सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2024) जल्द ही घोषित होने वाले हैं। इस बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्राएं आतुरता के साथ नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। इन छात्रों बहुत से ऐसे भी है, जो पहली बार इस बोर्ड से परीक्षा दे रहे हैं और वह जानना चाहते हैं कि वह अपना रिजल्ट कैसे जान सकते हैं? तो आज इस पोस्ट में हम ऐसे छात्रों की परेशानी दूर करने वाले हैं। हम आपको बताएंगे कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा? सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कैसे और कहां चेक करें? आइए, शुरू करते हैं –
सीबीएसई क्या है (what is CBSE?)
दोस्तों यह सबसे पहले जान लेते हैं कि सीबीएसई क्या है? आपको बता दें कि सीबीएसई (CBSE) की फुल फॉर्म सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central board of secondary education) है। इसे हिंदी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी पुकारा जाता है। दोस्तों, आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं के लिए सिलेबस (syllabus) तैयार किया जाता है।
इसके साथ ही इसके द्वारा सबसे महत्वपूर्ण कार्य वर्ष में दो मुख्य परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। 10वीं के लिए ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन (all India secondary school examination) यानी एआईएसएसई (AISSE) तथा 12वीं के लिए ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (all India senior secondary certificate examination) यानी एआईएसएससीई (AISSCE)। दोस्तों आपको बता दे की कुछ साल पहले तक ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी एआईईई (AIEEE) एवं ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट यानी एआईपीएमटी (AIPMT) के आयोजन का जिम्मा भी सीबीएसई के ही कंधों पर था।
सीबीएसई बोर्ड 2024 का 10वीं व 12वीं क्लास का रिजल्ट कब आएगा? (When will the 10th and 12th class CBSE board 2024 result be declared?)
दोस्तों, सीबीएसई की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट (official result website) पर दिए गए अपडेट (update) के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के 2024 के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे 20 मई, 2024 के पश्चात घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट संबंधी किसी भी अपडेट के लिए आप सीबीएसई की इस आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ को चेक कर सकते हैं।
आप सीधे इस लिंक https://results.cbse.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपने नतीजे को चेक कर सकते हैं। दोस्तों, आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट से संबंधित सभी नोटिफिकेशन (notification) इन वेबसाइट (website) पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने शिरकत की है।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कहां देखा जा सकता है? (Where one can see the CBSE board result?)
दोस्तों, यह तो हमने आपको बता दिया कि सीबीएसई बोर्ड 2024 के नतीजे कब आने संभावित हैं। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि रिजल्ट आने पर आप अपने नतीजे को कहां चेक कर सकते हैं? तो आपको जानकारी दे दे की सीबीएसई का रिजल्ट जहां घोषित किया जाएगा-
- सीबीएसई का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbse.gov.in पर घोषित किया जाएगा। इसके अलावा आप अपना नतीजा सीबीएसई की अन्य वेबसाइटों cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in पर भी देख सकेंगे।
- परीक्षार्थीयों द्वारा अपना रिजल्ट digilocker.gov.in के साथ ही डिजिलॉकर एप (digilocker app) एवं उमंग एप (Umang app) पर भी देखा जा सकेगा।
- परीक्षार्थी आईवीआरएस (IVRS) यानी इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (interactive voice response system) के जरिए भी अपना नतीजा जान सकेंगे।
- परीक्षार्थी यदि चाहें तो इंटरनेट के बगैर एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकेंगे।
सीबीएसई के छात्रों को अपना नतीजा देखने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What documents will the CBSE students need to check their result?)
दोस्तों, आपको बता दें कि यदि कोई सीबीएसई परीक्षार्थी अपनी अपनी 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा का नतीजा जांचना चाहता है तो इसके लिए उसे अपने रोल नंबर (roll number), स्कूल नंबर (school number) एवं जन्म-तिथि (date of birth) की आवश्यकता होगी। इसके बिना वह अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाएगा।
सीबीएसई का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to check CBSE result?)
दोस्तों, यह तो हमने आपको बता दिया कि सीबीएसई का नतीजा कहां-कहां घोषित किया जाएगा या फिर वह कहां-कहां उपलब्ध रहेगा। अब हम आपको इन सभी तरीकों से रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया बताएंगे, जो किस प्रकार से है-
सीबीएसई की वेबसाइट पर:
दोस्तों, आइए सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट के जरिए नतीजा चेक करने की प्रक्रिया जान लेते हैं जो किस प्रकार से है-
- स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2: यहां होम पेज पर आपको CBSE 10th Result Direct Link एवं CBSE 12th Result Direct Link का विकल्प दिखाई देगा। आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना अनुक्रमांक यानी रोल नंबर (roll number) और जन्म तिथि (date of birth) दर्ज करनी होगी।
- स्टेप 4: इतना करते ही आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे चेक करें।
- स्टेप 5: अपने रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड (digital copy download) करके अपने पास रख लें।
डिजिलॉकर के जरिए :
दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट (website) के सर्वर (server) पर लोड (load) बढ़ जाता है, जिससे इसकी वेबसाइट क्रैश (website crash) हो सकती है। ऐसे में आप डिजिलॉकर (digilocker) पर अपना रिजल्ट चेक (result check) कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है –
- स्टेप-1 : सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाना होगा।
- स्टेप-2 : यहां होमपेज पर सीबीएसई रिजल्ट लिंक दिखेगा । इस पर क्लिक करें.
- स्टेप-3 : यहां अपना रोल नंबर, एक्सेस कोड एवं मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स एंटर (details enterprises) करें।
- स्टेप -4 : सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले (display) हो जाएगा।
- स्टेप-5 : अब अपनी मार्कशीट डाउनलोड (marksheet download) कर लें। इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।
आईवीआरएस के माध्यम से:
दोस्तों यदि आपको सीबीएसई की वेबसाइट अथवा डिजिलॉकर के जरिए अपना रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आ रही है तो आपके पास आईवीआरएस का भी ऑप्शन है। आप आईवीआरएस का इस्तेमाल करके भी अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं अथवा 12वीं के नतीजे देख सकते हैं। आपको बता दे दोस्तों की यदि आप दिल्ली के छात्र हैं तो नतीजा जानने के लिए 24300699 नंबर डायल कर सकते हैं, जबकि दिल्ली से बाहर के छात्र को अपना सीबीएसई का रिजल्ट जानने के लिए 011 – 24300699 पर कॉल (call) करनी होगी। आपसे आपके क्रेडेंशियल्स (credentials) जानकर आपको नतीजा बता दिया जाएगा।
एसएमएस के माध्यम से
दोस्तों, सीबीएसई का नतीजा जानने के लिए यह सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा (internet facility) नहीं है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप महज एक एसएमएस (sms) के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह प्रक्रिया (process) दोहरानी होगी-
- अपने फोन पर एसएमएस (SMS) एप्लिकेशन खोलें।
- यदि आप 10वीं का नतीजा जानना चाहते हैं तो इसके लिए cbse10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें। यदि आप 12वीं का नतीजा जानना चाहते हैं तो इसके cbse12 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें।
- अब इसे सीबीएसई द्वारा प्रदान किए गए फोन नंबर 7738299899 पर send कर दें।
- आपका सीबीएसई 10वीं अथवा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आपको एसएमएस के जरिए मिल जाएगा।
क्या रिजल्ट के वक्त ऑनलाइन डाउनलोड की गई मार्कशीट मान्य होगी? (Will the marksheet downloaded at the time of result be valid?)
दोस्तों, आपको बता दें कि जो मार्कशीट आप रिजल्ट चेक (result check) करने के पश्चात ऑनलाइन डाउनलोड (original online) करते हैं, वह प्रोविजनल (provisional) होती है। आपको बता दें कि छात्रों द्वारा इसका इस्तेमाल केवल ऑरिजिनल मार्कशीट (original marksheet) के जारी होने तक ही किया जा सकता है। आपको बता दें कि छात्रों को उनकी ऑरिजिनल प्रिंटेड मार्कशीट (original printed marksheet) एवं परीक्षा से संबंधित अन्य दस्तावेज (documents related to exams) संबंधित स्कूलों में ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
सीबीएसई का हेल्पलाइन नंबर क्या है? (What is the helpline number of CBSE?)
दोस्तों, आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा अपने छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8002 जारी किया गया है। आपको बता दें कि यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (toll free helpline number) है।
यदि आप चाहे तो सीबीएसई से किसी भी प्रकार की पूछताछ इन नंबरों पर कर सकते हैं- 011-22509256, 22509257, 22509258 एवं 22509259। यदि कोई सीबीएसई कार्यालय से ई-मेल के जरिए संपर्क करना चाहता है तो वह इसकी ई-मेल आईडी info.cbse@gov.in पर मेल कर सकता है।
सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा कब आयोजित की गई थी? (When was the cbse exam of 10th and 12th was organised?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि इस वर्ष यानी 2024 में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल, 2024 के बीच किया गया था। आपको बता दें दोस्तों कि इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया गया था।
FaQ
सीबीएसई की फुल फॉर्म क्या है?
सीबीएसई की फुल फॉर्म सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन है।
सीबीएसई को हिंदी में क्या कहा जाता है?
सीबीएसई को हिंदी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कहा जाता है।
सीबीएसई 2024 का कक्षा 10वीं 12वीं का नतीजा कब आएगा?
सीबीएसई 2024 का कक्षा दसवीं बारहवीं का नतीजा 20 मई के पश्चात आएगा।
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस cbse.gov.in है।
सीबीएसई द्वारा नतीजा किस वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा
इस संबंध में सारी जानकारी हमने आपके ऊपर पोस्ट में दे दी है आप वहां से देख सकते हैं।
क्या डिजिलॉकर एवं उमंग एप पर भी सीबीएसई का रिजल्ट देखा जा सकता है?
जी हां। डिजिलॉकर एवं उमंग एप पर भी सीबीएसई रिजल्ट देखा जा सकता है।
सीबीएसई की 2024 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में कितने परीक्षार्थियों ने शिरकत की थी?
इन परीक्षाओं में कुल मिलाकर 39 लाख छात्र-छात्राएं बैठे थे।
सीबीएसई द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?
सीबीएसई द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8002 है।
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा? सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कैसे और कहां चेक करें? उम्मीद करते हैं कि इस बोर्ड से परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह जानकारी बहुत लाभदायक साबित होगी। यदि इस पोस्ट post के संबंध में आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमको बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।