आपने देखा होगा कि बहुत से वक्ता इतनी खूबी के साथ अपनी बात रखते हैं कि श्रोता उनकी बातों में खो जाते हैं। बंधे रह जाते हैं। उन्हें सुनते ही रह जाते हैं। बहुत से लोग इसी तरह लोगों को अपने संबोधन से बांधने की कला सीखना चाहते हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं। क्या आप भी ऐसे ही लोगों में हैं? क्या आप भी स्टेज पर जाने से और लोगों के बीच बोलने से डरते हैं? क्या आप भी एक सफल वक्ता बनना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां में है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप एक सफल वक्ता कैसे बन सकते हैं? आइए, शुरू करते हैं –
वक्ता कौन होता है? (Who is an orator?)
दोस्तों, आगे बढ़ने से पूर्व सबसे पहले यह जान लेते हैं कि वक्ता कौन होता है (who is an orator)? दोस्तों, आपको बता दें कि सभाओं या अन्य जन-समुदायों के सामने सार्वजनिक रूप से बोलने (speaking), जानकारी (information), तर्क अथवा विचार (opinion) प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को वक्ता (orator) पुकारा जाता है।
एक अच्छे वक्ता में क्या क्या गुण होते हैं? (What qualities a good orator have?)
दोस्तों, अब जान लेते हैं कि अच्छा या सफल वक्ता कौन होता है? यानी उनमें कौन-कौन से गुण होते हैं? ये गुण इस प्रकार से हैं-
- एक अच्छे वक्ता को खुद पर आत्मविश्वास होता है।
- वह अपनी बातों को स्पष्ट और प्रभावी तरीके से रखता है।
- एक अच्छे व कुशल वक्ता की भाषा सरल, शब्द स्पष्ट एवं आवाज ऊंची होती है।
- एक कुशल वक्ता का अपने विषय पर पर्याप्त ज्ञान व तैयारी होती है।
- एक अच्छा वक्ता अपनी बात के समर्थन में कई तथ्यों एवं उदाहरणों का सहारा लेता है। ताकि उसकी विश्वसनीयता पुख्ता हो सके।
- उसकी बोलने की शैली ऐसी होती है, जो सुनने वालों को जोश व उत्साह से भर देती है।
- उसकी बॉडी लैंग्वेज उसकी बात को सपोर्ट करने वाली होती है।
एक अच्छे वक्ता होने के क्या-क्या लाभ होते हैं? (What advantages a good orator have?)
दोस्तों, एक अच्छे वक्ता होने के व्यक्तिगत जीवन (personal life) के साथी प्रोफेशनल लाइफ (professional life) में भी कई लाभ होते हैं। ये इस प्रकार से हैं-
- लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनते हैं।
- जॉब हासिल करने की अधिक गुंजाइश होती है। इन दिनों ज्यादातर कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट, काउंसिलिंग आदि तमाम क्षेत्रों में अच्छे वक्ता के लिए अवसर की कमी नहीं।
- एक अच्छे वक्ता को करियर में आगे बढ़ने के अधिक मौके मिलते हैं, क्योंकि प्रत्येक कंपनी में अच्छी प्रेजेंटेशन देने वाले को बढ़ावा दिया जाता है।
- सेल्स, मार्केटिंग, फ्रंट ऑफिस और पब्लिक डीलिंग से जुड़े क्षेत्रों में अच्छे वक्ता अधिक सफल होते हैं।
- व्यक्तिगत जीवन में एक अच्छा वक्ता मसलों को अच्छी तरह समझता और सुलझाता है।
सफल वक्ता कैसे बनें? (How to be a successful speaker?)
दोस्तों, ऊपर हमने आपको बताया कि एक अच्छा वक्ता कौन होता है और एक अच्छे वक्ता को क्या-क्या लाभ होते हैं। आइए, अब जान लेते हैं कि एक अच्छा अथवा सफल वक्ता कैसे बनें –
अच्छा कंटेंट तैयार करें (make the good content):
एक अच्छा वक्ता बनने के लिए आपको सबसे पहले श्रोताओं पर पकड़ बनानी होगी। यह आप तभी कर सकेंगे जब आपकी अपने विषय पर पकड़ होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छा कंटेंट तैयार करना होगा। जिस विषय पर, जिस जगह पर और जिस तरह के श्रोताओं के सामने आप बोलने वाले हैं, उसके अनुसार बेहतरीन कंटेंट तैयार करें।
शीशे के सामने रिहर्सल करें (reherse in front of the mirror) :
जब आप पब्लिक के सामने बोलने वाला अपना कंटेंट तैयार कर ले तो शीशे के सामने रिहर्सल करके देखें। कोई कमी लगें तो दूर करें। लगातार अभ्यास आपको कामयाब बनाएगा।
स्पीच रिकॉर्ड करके सुनें (record your speech before delivering):
आवश्यक लगे तो जो आप बोलने वाले हैं, उस स्पीच को रिकॉर्ड करके श्रोताओं की नजर से सुनें। यदि आपको इस स्पीच में कुछ कमी पेशी दिखाई देती है तो उसको दूर करने का प्रयास करें।
खुद पर भरोसा रखें (keep confidence on yourself):
यदि आपने अच्छा कंटेंट तैयार किया है और इस पेज का अच्छा खासा अभ्यास भी किया है तो इससे आपका खुद पर आत्मविश्वास बनेगा। इसे आखिर तक कायम रखें। यकीन रखें, जीत आपकी होगी।
श्रोताओं से आई-कॉन्टेक्ट बनाएं (make eye contact with your listeners):
एक सफल वक्ता अपनी बात रखते समय अपने श्रोताओं से आई कॉन्टेक्ट बनाए रखता है। इससे श्रोता भी वक्ता से जुड़ाव महसूस करते हैं। इससे वक्ता के भीतर का आत्म-विश्वास भी झलकता है। आप भी अपनी बात रखते हुए अपने श्रोताओं से आंखों का स्पर्श कायम रखें।
कहानियों, उद्धरणों के जरिए अपने श्रोताओं से कनेक्ट करें (Connect your listeners with stories and examples) :
यदि आप एक सफल वक्ता बनना चाहते हैं तो आपको अपने श्रोताओं से कनेक्ट (connect) करना सीखना होगा। श्रोताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए आप कई प्रकार की छोटी-छोटी कहानियों एवं उद्धरणों का सहारा ले सकते हैं। या किसी पुरानी चीज का सहारा लेकर भी अपने श्रोताओं को अपने साथ जोड़ सकते हैं।
श्रोताओं की रूचि का ख्याल रखें (focus on the interest of listener) :
एक सफल वक्ता बनने के लिए आपको श्रोताओं की रुचि को परखना होगा। उसका ख्याल रखना होगा। जैसे कि यदि आपके सामने छोटे बच्चों का आडियंस है तो आपको उनके सामने भारी -भरकम या जटिल शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना होगा। उदाहरण भी इसी प्रकार के देने होंगे, जो छोटे बच्चों को आसानी से समझ में आ जाएं।
बोलते समय गड़बड़ी होने पर घबराएं नहीं (don’t loose heart if there is something wrong):
दोस्तों, आपको बता दें कि अच्छे से अच्छे वक्ता के सामने कई बार यह स्थिति आती है कि वह कुछ ग़लत या गड़बड़ बोल जाए। यदि आप एक सफल वक्ता बनना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति आने पर घबराएं नहीं। ऐसी सिचुएशन (situation) को हैंडल (handle) करना सीखें। श्रोताओं से एक्सक्यूज (excuse) लेकर अपनी बात को आगे बढ़ाएं।
बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें (keep special focus on your body language):
जब हम कुछ भी बोलते हैं तो हमारी बॉडी लैंग्वेज (body language) उसको सपोर्ट (support) करने वाली होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो श्रोताओं के सामने भरोसे का संकट पैदा हो जाता है। जैसे कि मान लीजिए आपकी स्पीच आप विश्वास के ऊपर है और आप स्पीच देते हुए श्रोताओं से आंखें चुरा रहे हैं या पैर हिला रहे हैं तो साफ है कि आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके स्वयं के भीतर आत्मविश्वास की कमी की चुगली कर रही है। यदि आप सफल वक्ता बनना चाहते हैं तो इससे बचें। बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें।
निर्धारित समय के भीतर बात पूरी करें (complete your talk within given time):
यदि आप एक सफल वक्ता बनना चाहते हैं तो निर्धारित समय के भीतर बात पूरी करने की आदत डालें। आपने देखा होगा कि लोग बोलते समय कई बार बोरियत की हद पार कर देते हैं। वे श्रोताओं के समय का ध्यान नहीं रखते। बात खींचने वाले ऐसे वक्ताओं से श्रोता कन्नी काटते हैं।
बात को पॉजिटिव नोट पर खत्म करें (always end your speech on a positive note):
दोस्तों, निर्धारित समय के भीतर बात को खत्म करना जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक बात को पॉजिटिव नोट (positive note) पर खत्म करना है। ऐसा करने वाला व्यक्ति ही सफल वक्ता कहलाता है, क्योंकि ऐसे वक्ता की बात लंबे समय तक श्रोताओं के जहन में बनी रहती है।
सफल वक्ता के तौर पर किसका उदाहरण दिया जा सकता है? (Whose example can be given as successful speaker or orator?)
दोस्तों, यदि सफल वक्ता के तौर पर उदाहरण की बात करें तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Modi) को एक सफल वक्ता कहा जा सकता है। वे लोगों से आम जनता से कनेक्ट करने की कला भली-भांति जानते हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (atal Bihari Vajpayee), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi), सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) आदि तमाम ऐसे नेता हुए हैं, जिनके नाम बेहतरीन और सफल वक्ता के रूप में लिए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस वक्त देश में ऐसे ढेरों मोटिवेशनल स्पीकर (motivational speaker) हैं, जो अपनी बोलने की कला से हजारों लोगों का जीवन प्रभावित कर रहे हैं।
एक सफल वक्ता बनने के लिए कोचिंग कितनी आवश्यक होती है? (Coaching is how much necessary to be a good orator?)
दोस्तों, आम तौर पर लोगों में अच्छा बोलने की कला जन्मजात मानी जाती है। लेकिन बहुत से ऐसे से संस्थान हैं, जो अपने यहां पब्लिक स्पीकिंग (public speaking) का प्रशिक्षण (training) देते हैं। यह ट्रेनिंग किसी व्यक्ति की बोलने की कला को आमूल चूल नहीं बदल पाती लेकिन वह उसमें सुधार (improvement) अवश्य करती है, यह माना जा सकता है।
How to become a successful speaker? Related FaQ
वक्ता कौन होता है?
सभाओं या अन्य जन-समुदायों के सामने सार्वजनिक रूप से बोलने, जानकारी, तर्क अथवा विचार प्रस्तुत करने वाला व्यक्ति वक्ता कहलाता है।
एक अच्छे वक्ता में कौन-कौन से गुण होते हैं?
इन गुणों के बारे में हमने आपको ऊपर विस्तार से बताया है। आप वहां से देख सकते हैं।
सफल वक्ता कैसे बन सकते हैं?
बेहतरीन कंटेंट, श्रोताओं से आई कांटेक्ट एवं अभ्यास आदि के साथ आप एक सफल वक्ता बन सकते हैं।
एक सफल वक्ता बनने के लिए बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए?
एक सफल वक्ता बनने के लिए बॉडी लैंग्वेज वक्तव्य को सपोर्ट करने वाली होनी चाहिए।
एक सफल वक्ता बनने के लिए बात किस तरह खत्म होनी चाहिए?
एक सफल वक्ता बनने के लिए बात को पॉजिटिव नोट पर खत्म करना चाहिए।
क्या एक सफल वक्ता बनाने के लिए श्रोताओं से आई कांटेक्ट जरूरी है?
जी हां। एक सफल वक्ता बनने के लिए श्रोताओं से आई कांटेक्ट बनाया जाना आवश्यक है।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताया कि सफल वक्ता कैसे बनें? उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में दिए गए टिप्स आपको श्रोताओं से अच्छी तरह कनेक्ट करने में मदद करेंगे। इस पोस्ट को लेकर आपके किसी भी सवाल का स्वागत है। आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।