हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें? | Haryana Family Id Kaise Download Kare

|| हरियाणा परिवार पहचान पत्र-2024 कैसे डाउनलोड करें?, How to download haryana family id 2024, हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए कहां जाना होगा?, हरियाणा परिवार पहचान पत्र के क्या क्या लाभ हैं?, हरियाणा परिवार पहचान पत्र में नाम कैसे सुधारें? | haryana family id kaise download kare ||

आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपसे कई दस्तावेज मंगाए जाते हैं। इसके अलावा इन दस्तावेजों की डुप्लीकेसी का भी भय होता है। विभिन्न योजनाओं में परिवार के सदस्यों की अलग अलग जानकारी भरनी पड़ती है। हरियाणा सरकार द्वारा अपने नागरिकों को इन सब चक्करों से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार परिवार पहचान पत्र योजना लांच की गई है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है? इसके क्या क्या लाभ हैं? परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन कैसे करा सकते हैं? हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें? जैसे विभिन्न सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने का प्रयास करेंगे। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी-

Contents show

परिवार पहचान पत्र क्या होता है? (What is family id card?)

जिस प्रकार आधार कार्ड किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान संख्या (individual id number) होती है, उसी प्रकार एक परिवार पहचान पत्र (family id card) एक पूरे परिवार की पहचान संख्या होती हे। इस परिवार पहचान पत्र अर्थात PPP को विभिन्न सरकारी योजनाओं (government schemes) में पहचान के दस्तावेज (document of identification) के रूप में स्वीकार किया जाता है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें

इसी के आधार पर नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है, क्योंकि इस पहचान पत्र के साथ उनका मोबाइल नंबर एवं अन्य ब्योरा लिंक (details link) होता है। वर्तमान में कई राज्य सरकारों द्वारा अपने यहां रह रहे नागरिकों के परिवारों का पहचान पत्र बनाया जा रहा है। इसका एक उद्देश्य इन परिवारों का सामाजिक-आर्थिक डाटा बेस (social-economic data base) तैयार करना भी है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है? (What is haryana parivar pehchano Patra)

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना हरियाणा की भाजपा द्वारा शासित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) सरकार ने शुरू की है। इसका उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का सत्यापित, प्रमाणित एवं विश्वसनीय डाटा (verified, certified and confidential data) तैयार करना है। यह प्रत्येक परिवार को विशिष्ट पहचान प्रदान करने की योजना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक आठ अंकों (digits) की आईडी (id) होती है।

इसके अतिरिक्त परिवार के ब्योरे (family data) के आटोमेटिक अपडेशन (automatic updation) को भी सुनिश्चित किया गया है। विशेष बात यह है कि इस आईडी को परिवार के सदस्य की बर्थ डेट एवं मैरिज रिकार्ड से भी जोड़ा जाएगा। इस आईडी से स्कालरशिप, सब्सिडी एवं पेंशन जैसी मौजूदा योजनाओं को भी जोड़ा गया है.

ताकि लाभार्थी इस आईडी के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इनके लिए आवेदन कर सके। इस कार्ड के बाद किसी अन्य दस्तावेज के जमा करने की आवश्यकता नहीं रह जाती। वर्तमान में 43 विभागों की 443 सेवाओं एवं योजनाओं को इससे जोडा गया है। 120 अन्य सेवाओं एवं योजनाओं को सक्रिय (active) करने पर चर्चा की जा रही है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत कब हुई? (When this haryana ppp scheme was started?)

इस योजना की घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सितंबर, 2021 में की गई। इसके पश्चात 4 जुलाई, 2022 को हरियाणा के पंचकूला (panchkula) में 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र (parivaar pehchan Patra) देकर मुख्यमंत्री ने इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इन परिवारों को इस योजना के संबंध में अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी भी दी गई।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के क्या क्या लाभ हैं? (What are the advantages of this haryana ppp?)

हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न दस्तावेजों के दिखाने से छुटकारा प्रदान करने की एक अहम कोशिश की है, इसके विभिन्न लाभ निम्न प्रकार से हैं-

  • नागरिकों की 8 नंबर की एक विशिष्ट परिवार पहचान संख्या होगी।
  • सभी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान पत्र से मिलेगा। नागरिकों को अलग अलग दस्तावेज नहीं दिखाने होंगे।
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी घर बैठे लेना संभव होगा।
  • इस कार्ड को घर बैठे अपडेट किया जा सकेगा।
  • भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
  • डुप्लीकेसी की आशंका लगभग समाप्त हो जाएगी।

परिवार पहचान पत्र के लिए कौन नामांकन कर सकता है? (Who can enroll for parivar pehchan Patra?)

आप ऊपर के ब्योरे से हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना को समझ गए होंगे। अब आपको यह जानना आवश्यक है कि परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन (enroll) कौन कर सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा दो वर्ग निर्धारित किए गए हैं, जो निम्न प्रकार से हैं-

  • स्थाई परिवार (permanent family): कोई भी परिवार, जो वर्तमान में हरियाणा में रह रहा है उसे इस परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन कराना आवश्यक है। उसे इसके बाद एक परमानेंट 8 डिजिट फैमिली आईडी जारी की जाती है।
  • अस्थाई परिवार (temporary family): ऐसा कोई भी परिवार, जो हरियाणा से बाहर रह रहा है, लेकिन हरियाणा की किसी सेवा/योजना के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे भी परिवार पहचान संख्या के लिए आवेदन करना होगा। इस प्रकार के परिवार को एक 9 डिजिट की अस्थाई पहचान संख्या प्रदान की जाएगी। इसमें T का चिन्ह बना रहेगा।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? (What documents are required for haryana family id card?)

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए किसी भी अन्य योजना की भांति कुछ सहायक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

  • नामांकन कराने वाले परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की वोटर आईडी।
  • आवेदक का जन्म संबंधी प्रमाण पत्र। (यह जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र अथवा मेडिकल सर्टिफिकेट में से कोई भी एक हो सकता है।)
  • आवेदक के बैंक खाते का ब्योरा।
  • पैन कार्ड। (यदि है तो।)
  • आवेदक का राशन कार्ड।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
  • परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए कैसे नामांकन करें? (How to enroll for haryana parivar pehchan Patra?)

बेशक इन दिनों प्रत्येक कार्य आनलाइन हो रहा है और सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ आनलाइन दिया जा रहा है, लेकिन परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए अभी इस प्रकार की सुविधा नहीं है। यदि आपके सामने भी यही सवाल है कि परिवार पहचान पत्र के लिए कैसे नामांकन करें तो चिंता न करें, हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे, जो कि निम्न प्रकार से है-

सीएससी-वीएलई (CSC-VLE) के जरिएः

आपको अपने सारे दस्तावेज लेकर ग्राम स्तर उद्यमी द्वारा संचालित किए जा रहे सीएससी अर्थात कामन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। वह आपके दस्तावेज की कापी लेकर इसके लिए आवेदन कर देगा।

अंत्योदय सरल केंद्र (Antyoday saral Kendra) के माध्यम से:

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ देने के लिए जगह जगह अंत्योदय सरल केंद्र चलाए जा रहे हैं। अपने दस्तावेज लेकर आप इन केंद्रों में जाएं। संचालक आपको इस योजना में नामांकित करा देगा।

राज्य भर में पंजीकृत पीपीपी आपरेटरों (PPP operators) के जरिए :

परिवार पहचान पत्र आपरेटरों का भी रजिस्ट्रेशन (registration) किया गया है। यदि आप ऊपर बताए दोनों तरीकों से इस योजना के लिए नामांकन नहीं कराना चाहते तो सीधे पीपीपी आपरेटर के पास जाएं। यह आपकी मुश्किल आसान कर देंगे।

नामांकन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी-

  • सबसे पहले किसी भी सीएससी, सरल केंद्र अथवा पीपीपी आपरेटर के पास जाएं।
  • यहां से योजना के लिए आवेदन पत्र को प्राप्त करें।
  • फार्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि-आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, आधार कार्ड संख्या, परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी, जिला, ब्लॉक, वार्ड/ग्राम आदि का नाम आदि को सही सही भरें।
  • इस फार्म को भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच कर दें।
  • फार्म को मय दस्तावेज सेंटर में जमा कर दें।
  • निर्धारित अवधि में हरियाणा परिवार पहचान पत्र आपको जारी कर दिया जाएगा।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र-2024 कैसे डाउनलोड करें? (How to download haryana parivar pehchan Patra?)

सरकार द्वारा नए परिवार पहचान पत्र बनाने की सुविधा बेशक आनलाइन न हो, लेकिन इसे डाउनलोड (download) करने की सुविधा उसने आनलाइन (online) और घर बैठे प्रदान कर दी है। आप इसे दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। पहला तरीका-आपके पास परिवार पहचान पत्र संख्या हो, दूसरा तरीका यदि आपके पास परिवार पहचान पत्र संख्या नहीं है। हम आपको अब दोनों तरीके से इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे, जो कि निम्नवत है-

1. यदि आपके पास परिवार पहचान पत्र संख्या है तो-

  • सबसे पहले meraparivar.haryana.gov.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको citizen corner के आप्शन पर जाना होगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें
  • इसके बाद आपको update family details के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें 1
  • आपको यहां बाक्स में अपना 8 डिजिट का फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना होगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें 2
  • इसके बाद राइट कार्नर पर दिख रहे search के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा।
  • इसे वेरिफाई (verify) करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आपका परिवार पहचान पत्र खुल जाएगा।
  • इसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम, मोबाइल नंबर समेत अन्य डिटेल होगी।
  • इसके पश्चात नीचे दिख रहे print के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • आप इसे save कर download भी कर सकते हैं।

2. यदि आपके पास फैमिली आई नंबर नहीं है तो:

  • सबसे पहले meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर आपको citizen corner का आप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको सामने दिख रहे आप्शंस में से update family details पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें 3
  • यदि आपके पास परिवार पहचान पत्र संख्या नहीं है तो do you know family id में NO का आप्शन चुनें।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें 4
  • इसके बाद अपना पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड संख्या भरें और check पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर send OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर इसे वेरिफाई (verify) करें।
  • इसके पश्चात captcha code दर्ज करें।
  • अब आपके सामने आपका परिवार पहचान पत्र खुल जाएगा।
  • इसके बाद डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक कर लें।
  • आप चाहें तो अपना परिवार पहचान पत्र प्रिंट भी कर सकते हैं।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में नाम कैसे सुधारें? (How to correct name in haryana parivar pehchan Patra?)

यदि परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन करते समय आपके नाम में अथवा परिवार के किसी सदस्य के नाम में कोई गड़बड़ हो गई है तो आप उसे सुधार भी सकते हैं। इसकी प्रक्रिया निम्नवत है-

  • सबसे पहले meraparivar.haryana.gov.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको citizen corner के आप्शन पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको update family details के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें 5
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • आपको यहां बाक्स में अपना 8 डिजिट का फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना होगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें 6
  • इसके बाद राइट कार्नर पर दिख रहे search के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपको अपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • इसे वेरिफाई करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आपका परिवार
  • पहचान पत्र खुल जाएगा।
  • यदि आप परिवार के किसी भी सदस्य के नाम में सुधार करना चाहते हैं तो edit विकल्प पर क्लिक करके सुधार कर सकते हैं

हरियाणा परिवार पहचान पत्र का हेल्पलाइन नंबर क्या है? (What is the helpline number of haryana parivar pehchan Patra?)

प्रत्येक सरकारी योजना की तरह हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाने में आ रही मुश्किलों के हल के मद्देनजर एक हेल्पलाइन जारी की गई है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र की यह हेल्पलाइन 0172-3968400 है। यहां प्रातः नौ बजे से शाम छह बजे प्रत्येक सोवार से शनिवार तक कॉल करके अपने सवाल पूछे जा सकते हैं या अन्य कोई मदद ली जा सकती है। साफ है कि आपको साप्ताहिक कार्य दिवसों में ही इस हेल्पलाइन पर फोन करना है। अन्यत्र आपकी कॉल नहीं उठेगी।

हरियाणा में कितने लाभार्थियों को इस परिवार पहचान पत्र से लाभ मिलेगा? (How much beneficiaries are there of this scheme in haryana?)

हरियाणा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रदेश के 54 लाख परिवारों को मिलेगा। इन लाभार्थियों का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना (social, economic and caste census) अर्थात एसईसीसी (SECC)-2011 के आधार पर किया गया है। जाहिर है कि सरकार का उद्देश्य लाखों परिवारों तक इस योजना का लाभ पहुंचाना है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है?

इसे हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों के परिवारों का सामाजिक-आर्थिक डाटा बेस तैयार करने के लिए जारी किया जा रहा है।

इस योजना का शुभारंभ किसने किया है?

इस योजना का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है।

हरियाणा में नागरिकों को कौन कौन से परिवार पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं?

हरियाणा में नागरिकों को दो तरह के परिवार पहचान पत्र प्रदान किए जा रहे हैं-परमानेंट एवं टेंपोरेरी।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र की पहचान क्या है?

हरियाणा में परमानेंट परिवार पहचान पत्र 8 डिजिट के तथा टेंपोरेरी परिवार पहचान पत्र 9 डिजिट के जारी किए जा रहे हैं।

क्या परिवार पहचान पत्र घर बैठे आनलाइन बनवाए जा सकते हैं?

जी नहीं, अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए कहां जाना होगा?

आप सीएससी, अंत्योदय सरल केंद्र अथवा राज्य में पंजीकृत पीपीपी आपरेटरों के जरिए यह परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

इसकी सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से दी है, आप वहां से देख सकते हैं।

क्या परिवार पहचान पत्र को घर बैठे आनलाइन अपडेट किया जा सकता है?

जी हां, परिवार पहचान पत्र को घर बैठे आनलाइन अपडेट किया जा सकता है।

हरियाणा की परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in है।

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र योजना के कितने लाभार्थी हैं?

हरियाणा में इस योजना के 54 लाख लाभार्थी हैं?

इन लाभार्थियों का चयन किस आधार पर किया गया है?

इन लाभार्थियों का चयन एसईसीसी-2011 के आधार पर किया गया है।

क्या परिवार पहचान संख्या याद न होने पर भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है?

जी हां, ऐसे में आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर के जरिए इस परिवार पहचान पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है।

इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि हरियाणा परिवार पहचान पत्र को कैसे डाउनलोड करें। उम्मीद है कि ऊपर बताई गई प्रक्रिया आपको पूरी तरह से स्पष्ट हो गई होगी। अभी भी बहुत से लोग परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया से वाकिफ नहीं। इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे लोगों की सहायता करें। धन्यवाद

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment