हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना क्या है? | इस योजना के लाभार्थी कौन होंगे? | योजना के लिए आवेदन को आवश्यक दस्तावेज व पात्रता | What is Haryana kunwara pension Yojana? | Who will be the beneficiaries of this scheme? |Necessary documents and eligibility to apply for this scheme? ||
हमारे देश में शादी को जीवन की एक आवश्यक आवश्यकता माना गया है। यदि कोई लड़का या लड़की विवाह न करें तो उसे अच्छी नजर से नहीं देखा जाता। उस पर भी यदि संबंधित कुंवारा व्यक्ति बिल्कुल न कमाता हो या बहुत कम कमाता हो तो उसे परिवार पर एक बोझ की तरह ट्रीट किया जाता है। ऐसे कुंवारे लोगों के लिए हरियाणा सरकार आगे आई है और उसने कुंवारों के लिए एक अनोखी पेंशन योजना का ऐलान किया है।
क्या कहा? आपको यकीन नहीं हो रहा? तो दोस्तों, यह पोस्ट पढ़ लीजिए। हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना क्या है? इसके लिए क्या पात्रता रखी गई है? इसके अंतर्गत कितनी पेंशन दी जाएगी? इस पेंशन योजना का लाभ किसको मिलेगा? योजना के लिए आवेदन को कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं आदि जैसे अनेक सवालों का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिलेगा। योजना को अच्छे से समझने के लिए आपको बस इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ते जाना है। आइए, शुरू करते हैं-
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना क्या है? (What is Haryana kunwara pension Yojana?
मित्रों, आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा कुंवारों एवं विधुरों के लिए एक पेंशन योजना की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत शादी न करने वाले नागरिकों एवं विधुरों को प्रतिमाह ₹2,750 की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
दोस्तों, आपको बता दें कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां सरकार द्वारा कुंवारों को लेकर इस प्रकार की संवेदनशीलता दिखाई गई है। आपको बता दें कि हरियाणा की भाजपा नीत सरकार के दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े 69 वर्षीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं अविवाहित हैं। ऐसे में अविवाहित लोगों की मुश्किलों को वे अधिक आसानी व संवेदनशीलता के साथ समझ सकते हैं।
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना के लिए क्या अर्हता रखी गई है? (What is the eligibility to get Haryana kunwara pension?
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए यहां की राज्य सरकार द्वारा कुछ आवश्यक अर्हता निर्धारित की गई है। इसे पूरा करने वाले लोग ही इस हरियाणा कुंवारा पेंशन के लिए आवेदन करने के हकदार होंगे। यह अर्हता इस प्रकार से है-
- आवेदक हरियाणा का निवासी हो।
- कुंवारे आवेदकों की उम्र 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच हो।
- विधुर आवेदकों की आयु 40 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- कुंवारे आवेदकों की सालाना आय 1.80 लाख रुपए से ज्यादा ना हो।
- विधुर की सालाना आय ₹3000 से ज्यादा ना हो
- आवेदक किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ प्राप्त न कर रहे हों।
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What documents will be required to get benefit of this Haryana kunwara pension Yojana?)
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए वहां के कुंवारों को कुछ दस्तावेज भी आवश्यक रूप से अपने आवेदन के साथ लगाने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं
- आवेदक का आधार कार्ड (aadhar card)।
- आवेदक का पहचान पत्र (identity certificate)।
- आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण पत्र (permanent resident certificate)।
- आवेदक का सालाना आय प्रमाण पत्र (annual income certificate)।
- आवेदक का स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र (self declared certificate)।
- आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)।
- आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number)।
हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना पर कितना बजट खर्च किया जाएगा? (How much budget will be spent on this scheme?)
मित्रों, अगले साल यानी 2024 में हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (assembly election) होने वाले हैं और यह योजना हरियाणा की भाजपा नीत मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal khattar government) की महत्वाकांक्षी योजना है। दोस्तों, ऐसे में सरकार इस योजना को पूरा करने के लिए बजट का मुंह हो नहीं देखेगी। फिलहाल इस योजना पर सालाना 240 करोड़ रुपए का बजट (budget) खर्च होने का अनुमान है।
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना का लाभ राज्य के कितने नागरिकों को मिलेगा? (How many citizens of Haryana will get benefit of this Haryana kunwara pension Yojana?)
मित्रों, उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा सरकार द्वारा लाई जा रही इस महत्वपूर्ण पेंशन योजना का लाभ फिलहाल राज्य के 71 हजार नागरिकों को मिलेगा। यदि हरियाणा (Haryana) की कुल जनसंख्या (population) की बात करें तो वहां के 21 जिलों में कुल 2 करोड़, 80 लाख के करीब लोग निवास कर रहे हैं। जनसंख्या की दृष्टि से फरीदाबाद (Faridabad) जिला सबसे बड़ा है और पंचकूला (Panchkula) सबसे छोटा। इन सभी जिलों में निवास कर रहे पत्र नागरिकों (citizens) को हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
हरियाणा कुंवारा पेंशन ले जाने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है? (What is the government’s objective behind Haryana kunwara pension Yojana?)
आइए दोस्तों, अब उन उद्देश्यों पर बात कर लेते हैं, जिनकी वजह से हरियाणा सरकार द्वारा यह हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना लाई गई है। दोस्तों, आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को लाए जाने का सबसे पहला उद्देश्य राज्य में रह रहे कुंवारे नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
आपको बता दें कि हरियाणा राज्य कन्या भ्रूण हत्या के लिए कुख्यात रहा है। 2011 में वहां प्रति एक हजार बालकों पर 879 कन्याएं थीं। लिहाजा, विवाह में दिक्कत आती थी। पैसे वाले लड़के की शादी के लिए आदिवासी इलाकों अथवा आस-पास के राज्यों से गरीब घरों की कन्याएं खरीद लाते थे, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की शादी की बड़ी समस्या थी।
यद्यपि अब स्थिति में काफी बदलाव आया है। अब प्रति एक हजार बालकों पर 917 बालिकाएं हैं। लेकिन अभी भी लड़की न मिलने से बहुत से पुरुष अविवाहित रह जाते हैं। अधेड़ उम्र में जाकर जब शरीर भी साथ छोड़ने लगाता है, वे अकेलेपन और तनाव के साथ ही कई अन्य रोगों के शिकार हो जाते हैं।
आय अधिक न होने से वे अपने लिए चाहते हुए भी बहुत कुछ नहीं कर पाते। वहीं, यदि किसी की पत्नी न रहे तो और मुश्किल हो जाती है। ऐसे व्यक्ति की दूसरी शादी आसानी से नहीं हो पाती। दोस्तों, आपको शायद न पता हो कि पिछले चुनाव के दौरान वहां एक नारा बड़ा मशहूर हुआ था, ‘बहू दो बहुमत लो’।
इससे वहां कुंवारों और विधुरों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा लाई जा रही यह कुंवारा पेंशन योजना हरियाणा के कुंवारों और विधुरों की जिंदगी में कुछ हद तक बदलाव लाएगी, ऐसा मानकर चला जा सकता है। क्योंकि मासिक रूप से मिलने वाले करीब तीन हजार रुपए (₹2,750) की राशि उन्हें कम से कम उनके छोटे-मोटे खर्चों के लिए किसी दूसरे पर आश्रित होने या उनके आगे हाथ फैलाने से रोकने में सहायक होगी।
यदि इस योजना के ऐलान के अन्य उद्देश्यों की बात करें तो उनमें विधानसभा चुनाव एक बड़ा उद्देश्य नजर आता है। इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश के कुंवारों एवं विधुरों पर निशाना साधना चाहती है और उन्हें अपने वोट बैंक में तब्दील करना चाहती है। दोस्तों, आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा इससे पूर्व ही वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के अलावा बौनों और किन्नरों तक के लिए पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं.
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकेगा? (How one can apply for Haryana unmarried pension Yojana?)
साथियों, आपको बता दें कि अभी इस योजना की हरियाणा सरकार द्वारा घोषणा की गई है। अभी इस योजना के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन (offline apply) करना होगा कि ऑफलाइन (online)? और यह आवेदन कब से शुरू होंगे? इस संबंध में हम आपको जल्दी ही अपडेट (update) देंगे। इसके लिए आप हमारी वेबसाइट (website) को निरंतर चेक करते रहें
क्या कुंवारा पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले 60 वर्ष के पश्चात वृद्धावस्था पेंशन ले सकेंगे? (Will the kunwara pension beneficiaries be eligible for old age pension after completing 60 years of age?)
हरियाणा कुंवारा पेंशन लेने के इच्छुक बहुत से नागरिकों के मन में यह प्रश्न है कि यदि वे कुंवारा अथवा विदुर पेंशन योजना का लाभ उठाते हैं तो क्या 60 वर्ष के पश्चात वे वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए भी अर्ह होंगे? तो यहां यह डाउट क्लियर कर देते हैं। आपको बता दें दोस्तों कि बिल्कुल हरियाणा कुंवारा/विधुर पेंशन योजना के लाभार्थी 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए अर्ह होंगे।
कुंवारा पेंशन योजना किस सरकार की योजना है?
कुंवारा पेंशन योजना हरियाणा की भाजपा नीत मनोहर लाल खट्टर सरकार की योजना है।
योजना के अंतर्गत हरियाणा के कुंवारों को कितनी पेंशन दी जाएगी?
योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के कुंवारों को 2,750 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी।
इस योजना का लाभ कितनी उम्र के कुंवारे उठा सकते हैं?
इस योजना का लाभ 45 से 60 साल की उम्र तक के कुंवारे उठा सकेंगे।
क्या हरियाणा के विधुरों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा?
जी हां, हरियाणा के 45 से लेकर 60 साल की उम्र तक के विधुर भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
कुंवारा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कुंवारों की सालाना आय कितनी होनी चाहिए?
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कुंवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितनी वार्षिक आय वाले विधुर इस योजना के दायरे में आएंगे?
तीन लाख रुपए तक की सालाना आय वाले विधुर इस योजना के दायरे में आएंगे।
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना पर कुल कितने करोड़ का खर्च आने की संभावना है?
इस योजना पर फिलहाल सालाना 240 करोड़ के बजट खर्च का अनुमान लगाया गया है।
क्या किसी और पेंशन योजना का लाभ उठा रहे कुंवारे, विधुर इस योजना के दायरे में आएंगे?
जी नहीं, ऐसे कुंवारों, विधुरों को इस पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
योजना से संबंधित इन दस्तावेजों की पूरी सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
हरियाणा कुंवारा पेंशन योजना का लाभ कितने लोगों को मिलेगा?
माना जा रहा है कि इस पेंशन योजना का लाभ हरियाणा राज्य के करीब 71 हजार लोगों को मिलेगा
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको हरियाणा सरकार की कुंवारा पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। यदि आप हरियाणा के निवासी हैं तो निश्चित रूप से यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।