जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? | GST ka registration status kaise check kare

|| जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें? | GST ka registration status kaise check kare | GST नंबर कैसे प्राप्त करें? | SRN नंबर क्या है? | SRN number kya hota hai | जीएसटी का रजिस्ट्रेशन होने में कितने दिन लगते हैं? | GST नंबर कैसे प्राप्त करें? ||

GST ka registration status kaise check kare :- जो भी लोग व्यापार कर रहे होते हैं या वस्तुओं का लेनदेन कर पैसे कमाते हैं, उनके द्वारा हर महीने या हर वर्ष जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। यह करना बहुत ही जरुरी होता है अन्यथा भारत सरकार आपके ऊपर कार्यवाही करने को स्वतंत्र होती है। आपको चाहे टैक्स देना हो या नहीं अर्थात आपके ऊपर टैक्स बनता हो या नहीं लेकिन आपको अपने व्यवसाय को जीएसटी के पोर्टल पर जाकर उसका रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होता (Check GST application status in Hindi) है।

ऐसे में बहुत से व्यापारियों को यह दुविधा रहती है कि उन्होंने जीएसटी के पोर्टल पर जो रजिस्ट्रेशन करवाया था, उसका अभी का स्टेटस क्या है। यदि आप इसकी जांच नहीं करते हैं तो आपको आज ही इसकी जांच करनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही जरुरी होता है। ऐसे में आपको समय समय पर जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करते रहना चाहिए ताकि इसमें किसी तरह की कोई कमी ना रहने (How to check GST registration status in Hindi) पाए।

ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक किया जा सकता है या उसकी क्या प्रक्रिया होती है, इसी के बारे में ही बात करने वाले हैं। इसी के साथ ही जीएसटी में किस रजिस्ट्रेशन स्टेटस का क्या मतलब होता है और उससे हमारा क्या आशय है, इसके बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी। आइये जाने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे (Check GST status in Hindi) में।

Contents show

जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें? (GST ka registration status kaise check kare)

जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करना बहुत ही सरल है और इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह बस कुछ स्टेप्स का ही काम है और उसके बाद आपको अपने जीएसटी पोर्टल पर उसका स्टेटस मिल (How to check GST registration status online in Hindi) जाएगा। तो यह प्रक्रिया किस तरह से की जा सकती है या किस तरह से आप अपना जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं, आइये उसके बारे में जान लेते हैं।

GST ka registration status kaise check kare

यहाँ हम आपको एक एक करके जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप वाइज दे रहे हैं ताकि आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो। आपको उसी का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा और अपना स्टेटस चेक करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको जीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.gst.gov.in/ है।
  • यह जीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट है जिस पर क्लिक करते ही आप जीएसटी के पोर्टल पर पहुँच जाएंगे।
  • अब यहाँ आपको ऊपर ही दाईं ओर लॉग इन करके एक बटन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपसे आपका यूजर नाम और पासवर्ड माँगा जाएगा। अब आप अपना जीएसटी भरने के लिए या उसका पंजीकरण करवाते समय जो भी यूजर नाम और पासवर्ड डालते हैं, उसे डालकर इसमें लॉग इन कर लीजिये।
जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें
  • अब जब आप जीएसटी के पोर्टल पर लॉग इन हो जाएंगे तो उसके बाद आपको ऊपर ही नीले रंग के दिए गए मेन्यु में एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर सर्विसेज (Services) करके लिखा हुआ होगा।
  • आपको इसी विकल्प पर अपना कर्सर लेकर जाना है और उसके बाद एक सूची आपके सामने खुल जाएगी।
  • इसी सूची में एक विकल्प होगा ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस (Track Application Status) जो कि सबसे अंत में होगा, आपको इसी विकल्प पर ही क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नयी विंडो खुल जाएगी और उसमें आपको स्क्रीन पर Module करके लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके नीचे ही एक ड्राप डाउन वाला विकल्प होगा।
  • इस ड्राप डाउन में क्लिक करने पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जिन पर Refunds व रजिस्ट्रेशन करके लिखा हुआ होगा।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो उसी के नीचे ही एक और विकल्प आ जाएगा जो आपसे आपका ARN नंबर मांगेगा।
  • अब जब आपने अपने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन किया होगा उसी समय ही आपको अपना ARN नंबर मिला होगा जो आपको मोबाइल मैसेज और ईमेल के माध्यम से प्राप्त भी हुआ होगा।
  • आपको अपने मैसेज या ईमेल चेक करने हैं और उसमें से ARN नंबर को ढूंढकर दिए गए बॉक्स में प्रविष्ट करना है और फिर सर्च वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपको अपने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस पता चल जाएगा और वह आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा।

इस तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे ही जीएसटी पोर्टल के माध्यम से अपने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उस पर कहाँ तक कार्यवाही हुई है। अब बहुत से लोगों को यह दिक्कत होती है कि उन्हें पता ही नहीं होता कि किस स्टेटस का क्या मतलब होता है। ऐसे में हम आपके साथ जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस का मतलब भी सांझा कर देते हैं।

जीएसटी के रजिस्ट्रेशन स्टेटस का क्या मतलब होता है? (GST registration status meaning in Hindi)

अब जब आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के तहत जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करते हैं तो आपके सामने उसके स्टेटस के रूप में पांच तरह के विकल्प आ जाते हैं। इन पांच में से एक ही आपके जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस होता है। ऐसे में किस चीज़ का क्या मतलब होता (What is GST registration status in Hindi) है, इसके बारे में जानकारी ली जानी जरूरी हो जाती है। तो आइये अब हम तरह तरह के स्टेटस का मतलब पता कर लेते हैं ताकि आपको किसी तरह की असुविधा ना हो।

प्रोविजनल (Provisional)

अब यदि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन स्टेटस में प्रोविजनल लिख कर आ रहा है तो इसका अर्थ हुआ कि आपका रजिस्ट्रेशन एक तरह से हो चुका है और उसके लिए प्रोविजनल आईडी भी जारी हो चुकी है। अब बस आपको उसके लिए अपना डिजिटल सिग्नेचर करना होगा और फिर से उसे जमा करना होगा अर्थात उसे सबमिट करना होगा। उसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सत्यापन के लिए लंबित (Pending for Verification)

इसमें भी आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि इसका अर्थ होता है कि आपकी ओर से कार्यवाही पूरी हो चुकी है। अब वह जीएसटी पोर्टल पर या भारत सरकार के वित्तीय अधिकारियों की ओर से सत्यापन के लिए लंबित है। जैसे ही वे आपके रजिस्ट्रेशन को देखेंगे तो उसका वेरिफिकेशन कर देंगे और हाथों हाथ आपका जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी अपडेट कर देंगे।

वैलिडेशन अगेंस्ट एरर (Validation against Error)

अब यदि आपके जीएसटी के रजिस्ट्रेशन स्टेटस में यह लिख कर शो हो रहा है तो इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि जब आपने अपना रजिस्ट्रेशन किया था, तो उसमें किसी तरह की कमी रह गयी है। ऐसे में आपको फिर से अपने द्वारा भरी गयी जानकारी का अपने पैन कार्ड की डिटेल से मिलान करना होगा। वह इसलिए क्योंकि ज्यादातर ऐसा एरर आपके द्वारा भरी गयी जानकारी का आपके पैन कार्ड में दी गयी जानकारी से मेल नहीं खाना होता है।

इसलिए पहले इसे अच्छे से चेक कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। यहाँ आपको क्या एरर आयी है, इसके बारे में भी बताया गया होगा और आपको उसे ठीक करना होगा। उसके बाद आप अपने इस फॉर्म को पुनः सत्यापन के लिए जमा करवा सकते हैं।

माइग्रेटेड (Migrated)

अब यदि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन स्टेटस में migrated लिखा हुआ आ रहा है तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपके आवेदन को आगे फॉरवर्ड कर दिया गया है और यह जीएसटी के पोर्टल पर पूरी तरह से सबमिट हो चुका है। इसी के साथ ही अब इसमें आप किसी भी तरह का बदलाव करने में सक्षम नहीं होंगे और यह वैसे का वैसा ही आगे जारी कर दिया जाएगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके रजिस्ट्रेशन की एप्लीकेशन को जीएसटी पोर्टल पर आगे भेज दिया गया है जिसमें अब आपके द्वारा कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

कैंसल्ड (Cancelled)

अब आप यह तो आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे कि इसका क्या अर्थ हो सकता है। तो यदि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन स्टेटस में cancelled करके लिखा हुआ आ रहा है तो इसका एक ही मतलब होता है और वह यह है कि आपके जीएसटी के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल अर्थात रद्द कर दिया गया है। इस तरह से आपको ना ही प्रोविजनल आईडी जारी की जाती है और भरी गयी एप्लीकेशन को भी रिजेक्ट कर दिया जाता है।

ऐसे में आपको इसके कारण का पता लगाना होगा और इसके लिए आप किसी प्रोफेशनल व्यक्ति की या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। उनकी सहायता से आप अपने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन फिर से करवा सकते हैं ताकि इस बार किसी भी तरह की त्रुटी ना रहने पाए।

ARN नंबर क्या है? (ARN number kya hota hai)

जब आप अपने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर रहे होंगे तो वहां आपको अपना ARN नंबर डालने को कहा जाता है। ऐसे में आपके मन में इस ARN की फुल फॉर्म जानने की इच्छा हो रही होगी। तो आज हम आपको ARN की फुल फॉर्म भी बता देते (What is ARN number in Hindi) हैं। जीएसटी की टर्म्स में ARN की फुल फॉर्म एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर (Application Reference Number) होती है। जब आप जीएसटी पोर्टल पर अपनी एप्लीकेशन को रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट करते हैं तो वहां आपको एक रेफेरेंस नंबर दिया जाता है और उसे ही हम एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर के नाम से जानते हैं।

SRN नंबर क्या है? (SRN number kya hota hai)

अब आपने ध्यान दिया हो तो आपको जहाँ पर ARN नंबर लिखा हुआ दिखाई दिया था, उसी के बगल में ही आपको SRN नंबर का भी विकल्प दिखा (What is SRN number in Hindi) होगा। अर्थात आप ARN नंबर की बजाये SRN नंबर के माध्यम से भी अपने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। ऐसे में इस SRN की फुल फॉर्म सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (Service Request Number) होती है। इसके माध्यम से भी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक किया जा सकता है।

ARN व SRN नंबर में अंतर (Difference between ARN and SRN in Hindi)

अब आपने जीएसटी पोर्टल पर ही अपना रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको ARN नंबर दिया जाता है जबकि यदि आपने MCA अर्थात कॉर्पोरेट अफेयर्स के मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर इसका आवेदन किया है तो वहां आपको SRN नंबर दिया जाता है। ऐसे में इन दोनों नंबर में वैसे तो कोई अंतर नहीं है, बस आपने किस प्लेटफार्म से अपना जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करवाया है, उसके आधार पर ही इन्हें अलग अलग नाम दिए गये (Difference between ARN and SRN in GST in Hindi) हैं।

अब आपको जीएसटी पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करते समय इसी का ही ध्यान रखना होता है कि आपको किस नंबर को वहां डालना (Difference between ARN and SRN number in Hindi) है। हालाँकि आपको मोबाइल नंबर या ईमेल पर जो भी नंबर आया होगा, उसके साथ में ही इसका नाम भी लिखा होगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि यह ARN नंबर है या SRN नंबर।

जीएसटी का रजिस्ट्रेशन होने में कितने दिन लगते हैं? (GST registration how much time in Hindi)

अब आपका अगला प्रश्न यह होगा कि सामान्य तौर पार जीएसटी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने में कितना समय लग जाता है। आज के समय में सरकार ने सब काम ऑनलाइन कर दिया है जिस कारण काम बहुत ही तेजी के साथ और प्रभावी ढंग से होने लगा है। ऐसे में यदि आपने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन या उसकी एप्लीकेशन के लिए आवेदन ऑनलाइन किया है तो उसकी प्रक्रिया को पूरा होने में न्यूनतम 3 दिन और अधिकतम 7 दिनों का ही समय लगेगा। हालाँकि यह कुल 7 दिन नहीं बल्कि 7 कार्य दिवस (GST registration process time in Hindi) होंगे।

वहीं यदि आपने इसे ऑफलाइन तरीके से किया है तो इसमें अधिकतम 21 दिनों की समय सीमा सरकार की ओर से तय की गयी है। हालाँकि किन्हीं विशेष परिस्थितयों में यह समय सीमा बढ़ सकती है जैसे कि यदि व्यापारी को नोटिस मिला हुआ है या वह पहले से ही किसी मामले का सामना कर रहा है इत्यादि। ऐसे में ऑनलाइन में अधिकतम 7 दिन और ऑफलाइन में अधिकतम 21 दिनों की सामान्य समय सीमा तक की गयी (How much time for GST registration take in Hindi) है।

जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें – Related FAQs 

प्रश्न: जीएसटी का स्टेटस कैसे चेक करें?

उत्तर: जीएसटी का स्टेटस चेक करने के लिए आप https://www.gst.gov.in/ इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न: जीएसटी की वेबसाइट क्या है?

उत्तर: जीएसटी की वेबसाइट https://www.gst.gov.in/ है।

प्रश्न: जीएसटी रजिस्ट्रेशन में कितना समय लग रहा है?

उत्तर: जीएसटी रजिस्ट्रेशन होने में ऑनलाइन 7 दिन और ऑफलाइन 21 दिन का समय लग जाता है।

प्रश्न: GST नंबर कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए आप https://www.gst.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो।

प्रश्न: मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा जीएसटी सक्रिय है या नहीं?

उत्तर: इसके लिए आप https://www.gst.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक कर पता लगा सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम आपने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करना है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है। साथ ही आपने जाना कि जीएसटी का रजिस्ट्रेशन क्या होता है और जीएसटी का रजिस्ट्रेशन होने में कितने दिन लगते हैं। आशा है कि जो जानने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में रह गया है तो आप हम से नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment