पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यह तो आप जानते ही हैं कि बिजली बनाने के लिए पानी की आवश्यकता होती है और पानी यानी जल संसाधनों के लगातार दोहन के चलते भविष्य में बड़ा बिजली संकट खड़े होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार द्वारा बिजली/ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की तलाश और उनके इस्तेमाल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। इसके लिए विभिन्न सरकारों द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की गई है। दोस्तों क्या आप जानते हैं की योजना क्या है। यदि नहीं जानते तो भी चिंता ना करें। आज इस पोस्ट में हम आपको इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। और इस योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे। योजना को अच्छी तरह समझने के लिए आपको इस पूरी पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है? (What is PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana?)

दोस्तों, इससे पूर्व कि हम आपको सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए आवेदन (apply) करने की प्रक्रिया (process) की जानकारी दें, इससे पहले आइए जान लेते हैं कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना क्या है? (What is pm Surya Ghar muft bijli yojana?) मित्रों, आपको बता दें कि केंद्र सरकार (central government) द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लाई गई है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 फरवरी, 2024 को इस योजना की घोषणा की गई। इस योजना का लक्ष्य भारत में सौर ऊर्जा (solar energy) का विकल्प (option) चुनने वाले एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना है।

दोस्तों, आपको बता दें कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर कुल 75,021 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना द्वारा 3 किलोवाट क्षमता वाली रूफ टॉप सोलर यूनिट (rooftop solar unit) स्थापित करके प्रति माह 300 यूनिट तक की खपत करने वाले परिवार को एक वर्ष में करीब 15 हजार रुपए की बचत (savings) होगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है? (How much subsidy will be given under pm Surya Ghar muft bijli yojana?)

दोस्तों, आइए, अब एक नजर इस पर भी डाल लेते हैं कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी (subsidy) प्रदान की जाएगी। साथियों, जानकारी दे दें कि इस योजना के अंतर्गत 2 किलोवाट क्षमता तक के सिस्टम के लिए सोलर यूनिट की लागत (solar unit cost) का 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के बीच के सिस्टम के लिए यूनिट की लागत का 40 प्रतिशत बतौर अनुदान या सब्सिडी (subsidy) प्रदान किया जाएगा।

दोस्तों, यदि मौजूदा मानक कीमतों (standard prices) की बात करें तो इसके अनुसार 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60 हजार रुपए एवं 3 किलोवाट के सिस्टम के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त होगी।

इस योजना के लिए आवेदन की क्या पात्रता है? (What is the eligibility to apply for this scheme?)

दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत आवेदन की पात्रता (eligibility to apply) जान लेते हैं। यानी इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए व्यक्ति में क्या योग्यता होनी चाहिए। यह इस प्रकार से है-

  • आवेदक भारतीय नागरिक (Indian citizen) हो।
  • आवेदक के पास सोलर पैनल (solar panel) लगाने के लिए उपयुक्त छत वाला घर हो।
  • आवेदक के पास पास वैध बिजली कनेक्शन (valid electricity connection) हो।
  • आवेदक सरकारी नौकरी में न हो।
  • आवेदक द्वारा सोलर पैनल (solar panel) के लिए किसी अन्य सब्सिडी (subsidy) का लाभ न लिया जा रहा हो।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने को कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? (What documents are required to apply for pm Surya Ghar muft bijli yojana?)

दोस्तों, जिस प्रकार किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपनी पहचान और पते के प्रूफ के तौर पर कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पीएम सॉरी घर मुक्त बिजली योजना मे आवेदन करने के लिए भी आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, जो कि इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड (aadhar card)
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र (domicile certificate)
  • आवेदक/परिवार का आय प्रमाण पत्र (income certificate)।
  • आवेदक को जाति प्रमाण पत्र (caste certificate), यदि मांगा गया हो।
  • आवेदक का बिजली बिल (electricity bill)।
  • आवेदक का राशन कार्ड (ration card)।
  • आवेदक की बैंक खाता पासबुक (bank account passbook)।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (passport size photograph)।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (active mobile number)। याद रहे कि यह नंबर एक्टिव (active) हो।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for pm Surya Ghar muft bijli yojana?)

दोस्तों, यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक हैं तो चिंता ना करें हम आपको बताएंगे कि आप इस योजना के आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नेशनल पोर्टल (national portal) पर रजिस्‍ट्रेशन (registration) कराना होगा।
  • इसके लिए www.pmsuryaghar.gov.in पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना राज्य (state) एवं इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (electricity distribution company) का चुनाव करें।
  • अब आपको अपना विद्युत उपभोक्ता संख्या यानी इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर (electricity consumer number), मोबाइल नंबर (mobile number) एवं ईमेल एड्रेस (email address) दर्ज करना होगा।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • अब आपको आपके इलेक्ट्रिसिटी
  • कंज्यूमर नंबर एवं मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के उपरांत फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर पैनल के लिए आवेदन (apply) करना होगा।
  • आवेदन के पश्चात जब आपको Feasibility report के साथ Approval मिल जाए, तो किसी भी रजिस्टर्ड विक्रेता या वेंडर (registered vendor) से प्लांट इंस्टॉल (plant install) करवाएं।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी कैसे प्राप्त करें? (How to get subsidy under pm Surya ghar muft bijali Yojana?)

दोस्तों, अब हम आपको सबसे महत्वपूर्ण जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कोई आवेदक सब्सिडी कैसे प्राप्त कर सकता है? इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (registration) करें।
  • अब होम पेज पर अपने राज्य (state) एवं विद्युत वितरण कंपनी (electricity distribution company) का चयन करें।
  • अब अपनी बिजली उपभोक्ता संख्‍या एवं एक्टिव मोबाइल नंबर के साथ ही ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • अब अपनी उपभोक्ता संख्या (consumer number) और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन (login) करें।
  • निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार रूफटॉप सोलर (rooftop solar panel) के लिए आवेदन करें।
  • अनापत्ति प्रमाण-पत्र (no objection certificate) यानी एनओसी (NOC) प्राप्‍त हो जाने पर किसी भी रजिस्टर्ड विक्रेता से सोलर प्लांट लगवा लें।
  • इंस्‍टॉलेशन (installation) हो जाने के पश्चात आपको प्‍लांट की डिटेल (plant details) जमा करके नेट मीटर (net meter) के लिए आवेदन करना होगा।
  • नेट मीटर इंस्टॉल हो जाने के पश्चात DISCOM द्वारा इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जेनरेट (commissioning certificate generate) हो जाएगा।
  • कमीशनिंग रिपोर्ट (commissioning report) मिल जाने पर पोर्टल के जरिए बैंक अकाउंट की डिटेल (bank account details) और एक कैंसिल चेक जमा (cancelled cheque deposit) करें। इतना करने पर आपको 30 दिन के भीतर अपने बैंक अकाउंट (bank account) में सब्सिडी (subsidy) मिल जाएगी.
  • दोस्तों, इस प्रकार आप घर बैठे ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्या-क्या लाभ हैं? (What are the advantages of PM suryaghar mukt bijali Yojana?)

दोस्तों, ऊपर पोस्ट में हमने आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है? और इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें? इसकी प्रक्रिया की जानकारी दी है। अब हम आपको बताएंगे कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्या-क्या लाभ हैं। यानी कि किसी भी परिवार को इस योजना को क्यों अपनाना चाहिए? यह लाभ इस प्रकार से हैं-

बिजली बिल की बचत :

इस योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट क्षमता की रूफ टॉप सोलर यूनिट स्थापित कर प्रति माह 300 यूनिट तक की खपत करने वाले परिवार को सालाना करीब ₹15 हजार की सुनिश्चित बचत होगी।

सरप्लस बिजली बेचकर कमाई :

इस योजना के अंतर्गत डिस्कॉम को अधिशेष यानी सरप्लस बिजली की बिक्री करके अतिरिक्त आय अर्जित की जा सकेगी।

कार्बन उत्सर्जन में कमी :

इस केंद्रीय रूफ टॉप सोलर योजना द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए कार्बन उत्सर्जन में कमी लाई जाएगी। यह पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

FaQ

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा (solar energy) का विकल्प (option) चुनने वाले एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना किसकी योजना है?

यह केंद्र सरकार की योजना है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी दी जाएगी?

इसकी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कितना खर्च किया जाएगा?

इस योजना के अंतर्गत 75 हजार करोड़ से अधिक का खर्च किया जाएगा।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

इस योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

इस योजना के नेशनल पोर्टल का एड्रेस क्या है?

इस योजना के नेशनल पोर्टल का एड्रेस www.pmsuryaghar.gov.in है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्या क्या लाभ हैं?

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा मुक्त बिजली है। इसके अतिरिक्त इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और सरप्लस बिजली की बिक्री से अतिरिक्त कमाई का भी मौका बनेगा।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? योजना के अंतर्गत सब्सिडी कितनी है और यह कैसे मिलेगी? उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इसी प्रकार की अन्य ज्ञानवर्धक पोस्ट पाने के लिए आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment