|| मेट्रो ट्रेन भारत के किन-किन राज्यों में चलती है? | How many cities have metro train in India in Hindi | भारत की पहली मेट्रो कौन सी है? | भारत की सबसे लंबी मेट्रो ट्रेन कौन सी है? | Number of metro stations in India in Hindi | India me kitne metro city hai ||
How many cities have metro train in India in Hindi :- यदि आप दिल्ली शहर में गये होंगे तो वहां आपने दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो में सफर किया ही होगा। मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यदि मेट्रो रुक जाए तो एक तरह से दिल्ली शहर ही रुक जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रतिदिन लाखों लोगों को दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने का काम इसी मेट्रो के द्वारा ही किया जाता (How many metro train in India in Hindi) है।
अब क्या आपको लगता है कि यह मेट्रो केवल दिल्ली शहर में ही चलती है? ऐसा नहीं है, बल्कि देश की अलग अलग जगहों पर मेट्रो खुल चुकी है या खुलने वाली है या अंडर कंस्ट्रक्शन में है। कहने का अर्थ यह हुआ कि भारत देश बहुत ही तेज गति के साथ प्रगति कर रहा है और उसी का प्रभाव है कि देश के लगभग हर बड़े शहर और अब तो मध्यम आकार के शहरों में भी मेट्रो परियोजना का काम जोरो शोरो से चल रहा (How many metro station in India In Hindi) है।
इसे पढ़कर अवश्य ही आपके दिमाग में यह प्रश्न उभर रहा होगा कि आखिरकार यह मेट्रो भारत के किस किस शहर या राज्य में चलती है। तो आज हम आपके लिए मेट्रो से संबंधित हरेक प्रश्न का उत्तर लेकर आये हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आप यह भलीभांति जान पाएंगे कि यह मेट्रो भारत के किस किस राज्य में चल रही (Number of metro stations in India in Hindi) है।
मेट्रो ट्रेन भारत के किन-किन राज्यों में चलती है? (How many cities have metro train in India in Hindi)
बहुत से लोग केवल यही जानते हैं कि केवल दिल्ली जैसे शहर में ही मेट्रो ट्रेन चलती है जबकि अन्य जगहों पर नहीं लेकिन आज यदि हम आपको यह बताये कि देश की सबसे पहली मेट्रो पश्चिम बंगाल राज्य के कलकत्ता शहर में चली थी तो आपको कैसा लगेगा। हालाँकि अब तो देश के कई राज्यों और शहरों में मेट्रो ट्रेन चल रही है और करोड़ो लोगों को एक जगह से दूसरी जगह भी पहुंचा रही (India me kitne metro city hai) है।
देशभर में कुल 15 मेट्रो काम कर रही है जिन्हें अलग अलग नाम से जाना जाता है। अब यह जरुरी नहीं है कि कोई एक मेट्रो किसी एक ही शहर या राज्य में चलती हो। अब आप दिल्ली मेट्रो को ही ले लीजिये। यह दिल्ली मेट्रो दिल्ली राज्य सहित हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के नॉएडा में भी चलती है। इसी के साथ ही अब तो इसके साथ कई अन्य शहर भी जुड़ चुके हैं। तो आइये एक एक करके इन सभी 15 मेट्रो ट्रेन के बारे में संक्षेप में जानकारी ले लेते (India how many cities have metro train) हैं।
दिल्ली मेट्रो (Delhi metro)
यह देश की सबसे बड़ी, प्रसिद्ध और व्यस्त रहने वाली मेट्रो है। दिल्ली मेट्रो की कोई तुलना ही नहीं की जा सकती है क्योंकि इसका रेलवे नेटवर्क बहुत ही विशाल है और इसे और भी विशाल रूप दिया जा रहा है। यह लगभग दिल्ली में प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों में से आधे लोगों को इधर से उधर पहुँचाने का काम करती है। यह दिल्ली सहित गुरुग्राम, नॉएडा, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद, बहादुरगढ़ व बल्लभगढ़ तक शहरों में चलती (Which cities have metro train in India in Hindi) है।
यदि हम राज्यों की बात करेंगे तो यह दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश राज्यों में दौड़ती है। इसका कुल रेलवे नेटवर्क 472 किलोमीटर है जिसमें से 348 किलोमीटर का क्षेत्रफल अभी उपयोग में है और बाकि का बन रहा है या बनाया जाना है। इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा चलाया जाता है। इसकी शुरुआत 24 दिसंबर 2002 में की गयी थी। दिल्ली मेट्रो में कुल 10 लाइन व 255 स्टेशन हैं।
नम्मा मेट्रो (Namma metro)
यह कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर शहर में चलने वाली नम्मा मेट्रो है जिसे बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा प्रबंधित किया जाता है। यह केवल बैंगलोर शहर में ही चलती है जिस कारण हम इसे कर्नाटक राज्य की मेट्रो कह सकते हैं। बैंगलोर मेट्रो में कुल 2 लाइन व 64 स्टेशन हैं। वहीं यदि हम इसकी लंबाई की बात करें तो यह 321 किलोमीटर लंबी होगी जिसमें से अभी 68 किलोमीटर ही काम में है।
वहीं लगभग 103 किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क बनाया जा रहा है जबकि 147 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है। इसे वर्ष 2011 में 20 अक्टूबर के दिन को शुरू किया गया था और तब से लेकर इसमें लगातार नए स्टेशन जोड़े जा रहे हैं ताकि बैंगलोर शहर में काम कर रहे आईटी प्रोफेशनल व अन्य लोगों को सुविधा हो सके। साथ ही बैंगलोर शहर की सडकों पर बहुत यातायात रहता है, उसे भी इस मेट्रो की सहायता से कम करने की योजना है।
हैदराबाद मेट्रो (Hyderabad metro)
यह तेलंगाना राज्य की मेट्रो है जिसे पहले आंध्र प्रदेश की मेट्रो कहा जाता था किन्तु जब से आंध्र प्रदेश राज्य से तेलंगाना अलग हुआ है तब से ही उसके हाथ से हैदराबाद शहर और उसकी मेट्रो दोनों ही चली गयी है। ऐसे में यह हैदराबाद मेट्रो हैदराबाद व सिकंदराबाद शहर में चलती है। इस मेट्रो में कुल 3 लाइन व 57 मेट्रो स्टेशन हैं जहाँ पर लोगों को इधर से उधर पहुँचाने का कार्य किया जाता है।
इस मेट्रो की कुल लंबाई 345 किलोमीटर होगी जिसमें से अभी 67 किलोमीटर ही काम में है जबकि बाकि के 345 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है अर्थात यह बस सरकार के द्वारा बताया गया है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है। यह हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड के द्वारा संचालित की जाती है जिसकी शुरुआत 29 नवंबर 2017 को हुई थी।
चेन्नई मेट्रो (Chennai metro)
यह तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई शहर में दौड़ती है और यह केवल चेन्नई में ही चलने वाली मेट्रो है। ऐसे में इसे तमिलनाडु राज्य की मेट्रो कहा जा सकता है। इसकी कुल लंबाई 327 किलोमीटर है जिसमें से अभी 54 किलोमीटर पर ही मेट्रो चलती है जबकि 119 किलोमीटर पर काम चल रहा है और बाकि के 154 किलोमीटर पर काम शुरू करना बाकि है।
चेन्नई मेट्रो में कुल 2 लाइन और 40 स्टेशन हैं। इसे चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के द्वारा प्रबंधित किया जाता है। चेन्नई मेट्रो की शुरुआत 29 जून 2015 को हुई थी और तब से ही इसके अंदर कई तरह के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
कोलकाता मेट्रो (Kolkata metro)
यह देश की सबसे पुरानी मेट्रो है अर्थात देश में जिस शहर में सबसे पहले मेट्रो शुरू की गयी थी वह यही कोलकाता मेट्रो ही थी। इसे 24 अक्टूबर 1984 को शुरू किया गया था लेकिन आज यह ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं है। यह पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता, हावड़ा, बिधाननगर, न्यू टाउन व दम दम शहरों में चलती है लेकिन इसका प्रमुख शहर कोलकाता ही है।
यह 340 किलोमीटर लम्बा रेल नेटवर्क होगा जिसमे से 47 किलोमीटर पर ही मेट्रो दौड़ रही है जबकि 154 किलोमीटर पर काम चल रहा है और 144 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है। कोलकाता मेट्रो में कुल 3 लाइन और 40 स्टेशन हैं। इसे कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा संचालित किया जाता है।
मुंबई मेट्रो (Mumbai metro)
यह महाराष्ट्र राज्य की राजधानी और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर में चलने वाली मेट्रो है। हालाँकि मुंबई शहर की लाइफलाइन वहां की लोकल है लेकिन वहां की मेट्रो पर भी बहुत जोरशोर से काम चल रहा है। यह केवल मुंबई शहर में ही चलती है जिसका कुल रेलवे नेटवर्क 344 किलोमीटर का है। अभी इसमें से 46 किलोमीटर पर ही मेट्रो ट्रेन दौड़ रही है जबकि 146 किलोमीटर पर काम चल रहा है और वहीं 151 किलोमीटर पर काम शुरू होना अभी बाकि है।
मुंबई की मेट्रो में कुल 3 लाइन है और 43 स्टेशन हैं। इसे रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जाता है। मुंबई मेट्रो की शुरुआत 8 जून 2014 को की गयी थी।
अहमदाबाद मेट्रो (Ahmedabad metro)
अब नंबर आता है गुजरात के प्रमुख शहर में चलने वाली अहमदाबाद मेट्रो का। तो यह अहमदाबाद मेट्रो अहमदाबाद व गांधीनगर में चलती है। इस मेट्रो में कुल 2 लाइन और 31 स्टेशन बनाये गए हैं। इसकी कुल लंबाई 67 किलोमीटर की होगी जिसमें से अभी 39 किलोमीटर ही चलन में है जबकि 21 किलोमीटर पर काम चल रहा है और 7 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है।
इसे गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा संचालित किया जाता है। इसे वर्ष 2019 में 4 मार्च के दिन शुरू किया गया था और तब से ही इस पर काम किया जा रहा है। इसमें गुजरात के अन्य शहरों को भी जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है ताकि यह वहां के लोगों को ज्यादा सुविधा पहुंचा सके।
नागपुर मेट्रो (Nagpur metro)
महाराष्ट्र राज्य के ही एक अन्य प्रसिद्ध शहर नागपुर में भी मेट्रो चलायी गयी है। यह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गढ़ भी है और उनका मुख्यालय भी इसी शहर में ही स्थित है। यह केवल नागपुर शहर में ही चलती है जिसमें कुल 2 लाइन और 25 स्टेशन बनाये गए हैं। इस नागपुर मेट्रो की कुल लंबाई 86 किलोमीटर के आसपास रहेगी।
इस 86 किलोमीटर में से अभी 38 किलोमीटर पर मेट्रो दौड़ रही है तो 43 किलोमीटर पर काम जारी है और वहीं 48 किलोमीटर में काम शुरू किया जाना बाकि है। इसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसे 8 मार्च 2019 में शुरू किया गया था।
पुणे मेट्रो (Pune metro)
महाराष्ट्र के ही एक अन्य शहर पुणे में भी मेट्रो को शुरू किया गया है और बैंगलोर की तरह ही यह भी देश का एक अन्य आईटी हब बनकर उभरा है। पुणे शहर में भी देशभर के लाखों लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुणे मेट्रो को शुरू किया गया है। यह पुणे व पिंपरी चिंचवाड़ शहर में चलती है।
पुणे मेट्रो की कुल लंबाई 85 किलोमीटर है जिसमें से अभी 33 किलोमीटर में पुणे मेट्रो दौड़ रही है तो वहीं 23 किलोमीटर पर रेलवे नेटवर्क बिछाया जा रहा है। वहीं 30 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है। पुणे मेट्रो में कुल 2 लाइन और 20 स्टेशन हैं। इसे हाल ही में 6 मार्च 2022 में शुरू किया गया था। इसे भी महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा संचालित किया जाता है।
नॉएडा मेट्रो (Noida metro)
उत्तर प्रदेश राज्य के नॉएडा शहर में भी दिल्ली मेट्रो से अलग एक मेट्रो चलायी गयी है जिसे कुछ वर्षों पहले ही शुरू किया गया है। यह नॉएडा के विभिन्न सेक्टर को आपस में जोड़ने का कार्य करती है ताकि आईटी कर्मचारियों को उनके ऑफिस में सुविधाजनक तरीके से पहुँचाया जा सके। यह मेट्रो उत्तर प्रदेश के नॉएडा व ग्रेटर नॉएडा शहर में चलती है।
नॉएडा मेट्रो की कुल लंबाई 115 किलोमीटर होगी जिसमें से अभी 30 किलोमीटर पर काम हो गया है जबकि 85 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है। इसे भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है जिसे 25 जनवरी 2019 में शुरू किया गया था। इसमें कुल एक लाइन और 21 मेट्रो स्टेशन हैं।
कोच्ची मेट्रो (Kochi metro)
यह केरल राज्य के कोच्ची शहर में स्थित है जिसे 17 जून 2017 को शुरू किया गया था। इस कोच्ची मेट्रो में 1 लाइन और 24 स्टेशन हैं। इसकी कुल लंबाई 60 किलोमीटर होगी जिसमें से अभी 27 किलोमीटर बनकर तैयार हो चुका है, एक किलोमीटर पर काम चल रहा है और 11 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है। इसे कोच्ची मेट्रो रेल लिमिटेड के द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
लखनऊ मेट्रो (Lucknow metro)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मेट्रो को शुरू किया गया है। लखनऊ मेट्रो में कुल एक लाइन और 21 मेट्रो स्टेशन हैं। इसकी कुल लंबाई 108 किलोमीटर होगी जिसमें से अभी 23 किलोमीटर काम में है जबकि बाकि के 85 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है। इसे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा संभाला जाता है और इसे 5 सितंबर 2017 को शुरू किया गया था।
रैपिड मेट्रो गुरुग्राम (Rapid metro Gurgaon)
नॉएडा की तरह ही हरियाणा के गुरुग्राम में भी मेट्रो चलायी गयी है जिसका नाम रैपिड मेट्रो गुरुग्राम है। इस मेट्रो का कार्य भी गुरुग्राम में जगह जगह स्थित कंपनियों में उनके कर्मचारियों को पहुँचाना है। इसमें कुल एक लाइन और 11 मेट्रो स्टेशन बनाये गए हैं। यह कुल 211 किलोमीटर लंबी होगी जिसमें से 13 किलोमीटर चलन में है जबकि बाकि के 199 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है।
इसे भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा ही संचालित किया जाता है। इस मेट्रो को 14 नवंबर 2013 को शुरू किया गया था लेकिन इसके काम में कुछ ख़ास प्रगति नहीं हुई है।
जयपुर मेट्रो (Jaipur metro)
राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर में भी मेट्रो शुरू की गयी है। इस मेट्रो में भी एक ही लाइन है और कुल 11 स्टेशन संचालित होते हैं। जयपुर मेट्रो की कुल लंबाई 38 किलोमीटर होगी जिसमें से अभी 12 किलोमीटर चलन में है जबकि 3 किलोमीटर पर काम जारी है और बाकि के 26 किलोमीटर में काम शुरू होना बाकि है। इसे जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा चलाया जाता है जिसे 3 जून 2015 को शुरू किया गया था।
कानपुर मेट्रो (Kanpur metro)
उत्तर प्रदेश के ही एक और शहर कानपुर में भी मेट्रो की शुरुआत की गयी है। इस मेट्रो में कुल एक लाइन और 9 स्टेशन बनाये गए हैं। इसकी कुल लंबाई 32 किलोमीटर होगी जिसमें से 9 किलोमीटर पर मेट्रो चल रही है, 15 किलोमीटर पर काम जारी है और 8 किलोमीटर पर काम शुरू किया जाना बाकि है। इसे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा संचालित किया जाता है जिसकी शुरुआत 28 दिसंबर 2021 को की गयी थी।
मेट्रो ट्रेन भारत के किन-किन राज्यों में चलती है – Related FAQs
प्रश्न: भारत में कितने राज्यों में मेट्रो है?
उत्तर: भारत में 10 राज्यों में मेट्रो है।
प्रश्न: भारत के कितने शहरों में मेट्रो ट्रेन चलती है?
उत्तर: भारत में 15 शहरों में मेट्रो ट्रेन है जिसके बारे में जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से दी है।
प्रश्न: भारत की सबसे लंबी मेट्रो ट्रेन कौन सी है?
उत्तर: भारत की सबसे लंबी मेट्रो ट्रेन दिल्ली में है।
प्रश्न: भारत की पहली मेट्रो कौन सी है?
उत्तर: भारत की पहली मेट्रो कोलकाता मेट्रो है।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि भारत में मेट्रो ट्रेन किस किस राज्य और किस किस शहर में चलती है। हर मेट्रो ट्रेन की जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। यदि कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।