हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व अप्लाई प्रक्रिया | Haldiram franchise kaise le

|| हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? | Haldiram franchise kaise le | Haldiram ki franchise kaise milegi | Haldiram ka dealer kaise bane | हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया | Haldiram restaurant franchise process in Hindi | हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे | Haldiram franchise benefits in Hindi ||

Haldiram franchise kaise le :- हल्दीराम का नाम आप में से हर किसी ने सुना होगा। अब सुना भी क्यों ना हो, आखिरकार यह फ़ूड प्रोडक्ट्स में इतना फेमस ब्रांड जो है। आप किसी भी किराने की दुकान पर चले जाएं, वहां हल्दीराम कंपनी का सामान मिलेगा ही (Haldiram franchise in Hindi) मिलेगा। ऐसे में इसकी प्रसिद्दी का अनुमान लगाना गलत ही होगा क्योंकि यह एक बहुत ही बड़ी व प्रसिद्ध कंपनी है। अब तो हल्दीराम ने जगह जगह अपने रेस्टोरेंट व चाट भंडार भी खोल दिए हैं और उन पर हमेशा ही भीड़ लगी रहती है।

ऐसे में यदि आपका मन भी अपने शहर में हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने का कर रहा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज के इस लेख में आपको हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में ही पूरी जानकारी मिलने वाली (Haldiram ki franchise kaise milegi) है। इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से आप हल्दीराम की डीलरशिप लेकर अच्छे से काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप जल्द से जल्द हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसके तहत काम करना शुरू कर दें।

Contents show

हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? (Haldiram franchise kaise le)

हल्दीराम भारत की प्रसिद्ध फ़ूड कंपनी है जिसके बनाए उत्पाद हर राज्य के हर जिले व शहर में बिकते हैं। आपको शायद ही ऐसा कोई किराना स्टोर मिले जहाँ पर हल्दीराम के बनाए प्रोडक्ट्स ना रखे जातें हो। हर जगह इसके बनाए प्रोडक्ट्स की धूम मची रहती है। एक तरह से कहा जाए तो हल्दीराम का पैक्ड फ़ूड में कब्ज़ा सा ही हो चुका है। वहीं हल्दीराम अपने रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी भी देता है। कहने का अर्थ यह हुआ की इसकी दो तरीके से फ्रैंचाइज़ी ली जा सकती है।

हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे लागत मुनाफा नियम व अप्लाई प्रक्रिया Haldiram franchise kaise le

पहले तरीके के तहत आप अपने शहर में हल्दीराम के डीलर बनेंगे अर्थात उसके प्रोडक्ट्स को अपने शहर में डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करेंगे। वहीं दूसरे तरीके के तहत आप हल्दीराम के रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेंगे। ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से दोनों ही तरीकों के बारे में समझाने वाले हैं। फिर आप अपने अनुसार हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और काम शुरू कर सकते हैं।

हल्दीराम के डीलर कैसे बने? (Haldiram ka dealer kaise bane)

इस क्रम में हम सबसे पहले बात करते हैं हल्दीराम का डीलर बनने के बारे में या फिर हल्दीराम की डीलरशिप कैसे ली जाए उसके बारे में। ऐसे में आप हल्दीराम के डीलर बने, उससे पहले यह जान लें कि आखिरकार यह होता क्या है और उसके तहत आपको क्या कुछ करना होगा। तो यदि आप अपने शहर में हल्दीराम की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके शहर में हल्दीराम के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी का काम आपको ही करना होगा। अब आपके शहर में कई तरह की किराने की दुकान, बिग स्टोर इत्यादि तरह तरह के बिज़नेस होंगे जहाँ पर हल्दीराम के प्रोडक्ट्स को बेचने का काम किया जाता होगा।

तो आपको क्या लगता है कि वहां पर हल्दीराम के प्रोडक्ट्स को पहुँचाने का काम हल्दीराम कंपनी के द्वारा अलग अलग तरीके से किया जाता होगा? यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं क्योंकि यह इतना आसान काम नहीं होता है। इसके लिए हल्दीराम कंपनी हर शहर में उसके आकार व जनसंख्या के अनुसार एक से दो डीलर बना लेती है और उन डीलर का काम ही अपने शहर में हल्दीराम के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करने का होता है। आइए इसे अच्छे से समझे।

हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी क्या होती है? (Haldiram franchise kya hota hai)

हल्दीराम एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और देशभर में कई जगहों पर उसकी फैक्ट्री स्थित है जहाँ पर उसके तरह तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण कार्य चलता है। अब उसके बनाए प्रोडक्ट्स देश के कोने कोने में बिकते हैं जिन्हें बेचने का काम किराना स्टोर करते हैं। ऐसे में वह हर जगह की दुकान को अलग से अपने प्रोडक्ट्स को पहुँचाने की जिम्मेदारी खुद नहीं ले सकती है और इसके लिए ही हल्दीराम की डीलरशिप किसी व्यक्ति को शहर के अनुसार बांटी जाती है।

अब मान लीजिए, आप राजस्थान के चुरू शहर में रहते हैं और वहां हल्दीराम कंपनी आपको अपना डीलर बना लेती है। तो चुरू शहर में हल्दीराम के जितने भी प्रोडक्ट्स बिकते हैं या जितने प्रोडक्ट्स की ज़रूरत होती है, वह सब माल आपको हल्दीराम कंपनी पंहुचा देगी। इसी के साथ आपके शहर के सभी दुकानदारों को यह बता दिया जाएगा कि उस शहर में हल्दीराम के डीलर आप हैं। अब यदि आपके शहर में किसी किराना की दुकान को हल्दीराम के प्रोडक्ट्स चाहिए होंगे तो वह आपसे ही संपर्क करेगा और आपको ही उसे वह डिलीवर करना होगा।

तो इस तरह से आपको अपने शहर के सभी किराना दुकानदारों से हल्दीराम के प्रोडक्ट्स के ऑर्डर लेने होंगे और उनके दिए ऑर्डर के अनुसार उन्हें सही समय पर माल पहुंचा देना होगा। हर प्रोडक्ट पर हल्दीराम कंपनी आपको एक निश्चित कमीशन देगी। इस तरह से हल्दीराम कंपनी का काम हो जाएगा और आपकी कमाई भी।

हल्दीराम का डीलर बनने के लिए क्या करें? (Haldiram ka dealer banne ke liye kya kare)

अब जब आप हल्दीराम के डीलर बनने को तैयार हैं और उसके लिए तैयारी शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीज़ों की तैयारी पहले से ही करके रखनी (Haldiram ki franchise lene ke liye kya karna pdega) होगी। इसके आधार पर ही आपको हल्दीराम की डीलरशिप दी जाएगी और आगे का काम सौंपा जाएगा। तो आइए जाने हल्दीराम की डीलरशिप लेने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा।

गोदाम

सबसे पहले तो आपको हल्दीराम का सामान रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था करनी होगी। अब यदि अपने शहर में आपको हल्दीराम की डीलरशिप मिल जाती है तो उसके बाद जो सबसे पहला काम हल्दीराम करेगी वह यह होगा कि आपको अपने सामान की डिलीवरी करना। तो अब आपको यह सब सामान कहीं तो रखना होगा ना। यह सब सामान बड़े बड़े कार्टून में भर भर कर बल्क में आएगा और इसके लिए एक बड़े गोदाम की व्यवस्था करनी ही होगी। इसलिए सबसे पहले तो एक बड़े गोदाम की व्यवस्था कर लें और उसके बाद बाकि काम देखें।

वाहन

अब जब सामान आ जाएगा तो उसे दुकानों पर डिलीवर करने के लिए भी तो वाहन चाहिए होंगे ना या फिर आप हाथ में ले कर उस सामान को एक जगह से दूसरी जगह में पहुँचाने का काम करेंगे। तो अब आपको चाहिए कुछ बड़े वाहन जिन पर यह सामान डिलीवर हुआ करेगा। सामान्य तौर पर इसके लिए दो से तीन वाहन ही चाहिए होते हैं किंतु फिर भी यह आप अपने शहर में हल्दीराम के काम के अनुसार ही तय करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

पैसे

यह सब जो काम होगा और हल्दीराम का जो सामान आपके पास आएगा, वह सब फ्री में तो होगा नहीं और इसके लिए अवश्य ही धन लगेगा। तो आपको हल्दीराम की डीलरशिप लेने के लिए लगने वाले पैसों की व्यवस्था भी पहले से ही करके रखनी होगी। सामान्य तौर पर यदि आप अपने शहर में हल्दीराम की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो इसमें आपके 1 से 2 लाख रुपए लगने की संभावना होती है। तो आप इतने पैसे तो मान कर ही चलिए और उसके बाद ही हल्दीराम की डीलरशिप लेने की दिशा में आगे बढ़िये।

डाक्यूमेंट्स

हल्दीराम एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और यह भारत के किसी भी शहर में व्यक्ति की बिना जांच पड़ताल किये उसे अपनी डीलरशिप नही दे देगी। ऐसे में यदि आपको हल्दीराम का डीलर बनना है तो उसके लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स भी उन्हें दिखाने होंगे। उन्हें अच्छे से जांचने के बाद ही आपको हल्दीराम की डीलरशिप मिल पायेगी अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इसमें आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गोदाम के दस्तावेज इत्यादि आएंगे।

सप्लायर

अब जब आप हल्दीराम का माल पहुंचाएंगे तो वह सब काम आप अकेले ही नहीं कर सकते हैं। आपके यहाँ पर हल्दीराम का कितना काम है और उसके हिसाब से आपने कितने वाहन लिए हैं, उसके अनुसार ही आपको अपने यहाँ काम करने के लिए लोगों को रखना होगा जो दुकानों पर जा जाकर हल्दीराम का माल पहुँचाने का काम किया करेंगे। उन्हें ही हम सप्लायर के नाम से जानते हैं जो आपको काम पर रखने होंगे।

हल्दीराम की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया (Haldiram dealership process in Hindi)

तो अब यदि आप हल्दीराम की डीलरशिप लेने को पूरी तरह से तैयार हैं और इसके लिए मन पक्का कर चुके हैं तो अब बारी है इसके लिए आवेदन करने की। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यदि आपको हल्दीराम की डीलरशिप लेनी है तो आपको उन्हें उनके फोन नंबर पर कॉल करना होगा या फिर उन्हें मेल भेज कर हल्दीराम की डीलरशिप लेने के बारे में सूचित करना होगा। अब यदि आप हल्दीराम को फोन करना चाहते हैं तो उनका फोन नंबर 0712-2779451 है। साथ ही यदि आपको उन्हें मेल करना है तो उनकी मेल आईडी support@haldirams.com है।

हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? (Haldiram restaurant franchise kaise le)

अभी तक आपने हल्दीराम की डीलरशिप लेने के बारे में जानकारी ली लेकिन अब हम बात करने जा रहे हैं अपने शहर में हल्दीराम का एक बढ़िया सा रेस्टोरेंट खोलने के बारे (Haldiram restaurant ki franchise kaise le) में। जिस प्रकार आप विभिन्न शहरों में विदेशी ब्रांड के रेस्टोरेंट खुले हुए देखते हैं जिनमे डोमिनोस, KFC, मैकडी इत्यादि प्रमुख है, ठीक उसी तर्ज पर हल्दीराम भी अपने रेस्टोरेंट खोलने की फ्रैंचाइज़ी अलग अलग शहरों में अलग अलग लोगों को दे रहा है।

एक तरह से कहा जाए तो आप हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपने शहर में एक सफल बिज़नेस की नींव रख सकते हैं और हल्दीराम के ब्रांड नाम का लाभ उठा सकते हैं। केवल हल्दीराम के नाम से ही आपके रेस्टोरेंट में भीड़ लग जायेगी और आपकी कमाई बढ़ती चली जाएगी। देखा जाए तो हल्दीराम का रेस्टोरेंट बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और बहुत लोग इसके लिए आवेदन भी कर रहे हैं।

हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्लानिंग करना (Haldiram restaurant franchise planning in Hindi)

हल्दीराम के तहत उसका रेस्टोरेंट खोलना कोई छोटा मोटा काम नहीं होता है और इसके लिए पूरी प्लानिंग किये जाने की जरुरत होती है। यदि आप बिना प्लानिंग के तहत ही आगे बढ़ेंगे तो इसकी बहुत संभावना है कि आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाए। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपको आसानी से और जल्द से जल्द हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी मिल जाए तो पहले से ही पूरी प्लानिंग के तहत ही आगे बढ़ेंगे तो बेहतर रहेगा।

इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आप अपने शहर में कहां पर हल्दीराम का रेस्टोरेंट खोलने का सोच रहे हैं और क्यों, क्या वहां पर लोगों की भीड़ रहती है और वह जगह कितनी बड़ी है, उस पर आप किस तरह का और कितना बड़ा रेस्टोरेंट खोलने का सोच रहे हैं, उसके लिए कितना तक का निवेश करने का सोचा है और आप वहां किस तरह की डिजाइनिंग करवाने वाले हैं इत्यादि। इस तरह की सभी बातों की प्लानिंग पहले ही कर ली जाती है तो आगे चलकर किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है।

हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जगह (Haldiram restaurant franchise land required in Hindi)

इसके लिए आपको कम से कम 1500 वर्ग फुट की जगह की जरुरत होगी जो आपके शहर की किसी मुख्य जगह पर होनी चाहिए। अब यदि आप किसी भी रेस्टोरेंट में जाएंगे तो उसका आकार आपको बड़ा ही मिलेगा। वहां पर खाना बनाने के लिए एक रसोई होगी, लोगों के ऑर्डर और बिलिंग करने के लिए एक अलग जगह होगी तो उनके बैठ कर खाने के लिए अलग जगह होगी। तो इन सभी के लिए प्रॉपर व खुली जगह तो चाहिए ही होती है।

इसी के साथ साथ आपको यह भी देखना होगा कि यह जगह किसी सुनसान या कम भीड़ वाली जगह पर ना हो। यदि ऐसा हुआ तो आगे चल कर नुकसान तो आपको ही होगा ना क्योंकि लोग ऐसी जगह पर आएंगे ही नहीं और ग्राहकी कम होगी। ऐसे में आपको अपने शहर की प्राइम लोकेशन का चुनाव ही हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए करना होगा।

हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने में खर्चा (Haldiram restaurant franchise cost in Hindi)

अब करते हैं मुख्य मुद्दे की बात जो है हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने में लगने वाले निवेश या खर्चे की। तो यह तो आप जानते ही हैं कि यह एक बहुत बड़ा ब्रांड है तो इसके द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए आपसे ब्रांड फीस व सिक्योरिटी फीस तो ली ही जाएगी। तो इसी में ही आपके 3 से 4 लाख रुपए लग (Haldiram restaurant franchise investment) जाएंगे। अब रही रेस्टोरेंट को खोल कर उसको डिजाईन करने की बात तो उसमे भी 10 से 15 लाख रुपए का खर्चा आ ही जाता है।

इसके अलावा आपको रेस्टोरेंट में खाना बनाने के लिए तरह तरह के उपकरण व मशीन चाहिए होंगी तो उन्हें खरीदने में भी खर्चा होगा। अब आपको उसके लिए कई तरह के लोगों को काम पर रखना होगा तो उन्हें भी महीने दर महीने की सैलरी देनी होगी ताकि रेस्टोरेंट का काम चलता रहे। तो इन सब कामो में आपके लगभग 30 से 40 लाख रुपए लग ही जाएंगे। हालाँकि इसमें जगह की खरीदी और उस पर रेस्टोरेंट के भवन का खर्चा सम्मिलित नहीं है।

हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए लाइसेंस (Haldiram restaurant franchise licence in Hindi)

अब जब आप फ़ूड का बिज़नेस करने जा रहे हैं और अपने शहर में हल्दीराम के तहत एक रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं तो उसके लिए आपको सभी तरह के लाइसेंस लेने होंगे। यह लाइसेंस आपको भारत सरकार के खाद्य विभाग अर्थात फ़ूड डिपार्टमेंट से लेने होंगे। भारत में यदि खाने के उद्योग से जुड़ा कोई भी काम हो रहा है तो उसके लिए खाद्य विभाग से अनुमति ली जानी आवश्यक होती है।

तो आपको इसके लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स, हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने वाले सभी डाक्यूमेंट्स खाद्य विभाग को सौंपने होंगे। उन्हें यह सब दिखाने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और फिर आपको रेस्टोरेंट खोलने का लाइसेंस दे दिया जाएगा। अब इसके तहत आप अपना हल्दीराम का रेस्टोरेंट खोलने के लिए स्वतंत्र होंगे।

हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Haldiram restaurant franchise process in Hindi)

तो क्या अब आप हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए तैयार हैं और इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं। यदि ऐसा है तो उसके लिए आपको हल्दीराम कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.haldirams.com/ है। इस पर क्लिक करते ही हल्दीराम की वेबसाइट आपके सामने होगी और आपको उसमे उनके प्रोडक्ट्स की हरेक जानकारी मिल जाएगी।

अब आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए सबसे लास्ट में जाना होगा जहाँ आपको कांटेक्ट अस का विकल्प दिखाई देगा। आपको इसी पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पूछी जाएगी जो आपको ध्यान से भर देनी होगी। अब जब आप यह जानकारी भर दें तो उसके बाद आपको एक मैसेज टाइप करने को कहा जाएगा।

इस मैसेज में आपको हल्दीराम रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने की सभी तैयारियों, कारण इत्यादि के बारे में जानकारी देनी होगी। इस बात का ध्यान रखें कि आप पूरा विवरण दें और कुछ भी गलत ना कहें। जब आप यह सब भर दें तो उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। जैसे ही आपका आवेदन हल्दीराम के अधिकारियों को मिलेगा, वे आपसे संपर्क करेंगे और आगे की कार्यवाही करेंगे। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत आपको हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी।

हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Haldiram franchise benefits in Hindi)

अंत में आप यह भी जान लें कि यदि आप हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले लेते हैं तो इससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं। तो हल्दीराम एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसका नाम हर भारतीय जानता (Haldiram ki franchise lene ke fayde) है। ऐसे में आप अपने शहर में हल्दीराम की डीलरशिप लें या फिर उसकी फ्रैंचाइज़ी, आपको काम पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी ही नही होगी। वह इसलिए क्योंकि केवल हल्दीराम कंपनी के नाम से ही आपके पास लोग आ जाया करेंगे।

साथ ही हल्दीराम कंपनी अपने डीलर या फ्रैंचाइज़ी लेने वालों को अच्छा खासा मार्जिन भी देती है। इसमें आपका बनने वाले मार्जिन 5 से 20 प्रतिशत तक का हो सकता है जो हर प्रोडक्ट व आइटम पर अलग अलग होता (Haldiram dealership benefits in Hindi) है। एक अन्य फायदा यह भी होगा कि आपको हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद हल्दीराम कंपनी के द्वारा मार्केटिंग व प्रोमोशन में पूरी तरह से मदद की जाएगी। एक तरह से कंपनी आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के बाद अकेला नहीं छोड़ेगी।

हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें – Related FAQs

प्रश्न: हल्दीराम फ्रेंचाइजी का प्राइस कितना है?

उत्तर: हल्दीराम फ्रेंचाइजी का प्राइस 30 से 40 लाख रुपए है।

प्रश्न: हल्दीराम फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: हल्दीराम फ्रेंचाइजी प्राप्त करने की पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: हल्दीराम का मालिक कौन है?

उत्तर: हल्दीराम के मालिक शिवकिशन अग्रवाल जी हैं।

प्रश्न: हल्दीराम कंपनी कितने साल पुरानी है?

उत्तर: हल्दीराम कंपनी 137 साल पुरानी है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में पूरी जानकारी ले ली है और साथ ही हल्दीराम की डीलरशिप कैसे ली जाए, इसके बारे में भी जान लिया है। तो अब आप हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं या फिर इसके तहत डीलरशिप का काम करने को इच्छुक हैं? आपकी जो भी पसंद हो, वह नीचे कमेंट करके हमारे साथ अवश्य शेयर कीजियेगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment