|| HAL में जॉब कैसे पाएं? (HAL me job kaise paye | HAL me naukri kaise paye | HAL me job kaise paye in hindi | HAL में जॉब पाने के लिए योग्यता | HAL job eligibility in Hindi | HAL में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? | HAL me job ke liye apply kaise kare ||
HAL me job kaise paye :- आजकल आप समाचार में पढ़ते होंगे कि भारत देश हथियार बनाने की दिशा में आत्म निर्भर बनता जा रहा है। भारतीय सेना के तीनों अंगों को हथियार चाहिए होते हैं और उनका निर्माण देश की ही कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें से एक कंपनी का नाम HAL है। आपने शायद इसका नाम पहले सुना ना हो लेकिन भारतीय वायु सेना को एयरक्राफ्ट देने में यह HAL अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाता (HAL me job kaise paye in hindi) है। वर्तमान समय में भारतीय वायु सेना के कई विमानों का निर्माण कार्य इसी HAL कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।
HAL एक सरकारी कंपनी है जिसके अंतर्गत कई तरह के लोग काम करते हैं। इसके तहत इंजीनियर से लेकर कई तरह की पढ़ाई किए हुए लोग काम करते हैं जिनमें ग्रुप डी के भी कर्मचारी आ जाते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों का सपना इसी HAL में नौकरी करने का होता है। वैसे आपको बता दें कि HAL की फुल फॉर्म हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) होती है। अब शायद आपको यह समझ आ गया होगा कि यह कौन सी कंपनी (HAL me naukri kaise paye) है।
तो यदि आपको भी HAL में जॉब पानी है तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से जानने को मिलेगी। आज के इस लेख के जरिये हम आपको बतायेंगे कि यदि आपको HAL में नौकरी पानी है तो उसके लिए आपको अभी से ही क्या कुछ करने की जरुरत होगी और किस प्रक्रिया के तहत आपकी HAL में जॉब लग पायेगी। तो आइए जाने HAL में जॉब पाने के लिए आपको क्या कुछ जानना (HAL me job kaise milegi) चाहिए।
HAL में जॉब कैसे पाएं? (HAL me job kaise paye)
HAL एक सरकारी कंपनी है और यह भारतीय सेना के साथ मिल कर कार्य करती है। एक तरह से भारतीय वायु सेना को जो भी एयरक्राफ्ट या अन्य उड़ान वाले हथियार मिलते हैं, उनको डिजाईन करने से लेकर उनके निर्माण का कार्य इसी HAL कंपनी को ही दिया जाता है। तो इसके तहत होने वाला कार्य भी बहुत सेंसिटिव होता है और यहाँ काम करने वाले लोगों को भी उसका पालन करना होता है। इन्हें सुरक्षा मापदंडों के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना होता (HAL me job lene ke liye kya kare) है।
साथ ही यदि किसी व्यक्ति को HAL में नौकरी पानी है तो उसके लिए कठिन परीक्षा से गुजरना होता है और उसको पास करने के पश्चात ही उनकी HAL में नौकरी लग पाती है। इसके लिए HAL कंपनी के द्वारा ही अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना निकाली जाती है और पोस्ट के बारे में समूची जानकारी दी जाती है। ऐसे में आपको HAL में जॉब पाने के लिए क्या पढ़ाई करनी होगी और इसके क्या कुछ मापदंड हैं, आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
HAL में जॉब पाने के लिए क्या पढ़ाई करें? (HAL job qualifications in Hindi)
अब यदि आपको HAL में जॉब पानी है तो उसके लिए आपको चुनिंदा विषय में ही अपनी पढ़ाई को पूरा करना होगा। वैसे तो HAL में निम्न स्तर की अर्थात ग्रुप डी की भी नौकरी दी जाती है जिसके लिए ज्यादा कुछ पढ़ाई किये जाने की जरुरत नहीं होती है और आप अपनी दसवीं या बारहवीं कक्षा को पास करने के बाद ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं यदि आपको HAL में अधिकारी स्तर की जॉब चाहिए तो उसके लिए प्रॉपर तरीके से पढ़ाई करने और संबंधित विषय में डिग्री लिए जाने की जरुरत होती है।
अब यदि आपको HAL में नौकरी चाहिए तो आपको इंजीनियरिंग की ही पढ़ाई करनी होगी और वो भी किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से। इंजीनियरिंग में भी आप हर कोई डिग्री लेकर HAL में जॉब नहीं पा सकते हैं और इसके लिए केवल 4 डिग्री को ही मान्यता दी गयी है। तो इंजीनियरिंग में जिन जिन डिग्री को लेकर आपकी HAL में जॉब लग सकती है, उनके नाम है:
- मैकेनिकल
- सिविल
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- इलेक्ट्रिकल
तो यदि आपको HAL में जॉब चाहिए तो आपको इन चारों में कोई एक डिग्री अपनी रुचि के अनुसार चुननी होगी और उसमें चार वर्ष का कोर्स पूरा करके अच्छे अंकों के साथ डिग्री को लेना होगा। यहाँ इस बात का ध्यान रखें कि आपका कॉलेज चाहे कोई भी हो लेकिन वह भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
HAL में जॉब पाने के लिए योग्यता (HAL job eligibility in Hindi)
HAL में इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर ही नौकरी नहीं मिल जाती है बल्कि इसके लिए आपको कई अन्य मापदंड भी पूरे करने होते हैं और उसी के आधार पर ही आपको HAL में जॉब मिल पाती है। हालाँकि इसमें अलग अलग जॉब पोस्ट के अनुसार अलग अलग योग्यताएं हो सकती है लेकिन कुछ ऐसी योग्यता निर्धारित की गयी है जो सभी में एक समान रखी गयी है।
ऐसे में यदि आपको HAL में जॉब चाहिए तो आपको अपनी किसी भी इंजीनियरिंग डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं यदि आपके कॉलेज में प्रतिशत के अलावा कोई अन्य सिस्टम चलता है तो वह भी इतने होने चाहिए कि यदि उन्हें प्रतिशत में आँका जाए तो वह कम से कम 60 प्रतिशत बने। इसके अलावा आपका शारीरिक व मानसिक रूप से एक दम फिट होना भी आवश्यक है और आप किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं होने चाहिए। इसके अलावा भी कुछ अन्य योग्यता मापदंड होते हैं जो HAL में निकल रही भर्ती के साथ साथ बता दिए जाएंगे।
HAL में जॉब पोस्ट (HAL job post list in Hindi)
HAL में किस किस पोस्ट के लिए भर्ती निकल सकती है जिनके अंतर्गत आप आवेदन दे सकते हैं? यह जानना भी तो जरुरी हो जाता है। तो इसके तहत अलग अलग इंजीनियरिंग ब्रांच के तहत अलग अलग जॉब पोस्ट निकलती है और उसी के अनुसार ही लोगों को HAL में भर्ती किया जाता (HAL job list in Hindi) है। इसमें मुख्य तौर जॉब को दो भागो में बांटा जाता है जिन्हें मैनेजमेंट व डिजाईन ट्रेनी के नाम से जाना जाता है।
यहाँ आप इस बात का ध्यान रखें कि HAL में जो भी व्यक्ति पहली बार ज्वाइन करता है उसे ट्रेनी के तौर पर ही रखा जाता है और बाद में उसे अधिकारी स्तर की नौकरी दी जाती है। तो यह पोस्ट कौन कौन सी हो सकती है जिसके तहत आपको HAL में नौकरी मिल पायेगी, आइए उसके बारे में जान लेते हैं।
- मैनेजमेंट ट्रेनी – मैकेनिकल इंजिनियर
- मैनेजमेंट ट्रेनी – इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैनेजमेंट ट्रेनी – इलेक्ट्रिकल
- मैनेजमेंट ट्रेनी – सिविल
- डिजाईन ट्रेनी – मैकेनिकल
- डिजाईन ट्रेनी – इलेक्ट्रॉनिक्स
- डिजाईन ट्रेनी – इलेक्ट्रिकल
इसके अलावा भी कुछ पोस्ट होती है लेकिन वह अधिकारी स्तर की नहीं होती है। उसके तहत ग्रुप डी की नौकरी पर रखा जाता है और उसके लिए किसी शैक्षणिक योग्यता या अन्य मापदंड की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए बस आपका कम से कम दसवीं कक्षा तक पास होना जरुरी होता है।
HAL में जॉब करने के लिए आयु सीमा (HAL job age limit in Hindi)
अब यदि हम HAL में नौकरी पाने के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो वह 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक की होती है। और यदि कोई परीक्षार्थी आरक्षित वर्ग से आता है तो उसे अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट अवश्य दी जा सकती है। वहीं इसकी न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा में जॉब पोस्ट के अनुसार थोड़ा बहुत अंतर देखने को भी मिल जाता है। इसके लिए आपको HAL के द्वारा निकाली गयी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना होगा।
HAL में जॉब पाने के लिए आवेदन करना (HAL me job ke liye apply kaise kare)
तो क्या अब आप HAL में जॉब लेने के लिए तैयार हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं? यदि ऐसा है तो आपको यह बता देते हैं कि इसकी आवेदन प्रक्रिया को HAL की वेबसाइट पर ही दिया जाता है और वहां इसे अधिसूचना के माध्यम से जारी किया जाता है। इसके लिए आपको HAL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://hal-india.co.in/ है।
यहाँ पर आपको ऊपरी दाए कोने में करियर करके एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने HAL के द्वारा निकाली गयी जॉब पोस्ट और उनके यहाँ वेकेंसी की सिलसिलेवार पूरी जानकारी आ जाएगी। इसमें आप कीवर्ड व डिविजन के माध्यम से जॉब पोस्ट को सर्च भी कर सकते (HAL job online apply in Hindi) हैं। यहाँ पर हर जॉब पोस्ट के साथ लिंक दिया हुआ होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
इस पर क्लिक करने पर आपको उस जॉब पोस्ट का प्रकार, उसकी जारी होने की तिथि, उसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि इत्यादि कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। आपको दी गयी सूचना के आधार पर ही उसके लिए आवेदन करना होगा। इसी के साथ साथ आपको एक पीडीएफ फाइल का लिंक भी मिलेगा जिसे डाउनलोड करने पर आपको उस जॉब पोस्ट के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। इसी के साथ साथ इसमें आपको यह भी बताया जाएगा कि उस जॉब के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता (HAL job apply online in Hindi) है।
HAL में नौकरी कैसे मिलेगी? (HAL selection process in Hindi)
अब यदि आप HAL में निकाली गयी भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन कर देते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको उसके द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा की सूचना मिल जाएगी। इसमें आपको परीक्षा का केंद्र, समय, स्थान तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से दे दी जाएगी। आपको निर्धारित समय व स्थान पर HAL की परीक्षा को देने पहुँच जाना होगा।
उस परीक्षा में आपसे आपकी इंजीनियरिंग से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएंगे जो HAL के मापदंडों के अनुसार होंगे। अब यह परीक्षा जॉब पोस्ट के अनुसार एक भी हो सकती है या दो चरणों में भी इसका आयोजन करवाया जा सकता (HAL me naukri kaise milegi) है। यदि आप इन दोनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। यह इंटरव्यू HAL के अधिकारी ही लेंगे और यदि इसमें भी पास हो जाते हैं तो आपको कुछ अन्य प्रक्रिया का पालन करते हुए HAL में नौकरी मिल जाएगी।
इस प्रक्रिया के तहत आपका मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा और आपकी शारीरिक जांच भी की जाएगी। इसके अलावा आपके यहाँ के लोकल पुलिस थाणे से आपका रिकॉर्ड चेक किया जाएगा। अंत में आपके सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि आपने कोई जानकारी झूठी तो नहीं दी है। यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको HAL में नौकरी पर रख लिया जाएगा।
HAL में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? (HAL job salary in Hindi)
अब यदि आपकी HAL में नौकरी लग जाती है तो वहां आपको कितनी तक की शुरूआती सैलरी मिल सकती है, इसके बारे में भी जानकारी ले ली जाए तो बेहतर रहता है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि आपकी HAL में शुरूआती सैलरी 40 हज़ार या इससे ऊपर हो सकती है। सातवें कमीशन के अनुसार यह सैलरी 50 हज़ार तक भी जा सकती है और हर वर्ष इसमें 3 से 4 हज़ार रुपए की बढ़ोत्तरी भी होगी।
इसके अलावा आपको भारत सरकार के द्वारा कई अन्य तरह की सुविधाओं का भी लाभ उठाने को मिलेगा। इसमें आपको कई तरह के बिल, घर का खर्चा, पेट्रोल का खर्चा इत्यादि भी मिलेगा। तो इस तरह से HAL में जॉब करने पर आपको सैलरी के साथ साथ कई अन्य तरह की सुख सुविधाओं का लाभ उठाने को भी मिलता है।
HAL में जॉब कैसे पाएं – Related FAQs
प्रश्न: हाल एक सरकारी नौकरी है?
उत्तर: हां, हाल एक सरकारी नौकरी है।
प्रश्न: हाल में भर्ती कैसे होते हैं?
उत्तर: हाल में भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया को हमने इस लेख में बताया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: मुझे एचएएल में प्रवेश कैसे मिल सकता है?
उत्तर: यदि आपको एचएएल में प्रवेश लेना है तो उसके लिए आपको मैकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी होगी और उसके बाद HAL की परीक्षा में बैठना होगा।
प्रश्न: 12वीं के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
उत्तर: 12वीं के बाद HAL की नौकरी मिल सकती है।
आज के इस लेख के माध्यम से आपने HAL में जॉब पाने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी ले ली है। इसमें आपने जाना कि यदि आपको HAL में नौकरी पानी है तो उसकी क्या प्रक्रिया होती है और आपको क्या कुछ पढ़ाई करनी होती है। वहीं यदि आपकी HAL में नौकरी लग जाती है तो आपको कितना वेतन मिल सकता है।