HDFC बैंक में जॉब कैसे पाए? | शैक्षिक योग्यता, स्किल, कार्य व वेतन | HDFC Bank me job kaise paye

|| HDFC बैंक में जॉब कैसे पाए? | HDFC Bank me job kaise paye | HDFC Bank me job kaise paye in hindi | HDFC bank me naukri kaise paye | HDFC bank me job kaise milegi | HDFC Bank job skills in Hindi | HDFC Bank job qualifications in Hindi ||

HDFC Bank me job kaise paye :- भारत देश में कई तरह के प्राइवेट बैंक है और उनमे से कुछ चुनिंदा बैंक ही प्रसिद्ध है। अब इसमें एक प्रसिद्ध प्राइवेट बैंक है HDFC बैंक जिसका नाम हर कोई जानता है। वह इसलिए क्योंकि यह देश का एक बहुत ही पुराना निजी बैंक है और इसने इतने समय से देश के लोगों का भरोसा भी जीता (HDFC Bank me job kaise paye in hindi) है। हालाँकि भारत देश में कई अन्य निजी बैंक भी काम करते हैं लेकिन उसमे HDFC बैंक टॉप पर बना हुआ है और इसकी टक्कर के कुछ ही निजी बैंक है।

अब यदि हम HDFC बैंक की प्रसिद्धि की बात करें तो इसके तहत देशभर के लाखों लोगों के खाते खुले हुए हैं और इसमें हजारों कर्मचारी अलग अलग पदों पर काम करते हैं। कोई इसमें सेल्स ऑफिसर का काम करता है तो कोई इंजीनियर का तो कोई वकील का तो कोई फाइनेंस का तो कोई कुछ (HDFC bank me naukri kaise paye) और। अब यह इतना बड़ा बैंक है तो अवश्य ही यहाँ पर लगभग सभी तरह की डिग्री लिए हुए लोगों के लिए काम होगा।

ऐसे में यदि आप भी HDFC बैंक में जॉब करने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए प्रयास कर रहे हैं या फिर इस लेख के माध्यम से इसके बारे में पता लगाने आये हैं तो आज हम आपके साथ HDFC बैंक में जॉब कैसे ली जाए, इसके बारे में ही चर्चा करने आये (HDFC bank me naukri kaise milegi) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाएंगे कि किस तरह से आपकी HDFC बैंक में जॉब लग सकती है और उसके लिए आपको अभी से ही क्या कुछ तैयारी करनी होगी।

Contents show

HDFC बैंक में जॉब कैसे पाए? (HDFC Bank me job kaise paye)

यदि आपको वाकई में ही HDFC बैंक में जॉब चाहिए तो आपको अभी से ही हमारे बताये हुए तरीके के अनुसार तैयारी में जुट जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपने पूरी लग्न के साथ हमारे बताये तरीके को फॉलो कर लिया तो आपकी HDFC बैंक में जॉब लगने से कोई भी नहीं रोक सकता (HDFC bank me job kaise milegi) है और देखते ही देखते आप वहां के एक सफल कर्मचारी भी कहलायेंगे।

HDFC Bank me job kaise paye

तो यहाँ हम आपको स्टेप बाय स्टेप हर प्रक्रिया की जानकारी देंगे जिसके तहत आपकी HDFC बैंक में जॉब लग सकती है। तो आइए जाने आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत या किन चीज़ों का पालन करते हुए आप HDFC बैंक में जॉब लग सकते हैं।

HDFC बैंक में जॉब लेने के लिए स्किल्स (HDFC Bank job skills in Hindi)

सबसे पहले तो आपको अपनी स्किल्स पर ध्यान देना होगा क्योंकि HDFC बैंक में जॉब लेने के लिए इसका बहुत महत्व होता है। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आपको वाकई में HDFC बैंक में जॉब लेनी है तो उसके लिए आपके अंदर कौशल का होना जरुरी होता है क्योंकि सामने वाला व्यक्ति सबसे पहले यही देखता है। यदि आपके अंदर वह जज्बा या कौशल नहीं है तो आपको पहले ही राउंड में बाहर कर दिया जाएगा।

ऐसे में आपको पढ़ाई के साथ साथ अपनी स्किल्स अर्थात कौशल पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। एक तरह से आपको प्रैक्टिकल जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यही आपको HDFC बैंक में जॉब दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसलिए अभी से ही काम को करने पर ध्यान दें और उसे करने के अलग अलग तरीके ढूंढे।

HDFC बैंक में जॉब लेने के लिए पढ़ाई (HDFC Bank job qualifications in Hindi)

अब यदि आप सोच रहे हैं कि आपको HDFC बैंक में नौकरी चाहिए तो उसके लिए बीकॉम या फाइनेंस की ही पढ़ाई करनी होगी तो आप गलत हैं। हालाँकि HDFC बैंक में मुख्य तौर पर ऐसी ही पढ़ाई किये हुए लोगों को नौकरी पर रखा जाता है लेकिन उसमे केवल इन्हीं को ही नहीं रखा जाता है। चूँकि HDFC बैंक एक बहुत ही बड़ा बैंक है और इसमें कई तरह के काम होते हैं।

इसलिए इसमें अलग अलग क्षेत्रों में नौकरी पर रखा जाता है और उसमे नौकरी करने के लिए आपका अलग अलग विषय से पढ़ाई करना भी सही रहता है। अब जिसने इंजीनियरिंग की हुई है वह भी HDFC बैंक में जॉब कर सकता है तो वहीं जिसने कानून की पढ़ाई की हुई है वह भी HDFC बैंक में जॉब लग सकता है। ऐसे में आप निम्नलिखित विषयों में पढ़ाई करके या डिग्री लेकर HDFC बैंक में जॉब लग सकते हैं।

  • बीकॉम
  • फाइनेंस
  • MBA
  • एकाउंट्स
  • सेल्स
  • बीटेक
  • बीसीए
  • सॉफ्टवेयर
  • मैनेजमेंट
  • टेक्नोलॉजी
  • हार्डवेयर
  • ब्रांड्स
  • ग्राफ़िक्स
  • वीडियोस
  • राइटिंग
  • बीएससी इत्यादि।

HDFC बैंक में जॉब किस तरह की मिलेगी? (HDFC Bank job types in Hindi)

आपको साथ के साथ यह भी जान लेना चाहिए कि इतने बड़े बैंक में किस किस तरह की नौकरियां मिल सकती है या आप उसमे किस किस तरह की नौकरी करने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। तो इसके बारे में थोड़ा बहुत आईडिया तो आपको अभी तक का लेख पढ़ कर ही हो गया होगा क्योंकि आपने ऊपर जो डिग्री पढ़ी या कोर्स के नाम पढ़े, उससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि HDFC बैंक में किस किस तरह की नौकरियां दी जाती होंगी।

फिर भी हम कुछ प्रसिद्ध नौकरियां जिनकी HDFC बैंक में हमेशा ही मांग बनी रहती है, उनके नाम आपके सामने रख देते हैं। आइए जाने आप HDFC बैंक में किस किस तरह की नौकरी कर सकते हैं या उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • क्लर्क
  • पीओ
  • एसओ
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • हार्डवेयर इंजीनियर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • सेल्स मैनेजर
  • सेल्स ऑफिसर
  • डाटा साइंटिस्ट
  • डाटा एनालिस्ट
  • ब्रांड्स मैनेजमेंट
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • वकील
  • सीए
  • सीएस
  • अकाउंटेंट इत्यादि।

अपना रिज्यूमे तैयार करें (HDFC Bank job resume in Hindi)

अब जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है तो आपको अपना एक बढ़िया सा रिज्यूमे भी तैयार कर लेना चाहिए। यदि आपको HDFC बैंक में जॉब चाहिए तो उसके लिए सबसे पहले जो चीज़ आपसे मांगी जाएगी वह आपका रिज्यूमे ही होगा। यदि आपका यह रिज्यूमे ही प्रभावी नहीं हुआ तो आपको किसी भी सूरत में HDFC बैंक में जॉब पर नहीं रखा जाएगा।

वहीं यदि आपका यह रिज्यूमे सामने वाले व्यक्ति पर एक अलग छाप छोड़ता है तो अवश्य ही आपको वहां नौकरी पर रख लिया जाएगा। इसलिए आपको अपना रिज्यूमे बनाने पर पूरा ध्यान केंदित करना चाहिए और इसे सबसे बेहतर बनाने पर जोर देना चाहिए। इसमें आप अपनी निजी व शिक्षा इत्यादि की सभी जानकारी साफ शब्दों में लिखे।

HDFC बैंक में नौकरी कैसे पाए? (HDFC Bank me naukri kaise paye)

अब यदि आपने हमारे बताये हुए तरीके के अनुसार अपनी तैयारी पूरी कर ली है और संबंधित क्षेत्र में डिग्री ले ली है और अपना रिज्यूमे भी तैयार कर लिया है तो अब बारी है HDFC बैंक में जॉब लेने की। यहाँ हम आपको एक बात पहले ही बता दें कि ऑनलाइन कई तरह की फ्रॉड वेबसाइट है जो HDFC बैंक के नाम से चल रही है और उनके द्वारा HDFC बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा दिया जाता है तथा लोगों के पैसे हड़प लिए जाते हैं। इसलिए आपको ऐसी वेबसाइट से बच कर रहने की सलाह दी जाती है।

यदि हम HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट की बात करें तो उसका लिंक https://www.hdfcbank.com/personal/about-us/ है। अब यदि आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलेगी। इसी में एक विकल्प करियर के नाम से होगा जहाँ पर आप HDFC बैंक में जॉब लगने के बारे में जानकारी ले सकते हैं या उसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। आइए जाने किन किन तरीकों के माध्यम से आप HDFC बैंक में जॉब पा सकते हैं।

HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर या एंट्री लेवल की नौकरी लेना (HDFC Bank me sales officer ki naukri kaise le)

अब यदि आप HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर या एंट्री लेवल की नौकरी चाहते हैं या फिर आपने अभी अभी अपना कॉलेज पूरा किया है और आप फ्रेशर के तौर पर HDFC बैंक में जॉब लेने जा रहे हैं तो उसके लिए HDFC बैंक ने एक अलग मंच उपलब्ध करवाया हुआ है। इसके लिए आपको इस https://hdfcbank-onehr.darwinbox.in/ms/candidate/careers लिंक पर क्लिक करना होगा और आप सीधे HDFC बैंक के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही एंट्री लेवल की जॉब्स पर पहुँच जाएंगे।

यहाँ पर आपको जॉब टाइटल के साथ साथ वह जॉब कहां पर है और उसकी क्या कुछ सैलरी है, इत्यादि सब जानकारी विस्तार से मिल जाएगी। तो यदि आपको यह जॉब पोस्ट सही लगती है तो आप उस पर क्लिक कर उसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।

HDFC बैंक में रिज्यूमे अपलोड कर नौकरी लेना (HDFC Bank me resume kaise upload kare)

अब यदि आपको इस तरह से HDFC बैंक में जॉब नहीं चाहिए और आप वहां पर अपना रिज्यूमे ही अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी HDFC बैंक ने एक प्रक्रिया दी हुई है। इसके लिए आपको इस https://hdfcbankcareers.hirealchemy.com/#/ लिंक पर क्लिक करना होगा और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब यहाँ पर आपको दो तरह के विकल्प मिलेंगे जिसमे से पहले वाले विकल्प पर आपको आपका रिज्यूमे अपलोड करने को कहा जाएगा।

अब यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया था की यदि आपको HDFC बैंक में जॉब चाहिए तो उसके लिए आपको अपना बढ़िया सा रिज्यूमे तैयार कर लेना चाहिए। तो आपको अपने उसी रिज्यूमे को ही इस लिंक के जरिये दिए गए विकल्प पर अपलोड कर देना होगा। अब आपके द्वारा रिज्यूमे को अपलोड करते ही वह HDFC बैंक के अधिकारियों को मिल जाएगा और यदि आपके लिए कोई जॉब पोस्ट निकलती है तो वह आपको सूचित कर देंगे।

HDFC बैंक में निकल रही जॉब्स के लिए आवेदन करना (HDFC Bank me job ke liye apply kaise kare)

अब HDFC बैंक में जॉब पाने का तीसरा विकल्प होता है ऊपर दिए गए ही लिंक के जरिये अपने अनुसार जॉब को सर्च करना और उसके लिए आवेदन देना। अब इसमें जो पहला विकल्प था वह तो HDFC बैंक में एंट्री लेवल की जॉब लेने के लिए था लेकिन उनका क्या जो पहले से ही अनुभवी है और कहीं और या अन्य किसी बैंक में काम कर रहे हैं। तो इसके लिए आपको रिज्यूमे अपलोड करने वाले लिंक पर ही क्लिक करना होगा।

उस लिंक में रिज्यूमे अपलोड करने के साथ ही दूसरा विकल्प जॉब सर्च करने का दिया गया होगा। तो इस पर आपको अपनी पढ़ाई के अनुसार जॉब को सर्च करना होगा और आपके सर्च किये गए कीवर्ड के अनुसार ही वहां पर सभी तरह की नौकरियां आ जाएंगी। अब जो जो नौकरी वहां उपलब्ध हैं, उसके अनुसार ही आपको उसके लिए आवेदन करना होगा। यदि आपका रिज्यूमे चुन लिया जाता है तो फिर आपका इंटरव्यू होगा और उसके बाद आगे की प्रक्रिया के तहत आपको नौकरी दी जाएगी।

HDFC बैंक को मेल भेज कर नौकरी के लिए आवेदन करना (HDFC Bank me job ke liye mail kaise bheje)

अब यदि आप HDFC बैंक को मेल करना चाहते हैं और बिना उनकी वेबसाइट पर जाए ही नौकरी के लिए आवेदन करने को इच्छुक हैं तो उसका विकल्प भी आपके लिए खुला हुआ है। इसके लिए HDFC बैंक ने अपनी आधिकारिक ईमेल आईडी जारी की हुई है जिस पर आप अपना रिज्यूमे व कवर लेटर मेल कर सकते हैं।

तो यदि आपको HDFC बैंक में जॉब चाहिए तो आप उन्हें HDFCinfo@niit.com ईमेल आईडी पर अपना रिज्यूमे भेज दीजिए। इस बात का ध्यान रखें कि आप केवल रिज्यूमे ही ना भेजें बल्कि उसके साथ कवर लेटर भी जोड़ें ताकि आप उन्हें यह बता सकें कि क्यों आप ही उस जॉब के लिए बेहतर होंगे। इससे आपकी HDFC बैंक में जॉब लगने की संभावना बढ़ जाती है।

HDFC बैंक में जाकर नौकरी लेना (HDFC Bank me naukri kaise le)

अब यदि आप HDFC बैंक में साधारण नौकरी करना चाहते हैं जैसे कि क्लर्क की या सिक्योरिटी गार्ड की या साफ सफाई करने वाले कर्मचारी की या ऐसी ही कुछ अन्य नौकरी तो आप सीधे अपने यहाँ के HDFC बैंक में भी जा सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर बताये गए तरीकों का पालन करने की कोई जरुरत नहीं है और ना ही उनकी वेबसाइट पर जाने या उन्हें मेल करने की जरुरत है।

अब हर शहर में HDFC बैंक खुले हुए हैं और यहाँ तक कि बड़े शहरों में तो एक से अधिक HDFC बैंक की शाखाएं खुली हुई है। तो आपको सीधे HDFC बैंक में ही जाना होगा और वहां पर अपने से संबंधित जॉब पोस्ट के लिए आवेदन कर देना होगा। यदि उस समय उस HDFC बैंक में कोई जॉब पोस्ट खाली हुई तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और आपको वहां नौकरी पर रख लिया जाएगा।

HDFC बैंक में जॉब करने पर सैलरी कितनी मिलेगी? (HDFC Bank me job karne par kitni salary milegi)

अब आपका यह प्रश्न भी होगा की यदि आपकी HDFC बैंक में जॉब लग भी जाती है तो उसके तहत आप महीने का कितना तक कमा लेंगे। तो HDFC बैंक में आपकी सैलरी पूर्ण रूप से आपको ऑफर की गयी जॉब पोस्ट पर ही निर्भर करती (HDFC bank job salary in Hindi) है। हालाँकि जब आप HDFC बैंक में जॉब के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो उसी समय यह बता दिया जाएगा कि उक्त नौकरी के लिए आपको कितना वेतन दिया जाएगा।

सामान्य तौर पर HDFC बैंक में क्लर्क की नौकरी करने पर 15 से 20 हज़ार रुपए का वेतन दिया जाता है और जैसे जैसे पोस्ट बढ़ती जाती है, वैसे वैसे ही वेतन भी बढ़ता जाता है। HDFC बैंक में मैनेजर की नौकरी कर रहा व्यक्ति महीने का 60 से 70 हज़ार रुपए कमा रहा होता है। वहीं यदि आपको HDFC बैंक में जॉब करते हुए समय हो गया है तो आपका वेतन बढ़ाया जाता है और यह हर वर्ष बढ़ता रहता है।

HDFC बैंक में जॉब कैसे पाये – Related FAQs

प्रश्न: एचडीएफसी बैंक में सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: एचडीएफसी बैंक में सैलरी 20 हज़ार से लेकर 80 हज़ार तक की मिलती है जो व्यक्ति की जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

प्रश्न: एचडीएफसी बैंक में क्या काम होता है?

उत्तर: एचडीएफसी बैंक में बैंकिंग से जुड़ा हुआ सब काम होता है जैसे कि लोगों के पैसे डिपॉजिट करना, उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देना, लोन देना इत्यादि।

प्रश्न: HDFC का पुराना नाम क्या है?

उत्तर: HDFC का पुराना नाम HDFC ही है।

प्रश्न: एचडीएफसी बैंक प्राइवेट है या सरकारी?

उत्तर: एचडीएफसी बैंक प्राइवेट है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने HDFC बैंक में जॉब करने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी ले ली है। आशा है कि आप जो जानकारी इस लेख के माध्यम से जानने आये थे, वह आपको मिल गयी होगी और अब आप HDFC बैंक में जॉब करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment