|| धनतेरस स्टेटस इन हिंदी, Happy Dhanteras Shayari Wishes, धनतेरस स्टेटस, शायरी, विशेस 2024, Dhanteras Status, Wishes, Sms in Hindi Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye ||
धनतेरस का त्यौहार आने वाला हैं और अपने साथ लाने वाला है बहुत सारी खुशियाँ। ऐसे में आप भी अपने मित्रजनो और जानने वालों को बधाई संदेश भेजते होंगे और उनके साथ खुशियाँ बांटते होंगे। यदि आप धनतेरस के अवसर पर अपने परिवार या मित्रजनों को भेजने के लिए स्टेटस लगाना चाहते हैं तो आज हम उसी के बारे में ही आपको बताएँगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि इस लेख के माध्यम से आपको (Dhanteras Facebook status in Hindi) धनतेरस के अवसर पर लगाने के लिए बहुत सारे स्टेटस मिलेंगे।
पहले के समय में स्टेटस से व्यक्ति की पहचान जानी जाती थी किंतु जब से सोशल मीडिया आई हैं तब से स्टेटस की परिभाषा ही बदल चुकी हैं। अब सोशल मीडिया पर हम जो पोस्ट करते हैं, उसे स्टेटस के नाम से जाना जाता हैं। इसी स्टेटस पर मिले लाइक या (Dhanteras Whatsapp status Hindi) कमेंट ही उस व्यक्ति का स्टेटस बताते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि सोशल मीडिया पर कोई व्यक्ति कितना प्रसिद्ध हैं, इसका पता लगाने के लिए उसके स्टेटस पर मिले रिएक्शन से देखा जा सकता हैं।
तो ऐसे में यदि आप भी अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए धनतेरस से जुड़े स्टेटस खोज रहे हैं तो आज हम आपको कुछ चुनिंदा स्टेटस बताएँगे। इन स्टेटस को आप भी अपनी विभिन्न सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को विश कर सकते (Dhanteras wishes status in Hindi) हैं और उन्हें धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो आइए जाने धनतेरस के पावन अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कुछ चुनिंदा स्टेटस के बारे में।
धनतेरस स्टेटस हिंदी में (Dhanteras status in Hindi)
धनतेरस का त्यौहार हो और उसके लिए आपके पास स्टेटस की कमी हो, ऐसा हो नही सकता। अब यदि आप हमारी वेबसाइट पर धनतेरस से जुड़े स्टेटस पढ़ने आये हैं तो हम भी आपको निराश नही करेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि यहाँ पर धनतेरस से जुड़े एक नही बल्कि 40-100 स्टेटस आपको पढ़ने को मिलेंगे। इसमें से जो भी स्टेटस आपको पसंद आये, आप उसे अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सके हैं और वो भी बिना किसी चिंता के।
ऐसे में आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर धनतेरस का स्टेटस डालने (Dhanteras wishes status in Hindi) के लिए नीचे दिए गए स्टेटस में से कोई एक चुन सकते हैं और उसे पोस्ट कर सकते हैं।
Dhanteras Wishes in Hindi
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!
अब आ गया हैं धनतेरस का त्यौहार,
तो क्यों ना साथ मिलकर खुशियाँ बनाई जाए,
एक दूसरे के गले लगकर या पैर छू कर,
क्यों ना धनतेरस का यह पावन त्यौहार मनाया जाए।
Dhanteras Wishes in Hindi
इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई
धनतेरस पर हो आपके घर में धन की वर्षा,
साथ में बरस जाए खुशियों के पुष्प भी,
आ जाये खुशियों का तूफान आपके घर में,
और आप उसमे हमेशा के लिए डूब जाए।
Dhanteras SMS
दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार!
शुभ धनतेरस!
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!
आखिर आ ही गया धनतेरस का त्यौहार,
अपने साथ ले आया खुशियों का अम्बार,
हो जाए अब आप भी खुश,
क्योंकि हम जो आ गए हैं आपके द्वार।
Dhanteras Wishes in Hindi
दिनोदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बोछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की आपको बहुत बहुत शुभकामनायें
Dhanteras Quotes for whatsapp
आश्रीवाद बड़ो का,,
प्यार दोस्तों का,
दुआएं सबकी,
करुना रब की,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए….!!!!
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
धनतेरस की हार्दिक बधाई
Dhanteras Quotes in Hindi
आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,
खुशियों की न रहे कोई कमी
मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो धनतेरस…!!!
इन धनतेरस आपका हर एक काम पूरा हो,
आप जो चाहते हैं वही हो,
जो भी करे आपका मन बस वही हो जाए,
जो बात आप चाहे बस वही बन जाए।
आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त.
** Happy धनतेरस ****
Dhanteras Quotes in Hindi
लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ
आपकी खुशियों में शामिल होने देखो हम है आ गए,
आपको खुश करने देखो हम आ गए,
इस धनतेरस आपको अबधाई देने,
देखो फिर से हम आ गए।
Dhanteras Wishes for family
असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस
खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये.
शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ
Dhanteras Wishes for WhatsApp
धन धान्य भरी हे धनतेरस,
धनतेरस का दिन हे बड़ा ही मुबारक.
माता लक्ष्मी हे ये दिन की संचालक,
चलो मिल कर करे पूजा उनकी,
क्यों लक्ष्मी जी ही तो है जीवन की उध्हारक
*** शुभ धनतेरस आपको और आपके परिवार को
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस
Happy Dhanteras Quotes in Hindi
बिना धन के आज के ज़माने में किसी को कुछ नहीं चलता
जनम से लेकर मृत्यु तक धन का महत्व जारी ही रहता
यदि कर रहे थे इस धनतेरस आप हमारे मैसेज या स्टेटस की चिंता,
तो देखो हम भी आपको निराश ना करते हुए बस आ ही गए,
इस बार भी आपको सबसे पहले बधाई देने हर बार की तरह,
तो आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Dhanteras SMS Hindi
इस धनतेरस हे माँ लक्ष्मी,
आपसे बस यही एक विनती हैं कि,
आप हर किसी की झोली में खुशियाँ भर दे,
जो भी मांगे आपसे कुछ भी,
आप बस उसे उसी समय दे दे।
Dhanteras Shayari in hindi
दीप जले तो रोशन आपका जहाँ हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो.
मा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.
हॅपी धनतेरस…
भगवान धन्वंतरी की कृपा हो इस धनतेरस पर सभी पर ही,
किसी को ना हो कोई रोग और रहे सभी स्वस्थ,
कभी हो भी जाये रोगी काया तो हो जाये तुरंत ठीक भी,
क्योंकि यही मेरी इस धनतेरस कामना हैं।
Dhanteras Wishes in Hindi
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लष्मी जी की कृपा सदा
लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा
Dhanteras Quotes in Hindi
धनतेरस का है शुभ दिन आया,
अपने साथ है ढेर सारी खुशियाँ जो लाया,
माँ लक्ष्मी का वास हो हर घर में,
ऐसी मनोकामना इस बार मैं कर आया।
कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो है ही सबका ही चहेता
धनवान बनने का खवाब यहाँ हर कोई देखता
धनतेरस का अति पावन त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपरम्पार,
माता लक्ष्मी का वास हो आपके हर द्वार,
साथ ही आपकी सब कामनाएं हो जाये उसी पल स्वीकार।
Happy Dhanteras Quotes in Hindi
आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का निवास हो,
संकट का नाश हो
सर पे उनाती का ताज हो.
*** इस धनतेरस की खूब शुभकामनाएं **
इस धनतेरस हर किसी के घर में धन की बरसात हो जाए,
दुखों का पहाड़ फट जाए और खुशियाँ की बहार आ जाए,
हो जाये सब मंगल और अमंगल का हो जाए नाश,
बस यही हैं मेरी प्रभु से एक आस।
घर को सजाना बाकि हैं,
हर द्वार पर लटकन लगाना बाकि हैं,
बस एक बार आ जाये माँ लक्ष्मी द्वार पर,
क्योंकि बहुत कुछ करना अभी बाकि हैं।
Dhanteras Shayari Hindi
ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
धन हर तेरहवें दिन बरसे,
ऐसा धनतेरस का त्यौहार हो जाये,
आप जीवन में खुशियों को कभी ना तरसे,
ऐसी पूरी मेरी आस हो जाये।
Dhanteras Shayari
धन धान्य भरी है धनतेरस;
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक;
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक;
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें
धनतेरस का प्यारा त्यौहार
जीवन में आपके लायें खुशियाँ अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी मनोकामनाएँ हो आपकी स्वीकार
धनतेरस की हार्दिक बधाई
धनतेरस पर सभी का घर कुछ ऐसा हो जाए,
किसी को कुछ मांगने को ना रहे और सभी की पूरी आस हो जाए।
Dhanteras Wishes in Hindi
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस
माँ लक्ष्मी सब पे अपनी कृपया बनाइए रखे.
जय माँ लक्ष्मी.
शुभ धनतेरस
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
धनतेरस का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार होता हैं,
जिस दिन हर कोई कुछ ना कुछ नया अवश्य लाता हैं,
अब चाहे कोई अंबानी हो या निर्धन परिवार,
हर कोई कुछ ना कुछ खरीद कर जरुर ही ले आता हैं।
इस धनतेरस आपके यहाँ हैं क्या कुछ बना,
जरा हमें भी इसे चखा दीजिए,
आप हमारे घर आइए और हम आपके यहाँ आएंगे,
इसी बहाने दोनों मोटे हो जाएंगे।
Dhanteras Shayari SMS Hindi
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अप्पर,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार.
Happy Dhanteras 2024
इस धनतेरस मैं भी धनवान बन जाऊं और आप भी,
इस धनतेरस मैं भी खुशियाँ पा लूँ और आप भी,
इस धनतेरस मैं भी स्वस्थ रहूँ और आप भी,
तभी तो दोनों मिलकर सही मायनो में धनतेरस बना पाएंगे।
इस धनतेरस माँ लक्ष्मी आपको आशीर्वाद देने आपके द्वार आये,
आप करें उनकी इतनी आवभगत कि फिर वे आपके घर ही बस जाए।
इस धनतेरस खुशियाँ बस जाये आपके मन में,
और सभी दुःख द्वार के रास्ते बाहर निकल जाए।
Dhanteras Wishes
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई
हर किसी का व्यापार फले फूले,
यही इस धनतेरस मेरी आस हैं,
मैं भी ना रहूँ भूखा, तू भी ना रहे भूखा,
यही आज से मेरी एक आस हैं।
सफलता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये.
*** Wishes u a very very Happy Dhanteras ***
तो बस कुछ इस तरह से आप अपने जानने वालों को धनतेरस की बधाई दे अकते हैं और इसे अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। यकीन मानिये इससे आपका रुतबा समाज में और अधिक बढ़ जाएगा और लोग आपसे पूछेंगे कि क्या आपने यह स्टेटस खुद से लिखा हैं या नही। ऐसे में आपको जो भी स्टेटस पसंद आया हो बस उसे उठा लीजिए और कर दीजिए अभी के अभी पोस्ट।
धनतेरस के स्टेटस का महत्व
अब अंत में आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार आप जो स्टेटस डालने जा रहे हैं जो कि धनतेरस से जुड़ा हुआ हैं, उसका क्या महत्व हैं या फिर आप इसे अपनी सोशल मीडिया पर क्यों ही डाले। तो आज हम आपको बता दे कि धनतेरस एक बहुत ही बड़ा त्यौहार हैं जिसे हर भारतीय के द्वारा बनाया जाता हैं। इस दौरान चारों ओर खुशियों का एक अलग ही वातावरण होता हैं और हर कोई त्यौहार की उमंग में डूबा हुआ होता हैं।
ऐसे में यदि आप अपने जानने वालों को किसी पोस्ट या स्टेटस से विश नही करेंगे तो अवश्य ही कुछ लोग बुरा मान जाएंगे। उन्हें लगेगा कि आपके अंदर इतना अहंकार आ चुका हैं कि अब आप उन्हें विश करना या स्टेटस डालना ही आवश्यक नही समझते हैं। इसलिए आपकी ओर से अपनी सोशल मीडिया पर अपने सोशल मीडिया मित्रों और जानने वालों के लिए एक अच्छा सा स्टेटस डालना बहुत ही जरुरी हो जाता हैं।
इसे डालकर आप उन्हें दिखा सकते हैं कि उनके साथ साथ आप भी उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं और वे भी आपके जीवन में महत्व रखते हैं। यही कारण हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी एक पोस्टर को चुनकर धनतेरस के दिन अपने स्टेटस पर लगा देना चाहिए। फिर देखिये कैसे उस स्टेटस पर बहुत सारे रिएक्शन देखने को मिलते हैं जो आपकी तारीफ में बोले जाएंगे।
धनतेरस स्टेटस हिंदी में – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: धनतेरस का इतिहास क्या है?
उत्तर: धनतेरस के दिन देवताओं व दानवों के बीच हो रहे समुंद्र मंथन में भगवान धन्वंतरी का उदय हुआ था जो अपने साथ आयुर्वेद व अमृत कलश लेकर निकले थे।
प्रश्न: धनतेरस की शुरुआत कैसे हुई?
उत्तर: सतयुग में जब देव और दानवों के बीच समुंद्र मंथन का कार्य शुरू हुआ तो उसमे से भगवान धन्वंतरी आयुर्वेद और अमृत कलश के साथ प्रकट हुए। बस उसी दिन से ही धनतेरस का पर्व मनाने की परंपरा शुरू हो गयी थी।
प्रश्न: धनतेरस की पूजा क्यों करते हैं?
उत्तर: धनतेरस की पूजा इसलिए की जाती हैं क्योंकि उस दिन हम आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरी से अपनी और अपने परिवार के सदस्यों के शुभ स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
प्रश्न: धनतेरस के दिन झाड़ू क्यों खरीदा जाता है?
उत्तर: चूँकि धनतेरस स्वच्छता का प्रतीक भी हैं और यदि हम स्वच्छ रहेंगे और अपने घर को स्वच्छ रखेंगे तभी तो हम स्वस्थ रह पाएंगे। बस इसी कारण धनतेरस के पावन अवसर पर झाड़ खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं।
तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि यदि आप सोशल मीडिया पर धनतेरस से जुड़ा हुआ स्टेटस डालने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको सही स्टेटस क्या क्या मिल सकते हैं। ऊपर हमने आपको कुल ऐसे 20 स्टेटस बताये। अब यह पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करता हैं कि आपको कौन सा स्टेटस सबसे ज्यादा पसंद आता हैं। आपको जो भी स्टेटस पसंद आये बस उसे सेव कर लीजिए और धनतेरस पर अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट कर दीजिए।