न्यू ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट 2024 देखे और आवेदन करें? शौचालय सूची 2024

ग्रामीण फ्री शौचालय निर्माण योजना – भारत सरकार देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार काफी प्रयास कर रही है। केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक कई ऐसी योजनाएं योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे देश को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। इस कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके अंतर्गत भारत सरकार देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए फ्री शौचालय उपलब्ध करा रही है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत फ्री शौचालय देश के गरीब परिवारों को उपलब्ध कराया जाता है। जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। और वह शौचालय निर्माण करवाने में असमर्थ हैं। ऐसे परिवारों को सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाता है। जिससे वह शौचालय का निर्माण करा सकें। और देश को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सके।

Contents show

ग्रामीण फ्री शौचालय निर्माण योजना क्या है? What Is Gramin Sauchalay Yoajana?

भारत सरकार द्वारा ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करना है। देश के ऐसे गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। और वह अपना शौचालय का निर्माण कराने में असमर्थ हैं। जिसके कारण उन्हें मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।

भारत सरकार ऐसे गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए अनुदान प्रदान करती है। जिसके माध्यम से गरीब परिवार भी अपना शौचालय का निर्माण करवा सकते हैं। और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

देखे और आवेदन करें - ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट 2020

इस योजना के अंतर्गत पात्र आवेदन कर्ता को सरकार द्वारा ₹12000 की धनराशि प्रदान करने का प्रावधान है। इस धनराशि को सरकार द्वारा दो किस्तों में उपलब्ध कराया जाता है। जिसे लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट भेजा जाता है।

योजना का नाम ग्रामीण शौचालय योजना
किसने शुरू की हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उद्देश्य स्वच्छ भारत को मिशन को बढ़ाना देना
आर्थिक ससहायता राशि12000 रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

स्वच्छ भारत मिशन योजना के मुख्य उद्देश्य – Main objectives of the Swachh Bharat Mission Scheme

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस योजना के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है।

  • इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य जीवन स्तर में सुधार करना, योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  • देश के सभी ग्राम पंचायतों को 2024 तक ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ बनाना और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वच्छता कवरेज में तेजी लाना।
  • जागरूकता सृजन और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्थाई स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देना और समुदायों एवं पंचायती राज संस्थाओं को भी प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  • पारिस्थितिकीय रूप से सुरक्षित और स्थाई स्वच्छता के लिए किफायती तथा उपयोगिता शक्ति को बढ़ावा प्रदान करना।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण स्वच्छता के लिए ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
  • समुदायिक प्रबंधन, पर्यावरण स्वच्छता पद्धति का भी विकास करना इस योजना के मुख्य उद्देश्य है।

ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? How to Check your name in Gramin Sauchalay Yoajana list?

दोस्तों यदि आप को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट के लिए आवेदन किया था। या अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट 2024 में देखना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना की लिस्ट को आसानी से अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर https://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
  • वेबसाइट पर पहुचने के पश्चात् आपको रिपोर्ट सेक्शन से [A03] Swachh Bharat Mission Target vs Achievement On the Basis of Detail Eneterd आप्शन पर क्लीक करना होगा।
Swachh Bharat Mission के तहत Sauchalay Yojana List 2020 ऑनलाइन कैसे चेक करे? देखे और आवेदन करें - ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट 2020
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लीक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जैसा की आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है।
Swachh Bharat Mission के तहत Sauchalay Yojana List 2020 ऑनलाइन कैसे चेक करे?
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले स्टेट में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे, डिस्ट्रिक्ट में अपने जिले का नाम सेलेक्ट करे।और ब्लाक में अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट, सारी डिटेल्स सेलेक्ट करने के पश्चात्पं व्यू रिपोर्ट आप्शन पर क्लीक करें।
  • जैसे ही आप व्यू आप्शन पर क्लीक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जैसा आपको नीचे दिखाई दे रहा है।
Swachh Bharat Mission के तहत Sauchalay Yojana List 2020 ऑनलाइन कैसे चेक करे?

ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट 2024-

  • इस पेज पर आपको में अपने पंचायत का नाम सर्च करें। और total detail entered (with & without toilet) वाले कॉलम में दिए गए नंबर्स पर क्लीक करें।
  • जैसे ही आप नंबर्स पर क्लीक करेंगें। आपके सामने आपके ग्राम पंचायत के सभी पात्र लाभार्थियों की लिस्ट ओपन होकर आएगी।

नोट – यदि आपने पॉपअप ब्लाक कर रखा है तो उसे on करें। तभी आप लिस्ट देख पायेंगें। पॉपअप on करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर साईट सेटिंग में पॉपअप आप्शन on करें।

Swachh Bharat Mission के तहत Sauchalay Yojana List 2020 ऑनलाइन कैसे चेक करे?
  • आप यहाँ अपना, अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम या जिस भी व्यक्ति का नाम देखना है देख सकतें हैं। और यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आप आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रामीण फ्री शौचालय निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for Gramin Sauchalay Yoajana online?

दोस्तों यदि आप को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण फ्री शौचालय निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको Sauchalay Online Registration: शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कैसे करें? पोस्ट को पढ़कर इसने बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

ग्रामीण शौचालय योजना से जुड़े सवाल जबाब

ग्रामीण शौचालय योजना क्या है?

शौचालय योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है इस योजना का उद्देश्य भारत मिशन को आगे बढ़ाना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार शौचालय का निर्माण कराने में असमर्थ है उनके लिए सरकार की तरफ से शौचालय बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

क्या ग्रामीण शौचालय योजना का लाभ देश के सभी नागरिको को दिया जाएगा?”

ग्रामीण शौचालय योजना का लाभ सिर्फ देश के गरीब परिवार के नागरिकों को दिया जाएगा।

ग्रामीण शौचालय योजना के अंतर्गत किंतनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार शौचालय का निर्माण बनवाने के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह आर्थिक सहायता लाभार्थी के बैंक खाते में दो किस्तों में भेजी जाएगी।

ग्रामीण शौचालय योजना क्यो शुरू की गई है?

इस योजना को विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के के उद्देश्य से शुरू की गई है।

कैसे पता कैसे करे कि ग्रामीण शौचालय योजना में शामिल है या नही?

आपका नाम इस योजना में शामिल है या नहीं इसके लिए आप ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने नाम जांच कर सकते हैं।

ग्रामीण शौचालय योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि कहाँ मिलेगी?

के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह से आपको अपने मोबाइल का उपयोग करके भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। और अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट लिस्ट में देख सकते हैं। और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगे। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

Gramin Sochalay New List 2024 | Check Your Name In Sochalay Suchi Online at sbm.gov.in | शौचालय सूची नाम 2024|pradhan mantri sochalay yojana list|gramin sochalay yojana check name list 2024| स्वच्छ भारत योजना शौचालय सूची में अपने नाम की जाँच करें | ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2024|शौचालय सूची उत्तर प्रदेश 2024 |शौचालय पात्रता सूची|शौचालय लिस्ट राजस्थान|शौचालय सूची नाम|swachh bharat mission gramin toilet list

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (52)

  1. माझ नाव परमेश्वर वाघमारे मी नाशिक जिल्ह्यात उपनगर जेलरोड कॅनल रोड येथे राहतो
    आमच्या परीसरातील सौचालय खूप घाणेरडे असोचछ असल्याने आम्हाला त्याचा खुप त्त्रास होत आहे.
    मी आपनास विनंती की मला या योजनेचा लाभ घेता यावा म्हणून मी हा मायना लिहुन पाठवला आहे.
    मो. 95521187115

    प्रतिक्रिया
  2. हमने सौचालय बनाया गया है सरकार केहरी है कि हम 12000/-रुपये देहराहे है हमने 7-4-2017 सौचालय बनाया सरकार रुपये कियू नहीं देह रही है
    आप से निवेदन है कि मुझे 12000/-रुपये दिलाईय

    मेरा नाम अलीम खां so% लधा खाँ
    गाव दारूड़ा जिला बारमेर राज राजस्थान इंडिया
    (जय हिंद जय भारत)

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment