|| एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस लाभ, योग्यता, डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया | HDFC Ergo Health Insurance In Hindi, हेल्थ इंश्योरेंस क्या है, सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस, सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है, हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे ||
यहाँ हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि हेल्थ से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए आप उचित कंपनियों के माध्यम से सेवाओं का फायदा कैसे उठा सकते हैं। यहाँ हम यह भी जानेंगे कि एचडीएफसी एर्गो किस तरह अपने कस्टमर के साथ व्यवहार करता है तथा सेवाएं देता हैं। आपको (HDFC Ergo health insurance plans in Hindi) बताने जा रहे हैं एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस से संबंधित सभी जानकारियां। आपसे आशा की जाती है कि इससे समन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा लिखे हुए लेख को आप अंत तक बड़े से ध्यान से सुनेंगे व भविष्य में लाभ उठाने का प्रयास करेंगे।
हम यह तो भली भांति जानते हैं कि मौसमी बीमारियों और कोविड-19 के मामलों के अलावा, मंकीपॉक्स से संबंधित (HDFC Ergo health insurance policy in Hindi) मामले भी सामने आए हैं। देश के विभिन्न भागों में मंकीपॉक्स के मामले पाए गए हैं। हम हेल्थ सुरक्षा विशेषज्ञों ने इन समस्याओं को रोकने के लिए उचित सावधानी (HDFC Ergo health insurance plans details in Hindi) बरतने के लिए और सरकार या चिकित्सकों ने उचित स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। इसके लिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने की आवश्यकता है। एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस आपको एक विशाल हॉस्पिटल नेटवर्क, टैक्स में बचत, रिन्यूअल लाभ और अन्य विभिन्न फायदे प्रदान करता है।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस क्या है (HDFC Ergo health insurance in Hindi)
पहले हम यह जानने का प्रयास करते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस क्या है। तो हेल्थ इंश्योरेंस, जिसे मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी भी कहा जाता है, एक मेडिकल कवरेज है। जो आपको फाइनेंशियल सहायता प्रदान करके आपके हेल्थकेयर खर्चों को पूरा करने में मदद करता है। हॉस्पिटलाइजेशन के खर्चों की अधिक लागत के कारण, आपके पास एक मेडिकल इंश्योरेंस प्लान अवश्य होना चाहिए।
महामारी के इस दौर में, हेल्थ इंश्योरेंस आपके स्वास्थ्य और आपके धन दोनों को सुरक्षित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आपको इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80D के तहत टैक्स बचाने में भी मदद करता है। आप अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स लाभ क्लेम कर सकते हैं। आप अपने परिवार के लिए मेडिकल इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं। 1
हेल्थ इंश्योरेंस, एक इंश्योरेंस कंपनी और एक व्यक्ति या ग्रुप के बीच एक एग्रीमेंट है तथा यह एक कानूनी डॉक्यूमेंट है। जिसके अनुसार मेडिकल खर्चों के लिए निर्धारित फाइनेंशियल राशि का भुगतान किया जाता है। भारत में सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने से आपको कई लाभ प्राप्त होंगे। जैसे –
- यह आपको प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए कवरेज प्रदान करता है।
- साथ कोई धन की व्यवस्था नहीं करनी होती है सिर्फ पालिसी ही आपके व्यय का हिस्सा होती है उसे हम कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन भी कह सकते हैं।
- यह आपको आसान रूम रेंट कवर भी प्रदान करता है और इसका लाभ हम उक्त स्थितियों में उठा सकते हैं।
एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2002 में लोगों की बीमा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई थी। वर्तमान में, यह कंपनी भारत के 89 शहरों में परिचालन करती है और इसकी भारत में 109 से अधिक शाखाएं कार्यरत हैं। कंपनी द्वारा पेश किए गए उत्पादों को ग्राहक की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसमें शामिल जोखिमों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण शामिल है।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस स्वास्थ्य, वाहन, यात्रा, व्यक्तिगत दुर्घटना आदि जैसे कई बीमा पॉलिसी देती हैं। इसमें व्यक्तियों, परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए उनकी आवश्यकताओं के अनुसार अनेक विकल्प मौजूद हैं। एक सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस है, जिससे आपको बढ़ती मेडिकल लागतों के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
वर्तमान में इसके पास 1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर हैं, उन्होंने इसे 4.4 की रेटिंग भी दी हैं। कंपनी के पास इलाज के लिए 10,000+ हॉस्पिटल का नेटवर्क है इस लेख में हम Hdfc Health Insurance Hindi के बारे विस्तृत चर्चा करेंगे तथा आप तक सम्पूर्ण जानकारी पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ की योजनाएं
आइये अब हम आपको एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े विभिन्न प्लान के बारे में जानकारी देते हैं जिनका आप अध्ययन कर अपने प्रयोग में अपने निकट सम्बन्धियों के लिए प्रयोग में ला सकते हैं।
#1. ऑप्टिमा सिक्योर
- सिक्योर बेनिफिट: इस योजना के तहत आप मात्र 1 दिन से 2 गुना कवरेज प्राप्त कर सकते हैं।
- प्लस बेनिफिट: यह आपको सिर्फ 2 वर्षों के बाद कवरेज में 100% वृद्धि की सुविधा देता है।
- रिस्टोर बेनिफिट: इस योजना के माध्यम से यह आपके बेस कवरेज को 100% रिस्टोर करता है।
- प्रोटेक्ट बेनिफिट: इसकी अन्य विशेषता यह है कि यह योजना लिस्टेड नॉन मेडिकल खर्चों पर ज़ीरो कटौती काटती है।
- इसमें आपको पहले या बाद में जब आप चाहे हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज में वृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
- आपको फ्री प्रिवेंटिव कवरेज प्रदान किया जाता है तथा साथ ही 4 गुना कवरेज भी दिया जाता है।
#2. ऑप्टिमा रिस्टोर
- 100% रिस्टोर बेनिफिट: इसके माध्यम से आप पहले क्लेम के तुरंत बाद अपने कवर का 100% रिस्टोर पा सकते हैं।
- 2X मल्टीप्लायर बेनिफिट: इसके अंतर्गत आपको नो क्लेम बोनस के रूप में 100% तक अतिरिक्त पॉलिसी कवर मिलता है।
- हॉस्पिटलाइज़ेशन के 60 दिन पहले और 180 दिन बाद तक पूरा कवरेज. यह आपकी हॉस्पिटलाइज़ेशन आवश्यकताओं के लिए बेहतर प्लानिंग सुनिश्चित करता है।
- इसके 13000 से भी ज्यादा कैशलेस नेटवर्क स्थापित हो चुके हैं।
- इसके तहत आपके क्लेम को 20 मिनट के अंतर्गत सेट कर दिया जाता है।
- इसमें आपको फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ चेक भी करवाए जाते हैं।
#3. माय: हेल्थ सुरक्षा
इसकी प्रमुख विशेषताओं को जानने के लिए आपको बिन्दुबार समझाया जा रहा है जिसका लाभ आप ले सकते हैं तथा स्नेही स्वजन को भी इससे अवगत कर सकते हैं।
- 45 वर्ष की उम्र तक कोई मेडिकल टेस्ट नहीं: बाद में पछताने से अच्छा है कि पहले ही सुरक्षित हुआ जाए। मेडिकल टेस्ट से बचने के लिए युवावस्था में ही अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित करें।
- फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ-चेकअप: इस योजना के तहत हम फ्री हेल्थ चेकअप प्रदान करते हैं ताकि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।
- संचयी बोनस: यह न सोचें कि अगर आप क्लेम नहीं करते हैं, तो आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्लान किसी काम का नहीं है। यह रिन्यूअल के समय चुने गए प्लान के आधार पर आपको 10% से 25% से लेकर अधिकतम 200% अतिरिक्त सम इंश्योर्ड का लाभ दे सकता है।
- इसमें आपको रूम रेंट पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होता है तथा इसमें आपको कुछ insured rebound पर रखा जाता है।
- 20 मिनट के अंदर आपको कैशलेस क्लेम का अप्रूवल मिल जाता है।
#4. माय: हेल्थ कोटी सुरक्षा
इससे सम्बंधित जानकारी आपको नीचे दी जा रही है आप उसे ध्यान से देखने व समझने का प्रयास करें।
- 50 लाख और 1 करोड़ के कवर का विकल्प: आप अपनी जरूरतों के अनुसार सम इंश्योर्ड के दो विकल्पों में से अपना हेल्थ कवर चुनें.
- कोई रूम रेंट कैपिंग नहीं: इसके लिए आपको स्टैंडर्ड प्राइवेट AC रूम तक किसी भी रूम को चुनने की स्वतंत्रता होती है, आप अपनी सुविधा अनुसार कुछ भी चुन सकते हैं।
- प्री व पोस्ट-इसके तहत आपको हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज में वृद्धि: हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले के 60 दिन और हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद के 180 दिन तक जांच, थेरेपी और परामर्श शुल्क के लिए कवरेज प्रदान करते हैं.
- संचयी बोनस: इसमें हर क्लेम-फ्री रिन्यूअल पर सम इंश्योर्ड का 10% अतिरिक्त पाएं, जो अधिकतम 100% तक हो सकता है।
आपको मेडिकल इंश्योरेंस प्लान क्यों लेना चाहिए?
मेडिकल इंश्योरेंस प्लान बहुत आवश्यक है, क्योंकि यह लगातार बढ़ रहे हेल्थकेयर खर्चों के लिए पूरी कवरेज प्रदान करता है। क्वालिटी हेल्थकेयर सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, एक मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें, जो आपको सबसे अधिक लाभ देती है। अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए तैयार रहने में मदद करती है। एक कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस या मेडिकल इंश्योरेंस प्लान, आपकी सेविंग को समाप्त होने से बचाता है और आपको चिंता मुक्त रखता है। आप नीचे बताए गए कारणों और जाने कि आपके पास मेडिकल इंश्योरेंस होना क्यों आवश्यक है।
- आप मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ने वाली महंगाई से बच सकते हैं।
- आप इसके तहत क़्वालिटी हेल्थ केयर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- आपको विशेष उपचार की मान्यता शीघ्र मिल जाती है।
- इसके द्वारा आप कैशलेस हॉस्प्टिलाइज़शन का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके माध्यम से आप 75000 रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं।
- आप प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप के कूपन प्राप्त कर सकते हैं।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं
आइये अब हम आपको एचडीएफसी एर्गो की प्रमुख विशेषताओं से अवगत करने का प्रयास करते हैं।
- कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क: इसके पूरे भारत में 13,000+ के आसपास नेटवर्क स्थापित है।
- टैक्स सेविंग : आप इसके माध्यम से 1 लाख तक का टैक्स आसानी से बचा सकते हैं।
- रिन्यूअल लाभ: पॉलिसी में रिन्यूअल के 60 दिनों के भीतर मुफ्त हेल्थ चेकअप करने की सुविधा उपलब्ध है।
- क्लेम सेटलमेंट रेट: इसमें आपको 1 क्लेम/मिनट की दर से क्लेम सेटल किया जाता है।
- क्लेम अप्रूवल: आपको आपका क्लेम 20 मिनट के अंदर अप्प्रूव कर दिया जाता है।
- कवरेज: हॉस्पिटलाइजेशन के खर्च, डे केयर ट्रीटमेंट, होम ट्रीटमेंट, आयुष ट्रीटमेंट, ऑर्गन डोनर आदि के खर्च के लिए कवरेज दिया जाता है। जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।
- प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन: यह आपके या आपके स्नेही स्वजन को भर्ती होने के पहले के 60 दिनों तक और डिस्चार्ज के बाद 180 दिनों तक के खर्चों को कवर करता है।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रीइंबर्समेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
रीइंबर्समेंट के लिए क्लेम करते समय आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट तैयार करने होंगे. फिर भी, कोई भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट छूट न जाए, इस संभावना से बचने के लिए पॉलिसी के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
- जब आपको क्लेम करने के लिए कहा जाये या आप क्लेम करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आपके हस्ताक्षर और मान्य पहचान प्रमाण के साथ क्लेम फॉर्म उपस्थित रखना होगा।
- इसके बाद डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन जिसमें हॉस्पिटलाइज़ेशन, डायग्नोस्टिक टेस्ट और दवाओं के बारे में बताया गया हो अर्थात एक फाइल तैयार होनी चाहिए जिसमे तुम्हारी मर्ज से सम्बंधित साड़ी जानकरी मौजूद हो।
- आप को खर्चो की रसीदों के साथ हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक, डॉक्टर और दवाओं के ओरिजिनल बिल साथ में रखना होगा।
- इसके अलावा आपको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज का विवरण, केस के पेपर, जांच रिपोर्ट को अपने साथ ही रखना होगा और मांगे जाने पर देना होगा।
- हो सकता है कि आपसे MLC अगर लागू हो, तो पुलिस FIR/मेडिको लीगल केस रिपोर्ट (MLC) या पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट मांगी जाए तो वह भी आपको देना होगा।
- आप जिस भी बैंक धन राशि प्राप्त करना चाहते हैं वह बैंक नामित हो और उसका बैंक अकाउंट का प्रमाण, जैसे चेक की कॉपी/पासबुक/बैंक स्टेटमेंट आपको जमा करनी होगी जिससे आपके अकाउंट में वह धनराशि जमा की जा सके।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ ऑनलाइन पॉलिसी कैसे खरीदी जाती है?
पॉलिसी खरीदने से पहले किसी व्यक्ति को आपसे मिलना और आपको पॉलिसी के बारे में समझाना बीते दिनों की बात हो गई है। दुनिया भर में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ, आप कहीं से भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं और इससे आपका समय, आपकी ऊर्जा और आपकी मेहनत भी बच जाती है।
आपको अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए, कैश या चेक में प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।आप डिजिटल रूप से भुगतान कर सकते हैं। अनेक सुरक्षित भुगतान माध्यमों द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने के लिए, बस अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करें।
आप तुरंत ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए, अपनी उंगलियों पर प्रीमियम की गणना कर सकते हैं, सदस्यों को जोड़ या हटा सकते हैं, प्लान कस्टमाइज़ कर सकते हैं और कवरेज चेक कर सकते हैं। आपको हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के डॉक्यूमेंट का इंतजार नहीं करना होगा। जैसे ही आप ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान करते हैं, आपकी पॉलिसी की PDF की कॉपी आपके मेलबॉक्स में आ जाती है।फिर आपको कुछ सेकंड के भीतर अपनी पॉलिसी भी मिल जाती है।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कैसे खरीदें?
इसके लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। यह इंश्योरेंस खरीदने का सबसे आसान और सहज तरीका है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस पेज पर जाना होगा।
- अब आप देखेंगे कि ऊपरी भाग में, आपको फॉर्म मिलेगा। जो आपको अपनी बुनियादी जानकारी, जैसे संपर्क विवरण, प्लान का प्रकार आदि दर्ज करना होगा। फिर आप ‘प्लान देखें’ बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं।
- इतना कर लेने पर प्लान देखने के बाद, पसंदीदा सम इंश्योर्ड, पॉलिसी की शर्तें और अन्य जानकारी चुनकर अपनी पॉलिसी को कस्टमाइज़ करें।
- इसके बाद बात पेमेंट पर आती है तो आप ऑनलाइन भुगतान विकल्प चुनें और इसके सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करें।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस से Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन खर्च क्या है?
उत्तर: जब भी आप किसी सर्जरी की योजना बनाते हैं, तो हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले डायग्नोसिस शुल्क, कंसल्टेशन शुल्क आदि जैसे कुछ निश्चित खर्च होते हैं। इसी प्रकार, डिस्चार्ज होने के बाद भी इंश्योर्ड मरीज के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए इसी प्रकार के कुछ खर्च हो सकते हैं. इन खर्चों को प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन खर्च कहा जाता है।
प्रश्न: मेडिक्लेम सेटल करने में कितना समय लगता है?
उत्तर: अगर डॉक्यूमेंट सही और व्यवस्थित हैं तो क्लेम सेटल करने में आमतौर पर लगभग 7 कार्य दिवस लगते हैं।
प्रश्न: क्या एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले मेडिकल जांच करवानी होगी?
उत्तर: हां, आपको हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले मेडिकल टेस्ट करवाना पड़ सकता है. इसके अलावा, अगर आपको पहले से कोई बीमारी है या आपकी आयु 40 वर्ष से अधिक है, तो इसके बारे में आपसे पूछा जा सकता है।
प्रश्न: क्या आप दो हेल्थ पॉलिसी खरीद सकते हो?
उत्तर: हां, आप एक से ज़्यादा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. अगर एक कवर पर्याप्त नहीं होता, तो दूसरा कवर शेष खर्चों को कवर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन आप अलग-अलग इंश्योरर्स, या समान लाभों वाली अलग-अलग पॉलिसीज़ से एक ही खर्च/ बिल के लिए कई बार क्लेम नहीं कर सकते हैं।