हिंडनबर्ग क्या है? हिंडनबर्ग के संस्थापक व यह भारत में क्यों छाया हुआ है?

|| हिंडनबर्ग क्या है? हिंडनबर्ग के संस्थापक कौन हैं? | इसकी रिपोर्ट में क्या खास है? | भारत में हिंडनबर्ग क्यों छाया हुआ है? | What is Hindenberg? | Who is the founder of hindenberg? | What is special in this report? | Why hindenberg is in news in india? | hindenberg kya hai ||

कुछ दिनों से शेयर मार्केट में बहुत उथल-पथल चल रही है। केवल एक रिपोर्ट ने भारत के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी के साम्राज्य को हिला दिया है। भारत के साथ ही दुनिया भर में इस रिपोर्ट को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन आम लोगों के लिए यह अभी भी अबूझ है कि आखिर यह हिंडनबर्ग क्या है? यदि आप भी ऐसे ही लोगों में हैं, जिनके लिए अभी हिंडनबर्ग का अर्थ ‘हिडन’ है तो अब जानकारी बढ़ाने का संज्ञा आ गया है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि हिंडनबर्ग क्या है? हिंडनबर्ग के संस्थापक कौन हैं? इसकी रिपोर्ट में क्या खास है? भारत में हिंडनबर्ग क्यों छाया हुआ है? आदि। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

हिंडनबर्ग क्या है? (What is hindenberg?)

दोस्तों, सबसे पहले यह सवाल उठता है कि आखिर हिंडनबर्ग क्या है? (What is hindenberg?) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंडनबर्ग एक फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी (forensic financial research company) है। दोस्तों, यह इक्विटी (equity), क्रेडिट (credit) एवं मार्केट (Market) से जुड़े डाटा (data) का एनालिसिस (analysis) करती है। साथियों, इसके साथ ही, हिंडनबर्ग कंपनी रिसर्च हेज फंड का भी कारोबार करती है। इस कंपनी की पहचान कारपोरेट संसार (corporate world) से जुड़ी अनैतिक गतिविधियों का खुलासा करने वाली कंपनी के रूप में है।

हिंडनबर्ग क्या है हिंडनबर्ग के संस्थापक व यह भारत में क्यों छाया हुआ है

हिंडनबर्ग कंपनी किस प्रकार के खुलासों के कार्य में संलग्न है? (Which type of work the hindenberg is indulged?)

दोस्तों, अब आपको जानकारी देते हैं कि कंपनी किस तरह के खुलासों को अंजाम देती है। ये इस प्रकार से हैं-

  • * कंपनी इस बात का खुलासा करती है कि कहीं शेयर मार्केट (share market) में गलत तरीकों से पैसों की हेरा-फेरी तो नहीं?
  • * कहीं कोई कंपनी खुद अकाउंट मिस मैनेजमेंट (account mis management) तो नहीं कर रही? स्वयं को बड़ा तो नहीं बता रही?
  • * कहीं कोई कंपनी शेयर मार्केट में गलत तरह से दूसरी कंपनियों के शेयर को बेट लगाकर अपनी लाभ के लिए उन्हें नुकसान तो नहीं पहुंचा रही आदि।

हिंडनबर्ग की स्थापना किसने की? (Who founded hindenberg?)

साथियों, हिंडनबर्ग की स्थापना आज से करीब छह वर्ष पूर्व सन् 2017 में की गई थी। अब हम आपको हिंडनबर्ग के संस्थापक की जानकारी देंगे। आप निश्चित रूप से उनके बारे में जानकर आश्चर्य करेंगे। आपको बता दें कि इस कंपनी के प्रमुख नाथन एंडरसन (Nathan Anderson) हैं। उन्हें नेट एंडरसन भी पुकारा जाता है। उन्होंने कुछ समय के लिए एंबुलेंस ड्राइवर (ambulance driver) के रूप में इजराइल (Israel) में भी काम किया था। इससे उन्होंने प्रेशर में काम करने की तकनीकी (technique) सीखी।

अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस (international business) की पढ़ाई की। करियर की शुरुआत उन्होंने फैक्ट सेट रिसर्च सिस्टम (fact set research system) नाम की कंपनी से की। यहां वे इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट (investment management) की कंपनियों के साथ काम कर रहे थे।

दोस्तों, एंडरसन कई रिपोर्ट्स में स्वयं बता चुके हैं कि वे साल 2008 के बर्नार्ड मैडाॅफ पोंजी स्कीम में भ्रष्टाचार का खुलसा करने वाले अमेरिका एकाउंटेंट हैरी मार्केापोलोस (Harry marcopolos) को अपना रोल माॅडल मानते हैं। आपको लगे हाथों यह भी बता दें दोस्तों कि हैरी मार्कोपोलोस पर हाल ही में नेटफिलक्स (Netflix) पर एक सीरीज (series) द मास्टर आफ वाल स्ट्रीट (The master of wall Street) भी रिलीज हुई थी।

कंपनी का नाम हिंडनबर्ग क्यों पड़ा? (Why the company named hindenberg?)

मित्रों, अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस कंपनी का नाम हिंडनबर्ग क्यों पड़ा है? तो आपको बता दें कि यह नाम एक हवाई विमान आपदा पर आधारित है, जिसे हिंडनबर्ग हादसा (hindenberg accident) पुकारा जाता है। यह एक हवाई हादसा था, जो सन् 1937 में हुआ था। इसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी।

दरअसल, कंपनी हिंडनबर्ग हादसे की ही तर्ज पर शेयर मार्केट (share market) की गड़बड़ियों, हेराफेरियों पर नजर रखती है। उनकी सचाई सामने लाती है। कंपनी का मानना है कि जिस प्रकार हादसे में लोगों का नुकसान हुआ, उस प्रकार का वित्तीय नुकसान (financial loss) लोगों, निवेशकों (investors) को न हो, इसी से बचाने के लिए हिंडनबर्ग कंपनी काम करती है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या था? (What was in hindenberg report?)

मित्रों, जैसा कि आप जानते होंगे 25 जनवरी, 2024 को हिंडनबर्ग द्वारा भारत के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) के समूह (group) के संबंध में एक रिपोर्ट (report) जारी की गई। दोस्तों, आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि अडाणी ग्रुप (Adani group) कई दशक से खातों (accounts) की धोखाधड़ी एवं शेयरों के हेर-फेर में शामिल है।

अडाणी पर निशाना साधते हुए इस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई कि बीते तीन वर्ष में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की प्रापर्टी 1 अरब डाॅलर बढ़कर 120 अरब डाॅलर हो गई। इसमें बताया गया कि ग्रुप की सात कंपनियों के शेयरों में औसतन 819 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यूएई से लेकर माॅरीशस तक कई टैक्स हैवन (tax heaven) देश हैं, जिनमें अडाणी परिवार की कई मुखौटा कंपनियां हैं। इन कंपनियों का इस्तेमाल भ्रष्टाचार (corruption), मनी लांड्रिंग (money laundering) के लिए किया गया थ। साथ ही इनके द्वारा फंड (fund) की हेरा-फेरी भी की गई।

हिंडबनर्ग की रिपोर्ट कितने शब्दों की थी, इसमें कितने प्रश्न शामिल थे? (Hindenberg report is of how many words? How many questions included in it?)

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से संबंधित यह जानकारी आपको रोचक लगेगी, साथ ही आश्चर्य में भी डालेगी। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट करीब 32 हजार शब्दों की रिपोर्ट थी। साथ ही, इसके निष्कर्ष में कुल 88 सवालों को शामिल किया गया था। रिपोर्ट को तैयार करने में गौतम अडाणी ग्रुप के पूर्व अफसरों समेत दर्जनों लोगों से वार्ता की गई। इसके अतिरिक्त आधा दर्जन देशों का दौरा करने के साथ ही हजारों दस्तावेजों (documents) की छानबीन व समीक्षा की गई।

क्या इससे पूर्व भी हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट्स जारी की हैं? (Has hindenberg released reports earlier also?)

जी हां दोस्तों, आपको बता दें कि अडाणी ग्रुप पहला ग्रुप नहीं है, जिस पर हिंडनबर्ग द्वारा रिपोर्ट जारी की गई है। इससे पूर्व इस कंपनी ने अमेरिका (America), चीन (china) एवं कनाडा (Canada) की तकरीबन 18 कंपनियों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इनमें सबसे अधिक 16 कंपनियां अमेरिका की, जबकि दो चीन की कंपनियां थीं, जिन पर विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी एवं हेरा-फेरी आदि के आरोप लगाए गए। इनमे कनाडा की केवल एक कंपनी शामिल थी।

साथियों, आपको जानकारी दे दें कि हिंडनबर्ग की सर्वाधिक चर्चित रही रिपोर्ट अमेरिका की आटो सेक्टर (auto sector) की बड़ी मानी जाने वाली कंपनी निकोला (Nikola) पर रही। हिंडनबर्ग द्वारा रिपोर्ट जारी करने के पश्चात निकोला के शेयर (share) 80 प्रतिशत तक टूट गए। साथ ही, उसके उच्चाधिकारियों को इस्तीफा देना पड़ा।

हिंडनबर्ग द्वारा किन किन कंपनियों को लेकर खुलासे किए गए हैं? (Hindenberg has exposed which companies?)

दोस्तों, क्या आप भी जानना चाहते हैं कि हिंडनबर्ग द्वारा अभी तक किन किन कंपनियों को लेकर खुलासे किए गए हैं, तो आपको इंतजार की जरूरत नहीं। हम आपके सामने उन कंपनियों की सूची पेश कर रहे हैं, जो कि इस प्रकार से है-

वर्षदेशकंपनी
2020 अमेरिका निकोला
2020 चीन विन्स फाइनेंस
2020 अमेरिका जीनियस ब्रांड्स
2020 चीन चाइना मेटल रिसोर्सेज यूटिलाइजेशन
2020 अमेरिका एससी वोक्र्स
2020 अमेरिका प्रीडिक्टिव टेक्नोलाजी ग्रुप
2020 अमेरिका एचएफ फूड्स
2019 अमेरिका स्माइल डायरेक्ट क्लब
2019 अमेरिका ब्लूम इनर्जी
2018 अमेरिका यंगत्ज रिवर पोर्ट एंड लाॅजिस्टिक्स
2018 कनाडा अफरिया
2018 अमेरिका रियोट ब्लाॅकचेन
2017 अमेरिका पोलारिटी टीई
2017 अमेरिका आप्को हेल्थ
2017 अमेरिका पर्सिंग गोल्ड
2017 अमेरिका आरडी लीगल

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी के शेयरों पर क्या असर पड़ा? (What effect hindenberg report had on Ambani shares?)

साथियों, आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडाणी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई। शेयर मार्केट में जैसे भूचाल आ गया। लोगों का पैसा डूब गया। इतना ही नहीं, अडाणी देश का अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ FPO यानी फालो आन आफर (follow on offer) लाने जा रहे थे, जो 20 हजार करोड़ रुपए का था, लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते उन्हें अपना यह एफपीओ वापस लेना पड़ा, यानी कैंसिल करना पड़ा, जबकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन (subscription) भी हो चुके थे।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? (Why questions are being raised on hindenberg report?)

साथियों, आपको बता दें कि अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा दर्जनों शार्ट सेलिंग कंपनियों के साथ ही उनसे जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है। ऐसा उनकी विश्वसनीयता को लेकर खड़े हुए सवालों के बाद हो रहा है। इनमें एक हिंडनबर्ग भी है। इन कंपनियों के निवेश एवं रिसर्च की भी जांच चल रही है। इन सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं कि क्या शार्ट सेलर कंपनियों ने हानिकारक रिसर्च रिपोर्ट (research report) साझा करके एवं अवैध व्यापार रणनीति (invalid business strategy) में शामिल होकर शेयरों की कीमतें कम करने की साजिश रची?

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भारत में किस प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं? (Why type of reactions are being seen after hindenberg report in india?)

दोस्तों, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आ चुकी है और उसने सभी को हिला डाला है। यद्यपि इस रिपोर्ट की विश्वसनीयता (confidentiality) को लेकर भारत में मिली-जुली प्रतिक्रिया (mixed reactions) देखने को मिल रही है। विपक्ष जहां सरकार से राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अडाणी पर चर्चा की मांग उठा चुका है, वहीं सरकार उसकी मांग को नकार चुकी है।

कांग्रेस (congress) सहित कई विपक्षी दल इस रिपोर्ट (report) को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं और जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं, जिनका मानना है कि अडाणी ग्रुप पर रिपोर्ट जारी करना शार्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की कोई साजिश हो सकती है।

यह नकारात्मक प्रचार का एक हिस्सा हो सकता है, जिसकी वजह से अडाणी की कंपनियों (companies) के शेयर गिर गए हैं और शेयर होल्डर्स (share holders) एवं निवेशकों (investors) को नुकसान हुआ है। अडाणी समूह स्वयं इस रिपोर्ट को नकार चुका है। वह इसे कानूनी चुनौती देने की बात कर रहा है, जिसका हिंडनबर्ग की ओर से स्वागत किया गया है। एक अलग अच्छी खबर यह है कि गिरावट के बाद एक बार फिर अडाणी के शेयरों ने गति पकड़ी है।

hindenberg kya hai Related FAQ

हिंडनबर्ग क्या है?

यह एक फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी है।

हिंडनबर्ग की स्थापना कब हुई?

हिंडनबर्ग की स्थापना आज से छह वर्ष पूर्व सन् 2017 में हुई।

हिंडनबर्ग के संस्थापक कौन हैं?

हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन हैं। उन्हें नेट एंडरसन कहकर भी पुकारा जाता है।

हिंडनबर्ग इन दिनों क्यों चर्चा में है?

भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी द्वारा शेयर मार्केट में की गई हेरा-फेरियों को लेकर रिपोर्ट जारी करने के लिए हिंडनबर्ग इन दिनों चर्चा में है।

हिंडनबर्ग ने कुल कितनी कंपनियों के खिलाफ खुलासे किए हैं?

हिंडनबर्ग ने अडाणी के अलावा अब तक कुल 18 कंपनियों के खिलाफ खुलासे किए हैं।

हिंडनबर्ग ने सर्वाधिक कहां की कंपनियों पर रिपोर्ट जारी की है?

हिंडनबर्ग द्वारा सर्वाधिक अमेरिका की कंपनियों को निशाने पर रखा गया है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडाणी ग्रुप का क्या रूख है?

हिंडनबर्ग रिपोर्ट को अडाणी ग्रुप द्वारा नकार दिया गया है। उसने हिंडनबर्ग को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट कितने शब्दों की थी?

हिंडनबर्ग रिपोर्ट कुल 32 हजार शब्दों की है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के निष्कर्ष में कुल कितने सवालों को शामिल किया गया है?

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के निष्कर्ष में कुल 88 सवालों को शामिल किया गया है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने हिंडनबर्ग पर किस प्रकार की सख्ती दिखाई है?

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा हिंडनबर्ग समेत तमाम कंपनियों के निवेश, गतिविधियों आदि की जांच की जा रही है।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में बताया कि हिंडनबर्ग क्या है? हिंडनबर्ग के संस्थापक कौन हैं? इसकी रिपोर्ट में क्या खास है? भारत में हिंडनबर्ग क्यों छाया हुआ है? आदि। यदि आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। किसी अन्य विषय पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसे भी कमेंट करके हमें बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment