व्यक्तियों को मिलाकर उन्हें एक लाख रुपये से अधिक की पेमेंट करना चाहते हैं तो वह आप नहीं कर सकते (Google pay se kitne transfer kar sakte hain) हैं।
आप अधिकतम एक लाख रुपये का भुगतान ही गूगल पे के माध्यम से कर सकते हैं। अब यदि आपको इससे अधिक का भुगतान करना है तो आप एक लाख से ज्यादा की रकम का भुगतान उसके 24 घंटो के पश्चात कर पाने में सक्षम होते हैं। उससे पहले आपको पैसे भेजने के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है और आप ऐसा कर पाने में असमर्थ हो जाते (Google pay limit in a day in Hindi) हैं।
गूगल पे से एक दिन में लोगों को पैसे भेजने की लिमिट
अब आपने यह तो जान लिया कि आप गूगल पे की सहायता से एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपये ही भेज सकते हैं लेकिन अब यह भी जान लें कि गूगल पे के द्वारा कितने लोगों को एक दिन में पैसा भेजा जा सकता है, उसके लिए भी लिमिट लगा रखी है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप चाहे कुल मिलाकर एक लाख से कम रुपये भेज रहे हो लेकिन आप फिर भी एक निश्चित संख्या से अधिक लोगों को एक दिन में भुगतान नहीं कर सकते (Google pay me kitne paise bhej sakte hain) हैं।
अब इसके लिए जो संख्या रखी गयी है वह 10 लोगों की है। अब यदि आपको एक दिन में 11 लोगों को गूगल पे के जरिये भुगतान करना है तो वह आप नहीं कर सकते हैं फिर चाहे आप उन 11 लोगों को मिलाकर ही 10 हज़ार रुपये क्यों ना भेज रहे हो। ऐसे में 11 वें व्यक्ति को 24 घंटे के बाद भुगतान किया जा सकता है।
गूगल पे से एक दिन में पैसों को रिक्वेस्ट करने की लिमिट
अब यदि आप गूगल पे की सहायता से किसी व्यक्ति से पैसों की रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो ऐसे में फ्रॉड से बचने के लिए गूगल पे ने इसके लिए भी एक लिमिट लगायी हुई है। इसके लिए जो लिमिट तय की गयी है वह 2 हज़ार रुपये की है। अब यदि आपको गूगल पे पर किसी व्यक्ति से पैसे लेने के लिए रिक्वेस्ट करनी है तो आप ज्यादा से ज्यादा 2 हज़ार रुपये की ही रिक्वेस्ट कर सकते (Google pay limit in Hindi) हैं।
अब यदि आपको इससे ज्यादा पैसे चाहिए तो आप उसे निजी रूप से बोल सकते हैं क्योंकि गूगल पे पर दो हज़ार से अगली रिक्वेस्ट को तो अगले दिन अर्थात 24 घंटे के बाद ही भेजा जा सकता है। ऐसे में यह तीन लिमिट गूगल पे के द्वारा तय की गयी है जिसका पालन हर किसी को करना होता (Google pay limit India in Hindi) है।
गूगल पे पर पैसे भेजने की बैंक की लिमिट
अब आप सोच रहे होंगे कि आप तो गूगल पे की लिमिट के अनुसार ही किसी को पैसे भेज रहे हैं तो फिर भी वह क्यों नहीं भेजे जा रहे हैं और वह फेल क्यों हो रहा है। तो इसका कारण है आपका बैंक। अब जिस भी बैंक में आपका खाता खुला है, आखिरकार पैसे भेजने या प्राप्त करने का काम तो उसी के माध्यम से ही होगा ना, गूगल पे तो बस बीच का एक दलाल ही (Google pay limit per day in Hindi) है।
तो ऐसे में गूगल पे के द्वारा तो अपनी लिमिट तय कर दी गयी है लेकिन उसे जब भेजने वाले के बैंक या प्राप्त करने वाले के बैंक से ही अनुमति नहीं मिलेगी तो फिर वह कैसे ही काम कर पायेगा। हालाँकि प्राप्त करने वाले के बैंक से गूगल पे को अनुमति नहीं चाहिए होती है क्योंकि गूगल पे को तो बस उसके खाते में पैसे डालने होते हैं लेकिन जिस बैंक से वह पैसे ले रहा है, उस बैंक से तो अवश्य ही उसे अनुमति लेनी (Google pay limit per transaction in Hindi) होगी।
अब मान लीजिये गूगल पे ने तो आपको अपने माध्यम से एक दिन में एक लाख रुपये भेजने की अनुमति दे दी लेकिन आपका खाता एक्सिस बैंक में है। अब एक्सिस बैंक एक दिन में अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से केवल 50 हज़ार रुपये भेजने की ही अनुमति देता है तो आप चाहकर भी गूगल पे या अन्य किसी पेमेंट ऐप से अपने एक्सिस बैंक से 50 हज़ार रुपये से ज्यादा का लेनदेन नहीं कर सकते हैं।
तो अब यह लिमिट कितनी है और इसमें और क्या नियम है, यह तो आपको अपने बैंक से ही पता चल पायेगा। इसके लिए आपको अपनी बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर विजिट करना होगा और वहां उनके द्वारा बनाये गए नियमों व शर्तों को ध्यान से पढ़ना होगा। उसमे यह बताया गया होगा कि आप एक दिन में कितने रुपयों तक का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं या कितने लोगों को पैसे भेज सकते (Google pay transfer limit in Hindi) हैं।
गूगल पे की लिमिट खत्म होने के बाद क्या करें?
अब यदि आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं लेकिन गूगल पे के द्वारा बनायी गयी लिमिट को क्रॉस कर चुके हैं जैसे कि आपने एक दिन में एक लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया है या 10 लोगों को भुगतान कर दिया है तो उसके बाद आप क्या कर सकते हैं। तो इसके तीन साधन है जिसके द्वारा आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, आइये जाने उनके बारे में (GPay transaction limit in Hindi) भी।
- इसका सबसे पहले तरीका है वह है कि आप 24 घंटे की प्रतीक्षा कीजिये। अब यदि आपको गूगल पे के माध्यम से ही पैसे भेजने है तो आपको किसी भी स्थिति में कम से कम 24 घंटों की प्रतीक्षा तो करनी ही होगी। उसके पश्चात ही आप संबंधित व्यक्ति को अन्य भुगतान कर पाने में समर्थ होंगे।
- अब यदि आपको पैसे भेजना इतना ही जरुरी है तो आप अन्य किसी भुगतान ऐप का सहारा ले सकते हैं जैसे कि फोन पे, Paytm या भीम इत्यादि। इन ऐप के द्वारा भी ऑनलाइन भुगतान की सुविधा ही दी जाती है जिनके माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं।
- अब यदि आप इनके माध्यम से भी पैसे नहीं भेज पाते हैं तो आप अपने बैंक की ऐप को खोलकर उसके माध्यम से पैसे भेज सकते हैं। इसमें आपको पैसे भेजने के कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे जिन्हें आप अपना सकते हैं और संबंधित व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं।
तो इस तरह से एक दिन की गूगल पे की लिमिट समाप्त होने के पश्चात भी यदि आपको पैसे भेजने हैं और वह बहुत जरुरी हैं तो आप अन्य किसी भुगतान करने वाली ऐप या अपने बैंक की ऐप का सहारा ले सकते हैं। फिर भी यदि भुगतान नहीं हो पा रहा है तो आपको बैंक में जाकर कैश निकलवा कर पेमेंट करनी होगी।
गूगल पे से कितने पैसे भेज सकते हैं – Related FAQs
प्रश्न: क्या हम गूगल पे से 20000 ट्रांसफर कर सकते हैं?
उत्तर: हां गूगल पे से आप 20000 ट्रांसफर कर सकते हो।
प्रश्न: GPAY की सीमा क्या है?
उत्तर: GPAY की सीमा 1 लाख रूपये प्रतिदिन है।
प्रश्न: क्या गूगल पे में लिमिट है?
उत्तर: हां गूगल पे पर 1 लाख रूपये की लिमिट है।
प्रश्न: गूगल पे से कितने लोगों को पैसे भेज सकते हैं?
उत्तर: एक दिन में गूगल पे से सिर्फ 10 लोगों को ही पैसे भेजे जा सकते हैं।
तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि गूगल पे से आप एक दिन में कितने पैसे भेज सकते हो, कितने लोगों को भेज सकते हो और कितने पैसों को रिक्वेस्ट भेज सकते हो। साथ ही हमने आपको बताया कि गूगल पे की लिमिट खत्म होने के बाद आप क्या कुछ कर सकते हो। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।