HDFC Home Loan Kaise Milega – हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो | लेकिन बढ़ती महंगाई और सीमित आय के साधनों के कारण आज के अपना खुद का घर बनाना आसान नहीं है | लेकिन सरकार और Bank के द्वारा आपको अपना खुद का घर का सपना साकार करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं | बैंकों द्वारा Home Loan दिया जाता है | और पिछले कुछ वर्षों में Home Loan काफी सस्ता भी हो चुका है | लेकिन कई बार देखा गया है | कि व्यक्ति द्वारा लोन लेने के लिए आवेदन किए जाने के पश्चात Bank द्वारा लोन आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है |
Bank द्वारा व्यक्ति को कुछ निश्चित स्थितियों पर / आधार पर लोन दिया जाता है | जैसे व्यक्ति की आय , लोन चुकाने की क्षमता , लोन की राशि आदि | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं | कि आप HDFC Bank से Home Loan के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ? HDFC Bank से Home Loan आप कैसे ले सकते हैं ? HDFC Home Loan Kaise Milega ? HDFC Home Loan Kaise Kaise Le ? Home Loan Kitna Milta Hai ? Home Loan Ke Liye Document , Ghar Banane Ke Liye Loan Kaise le ? HDFC Home Loan लेने से आपको क्या लाभ प्राप्त होगा ? और Home Loan लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?
HDFC Home Loan Kaise Milega –
यदि आप अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं | लेकिन आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है | तो आप HDFC Bank से HDFC Home Loan प्राप्त करके अपने खुद के घर का सपना साकार कर सकते हैं | HDFC Bank से Home Loan लेने से पहले आपको जिस प्लाट अथवा जमीन पर अपना घर बनाना है | उसकी रजिस्ट्री आपके पास होनी चाहिए | यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है | जो कि Home Loan लेते वक्त हर Bank द्वारा मांगा जाता है | या आप पहले से बने किसी मकान अथवा फ्लैट को खरीदना चाहते हैं | तो उसकी लोकेशन के आधार पर भी HDFC Bank द्वारा आपको लोन प्रदान किया जाता है | hdfc Bank द्वारा आप कम ब्याज दर पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं |
HDFC Home Loan Kaise Milega ? Home Loan पात्रता के लिए पांच प्रमुख बिंदु –
HDFC अथवा किसी भी अन्य Bank द्वारा यदि आप Home Loan प्राप्त करना चाहते हैं | तो Bank आपको निम्नलिखित पांच प्रमुख बिंदुओं पर आप की पात्रता की जांच करते हैं | यदि आप इन बिंदुओं के अंतर्गत पात्र पाए जाते हैं | तो आप को बड़ी आसानी से लोन प्रदान कर दिया जाता है –
- एक व्यक्ति को उसकी प्रति माह की सकल आय का 60 गुना तक लोन मिल सकता है |
- यदि किसी व्यक्ति ने अन्य किसी प्रकार का लोन ले रखा है | और वह अभी तक चालू है | तो लोन देने वाली Bank द्वारा इसे भी ध्यान में रखा जाता है | कुल कटौती के बाद जो शेष बचत होती है | उसी के आधार पर लोन प्रदान किया जाता है |
- यदि किसी व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड स्कोर अच्छा नहीं रहा है | अथवा उसके द्वारा भुगतान किए गए लोन में देरी होती रही है | तो ऐसी स्थिति में Bank लोन देने से मना कर सकते हैं |
- कोई भी व्यक्ति लंबी अवधि के लिए लोन लेना चुनकर लोन हेतु पात्रता को बढ़ा सकता है |
- कार्यरत वेतनभोगी व्यक्ति और निजी व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के लिए लोन लेने की पात्रता अलग-अलग होती है |
HDFC Home Loan Kaise Milega ? Bank लोन की गणना कैसे करते हैं –
आमतौर पर बैंकों द्वारा एक व्यक्ति की कुल मासिक आय के 40% भाग को व्यक्तिगत कार्य के रूप में निकाल दिया जाता है | उसके पश्चात जो राशि शेष बचती है | उसकी के अनुसार Bank द्वारा लोन प्रदान किया जाता है |
उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति की ₹80000 प्रतिमाह सैलरी है | तो ₹32000 उस व्यक्ति के जीवन यापन पर खर्च के रूप में निकाल दिया जाता है | इसके पश्चात अन्य लोन अथवा EMI है | तो उसे भी काट दिया जाता है | मान लीजिए ₹25000 कार अथवा किसी अन्य प्रकार के लोन में चले जाते हैं | तो 23000 रुपए मात्र ही Home Loan के लिए बचते हैं |
Home Loan लेने से पहले अन्य कई बातों की जानकारी आवश्यक रूप में प्राप्त कर लेनी चाहिए | जैसे – फीस चार्ज , ब्याज दर , लोन प्राप्त करने में लगने वाला समय आदि |
HDFC Home Loan Kaise Milega ? HDFC Home Loan कब और कैसे ले सकते हैं –
जब भी HDFC Home Loan Kaise Milega ? की बात आती है | तो आमतौर पर लोग यही समझते हैं | कि Home Loan केवल घर बनाने के लिए ही लिया जाता है | लेकिन यहां पर हम बता देना चाहते हैं | कि घर बनाने के साथ-साथ घर की मरम्मत करने , घर का विस्तार करने एवं किसी फ्लैट आदि को खरीदने के लिए भी Home Loan प्रदान किया जाता है | hdfc Bank द्वारा आपको निम्नलिखित प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं –
गृह लोन ( Home Loan ) –
HDFC Bank द्वारा नए घर का निर्माण करने अथवा घर को खरीदने के लिए लोन प्रदान किया जाता है | इसे गृह ऋण अथवा Home Loan कहते हैं |
गृह सुधार ऋण –
जैसा कि नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह लोन किस लिए प्रदान किया जाता है | आप इस लोन के अंतर्गत अपने घर की मरम्मत करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं | इसके अंतर्गत आप आंतरिक और बाहरी मरम्मत , ढांचागत मरम्मत , वाटर प्रूफिंग , प्लंबिंग , बिजली का कार्य , फ्लोरिंग , ग्रिल , एलुमिनियम की खिड़कियां , घर के बाहर चार दीवार आदि बनाने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं | बैंक द्वारा आप कुल लागत का 85% तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं |
गृह विस्तार लोन –
जब परिवार पड़ता है | तो उसी के अनुसार हमें रहने के लिए भी अतिरिक्त स्थान की जरूरत पड़ती है | इस लोन के अंतर्गत आप घर का विस्तार करने के लिए , बच्चों के लिए अतिरिक्त बेडरूम आदि का निर्माण करने के लिए , पढ़ने के लिए अलग कमरे का निर्माण करने के लिए अथवा अन्य प्रकार के गृह विस्तार करने के लिए आप लोन प्राप्त कर सकते हैं | HDFC Bank द्वारा आपको इस तरह के लोन प्रदान किए जाते हैं |
जमीन खरीदारी के लिए –
HDFC Bank द्वारा आपको अपने घर के लिए जमीन खरीदने के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है | hdfc द्वारा आप सुविधापूर्वक आसानी से जमीन खरीदने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं | HDFC Bank द्वारा जमीन की कीमत अथवा लागत का 80% तक की राशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं | और आप अधिकतम 15 वर्ष में भुगतान कर सकते हैं |
- Murgi Palan Loan Kaise Le ? Murgi Farm Business In Hindi
- Property Loan Kaise Milega ? Property Loan Kaise Le ? पूरी जानकारी
- Personal Loan Kya Hai ? Personal Loan Kaise Le ? पर्सनल लोन चुका न पाए तो क्या करे ?
- [मोबाइल से 15 लाख तक लोन] Dhani App Se Loan Kaise Le ? Android App से Loan लेने की पूरी जानकारी
- दुकान के लिए Loan कैसे ले ? बिजिनेस , व्यवसाय के लिए Loan कैसे मिलता है ?
HDFC Home Loan Kaise Milega ? HDFC Home Loan लेने के लाभ –
- HDFC Bank द्वारा लोन लेते समय आपको फिक्स्ड ब्याज दर अथवा फ्लोटिंग दर में लोन लेने का मौका दिया जाता है | फिक्स्ड ब्याज दर के अनुसार जब आप लोन लेते हैं | आपको उसी समय ब्याज दर बता दी जाती है | आपको उसी दर पर पूरा लोन चुकाना होता है | और फ्लोटिंग ब्याज दर के अंतर्गत लोन लेने के बाद ब्याज दर समय के अनुसार ऊपर नीचे होते रहते हैं |
- यदि आप फ्लोटिंग ब्याज दर के अंतर्गत लोन लेते हैं | तो आप जब भी EMI चुकाएंगे | तो आप को उसी दर से EMI चुकानी होगी , जो उस समय चल रही होगी | फ्लोटिंग ब्याज दर में EMI ज्यादा भी हो सकती है और कम भी हो सकती हैं |
- खरीदी जाने वाली संपत्ति के लिए Bank द्वारा सलाह एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं |
- भारत में घर खरीदने के लिए आप HDFC कार्यालय के किसी भी कार्यालय से लोन प्राप्त कर सकते हैं |
- Bank द्वारा लोन के पुनः भुगतान के लिए लचीले विकल्प की भी सुविधा प्रदान की जाती है |
- Bank द्वारा दस्तावेजों का निशुल्क एवं सुरक्षित संग्रहण किया जाता है
HDFC Home Loan Kaise Milega ? HDFC Home Loan की ब्याज दरें –
HDFC Bank द्वारा Home Loan लेने पर आपको आम तौर 8.35% – 8.85% के बीच में ब्याज दर चुकानी होती है | इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस के रूप में आपको लोन राशि पर 0.50% चार्ज भी लिया जाता है | hdfc Bank से लोन लेने का सबसे अच्छा फायदा यह है | कि यहां आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है | आप HDFC Bank से 1 साल से लेकर 30 साल तक के अवधि का लोन प्राप्त कर सकते हैं |
HDFC Bank से Home Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
HDFC Bank अथवा किसी भी अन्य Bank से Home Loan प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिनका होना आपके पास अत्यावश्यक है |
- पहचान का प्रमाण पत्र – जैसे – आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर ID कार्ड , पासपोर्ट , पैन कार्ड आदि |
- आय का प्रमाण – आप अपनी आय का प्रमाण देने के लिए 6 महीने की Bank स्टेटमेंट दे सकते हैं | या फिर लास्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप भी लगा सकते हैं |
- प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज – आपको अपने मकान अथवा प्लाट की रजिस्ट्री फाइल भी दिखानी पड़ेगी |
- अतिरिक्त दस्तावेज – प्रोसेसिंग फीस के लिए चेक , पासपोर्ट साइज के फोटो , लास्ट 6 महीने की Bank की स्टेटमेंट आदि |
- आवेदनकर्ता को संतुष्ट करने के लिए फॉर्म 16 अथवा आयकर रिटर्न भी आवश्यक होता है |
HDFC Home Loan Kaise Milega ? Home Loan क्यों लेना चाहिए –
दिन प्रतिदिन Home Loan सस्ता होता जा रहा है | Home Loan लेकर आप अपने खुद के घर के सपने को साकार कर सकते हैं | इसके साथ ही बिना किसी वित्तीय संकट के बचत करते हुए अन्य कार्यों को भी आसानी से कर सकते हैं | Home Loan लेने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप इनकम टैक्स में भी बचत का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | Home Loan लेने पर आपको इनकम टैक्स में लगभग ₹120000 तक की छूट मिल जाती है | ऐसी स्थिति में Home Loan लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है |
HDFC Home Loan Kaise Milega ? HDFC Bank द्वारा Home Loan कैसे लें –
यदि आप अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं | और HDFC Bank द्वारा Home Loan लेना चाहते हैं | तो आप यहां बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके HDFC Bank द्वारा Home Loan प्राप्त करके अपने घर के सपने को साकार कर सकते हैं –
- HDFC Bank द्वारा Home Loan प्राप्त करने के लिए आप HDFC Bank के निकटतम शाखा पर जा सकते हैं | और वहां से आप Home Loan के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करके Home Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- यदि आप HDFC Bank में ऑनलाइन Home Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं | तो आप HDFC Bank किया ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
- आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं |
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज की तरह एक फॉर्म ओपन होगा |
- फॉर्म में आपको कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होगी | जैसे – नाम , डेट ऑफ बर्थ , एड्रेस , मोबाइल नंबर , ईमेल ID , इनकम डिटेल आदि |
- सभी जानकारी भरने के पश्चात कैप्चा कोड भरना होगा | और उसके पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे | आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा | जिसके पश्चात HDFC Bank द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा | और आगे की पूरी प्रक्रिया पूर्ण करके आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा |
HDFC Home Loan से सम्बंधित सवाल जवाब
एचडीएफसी होम लोन कितनी अवधि के लिए दिया जाता है?
एचडीएफसी से आप होम लोन 1 वर्ष से लेकर 30 सालो के लिए ले सकते है.
एचडीएफसी होम लोन EMI कितनी प्राप्त कर सकते है?
एचडीएफसी होम लोन के तहत आप EMI अपनी वार्षिक आय का 60% ब्याज प्राप्त कर सकते है.यानि की अगर आपकी मासिक आय 1 लाख रूपये है तो आपके लिए केवल 60 हजार का लोन मिलेगा।
क्या महिलाओ के लिए एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दरे कम होती है?
जी हां एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर महिलाओ के लिए कम होती है
एचडीएफसी होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप एचडीएफसी होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://leads.hdfcbank.com पर जाना होगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप HDFC Bank द्वारा Home Loan प्राप्त कर सकते हैं | और अपने खुद के घर का सपना साकार कर सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी HDFC Home Loan Kaise Milega ? HDFC Home Loan Kaise Kaise Le ? अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||
6378889366
Me ek middle class admi hu meri monthly salary 10.000 rupees he muze 1 gunta jamin khrithni he ky muze loan mil sakta he
aapke property ki value ka 80% tk loan mil skta hai.
Mujhe 3se 5 lakh ka loan chayie meri salary 15000 per month h batao please.
आपको लोन मिल सकता है आपको अप्लाई करना होगा |
M army se hu maine hdfc se loan Liya hua h pahle 430000 ka or meri salary h 30000 abhi mujhe apne makan banane ke liye 400000 rupye or chahiye kya mujhe mil Sakta h mera
Aap apply kr skte hai. Aapko loan mil jayega.
Chahiey loan
मुझे फलैट खरीदना है मेरी सैलरी 50000महिना है .मुझे 24 लाख होम लोन की जरूरत है. पलीज परोसेसिंग फीस आौर कोई charge लगता है कया .मुझे कितना लोन मिल सकता है
Processing fees 1 se 1.5% tk lg skti hai. Aapko 15 se 20 lakh tk ka loan aram se mil skta hai. Sath bank se bat krne par 24 lakh ka bhi loan mil skta hai.
मेरी आमदनी सालाना २०००००है मुझे घर बनाने के लिये 600000 लाख चाहीये मिलसकते है
bilkul mil skta hai aap try kijiye.
9414230293