Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online Check Kaise Kare – हरियाणा अपना खाता ऑनलाइन

How to Check Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online : हरियाणा सरकार ने अपने राज्‍य के निवासियों की सुविधा के लिये Haryana Bhulekh Khasra Khatauni देखने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन सेवा में परिवर्तित कर दिया है।

Haryana Apna Khata Online देखने के लिये आपको ज्‍यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। इसे देखने की पूरी प्रक्रिया को बहुत ही आसान बनाया गया है।

How to Check Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online in Hindi

यदि आपको मोबाइल अथवा कंप्‍यूटर चलाने को थोड़ा बहुत भी ज्ञान है, तो आप बिना किसी दिक्‍कत के Haryana Bhulekh Khasra Khatauni के तहत अपनी भूमि से संबंधित दस्‍तावेजों को घर बैठे ही देख सकते हैं।

हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी नकल देखने की इस ऑनलाइन व्‍यवस्‍था के तहत आपको किसी भी प्रकार का कोई अन्‍य शुल्‍क नहीं चुकाना पड़ता है क्‍योंकि यह सेवा पूरी तरह Free है।

Haryana Bhulekh Khasra Khatauni जमाबंदी नकल देखने के लिये हमें कहां जाना पड़ता है?

Haryana Apna Khata Jamabandi Nakal Online in Hindi : दोस्‍तों, हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी की पूरी प्रक्रिया जब से ऑनलाइन हुई है। तब से आपको कहीं जाने की आवश्‍यक्‍ता नहीं पड़ती है। आप इसे अपने घर में ही बैठ कर देख सकते हैं।

Haryana Bhulekh Khasra Khatauni देखने के लिये हरियाणा सरकार के राजस्‍व विभाग ने एक वेब पोर्टल लांच किया है। जिस पर जाकर हरियाण का कोई भी व्‍यक्ति देश के किसी भी कोने में बैठ कर अपनी जमीन के भूलेख आसानी से देख सकता है।

लेकिन यदि आपको एंड्राएड मोबाइल अथवा कंप्‍यूटर चलाना नहीं आता है, तो आप अपने घर के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) लोकवाणी केंद्र पर भी जाकर हरियाणा भूलेख ऑनलाइन देखा जा सकता है। पर इसके लिये आपको CSC संचालक को कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं।

Haryana Bhulekh Khasra Khatauni की प्रक्रिया को ऑनलाइन क्‍यों किया गया?

कुछ समय पहले तक जब हरियाणा भूलेख अपना खाता जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया ऑफलाइन थी। तब राज्‍य के निवासियों को अपनी भूमि की जमाबंदी नकल पाने के लिये बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

लोगों को राजस्‍व विभाग में जाकर पटवारी / लेखपालों को अपने भूलेख की नकल पाने के लिये पैसे तक देने पड़ जाते थे। इसके बावजूद समय से उन्‍हें नकल प्राप्‍त नहीं हो पाती थी।

इन्‍हीं सब बातों को मददेनजर रखते हुये हरियाणा सरकार ने इस सेवा को Digital India प्रोग्राम के तहत पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है।

Also Read :

Haryana Apna Khata Jamabandi Nakal Online के मुख्‍य लाभ

  • हरियाणा अपना खाता जमाबंदी नकल पर जमीन के असली स्‍वामी का नाम स्‍पष्‍ट रूप से दर्ज होता है। जिससे उस व्‍यक्ति को अपना मालिकाना हक साबित करने में बहुत आसानी होती है।
  • Haryana Bhulekh Khasra Khatauni को समय समय पर चेक करते रहने से आपकी भूमि के दस्‍तावेजों में किसी भी प्रकार की अवैध फेर बदल की गुंजाइश पूरी तरह खत्‍म हो जाती है।
  • यदि कोई व्‍यक्ति आपकी जमीन पर जबरन कब्‍जा कर लेता है, तो आप उसके कब्‍जे को राजस्‍व अदालतों तथा सिविल अदालत में चुनौती दे सकते हैं और उसको कब्‍जे से बेदखल करवा सकते हैं।
  • किसी भी भूमि के पारिवारिक बंटवारे के समय हरियाणा अपना खाता की नकल बहुत काम आती है, इस नकल की सहायता से पारिवारिक बंटवारा बिना किसी विवाद के संपन्‍न हो जाता है।
  • जमीन से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में हरियाणा जमाबंदी नकल को अदालत में पेश कर अपना दावा मजबूती से रखा जा सकता है।
  • Bank Loan लेते समय बैंक को हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी की नकल देनी पड़ती है। यदि यह नकल वैध है तो बैंक बिना देर किये आपको लोन पास कर देता है।
  • भूलेख खसरा खतौनी की नकल ऑनलाइन प्राप्‍त हो जाने से अब हमें राजस्‍व विभाग के चक्‍कर नहीं काटने पड़ते हैं।
  • हरियाणा जमाबंदी नकल को पाने के लिये अब हमें पटवारी / लेखपाल आदि को अनावश्‍यक रूप से घूस के रूप में पैसे नहीं देने पड़ते हैं।

हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक कैसे करें?

How to Check Online Haryana Bhulekh Jamabandi Nakal : दोस्‍तों यदि आप अपनी जमीन की खसरा खतौनी भूलेख हरियाणा की ऑनलाइन नकल प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको Haryana Land Record Documents की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप हरियाणा राजस्‍व विभाग के जमाबंदी पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online Form

  • यहां आपको By Owner Name, By Khewat, By Khasra / Surway, तथा Date of Mutation के विकल्‍प नजर आएंगें।
  • आप जिस विकल्‍प के आधार पर अपनी भूमि की खसरा खतौनी नकल देखना चाहते हैं, उसे Select करें।
  • जैसे हम यहां By Owner Name का चुनावा कर रहे हैं।
  • इसके बाद आप अपने जिले का चयन करें।
  • तहसील व सब तहसील का चयन करें।
  • अपने गांव का चयन करें।
  • जमाबंदी वर्ष का चयन करें।
  • इतना करते ही फार्म का अन्‍य हिस्‍सा खुल कर आपके सामने आ जाता है।
Haryana Land Record in Hindi

  • अब आप भूमि का प्रकार चुनें जैसे निजी / कंपनी / सरकारी आदि
  • जैसे हम यहां निजी भूमि का चुनाव कर रहे हैं।
  • इसके बाद हमें नाम सर्च करने के लिये बोला जाता है, इसके अलावा उस गांव से संबंधित कुछ नाम भी दिखाई पड़ते हैं, आपको जो सुविधा जनक लगे, आप उसका चयन करें।
  • इसके तुरंत बाद आपको सबसे नीचे उस नाम से संबंधित नकल देखने को एक विकल्‍प दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके अपनी भूमि से संबंधित नकल देख सकते हैं।

Haryana Bhulekh की सत्‍यापित प्रति कैसे प्राप्‍त करें?

Friends, यदि आप अपनी भूमि से संबंधित हरियाणा अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन की प्रमाणित प्रति हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा लोकवाणी केंद्र पर जाकर प्रार्थना पत्र देना होगा।

जिसके लिये CSC संचालक आपसे निर्धारित शुल्‍क वसूल करेगा और आपका जमाबंदी नकल के लिये आवेदन पत्र ऑनलाइन ही राजस्‍व विभाग के अधिकारी के पास भेजेगा। जिसके बाद राजस्‍व विभाग में आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।

अगर जांच में आपका आवेदन पत्र सही पाया जाता है, तो आपको SMS के माध्‍यम से इसकी सूचना दी जाएगी कि आपकी Haryana Bhulekh Khasra Khatauni की नकल की प्रमाणित तथा हस्‍ताक्षरित प्रति जारी कर दी गयी है। जिसे आप पुन: कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर प्राप्‍त कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online Check Kaise Kare यदि आप Haryana Apna Khata Jamabandi Nakal, Bhulekh Haryana से संबधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्‍न का हम स्‍वागत करेंगें।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment