सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में 5 वर्षीय आरडी पर ब्याज दर में कितनी बढ़ोतरी की गई है?

|| सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में 5 वर्षीय आरडी पर ब्याज दर में कितनी बढ़ोतरी की गई है? | पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता कितने रुपए से खुलवाया जा सकता है? | How much interest rate on post office 5 yearly RD has been increased by the government | With how many rupees one can open post office RD account? ||

यह हम सभी जानते हैं कि भविष्य अनिश्चित है। लिहाजा, आने वाले समय की जरूरत के मद्देनजर हम अपनी आय में से कुछ न कुछ बचत करते हैं। जिन लोगों की आय कम है, वे भी बचत का कोई मौका खोना नहीं चाहते। ऐसे ही कम कमाई वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा कई छोटी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं, जैसे कि पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम।

यदि आप पांच साल में किसी बड़े काम के लिए अच्छी रकम इकट्ठा करना चाहते हैं तो बैंक या पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट (Recurring Deposit Account) खुलवा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि सरकार द्वारा हाल ही में इस स्क्रीन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है।

सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की ब्याज दरों में होने वाली यह बढ़ोतरी कितनी है और कोई व्यक्ति कितने रुपए से पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता खुलवा सकता है? आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं.

Contents show

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम क्या है? (What is post office RD scheme?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post office Recurring Deposit scheme) केंद्र सरकार (Central government) द्वारा चलाई जा रही एक लघु बचत योजना (Small Saving Scheme) है। इसमें आपको 5 वर्ष तक हर महीने पैसा जमा करना पड़ता है।

सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में 5 वर्षीय आरडी पर ब्याज दर में कितनी बढ़ोतरी की गई है

पांच वर्ष पूरे होने के पश्चात आपकी कुल जमाराशि एवं उस पर बने ब्याज (interest) को जोड़कर इकट्ठा हुई रकम खातेदार (account holder) को वापस मिल जाती है। हमारे देश में करीब डेढ़ लाख से भी अधिक पोस्ट ऑफिसेज का नेटवर्क (network) है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस आरडी स्कीम के तहत खाता खुलवाने की सहूलियत है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता खुलवाने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? (What documents are necessary to open post office RD scheme account?)

साथियों, आइए अब आपको बता दें कि यदि आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • * आवेदक का आधार कार्ड।
  • * आवेदक के 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • * आवेदक का पहचान पत्र, जैसे वोटर आईडी कार्ड आदि।
  • * आवेदक के पते का प्रमाण, जैसे -बिजली बिल, आधार कार्ड आदि।
  • * आवेदक का पैन कार्ड।
  • * आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।

पांच वर्षीय पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता कैसे खुलवाया जा सकता है? (How one can open his 5 yearly post office RD scheme account?)

यदि आप इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसकी बेहद आसान सी प्रक्रिया है।

  • * आपको अपने नजदीकी डाकघर ( Post Office ) की शाखा में जाना होगा।
  • * यहां संबंधित काउंटर पर जाकर एक आरडी फॉर्म लेना होगा।
  • * इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे- अपना पूरा नाम, पिता का नाम, पता आदि दर्ज करना होगा।
  • * इसके पश्चात इस फार्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी अटैच कर दें।
  • * फार्म को एक बार फिर से जांच कर संबंधित काउंटर पर आवश्यक धनराशि के साथ जमा कर दें।
  • * इस प्रकार पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में आपका खाता खोल दिया जाएगा।

सरकार ने 5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस आरडी पर ब्याज दर में क्या बढ़ोतरी की है? (How much interest rate is increased on 5 yearly post office RD by the government?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक तिमाही की भांति जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की कुछ छोटी बचत योजनाओं (small savings schemes) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसके अंतर्गत पोस्ट आफिस में एक साल की टाइम डिपॉजिट (time deposit) पर ब्याज दर को 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत किया गया है, वहीं 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर को 6.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 फीसदी किया गया है।

इसी क्रम में सरकार द्वारा 5 साल की पोस्ट ऑफिस आरडी पर ब्याज दर को 6.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है। यह ब्याज दर एक जुलाई, 2024 से लेकर 30 सितंबर, 2024 तक लागू रहेगी। जाहिर है कि यह 5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस आरडी खाता धारकों के लिए बहुत अच्छी खबर है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में न्यूनतम कितने पैसे से खाता खुलवाया जा सकता है? (How much minimum amount is needed to open an account in post office RD scheme?)

मित्रों, जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि यह एक छोटी बचत योजना है यानी कि जिन लोगों की कमाई बेहद कम है वह भी आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। वे न्यूनतम 100 रुपए जमा करके पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

इस खाते में आप इसके ऊपर 10 के गुणांक में कितनी भी बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। आप इस राशि को कैश (cash) अथवा चेक (cheque) के जरिए जमा कर सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि 5 साल तक हर महीने आपको इस खाते में बराबर रकम जमा करनी होगी।

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में खाता कौन खोल सकता है? (Who is eligible to open an account in post office RD scheme?)

दोस्तों, अब आते हैं एक महत्वपूर्ण सवाल पर कि पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता कौन खोल सकता है? तो आपको बता दें कि कोई भी व्यस्क व्यक्ति यानी जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, अपने नाम से पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट खोल सकता है।

इसके अतिरिक्त 2 या 3 व्यक्ति मिलकर संयुक्त खाता (Joint Account) भी खुलवा सकते हैं। यहां अकाउंट खुलवाने संबंधी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। यानी कि एक व्यक्ति के नाम चाहे जितने RD अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति 5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने ₹1000 जमा करता है तो उसे 5 वर्ष बाद कितना पैसा मिलेगा? (If someone deposit 1000/- every month in his post office RD account, how much money he will get after 5 years?)

अब हम आपको एक उदाहरण (example) के जरिए समझेंगे की पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट (post office RD account) से आपको किस तरह से लाभ होगा। मान लीजिए दोस्तों, कि कोई व्यक्ति अपने आरडी अकाउंट में हर महीने ₹1000 जमा करता है तो ऐसे में उसे मिलने वाले पैसे की गणना (calculation) इस प्रकार होगी-

  • पोस्ट ऑफिस आरडी में हर माह जमा होंगे- एक हजार रुपए।
  • एक साल में जमा होंगे- 12 हजार रुपए।
  • 5 वर्ष में आपके द्वारा जमा होंगे- 60 हजार रुपए।
  • जमा धनराशि पर 6.5% की दर से ब्याज बनेगा-10,991 रुपए।
  • इस प्रकार 5 वर्ष बाद आपकी जमाराशि एवं ब्याज को मिलाकर आपको मिलेंगे-70,991 रुपए

क्या पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट पर लोन की भी सुविधा है? (Is there any loan facility on post office RD account?)

मित्रों, पोस्‍ट ऑफिस RD स्कीम के तहत यदि आप अकाउंट खुलवाते हैं तो इससे आप एक बड़ी सुविधा के हकदार होंगे और वह बड़ी सुविधा यह है कि इसमें आपको जरूरत पड़ने पर लोन भी मिल सकता है। जी हां, दोस्तों यदि आप लगातार इस अकाउंट में 12 किश्त (instalment) जमा करते हैं यानी कि साल भर इस अकाउंट (account) का संचालन कर लेते हैं जो इसके बाद आपके द्वारा अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन (loan) लिया जा सकता है।

इसके लिए आपको जिस पोस्ट ऑफिस (post office) में आपका अकाउंट है, वहां अपनी पासबुक (passbook) के साथ महज एक एप्लीकेशन (application) देनी होगी। इस लोन को आपको एक मुश्त राशि में या बराबर किस्तों में कटवाना होगा। आपको बता दें दोस्तों कि इस लोन पर आपको 2 प्रतिशत ब्याज+आपके आरडी खाते पर वर्तमान दर से मिल रहा ब्याज चुकाना पड़ता है। लेकिन किसी भी खाता धारक के जीवन में अचानक आ खड़े होने वाले खर्च से निपटने के लिए यह लोन बेहद काम का साबित होता है। आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती और आपका काम भी हो जाता है।

क्या बच्चे के नाम से भी पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता खुलवाया जा सकता है? (Can account on the name of children can be opened in post office RD scheme?)

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में यह सुविधा दी गई है कि यदि माता-पिता (parents) अथवा अभिभावक (guardian) चाहे तो बच्चों के नाम भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में व्यवस्था यह होगी कि बच्चे के वयस्क (adult) होने तक, उसके खाता संचालन का अधिकार अभिभावक के पास रहेगा। इसके अतिरिक्त यदि 10 वर्ष से अधिक आयु का कोई बच्चा अपने एक समान हस्ताक्षर करने में सक्षम है तो ऐसी स्थिति में वह स्वयं अपने नाम पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट खुलवा सकता है।

पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाने के मुख्य रूप से क्या-क्या लाभ हैं? (What are the main benefits of opening and RD account in the post office?)

दोस्तों, हम आपको इस पोस्ट में पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता खुलवाने से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। ऐसे में यह भी जान लेते हैं कि आप यह खाता खुलवा लेते हैं तो आपको उससे क्या क्या लाभ होगा-

  • * मित्रों, पोस्‍ट ऑफिस आरडी एकाउंट को खुलवाने का सबसे पहला लाभ तो यही है कि इस अकाउंट को महज 100 रुपए से खोला जा सकता है। ₹100 कैसी राशि है जिसे कोई भी आसानी से अरेंज कर सकता है।
  • * पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाने का दूसरा बड़ा ला गया है कि इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसमें आप मनचाही रकम जमा कर सकते हैं।
  • * पोस्‍ट ऑफिस आरडी अकाउंट का एक और बड़ा लाभ यह है कि इसमें कंपाउंडिंग ब्‍याज (compounding interest) मिलता है। ब्‍याज की गणना हर तिमाही की जाती है। ऐसे में 5 साल में आप अच्छी-खासी रकम जमा कर सकते हैं।
  • * पोस्‍ट ऑफिस आरडी स्‍कीम का एक और बड़ा लाभ यह है कि इसमें एक व्‍यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है। यहां तक कि इसमें 2-3 व्‍यक्तियों द्वारा साथ मिलकर संयुक्त खाता यानी ज्‍वाइंट अकाउंट (joint account) खुलवाया जा सकता है।
  • * पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की एक और बड़ी खूबी यह है कि इस अकाउंट को बच्चों के नाम पर खुलवाने की भी सुविधा माता-पिता एवं अभिभावकों को प्रदान की गई है।
  • * इस पोस्‍ट ऑफिस RD अकाउंट का एक और सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें आपको जरूरत पड़ने पर लोन की सुविधा भी मिलती है।
  • * यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की मैच्‍योरिटी अवधि (maturity period) 5 साल होती है। लेकिन, दोस्तों यदि आपके पास जमा करने को राशि नहीं जुड़ पा रही और आप इसे बंद कराना चाहते हैं तो 3 साल बाद इस अकाउंट को बंद भी करा सकते हैं। इसे प्री-मैच्योर क्लोजर (pre-mature closure) भी कहा जाता है।
  • * इस अकाउंट का एक फायदा यह भी है कि यदि पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद आपको पैसों की जरूरत नहीं तो आप इसका अगले 5 साल के लिए एक्सटेंशन (extension) भी करा सकते हैं। आपके बगैर कोई पैसा डिपॉजिट (deposit) किए भी इसके एक्सटेंशन की सुविधा हासिल होगी।

पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता खुलवाने के बाद आपको किस तारीख तक इसमें पैसा जमा करना होगा? (After opening the post office RD scheme account till which date account holder to deposit money into it?)

दोस्तों, आपको बता दें कि यदि आप महीने की एक तारीख से लेकर 15 तारीख के बीच यह पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको हर महीने 15 तारीख तक इसमें मासिक किस्त जमा करनी होगी। यदि आप महीने की 15 तारीख से महीने की अंतिम तारीख के बीच अपना आरडी अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको हर महीने की आखिरी तारीख तक इसमें पैसा जमा करना होगा।

क्या पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट योजना के बीच में बंद कर सकते हैं ? (Is it possible to close post office RD account in the middle of the scheme?)

बहुत से खाताधारकों में इसे लेकर कन्फ्यूजन रहता है कि पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट को योजना के मध्य में बंद किया जा सकता है अथवा नहीं?, तो आपको बता दें मित्रों, कि खाता खुलवाने की तारीख से लेकर तीन साल बाद आप अकाउंट को बीच में कभी भी बंद करा सकते हैं।

लेकिन ऐसा करने पर आपको सिर्फ पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (post office savings account) के बराबर ही ब्याज (interest) मिलेगा। दोस्तों, ध्यान रखिए कि यदि अकाउंट की मैच्योरिटी (maturity) पूरी होने के एक दिन पहले भी यदि आप अकाउंट बंद कराते हैं तो उस पर आपको केवल बचत खाते यानी सेविंग्स अकाउंट (savings account) के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा।

क्या पोस्ट ऑफिस RD खाते का विस्तार किया जा सकता हैं? (Can post office RD account be extended?)

जी हां, दोस्तों। पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको आपकी पूरी रकम मय ब्याज मिल जाती है। लेकिन यदि आपको फिलहाल पैसों की आवश्यकता नहीं, आप अपने आरडी खाते का अगले 5 साल के लिए खाता विस्तार (Extension) भी करा सकते हैं।

यहां सुविधा यह होगी कि आप खाता विस्तार (account extension) वाले आरडी अकाउंट को आप मर्जी तब बंद करा सकते हैं। यह अकाउंट बंद किए जाने की तारीख तक, जितने भी साल होंगे, आपको उन पर RD अकाउंट के हिसाब से ब्याज दर दी जाएगी। अतिरिक्त महीनों का ब्याज आपको सेविंग अकाउंट के ब्याज की दर से मिलेगा।

क्या पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट में एडवांस में भी पैसा जमा कराया जा सकता है? (Can one deposit money in advance in post office RD account?)

जी हां, दोस्तों यदि कोई चाहे तो वह पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट में एडवांस में भी पैसा जमा कर सकता है। इस पर उसे अच्छी खासी रिबेट (rebate) भी मिलती है। जैसे कि यदि कोई 6 माह का पैसा एडवांस (advance) में जमा करता है तो उसे प्रत्येक ₹100 के डिपॉजिट (deposit) के हिसाब से ₹10 की रिबेट मिलती है। वहीं, यदि कोई साल भर का पैसा इकट्ठे जमा करता है तो उसे प्रति ₹100 के डिपॉजिट (deposit) पर ₹40 की रिबेट (rebate) का प्रावधान (provision) किया गया है।

यदि किसी पोस्ट ऑफिस आरडी खाता धारक की दुर्भाग्यवश योजना के बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो क्या होगा? (What if an post office RD account holder unfortunately dies in between?)

मित्रों, प्रत्येक बचत खाता योजना (savings account scheme) की भांति आपको इस आरडी अकाउंट योजना में भी नॉमिनी (nominee) बनाने की सुविधा है। यदि पोस्ट ऑफिस RD खाताधारक की इस खाते की मैच्योरिटी से पहले ही दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके नॉमिनी (nominee) अथवा कानूनी (legal heirs) उत्तराधिकारी को क्लेम (claim) करने पर पूरा पैसा दे दिया जाता है।

संबंधित नॉमिनी अथवा उत्तराधिकारी चाहे तो पोस्ट ऑफिस में एक आवेदन देकर इस खाते को मैच्योरिटी तक जारी भी रख सकता है। दोस्तों, याद रखें कि संबंधित नॉमिनी का नाम खाताधारक पोस्ट आफिस में आरडी अकाउंट खोलते वक्त फॉर्म में दर्ज करा सकता है। वह चाहे तो बाद में इस नॉमिनी का नाम हटवा सकता है अथवा बदलकर किसी अन्य नॉमिनी का नाम भी डलवा सकता है।

यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश किसी माह अपने आरडी खाते में पैसे ना जमा कर पाए तो क्या होगा? (What if someone is not able to deposit money any month in his RD account due to any reason?)

यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश किसी माह अपने आरडी खाते में निर्धारित किश्त के पैसे जमा नहीं कर पाता तो वह डिफॉल्ट (default) हो जाएगा। अगले माह की किश्त से पहले उसे संबंधित माह कि किश्त मय डिफॉल्ट चार्ज चुकानी होगी। यदि कोई व्यक्ति लगातार 4 महीने किश्त का भुगतान करने में असमर्थ रहता है तो ऐसे में उसका अकाउंट डिस्कंटीन्यू (discontinue) हो जाएगा।

इस रिवाइव (revive) करने के लिए उसे डिफॉल्ट की तिथि से 2 माह के भीतर डिफ़ाल्ट (default) की राशि मय डिफॉल्ट फीस (default fee) चुकानी होगी। ऐसा ना कर पाने पर उस खाते (account) को डिस्कंटीन्यू (discontinue) कर दिया जाएगा और उसे खाते (account) में पैसा जमा नहीं हो सकेगा।

How much interest rate on post office 5 yearly RD has been increased by the government Related FaQ

पोस्ट ऑफिस की पांच वर्षीय आरडी स्कीम क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत खाता धारक पोस्ट ऑफिस में 5 साल तक धनराशि जमा करता है। जो उसे खाते की मैच्योरिटी पर मय ब्याज वापस मिल जाती है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में कौन खाता खुलवा सकता है?

18 वर्ष पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता खुलवा सकता है।

पोस्ट ऑफिस के 5 वर्षीय आरडी स्कीम में न्यूनतम कितने रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है?

इस स्कीम में न्यूनतम 100 रुपए के साथ खाता खुलवाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस की 5 वर्षीय आरडी स्कीम की ब्याज दरों में क्या बदलाव किया गया है?

इस स्कीम के तहत ब्याज दर को 6.2% से बढ़कर 6.5% कर दिया गया है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर ब्याज दरें कितने समय के लिए घोषित की जाती है?

इस स्कीम पर प्रति तिमाही ब्याज दरों की घोषणा की जाती है।

क्या पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में बच्चों का भी खाता खुलवाया जा सकता है?

जी हां, इस स्कीम में बच्चों के माता-पिता अथवा अभिभावक द्वारा उनके नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है.

एक व्यक्ति कितने पोस्ट आफिस आरडी अकाउंट खुलवा सकता है?

एक व्यक्ति जितने चाहे उतने आरडी अकाउंट खुलवा सकता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में अधिकतम कितने रुपए का निवेश किया जा सकता है?

फिलहाल इसकी अधिकतम सीमा संबंधी कोई बाध्यता निर्धारित नहीं की गई है।

क्या मैच्योरिटी के बाद आरडी खाते को बढ़ाया भी जा सकता है?

जी हां, मैच्योरिटी के बाद आरडी खाते को अगले 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

क्या पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है?

जी हां, इस स्कीम के तहत तीन लोगों को एक साथ मिलकर ज्वाइंट खाता खोलने की सुविधा प्रदान की गई है।

क्या 5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता धारक को लोन लेने की सुविधा भी है?

जी हां, सिसकी में खाता धारक को लोन लेने की सुविधा प्रदान की गई है।

इस स्कीम के तहत आवेदक कब लोन ले सकता है?

इस स्कीम के तहत 12 किस्तें जमा होने पर आवेदक 50% राशि बतौर लोन लेने का हकदार हो जाता है।

5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में लोन लेने पर कितना ब्याज चुकाना होगा?

इस स्कीम के तहत लोन लेने पर संबंधित व्यक्ति को 2%ब्याज+आरडी अकाउंट पर वर्तमान दर से मिलने वाला ब्याज चुकाना होगा।

यदि किसी पोस्ट ऑफिस आरडी खातेदार की मृत्यु बीच में ही हो जाती है, तो ऐसे में उसके द्वारा जमा धनराशि का क्या होगा?

यदि किसी पोस्ट ऑफिस आरडी खातेदार की मृत्यु बीच में ही हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसके द्वारा जमा पूरी धनराशि मय ब्याज क्लेम करने पर उसके नॉमिनी को दे दी जाएगी।

साथियों, इस पोस्ट (post) मैं हमने आपको जानकारी दी कि सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में आरडी पर ब्याज दर में कितनी बढ़ोतरी की गई है? पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता कितने रुपए से खुलवाया जा सकता है? उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे बेखटके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक भेजें। ।।धन्यवाद।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment