इन दिनों रोजी रोटी कमाना कोई आसान कार्य नहीं है। कोरोना की वजह से बड़े पैमाने पर नौकरियों की छंटनी हुई है। लोगों के रोजगारों पर कैंची चली है। लेकिन इसके साथ ही उत्पाद एवं सर्विस आधारित कई उद्योगों में नए अवसर भी पैदा हुए हैं। पेटीएम एजेंट (Paytm service agent) यानी पीएसए (PSA) बनने का मौका एक ऐसा ही अवसर है।
यदि आप भी घर बैठे अपनी बेहतर कम्युनिकेशन स्किल की बदौलत कुछ कमाई करना चाहते हैं तो पेटीएम एजेंट बन सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको पेटीएम सर्विस एजेंट बनने की प्रक्रिया, इसके लिए आवश्यक योग्यता एवं एजेंट बनने के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
पेटीएम क्या है?
मित्रों, इससे पूर्व कि हम आपको पेटीएम एजेंट के बारे में विस्तार से बताएं, आइए जान लेते हैं कि पेटीएम क्या है? आपने देखा होगा कि लोग अपने मोबाइल में पेटीएम एप डाउनलोड कर लेते हैं एवं टिकट बुक कराने, कहीं भुगतान आदि होने की स्थिति में उससे भुगतान करते हैं।
साथियों, आपको बता दें कि पेटीएम ने मूल रूप से अगस्त, 2010 में एक ई-काॅमर्स वेबसाइट (e-commerce website) के तौर पर शुरूआत की थी। इसकी पेरेंट कंपनी (parent company) वन97 कम्युनिकेशंस है। धीरे-धीरे पेटीएम ने अपना बिजनेस विस्तार करते हुए लोगों को बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन, बस टिकट बुकिंग एवं अन्य बिल भुगतान की भी सुविधा प्रदान कर दी।
पेटीएम के संस्थापक एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा हैं। कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है एवं इसकी कुल संपत्ति नौ हजार करोड़ से अधिक आंकी गई है।
पेटीएम सर्विस एजेंट क्या होता है, वह क्या करता है (What is Paytm service agent? What he does?)
दोस्तों, अपनी सेवाओं को अधिक से अधिक यूजर्स एवं व्यवासायियों तक पहुंचाने के लिए पेटीएम ने पेटीएम एजेंट प्रोग्राम (paytm agent program) शुरू किया है। यदि आपने किसी एलआईसी एजेंट को कार्य करते देखा है तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि पेटीएम सर्विस एजेंट क्या करता है।
आपको बता दें कि जिस प्रकार एक एलआईसी एजेंट एलआईसी के उत्पाद, पाॅलिसी आदि बेचता है, ठीक उसी प्रकार एक पेटीएम एजेंट को पेटीएम के उत्पाद (products) बेचने होते हैं।
पेटीएम एजेंट बनने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? (What is required to be a Paytm agent)
मित्रों, अब हम आपको बताएंगे कि पेटीएम एजेंट बनने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए। ये योग्यताएं इस प्रकार से हैं-
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास एक स्मार्ट फोन (smart phone) होना चाहिए।
- आवेदक के उसका पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक का आखिरी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के भीतर बेहतरीन कम्युनिकेशन एवं नेटवर्क स्किल होने चाहिए।
- यदि आवेदक को सेल्स का पूर्व अनुभव हो अथवा सफर करने में मजा आता हो तो और बेहतर।
पेटीएम एजेंट की सैलरी कितनी होेती है? (what is the salary of a Paytm agent)
मित्रों, आपको बता दें कि एक पेटीएम एजेंट की कोई तयशुदा सैलरी नहीं होती। इसकी वजह यह है कि वह कमीशन (commission) पर काम करता है। जितने अधिक वह पेटीएम के उत्पाद बेचेगा, उसकी उतनी ही अधिक कमाई होगी।
एक औसत मासिक आय की बात करें तो अधिकांश एजेंट कमीशन के जरिये 20 हजार से अधिक कमा ले रहे हैं। हम आपको बताते हैं कि आपको पेटीएम के किस उत्पाद की बिक्री पर कितना कमीशन मिलेगा-
सभी इंडिविजुअल लाइफ प्रोडक्ट्स | 2 प्रतिशत |
इंडिविजुअल प्योर रिस्क प्रोडक्ट्स | 7 5 फीसदी |
इंडिजुअल इमिडिएट डेफर्ड एन्युइटी | 2 फीसदी |
ग्रुप प्योर रिस्क प्रोडक्ट | 5 प्रतिशत |
वन ईयर रिन्यूएबल ग्रुप प्योर रिस्क इंश्योरेंस | प्रीमियम का 5 प्रतिशत अथवा 10 लाख (दोनों में जो भी कम हो) |
ग्रुप प्योर रिस्क इन्क्लूडिंग ग्रुप क्रेडिट | 5 फीसदी |
ग्रुप फंड बेस्ड | 10 लाख अथवा साल के दौरान भुगतान किया गया प्रीमियम का 0 5 प्रतिशत (दोनों में से जो भी कम हो) |
ग्रुप सेविंग्स वेरिएबल लाइफ इंश्योरेंस | 2 प्रतिशत |
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने की क्या प्रक्रिया है? (what is the process to become a Paytm service agent)
मित्रों, अब हम आपको बताते हैं कि आप पेटीएम एजेंट कैसे बन सकते हैं? इसकी प्रक्रिया क्या है? आइए शुरू करते हैं-
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ –
आपको सबसे पहले पेटीएम सर्विस एजेंट की आधिकारिक वेबसाइट (official website) के लिंक https://paytm.com/psa पर जाना होगा। यहां होम पेज (home page) पर आपको apply now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
एजेंट फॉर्म भरें –
अब आपके सामने एक फाॅर्म (form) आएगा, जिसे आपको सही-सही भरना होगा। इसमें आपको यह जानकारी भरनी होगी-नाम, जन्म तिथि, जेंडर (आप स्त्री हैं अथवा पुरूष अथवा अन्य कैटेगरी में आते हैं), अब आपको राज्य चुनना होगा, शहर, पिनकोड, ईमेल आईडी, कांटेक्ट नंबर, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, जन्म तिथि जैसी जानकारी भरनी होगी। आपके पास एंड्रायड फोन (android phone) है या नहीं बताने के पश्चात वेबिनार (webinar) की टाइमिंग चुननी होगी एवं बताना होगा कि आपने प्रोग्राम के बारे में कैसे सुना। आपके सामने चार आप्शन होंगे-गूगल (Google), सोशल मीडिया (social media), विज्ञापन (advertisement), परिवार अथवा मित्र (family or friend) के माध्यम से। आपको इनमें से एक चुनना होगा।
फॉर्म सबमिट करें –
ये तमाम डिटेल्स (details) भरने के बाद आपको सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
लाइव सेल्फी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें –
इसके पश्चात आपको मांगे गए दस्तावेज जैसे अपना आधार कार्ड, उच्चतम शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट एवं फोटो के तौर पर लाइव सेल्फी (live selfie) अपलोड करें।
पश्चात पेटीएम के द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा –
इसके पश्चात पेटीएम की ओर से आपको कांटेक्ट (contact) किया जाएगा। तमाम औपचारिकताओं (formalities) को पूरा करने के पश्चात आपको एक किट (kit) मुहैया कराई जाएगी। इसमें आपको पेटीएम के विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं में मिलने वाले कमीशन के बारे में जानकारी भी होगी।
आप पेटीएम एप के जरिये भी अप्लाई कर सकते हैं –
साथियों, आपको बता दें कि आप चाहें तो अपने एंड्रायड स्मार्ट फोन से पेटीएम एप (Paytm app) के जरिये भी पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को फाॅलो करना होगा-
- सबसे पहले पेटीएम डाउनलोड (Paytm download) करें एवं अपना पेटीएम एकाउंट क्रिएट करें।
- पेटीएम एप (Paytm app) ओपन करें।
- यहां पेटीएम सर्विस एजेंट सर्च (search) करें।
- इसके पश्चात apply now के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपनी सभी डिटेल्स नाम, ई-मेल, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारियां सही सही भरें।
- इसके पश्चात पेटीएम सर्विस एजेंट के संबंध में (ट्यूटोरियल tutorial) देखने के लिए वेबिनार (webinar) का वक्त सेलेक्ट (select) करें।
- इसके बाद आधार कार्ड इमेज (आगे-पीछे दोनों साइड से), शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं लाइव सेल्फी अपलोड करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
- इसके पश्चात एक (assessment test) देना होगा। इसमें पांच प्रश्न आएंगे, जिनमें से आपको 3 के सही जवाब देने होंगे। एक प्रश्न 10 अंकों का होगा।
- अब आपको मर्केंडाइज किट (merchandise kit) के लिए 499 रूपये चुकाने होंगे।
- इसके बाद सात कार्यदिवसों के भीतर आपके घर के पते पर किट पहुंचा दी जाएगी।
- यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर एक लिंक (link) भेजा जाएगा।
- आपको इस पेटीएम सर्विस एजेंट एप (Paytm service agent app) को डाउनलोड करना होगा। आपको बता दें कि यह प्लेस्टोर (play store) से डायरेक्ट डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
- पेटीएम सर्विस एजेंट एप अथवा गोल्डन गेट एप वी4 0 5 (golden gate app v4.0.5) को डाउनलोड करने के बाद आप अधिकृत पेटीएम सर्विस एजेंट के रूप में काम शुरू कर सकते हैं।
पेटीएम सर्विस एजेंट की मर्केंडाइज किट में क्या क्या होगा?
दोस्तों, अब आपको बताते हैं कि पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के बाद 499 रुपए में आपको जो मर्केंडाइज किट मिली है, उसमें क्या क्या होगा। इनका ब्योरा इस प्रकार से है-
- पेटीएम बैग-1
- आईडी कार्ड-1
- आल इन वन क्यूआर कोड स्टिकर-50
- पेटीएम एक्सेप्टेड स्टिकर-50
- एल शेप स्टैंडीज-10
- सन पैक्स-10
- एमएचडी स्टिकर-50
- शेल्फ टेप-1
- ब्लैक मार्कर-1
- लैन यार्डस एवं आईडी कार्ड साइज क्यूआर कोड-3
पेटीएम एजेंट बनने के लिए वेरिफिकेशन में सप्ताह-10 दिन लग जाते हैं –
दोस्तों, यह तो आपने देख ही लिया होगा कि पेटीएम सर्विस एजेंट बनने की प्रक्रिया बेहद आसान है। आपको बता दें कि सामान्य तौर पर पेटीएम एजेंट बनने के लिए दी गई सारी जानकारी को वेरिफाई (verify) यानी सत्यापित करने के लिए एक सप्ताह से लेकर 10 दिन तक लगता है। एक वर्तमान पेटीएम यूजर (Paytm user) आसानी से पेटीएम सर्विस एजेंट बन सकता है।
पेटीएम वेबिनार में क्या होता है?
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि पेटीएम वेबिनार (Paytm webinar) में आपको पीएसए (PSA) के बारे में बताया जाता है। जैसे- आपको कैसे बोलना है? ग्राहकों को कैसे प्रभावित करना है?
आदि बेसिक बातों की जानकारी दी जाती है। आपको बता दें कि यह वेबिनार प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 11 बजे एवं शाम को पांच बजे होता है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को यह 11 बजे होता है।
पेटीएम एजेंट बनकर आपको क्या क्या लाभ होंगे
मित्रों, एक पेटीएम एजेंट बनकर आपको कई तरह के लाभ होंगे। खास तौर पर कमीशन एजेंट की तरह। आप जितना अधिक बिजनेस पेटीएम को देंगे, आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा। इसके अतिरिक्त एजेंट के बतौर आपको होने वाले लाभ इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहला लाभ, आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
- आप किसी भी स्थान से काम कर सकते हैं।
- आपको केवाईसी एकाउंट के जरिए खासा कमीशन मिलेगा।
- आप किसी बिजनेस के साथ भी इस काम को कर सकते हैं।
पेटीएम एजेंट किन किन कार्यों से कमाई कर सकता है
साथियों, यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी है। हम आपको बताते है कि एक पेटीएम एजेंट किन किन कार्यों से कमीशन लेकर कमाई कर सकता है। ये कार्य इस प्रकार से हैं-
- पेटीएम फास्टैग की सेल।
- पेटीएम ईडीसी कार्ड मशीन सेल।
- मूवी टिकटों की बुकिंग।
- मोबाइल रिचार्ज।
- ट्रेन टिकटों की बुकिंग।
- लैंड लाइन बिल पेमेंट।
- बिजली बिल पेमेंट।
- इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट।
- पेटीएम आल इन वन क्यूआर कोड
- पेटीएम साउंड बाक्स
पेटीएम सर्विस एजेंट मर्चेंट आनबोर्डिंग के जरिये कैसे कमाई होगी-
- इसके लिए आपको Paytm service agent app अथवा Paytm golden gate app v4.0.5 डाउनलोड करना होगा।
- इसके पश्चात पेटीएम आईडी (Paytm id) एवं पासवर्ड (password) से लाॅगिन (login) करें।
- स्टोर में पेटीएम आल इन वन क्यूआर कोड (Paytm all in QR code) को अटैच करें।
- स्टोर के फोटो क्लिक करें एवं अपलोड करें।
- इसके पश्चात आपको डेढ़ सौ रुपये मिलेंगे।
- यदि दुकानदार पेमेंट कलेक्ट करता है तो आपको डेढ़ सौ रुपये और मिलेंगे।
आपको बता दें कि यदि आप पेमेंट मर्चेंट आल इन वन क्यूआर कोड 10 दुकानों में लगा देते हैं तो आप एक दिन में 3000 रूपये कमा सकते हैं। आपका पहला पेआउट (payout) एक माह के बाद रिलीज किया जाएगा। आप साप्ताहिक पे आउट भी ले सकते हैं।
पेटीएम सर्विस एजेंट कस्टमर सपोर्ट के लिए कहां संपर्क करें
यदि आप पेटीएम सर्विस एजेंट की सेवाएं चाहते हैं तो पेटीएम सर्विस एजेंट कस्टमर केयर सपोर्ट की सहायता ले सकते हैं। कस्टमर केयर नंबर 0120-4440442 है। इस नंबर पर आप सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक सहायता ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप ई-मेल के जरिये भी पेटीएम सर्विस एजेंट कस्टमर केयर सपोर्ट (Paytm service agent customer care support) हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको distribution.helpdesk@paytm.com पर ई-मेल करना होगा।
पार्ट टाइम, फुल टाइम अथवा फ्रलेक्सी टाइम कमाई का अच्छा अवसर
मित्रों, यदि आप छात्र हैं एवं कहीं नौकरी नहीं कर रहे हैं। पार्ट टाइम (part time) काम करके कमाई करना चाहते हैं तो पेटीएम सर्विस एजेंट के रूप में काम करना आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। आप घर बैठे भी काम कर सकते हैं एवं कमीशन के रूप में अच्छा खासा अर्न (earn) कर सकते हैं।
यदि आप कोई बिजनेस करते हैं एवं अतिरिक्त आय के लिए flexible काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भी कमाई का एक बेहतर मौका है। इसमें आप अपने कम्युनिकेशन एवं मार्केटिंग स्किल्स का पूरा लाभ उठा सकते हैं। यदि आपके पास नौकरी नहीं एवं आप एक अच्छी आय चाहते हैं तो पेटीएम सर्विस एजेंट के तौर पर फुल टाइम भी काम कर सकते हैं।
पेटीएम एजेंट क्या होता है?
एक पेटीएम एजेंट कंपनी के उत्पाद एवं सेवाएं बेचने का कार्य करता है एवं बदले में कमीशन प्राप्त करता है।
पेटीएम एजेंट बनने के क्या लाभ हैं?
पेटीएम एजेंट बनने के कई लाभ हैं-जैसे एक पेटीएम एजेंट बनकर कोई भी घर बैठकर कमाई कर सकता है। किसी भी स्थान से कार्य कर सकता है। अपने बिजनेस के साथ काम कर सकता है।
क्या पेटीएम एजेंट बनना एक अच्छा कदम है?
जी हां, जिन लोगों को दूसरों से मिलना अच्छा लगता है एवं उन्हें प्रभावित करने की कला आती है, उनके लिए यह बेस्ट जाॅब साबित हो सकती है।
पेटीएम एजेंट बनने के लिए क्या योग्यता आवश्यक है?
पेटीएम एजेंट बनने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उसके पास एक अच्छा एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए। अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स होना उसकी अतिरिक्त योग्यता होगी।
पेटीएम एजेंट को विभिन्न उत्पादों पर कितना कमीशन मिलता है?
पेटीएम एजेंट को विभिन्न उत्पादों पर मिलने वाला कमीशन कितना होता है, यह हम आपको ऊपर पोस्ट में बता चुके हैं। कमीशन के संबंध में पेटीएम एजेंट को उसको दी जाने वाली किट में भी जानकारी दी जाती है।
दोस्तों, हमने आपको पेटीएम एजेंट के कार्य, एजेंट बनने की प्रक्रिया एवं पेटीएम एजेंट को होने वाले लाभ आदि की जानकारी दी। उम्मीद है कि आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारीपरक पोस्ट हमसे चाहते है। तो इसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट कर सकते हैं। ।।धन्यवाद।।
——————————-
पेटीएम मर्चेंट कैसे बनाएं
आर्टिकल में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Paytm business franchise