इन दिनों लोगों का एक सिम कार्ड से काम नहीं चलता। वह अलग-अलग सिम रखना पसंद करते हैं। वे एक सिम को प्रोफेशनल और दूसरे को पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल में लाते हैं। यूं इन दिनों अधिकतर मोबाइल फोन भी ड्यूअल सिम स्लॉट वाले हैं, जिनमें आप आराम से दो सिम कार्ड लगा सकते हैं।
क्या आप जानते हैं कि कोई व्यक्ति एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड ले सकता है? या कैसे पता लगे कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चालू हैं? यदि नहीं तो आज इस पोस्ट को ध्यान से शुरू से अंत तक से पढ़िएगा। आज इस संबंध में हम आपको विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
लोग एक से अधिक सिम कार्ड रखना क्यों पसंद करते हैं? इसके क्या लाभ हैं? (Why do people prefer to have more than one sim card? what are its benefits?)
दोस्तों, इन दिनों लोग एक से अधिक सिम रखना पसंद करते हैं। इसके बहुत से लाभ हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-
- यदि आपके पास दो सिम कार्ड/दो मोबाइल नंबर हैं तो ऐसे में एक सिम के खराब हो जाने या नेटवर्क के रेंज में न होने पर आपसे दूसरे नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। यानी आप हमेशा अपने प्रियजनों की पहुंच में रहते हैं।
- आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग अपना मोबाइल नंबर इसलिए नहीं बदलते, क्योंकि यही नंबर उनके आधार कार्ड, बैंक खाते, पैन कार्ड आदि से जुड़ा होता है। ऐसे में वे दो सिम कार्ड रखकर इस परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति अपने नंबर को किसी दूसरी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के नेटवर्क पर पोर्ट करने की परेशानी से नहीं गुजरना चाहते वे भी दो सिम/ मोबाइल नंबर रख इस झंझट से बच सकते हैं।
- दोस्तों, यदि आपके पास दो सिम/मोबाइल नंबर हैं तो आपके पास हमेशा दो नेटवर्क (network) के बीच स्विच (switch) करने का विकल्प रहता है। जैसे कि यदि आप किसी टूर या सफ़र पर हैं और आपके एक सिम को अच्छी कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही है तो किसी दूसरे नेटवर्क से लिया दूसरा सिम आपके लिए मददगार साबित होगा।
- यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि दो सिम होने से आप अपने प्रोफेशनल काम के लिए एक और पर्सनल कामों के लिए दूसरा नंबर रख सकते हैं। यह आप जानते हैं कि कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को कंपनी का सिम कार्ड देती हैं। सीयूजी कनेक्शन उपलब्ध कराती हैं । ऐसे में दो सिम होने से वे हर समय कंपनी से कनेक्ट रह सकते हैं। वहीं, यदि वे चाहें तो छुट्टियों के दौरान या अवकाश पर प्रोफेशनल काम के लिए रखे गए सिम को कुछ समय के लिए बंद कर सकते हैं।
एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड लिए जा सकते हैं? (how many SIM cards can be have on one Aadhar card?)
दोस्तों, आपको बेशक यह जानकर आश्चर्य होगा, लेकिन आपको बता दें कि एक आधार कार्ड (aadhar card) पर कोई दो-तीन नहीं, बल्कि पूरे 9 सिम कार्ड लिए जा सकते हैं। ऐसा दूरसंचार विभाग (telecommunication department) द्वारा ग्राहकों के परिवारजनों की सुविधा को देखते हुए किया गया है। लेकिन सिम कार्ड (SIM card) की बिक्री किए जाने से पूर्व संबंधित ग्राहक के लिए ई केवाईसी (e-kyc) करनी आवश्यक होगी। इसके बावजूद विभिन्न ग्राहकों द्वारा इस सुविधा का मिसयूज (misuse) करने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
कैसे पता लगाएं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं? (How to know that how many SIM cards are being operated on your Aadhar card?)
दोस्तों, पुलिस के सामने इस प्रकार के मामले कई बार आए हैं, जब किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड की डिटेल्स और फोटोकॉपी यूज कर अपराधियों ने किसी अपराध को अंजाम दे दिया। यदि आपके भीतर इस प्रकार की कोई आशंका है तो आप उसे आसानी से दूर कर सकते हैं। आप पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू हैं? यदि आपके आधार कार्ड पर कोई ऐसा सिम चल रहा है, जो आपके द्वारा एक्टिवेट नहीं कराया गया है तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- आपको सबसे पहले संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाना होगा।
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर (mobile number) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड (captcha code) भरें।
- अब ओटीपी (OTP) के लिए रिक्वेस्ट (request) भेजें।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- इसे दिए गए बॉक्स में दर्ज कर सबमिट (submit) के ऑप्शन (option) पर क्लिक (click) करें।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड (adhaar card) पर, जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं, वो आपको शो हो जाएंगे।
क्या आधार की वेबसाइट से भी आपके कार्ड पर चल रहे सिम का पता लग सकता है? (Is it possible to know how many SIM cards are registered with your aadhar from uidai website?)
जी हां दोस्तों। आप दूरसंचार विभाग की वेबसाइट संचार साथी जगह आधार (adhaar) की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) से भी इसका पता लगा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट UIDhttps://uidai.gov.in/AI पर जाएं।
- यहां होम पेज (home page) पर आपको Get Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
- अब आपको Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करने के बाद View More के ऑप्शन पर जाना होगा।
- इसके बाद Aadhaar Online Service के ऑप्शन पर क्लिक करके Aadhaar Authentication History पर जाएं।
- दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें।
- अब Authentication Type पर All को select करें।
- आपको जितने रिकॉर्ड देखने हैं, वो एंटर करें।
- इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- ओटीपी दर्ज करने के पश्चात वेरिफाई ओटीपी (verify OTP) के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस (interface) खुल जाएगा और सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी।
क्या एक समय में एक नंबर के दो सिम कार्ड यूज किए जा सकते हैं? (Can one use two sim cards of same number at one time?)
जी नहीं दोस्तों। एक समय में आप एक ही नंबर के दो सिम कार्ड यूज नहीं कर सकते। आप मोबाइल पोर्टेबिलिटी के जरिए अपने मोबाइल नंबर को same रखते हुए मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी (mobile service provider company) जरूर बदल सकते हैं।
यदि किसी व्यक्ति का सिम कार्ड चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित कंपनी द्वारा निर्धारित दस्तावेज (documents) एवं एफआईआर (FIR) यानी सूचना प्राथमिकी (first information report) की कॉपी लेकर खोए /गुम हुए सिम कार्ड को ब्लॉक करके उसी नंबर का एक डुप्लीकेट सिम कार्ड इश्यू (duplicate sim card issue) कर दिया जाता है।
इस समय सबसे अधिक मोबाइल ग्राहक किस कंपनी के हैं? (Which Company has most mobile consumers at this time?)
दोस्तों, हमारे देश में मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के बीच गला काट प्रतिस्पर्धा है। वे ने ग्राहकों को जोड़ने के लिए तरह-तरह के आकर्षक ऑफर (attractive offers) लाती हैं और पुराने ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। लेकिन नए ग्राहकों को जोड़ने के काम में अंबानी ग्रुप की मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जियो सबसे आगे है।
दोस्तों , यह हम नहीं कह रहे बल्कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (telecom regulatory authority of India) यानी ट्राई (TRAI) के आंकड़े बता रहे हैं। इनके अनुसार जियो को सितंबर, 2024 में करीब 34.75 लाख वायरलेस ग्राहक (wireless customer) मिले हैं।
इस प्रकार इसका उपभोक्ता आधार (customer base) बढ़कर 44.92 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल (bharti Airtel) द्वारा सितंबर, 2024 में कुल 13.2 लाख ग्राहक अपने साथ जोड़े गए। इस तरह अब इसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 37.77 करोड़ पर पहुंच गई है।
कितने दिनों तक रिचार्ज ना करने पर सिम कार्ड इन एक्टिव हो जाता है? (In how much time a SIM card becomes inactive if it’s not get recharge?)
दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि यदि आप अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज नहीं करते तो सिम कार्ड कितने दिनों में इनएक्टिव हो जाता है? आपको बता दें कि यदि आप 60 दिन तक फोन में रिचार्ज नहीं करते तो आपका सिम कार्ड इनएक्टिव हो जाता है। ऐसा नहीं कि इसके बाद आप इसे कभी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
यदि आप इसके करीब 6 से 9 महीने के भीतर संबंधित नंबर पर रिचार्ज करवा लेते हैं तो फिर से उसका इस्तेमाल करके उसे एक्टिव करा सकते हैं। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो इस अवधि के बाद कंपनी इस सिम को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर देती है। उसे इस प्रक्रिया को संपन्न करने में करीब एक वर्ष का समय लग जाता है।
कैसे पता लगाएं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं? FaQ
एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड लिए जा सकते हैं?
एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम कार्ड लिए जा सकते हैं।
आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं?
आप दूरसंचार विभाग के पोर्टल संचार साथी पर जाकर पता लगा सकते हैं।
इसकी क्या प्रक्रिया है?
इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
इसके लिए संचार साथी पोर्टल का लिंक क्या है?
इसके लिए संचार साथी पोर्टल का लिंक https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ है।
रिचार्ज ना कराने पर कितने दिनों के अंदर सिम इनएक्टिव हो जाता है?
रिचार्ज ना करने के 60 दिनों के अंदर से सिम इनएक्टिव यानी निष्क्रिय हो जाता है।
किसी कंपनी को किसी दूसरे ग्राहक को सिम ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?
इस पूरे कार्य में तकरीबन 1 वर्ष का समय लग जाता है।
किस मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से सर्वाधिक ग्राहक जुड़े हैं?
अंबानी ग्रुप की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में सबसे आगे है।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड लिए जा सकते हैं? कैसे पता लगाएं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं? उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपकी जानकारी में इजाफा हुआ होगा। यह पोस्ट आपको कैसी लगी? हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके जरूर बताएं ।।धन्यवाद।।