ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट उत्तर प्रदेश कैसे देखें – Uttar Pradesh Gram Panchayat Voter List Check

Gram Panchayat Voter List Uttar Pradesh : दोस्‍तों, उत्‍तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा होने में अब ज्‍यादा देर नहीं है। कोरोना संकट के कारण यूपी में ग्राम पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने में थोड़ी देरी हुई है।

कुछ समय पहले तक लोग अंदाजा लगा रहे थे कि फरवरी 2022 में ग्राम पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो जायेगी। लेकिन सूत्रों के अनुसार अब यूपी में Gram Panchayat Election अप्रैल 2022 में संभव हो सकते हैं।

How to Check Gram Panchayat Voter List Uttar Pradesh in Hindi

प्रदेश में पंचायत चुनावों के मददेनजर Gram Panchayat Voter List Uttar Pradesh का परिसीमन, पुनरी‍क्षण तथा प्रकाशन कार्य पूरा कर लिया गया है। जिससे Gram Panchayat Voter List UP 2024 अब पूरी तरह बन कर तैयार हो चुकी है। बस अब चुनावों की तरीखों का ऐलान होना ही शेष है।

राजनीतिक विष्‍लेषकों के अनुसार अप्रैल 2022 में इस बार ग्राम, क्षेत्र तथा जिला पंचायत के चुनाव एक साथ कराये जायेंगें। यदि आप भी इन चुनावों में अपनी किस्‍मत आजमाने जा रहे हैं, या फिर अपने पंसदीदा प्रत्‍याशी को मत देने का मन बना रहे हैं, तो आपको अपना नाम UP Gram Panchayat Voter List में अवश्‍य Check कर लेना चाहिये। इसका तरीका आपको विस्‍तार से नीचे बताया जा रहा है।

Contents show

Gram Panchayat Voter List Uttar Pradesh में Name Check करना क्‍यों जरूरी है?

Check Name in Gram Panchayat Voter List UP : Why? भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां लोकतंत्र गांव से शहर तक तथा शहरों से गांव तक मौजूद है। पंचायत चुनाव देश के गांवों में स्‍थानीय सरकार के गठन में बड़ी भूमिका अदा करते हैं।

उत्‍तर प्रदेश में अगले कुछ महीनों में ग्राम, क्षेत्र तथा जिला पंचायत चुनाव एक साथ कराये जाने का अनुमान है। ऐसे में यदि आप चुनाव मैदान में भाग्‍य आजमाने की सोच रहे हैं, तो आप अपना नाम UP Gram Panchayat Voter List में Check कर लें। क्‍योंकि यदि आपका नाम ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट में नहीं है, तो आप चुनाव नहीं लड़ पायेंगें।

इसके अलावा केवल वही मतदाता अपना वोट डाल पायेंगें, जिनका नाम ग्राम पंचायत मतदाता सूची 2024 में दर्ज होगा। इसलिये चुनावों से पूर्व ही सबको अपना नाम एक बाद मतदाता सूची उत्‍तर प्रदेश में जरूर चेक कर लेना चाहिये।

Gram Panchayat Voter List Uttar Pradesh कैसे देखें?

Gram Panchayat Voter List Kaise Dekhe : अब आप सोच रहे होंगें कि आखिर Online Matdata Suchi Uttar Pradesh में नाम चेक करने का Process क्‍या है? तो आप चिंता न करें।

आपको अपनी ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट ऑनलाइन चेक करने के लिये सबसे पहले चीफ इलेक्‍ट्रोरल ऑफिसर उत्‍तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ceouttarpradesh.nic.in/ पर जाना होगा।

आप ऊपर दिये गये Link पर जैसे ही Click करते हैं, वैसे ही आप Chief Electoral Officer, Uttarpradesh की Official Website के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

  • pdf electoral rollयहां आपको Left Side में Electoral Roll pdf का एक Option नजर आयेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगला पेज खुलता है।
  • Select your District Hereयहां आप सबसे पहले अपना District Select करें।
  • इसके बाद Select AC को स्‍क्रॉल करके चुने और फिर Show बटन पर Click करें।
  • हमनें यहां जिला आजमगढ़ तथा AC आजमगढ़ चुना है।
  • अगले पेज पर हम को जिला आजमगढ़ तथा AC आजमगढ़ से संबंधित Polling Station की सूची दिखाई पड़ती है। अब आपका संबंध जिस पोलिंग स्‍टेशन से है, उस पर क्लिक करना है।
  • Select Here AC Number & Polling Stationहम यहां प्रा0 वि0 हुसैनपुर पर Click कर रहे हैं। (सामने दिखाई पड़ रहे View बटन पर Click करें)
  • इतना करते ही अगला पेज Open होता है।
  • Enter Here Captcha Codeआप यहां बॉक्‍स में दिखाई पड़ रहे कैप्‍चा इमेज को Fill करना है और फिर View/Download बटन पर क्लिक करना है।
  • Gram Panchayat Voter List Uttar Pradesh इसके बाद उस पोलिंग स्‍टेशन से संबंधित ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट आपके सामने आ जाती है।
  • आप आप यूपी ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट को देख सकते हैं तथा ग्राम पंचायत मतदाता सूची में अपना नाम चेक भी कर सकते हैं।
  • Also Read :
  • अभ्‍युदय फ्री कोचिंग स्‍कीम का लाभ कैसे उठायें?
  • दिल्‍ली वोटर लिस्‍ट डाउनलोड कैसे करें?

UP Gram Panchayat Voter List Download कैसे करें?

How to Download Gram Panchayat Voter List UP : दोस्‍तों, यदि आप आगामी पंचायत चुनावों को मददेनजर रखते हुये यूपी ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट डाउनलोड करना चाहते हैं।

तो आप मुख्‍य चुनाव अधिकारी, उत्‍तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Download कर सकते हैं।

  • ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट pdf Download करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप ग्राम पंचायत मतदाता सूची 2024 के पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आप सबसे पहले अपने जिले का चुनाव करें तथा AC का चयन करें।
  • इसके बाद पोलिंग स्‍टेशन के अनुसार View बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में कैप्‍चा कोड Fill करें तथा Download बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट पीडीएफ फाइल के रूप में खुल कर सामने आ जाती है। अब आप ऊपर दायीं और दिखाई पड़ रहे डाउनलोड के विकल्‍प पर क्लिक करके, इसे अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप में Save कर लें।
  • इसके बाद आप इसका Print Out निकाल सकते हैं।

ग्राम पंचायत मतदाता सूची हेल्‍पलाइन नंबर

यदि आप अपनी ग्राम पंचायत मतदाता सूची को लेकर किसी प्रकार की परेशानी अनुभव कर रहे हैं, या फिर सूची से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी मुख्‍य चुनाव अधिकारी, उत्‍तर प्रदेश के समक्ष रख सकते हैं।

Gram Panchayat Voter List Helpline Number – Toll Free Number – 1800 – 180 – 1950

ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

How to Check Your Name in Gram Panchayat Voter List Uttar Pradesh : यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र है तथा आप इस बात की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची उत्‍तर प्रदेश में दर्ज है, अथवा नहीं।

  • तो इसके लिये आपको सबसे पहले मुख्‍य चुनाव अधिकारी, उत्‍तर प्रदेश के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा।
  • सबसे पहले आप चीफ इलेक्‍ट्रोरल ऑफीसर की वेबसाइट के होम पेज पर जायें।
  • Name Search Processनीचे बायीं ओर दिखाई पड़ रहे Search Your Name Electrol Roll पर Click करें।
  • अगले पेज पर आपको अपना नाम ग्राम पंचायत मतदाता सूची में Search करना है।
  • Choose your option here for Gram Panchayat Voter List यहां आपको Search by Details तथा Search by EPIC No. के 2 विकल्‍प दिखाई पड़ेंगें।
  • आपके लिये जो तरीका सूटेबल है, उसका चयन करें।
  • हम यहां मतदाता पहचान पत्र को Select कर रहे हैं
  • Fill Your Details & Get Your Voter List Informationआपको सबसे पहले अपना EPIC No. डालना है।
  • अपने राज्‍य का चुनाव करना है।
  • कैप्‍चा कोड Fill करना है।
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही आपका डाटा शो होने लगता है। यदि आपका नाम वोटर लिस्‍ट में दर्ज है, तो आप उसे इस प्रक्रिया के तहत अपनी मोबाइल अथवा लैपटॉप की स्‍क्रीन पर देख पायेंगें।

Gram Panchayat Voter List यूपी 2024 से संबंधित FAQ

Gram Panchayat Voter List UP 2022 को लेकर वोटर के मन में ढेरों सवाल हैं, जिनका जवाब हम आपको नीचे देने की कोशिश कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये न्‍यूनतम आयु कितनी होनी चाहिये?

What is the minimum age of enrollment in an electoral roll : ग्राम पंचायत मतदाता सूची में नाम Add कराने के लिये न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गयी है।

क्‍या हमेशा से भारत में मतदाता बनने के लिये न्‍यूनतम आयु 18 साल ही थी?

जी नहीं, 28 मार्च 1989 से पूर्व मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की आयु 21 वर्ष निर्धारित थी। जिसे बाद में संविधान संशोधन के बाद 18 वर्ष किया गया है।

ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट उत्‍तर प्रदेश के लिये 18 वर्ष की योग्‍यता निर्धारित करने की प्रासंगिक तरीख क्‍या है?

R.P. Act 1950 की धारा 14 बी के अनुसार प्रासंगिक तरीख का अर्थ जनवरी माह के पहले दिन से है। जिसके अनुसार मतदाता सूची तैयार अथवा सं‍शोधित की जाती है।

क्‍या देश का एक गैर – नागरिक भारत का मतदाता बन सकता है?

Can a non – citizen of India become a voter : जी नहीं, संविधान के अनुच्‍छेद 326, Sec. के साथ R.P. Act 1950 में दिये गये बिंदु 16 से स्‍पष्‍ट है कि कोई भी गैर भारतीय नागरिक भारत के मतदाता के रूप में अपना नाम Gram Panchayat मतदाता सूची में दर्ज नहीं करा सकता है।

क्‍या अनिवासी भारतीय नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं?

Can a non resident Indian citizen become a voter? R.P. Act 1950 की धारा 19 के अनुसार केवल एक व्‍यक्ति जो किसी निर्वाचन क्षेत्र में निवासी है। वह उस क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का अधिकारी है।
इसके अलावा देश के ऐसे नागरिक जो भारत सरकार में कार्यरत हैं, तथा भारत के बाहर किसी अन्‍य देश में तैनात हैं वह आर.पी. एक्‍ट 1950 की धारा 20 (03) के साथ पढ़े गये मतदाता के रूप में पंजीकृत होंगें।

क्‍या उत्‍तर प्रदेश में किसी अन्‍य जगह पर रहने तथा काम करने के दौरान मैं अपने पैतृक गांव में वोटर बना रह सकता हूं?

नहीं, आप इस तरह 2 स्‍थानों पर बतौर मतदाता दर्ज नहीं रह सकते हैं। यदि आप उत्‍तर प्रदेश में अपना गांव से दूर किसी अन्‍य स्‍थान पर रह कर काम कर रहे हैं, तो आप Sec 19 बी के अनुसार यूपी के साधारण निवासी हैं। इस दशा में आप उस जगह पर बतौर वोटर दर्ज होंगें, जहां आपका वर्तमान निवास है, आप पैतृक गांव तथा वर्तमान निवास क्षेत्र दोनों जगह पर वोटर के रूप में पंजीकृत नहीं किये जा सकते हैं।

क्‍या एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र की Gram Panchayat Voter List UP में नाम दर्ज कराया जा सकता है?

जी नहीं, आप किसी भी दशा में 2 स्‍थानों पर पंजीकृत मतदाता नहीं हो सकते हैं। यदि जांच के दौरान आप 2 स्‍थानों पर Gram Panchayat Voter List में पंजीकृत पाये जाते हैं, तो एक स्‍थान से आपका नाम चुनाव आयोग द्धारा खारिज किया जा सकता है अथवा हटाया जा सकता है।

मैं अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कैसे करा सकता हूं?

How can I get registered / enrolled in the electoral roll? यदि आप अपना नाम ग्राम पंचायत वोटर लिस्‍ट उत्‍तर प्रदेश में दर्ज कराना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये अपने निर्वाचन क्षेत्र में फार्म-6 भरना होगा।

उत्‍तर प्रदेश में चुनाव आयोग द्धारा जारी जरूरी फार्म कौन कौन से हैं?

Form 6 – नाम जुड़वाने के लिये
Form 7 – मतदाता सूची में दर्ज नाम पर आपत्ति दर्ज कराने के लिये
Form 8 – मतदाता सूची में संशोधन के लिये अर्जी देने हेतु
Form 8A – किसी अन्‍य स्‍थान की मतदाता सूची में अपना नाम ट्रांसफर कराने के लिये

मैं कैसे पता करूं कि निवास बदलने के बाद मेरा नाम पुराने निर्वाचन क्षेत्र की सूची से हटा दिया गया है?

यदि आपका नाम निवास स्‍थान बदलने के बाद भी हटा कर संशोधित नहीं किया गया है, तो आप सबसे पहले फार्म -8ए भरें तथा क्षेत्र के ERO अथवा SDM कार्यालय में जमा करें। इस तरह आपका नाम पुराने निर्वाचन क्षेत्र से काट कर नये निर्वाचन क्षेत्र में Add कर दिया जायेगा।

मतदाता पहचान पत्र पुराना होने के कारण गंदा व खराब हो गया है, नया कैसे बनवायें?

What is the procedure for new EPIC Card : Gram Panchayat Election के चलते आपके क्षेत्र में नये वोटर आई डी कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया भी चल रही होगी। यदि फोटो पहचान पत्र बनाये जाने की प्रक्रिया जिला चुनाव कार्यालय के द्धारा चलाई जा रही है, तो आप ERO कार्यालय अथवा फोटोग्राफी केंद्र में जाकर अपना नया मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

Gram Panchayat Voter List में अपना नाम दर्ज कराने के लिये किन किन दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ती है?

राशन कार्ड
बैंक पासबुक
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस समेत सरकार द्धारा जारी किये गये अन्‍य पहचान पत्र

मैं एक किरायेदार हूं, मैं Voter के रूप में पंजीकृत कैसे हो सकता हूं?

I am Tenant, How can I enrolled as a voter : किरायेदार हैं, तो क्‍या हुआ? मतदाता के रूप में पंजीकरण कराना सभी नागरिकों का अधिकार है, फिर वह चाहे किरायेदार हो अथवा मकान मालिक। आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिये फार्म 6 भरें और ERO के पास जमा कर दें। इस प्रक्रिया को आप ऑनलाइन मोड में भी पूरा कर सकते हैं।

नागरिक के रूप में जब हम फार्म 4 भरते हैं, तो क्‍या फार्म 4 के साथ निवास प्रमाण पत्र लगाना जरूरी है?

नहीं, यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन यदि आप फार्म 4 के साथ अपना निवास प्रमाण पत्र संलंग्‍न करके जमा करते हैं, तो आपके द्धारा दिये गये विवरणों का सत्‍यापन शीघ्रता से संपन्‍न हो जाता है और आप कम समय में ही पात्र मतदाता के रूप पंजीकृत हो जाते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Gram Panchayat Voter List Uttar Pradesh Kaise Dekhe – How to Check Online Gram Panchayat Suchi UP यदि आप Gram Panchayat Election 2024, New Voter ID Card से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment