हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi

Himachal Pradesh Land Records in Hindi – ये तो आप जानते ही होंगें कि राष्ट्रीय भू – अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचल की भूमि का कम्पुटरीकरण कर रही है। और इस आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश का हर नागरिक अपनी जमीन से जुडी सारी जानकारी घर बैठे बैठे ले सकता है। इस आधुनिकीकरण से लोगो को बार बार लेखपाल ऑफिस जाने की जरूरत नही पड़ेगी। वे अपनी  भूमि का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन घर बैठे बैठे हासिल कर सकते है।

हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi

इसके साथ ही आप अपने खसरा खतौनी आदि की कॉपी अपने सिस्टम में डाउनलोड भी कर सकते हैं। और उसका प्रिंटआउट निकाल करके उसे इस्तेमाल कर सकते है। सरकार का कहना है कि इससे राजस्व विभाग के कार्यो में तेजी आएगी और साथ ही लोगो के समय की भी बचत होगी।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो के लिए ऑनलाइन Himachal Pradesh Land Records प्रदान करना है।

आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के माध्यम से जमाबंदी हिमाचल प्रदेश, भू अभिलेख हिमाचल प्रदेश, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश kullu, HP Land Records Online, भू नक्शा हिमाचल प्रदेश kangra और अपना खाता खसरा नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन जमीन का नक्शा और शजरा नस्ब ऑनलाइन देख सकतें हैं।

Himachal Pradesh Land Records, खसरा खतौनी ऑनलाइन –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Himachal Pradesh Land Records अब ऑनलाइन हो चुका है। इसके जरिये लोग अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकते है और साथ ही अपनी जमीन से जुडी जानकारी को डाऊनलोड भी कर सकते है। लोगो को अब पतवार खाने और तहसील जाने की जरूरत नही होगी।  साथ ही हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख/ जमाबंदी / खसरा खतौनी की जानकारी ऑनलाइन होने से भूमि का डाटा सुरक्षित भी रखा जा सकता है।

लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्हें इस ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नही है। अब केवल खसरा खतौनी या नाम डालकर सिर्फ एक क्लिक मात्र से सारी जानकारी ऑनलाइन मिल सकती है।

Himachal Pradesh Land Records ऑनलाइन जिलो के नाम –

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के भूमि रिकॉर्ड अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। जिन जिलों का डाटा अभी ऑनलाइन उपलब्ध है उनकी लिस्ट नीचे दी गई है। इसमें से भी कुछ ऐसे जिले हैं जिनके कुछ क्षेत्र का डाटा अभी ऑनलाइन नही हुआ है। जल्द ही ऐसे क्षेत्र का डाटा भी ऑनलाइन किया जायेगा –

  • हमीरपुर
  • कांगड़ा
  • चंबा
  • उना
  • बिलासपुर
  • सिरमौर
  • लाहुलस्पीती
  • कुल्लू
  • किन्नौर
  • शिमला
  • सोलन

हिमाचल प्रदेश खसरा खतौनी के लाभ क्या क्या है –

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध कराने से प्रदेश के नागरिकों को काफी सुविधाएँ मिल रही हैं – ऑनलाइन डाटा उपलब्ध होने के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

  • ऑनलाइन डाटा उपलब्ध होने से अब आप अपनी जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे।
  • भूमि का सारा काम घर बैठे बैठे ऑनलाइन हो जायेगा।
  • हिमाचल के लोग अपना खसरा नंबर हासिल कर सकते है और फिर पुरे राज्य का विवरण ऑनलाइन देख सकते है।
  • खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया की सहायता से लोगो को बार बार लेखपाल ऑफिस और तहसील के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।
  • सबकुछ ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा जिससे चोर बाजारी कम होगी। और लोगो के समय की बचत होगी।
  • ऑनलाइन निकाला गया डाटा भी आप किसी भी सरकारी कामों में उपयोग कर सकतें हैं।
  • आजकल लोग किसी भी छोटे से बड़े काम को करने के लिए रिश्वत लेते है। इससे चोर बाजारी में बहुत कमी आएगी।  क्योंकि बहुत से लोग रिश्वत लेते थे और तभी लोगो को उनकी भूमि का ब्यौरा देते थे। इस सब के चक्कर में गरीब जनता को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता था। परन्तु अब ऐसा नही होगा। अब हर व्यक्ति अपनी भूमि का ब्यौरा घर बैठे बैठे बिना रिश्वत के खुद हासिल कर सकता है।
  • अपनी भूमि के विवरण का आप प्रिंटआउट करके अपने पास रख सकते है।
  • हिमाचल के लोगो को खसरा खतौनी निकलवाने के लिए लेखपाल ऑफिस जाने की जरूरत नही है।
  • लैंड रिकॉर्ड की सही और पूरी जानकारी होने की वजह से हमे बैंक से लोन मिलना आसान हो जाता है क्योंकि बैंक जमीन के कागजात सिक्योरिटी के तौर पर अपने पास रखती है।

हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख ऑनलाइन कैसे निकालें  –

Himachal Pradesh Land Records ऑनलाइन निकलना बहुत आसान है। कोई भी व्यक्ति साधारण इन्टरनेट की जानकारी का उपयोग करके ऑनलाइन डाटा निकाल सकता है। ऑनलाइन डाटा निकालने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi
  • यहाँ क्लिक करने के बाद Revenue Department की वेबसाइट पर पहुच जायेगें। जहाँ आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको तहसील, गाँव [हदबस्त नं] फिर जमाबंदी वर्ष उसके बाद प्रति की किस्म चुनें अर्थात आपको जमाबन्दी निकलना है या शजरा नस्ब।
  •  साथ ही आपको खेवट, खतौनी और खसरा में से क्या आपको चाहिए वो सेलेक्ट करें।
हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi
  • साथ ही आपको जमाबंदी के लिए खतौनी  संख्या भरना होगा। और फिर आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल्स जैसे – ई-मेल और Mobile No(Optional) भरना होगा। जहाँ पर तहसील से सम्पर्क न होने पर जमाबन्दी आपके द्वारा दी गई ई-मेल पर भेजी जाएगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरें और समिट बटन पर क्लीक करें। जिसके बाद आपको हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख/ जमाबंदी इत्यादि की नकल मिल जाएगी।
  • इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सम्भालकर रखे। जो भविष्य में आपके काम आ सकता है।

हिमाचल प्रदेश भू – नक्शा ऑनलाइन कैसे निकालें  –

यदि आपको हिमाचल प्रदेश भू – नक्शा ऑनलाइन निकलना है, तो आप नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके प्राप्त कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/02/SettlementMaps/index.jsp?state=02&_MAPDB=s पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
  • अब लिस्ट ऑफ़ सर्विस पर क्लिक करे। यहाँ क्लिक करने के बाद revenue Department पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने राजस्व विभाग -अपनी land ricord का पेज खुलेगा।
  • अब आपको settelment या latest ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अगर आप settelment ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको जिला/ गाँव / तहसील और प्लांट नंबर डालना है। इसके बाद आपकी जमीन का नक्शा आपके सामने खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप इस जानकारी को सुविधा अनुसार अपने पास प्रिंट करके भी सुरक्षित भी रख सकतें हैं।

FAQ

भूलेख क्या हैं?

भूलेख एक सरकारी दस्तावेज होता है जो पूरी तरह से कृषि से सबंधित होता हैं। मतलब की भूलेख एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमे किसी किसान की जमीन का विवरण दर्ज होता हैं।

क्या मैं हिमाचल प्रदेश राज्य में भूलेख ऑनलाइन देख सकता हूँ?

जी हां अगर आप हरियाणा नागरिक है और ऑनलाइन भूलेख निकालना चाहते है तो आप https://bhunakshahp.nic.in की वेबसाइट पर जाकर भूलेख निकाल सकते हैं।

भूलेख क्यो जरूरी हैं?

हर किसान के पास किसान की जमीन से जुड़ा विवरण होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप किसान है तो आपके पास भूलेख, खसरा, नंबर आदि का होना बहुत जरूरी हैं।

मैं भूलेख का इस्तेमाल कहाँ कर सकता हूँ?

किसान के रूप में आप अपनी भूलेख का इस्तेमाल कृषि सम्बंधित सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कर सकते है। कृषि योजनाओके आवेदन करने के लिए भूलेख का होना अनिवार्य होती हैं।

ऑनलाइन हरियाणा भू – अभिलेख कैसे निकाले?

भूलेख की तरफ आप भू – अभिलेख की https://lrc.hp.nic.in वेबसाइट पर जाकर इसे निकाल सकते हैं।

दोस्तों आशा करते है कि आपको हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (8)

Leave a Comment